Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
टीएनबी कॉलेज भागलपुर के एनसीसी ऑफिसर डॉ. देवाशीष द्वारा एनसीसी कैडेट के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया गया। भारत के आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत ‘हर घर तिरंगा का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत एनसीसी ऑफिसर डॉ. देवाशीष द्वारा सभी कैडेटों के बीच तिरंगे झंडे का वितरण कर इसे फहराने का नियम एवं शर्तों को बताया। तिरंगा घर के सबसे ऊंचे जगह पर सीधे डंडे/छड़ी में लगाना, तिरंगे से ऊंचा कोई और झंडा नहीं होना, जिस डंडे में तिरंगा हो, उसमें कोई और झंडा नहीं लगाना, तिरंगा फटा हुआ या उसमें किसी प्रकार का दाग लगा हुआ नहीं होना चाहिए। झंडे का उपयोग करने के बाद उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है या विधिपूर्वक विघटन कर देना है, इधर-उधर फेंकना नहीं है।