Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
लस टू हाई स्कूल खेरेहिया में शनिवार को भागलपुर इकाई के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के 60 छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।सभी छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के झंडे व अन्य चित्र बनाकर लोगों को आजादी का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में विभाग के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मो रजा आलम, कार्यक्रम सहायक शमीम अजहर व श्रीप्रसाद मंडल उपस्थित थे। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं चित्रांगन प्रतियोगिता में विद्यालय की प्राचार्या अनु ज्योति, कविता, वीणा, विल्किश, डॉ नीतू सहित कई शिक्षक शिक्षकाएं मौजूद रहे।