Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
थाना क्षेत्र के दर्जनों इलाकों में इन दिनों नियमित बिजली नहीं मिलने से पेयजल की समस्या हो रही है। रोजाना कहीं तार गिरने कहीं फॉल्ट का कारण बता घंटों बिजली काटी जा रही है। ग्रामीणों की मानें तो चौबीस घंटे में मुश्किल से 10-12 घंटे ही बिजली लोगों को मिल पा रही है। ऐसे में एक तरफ जहां लोग पीने के पानी के लिए परेशान रह रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
ग्रामीण चंदन सिंह, राहुल वत्स, संबित, प्रिंस, रूपेश, संतोष आदि ने कहा कि विभाग की उदासीनता के कारण उपभोक्ताओ को बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं हो पा रही है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत जेई मंजय कुमार ने बताया कि मुहर्रम को लेकर बिजली काटी गई थी।