स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रविवार की रात स्टेशन चौक सहित अन्य जगहों पर स्थित होटल, धर्मशाला, लॉज आदि की जांच की गई। पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने सघन जांच अभियान चलाया। होटल और धर्मशाला में ठहरने वालों के नाम और उनके पहचान पत्र का सत्यापन किया गया। होटल के रजिस्टर से आगंतुक का मिलान भी किया गया। देर रात तक यह जांच जारी रही। स्टेशन चौक पर तातारपुर और कोतवाली पुलिस ने जांच अभियान चलाया।
रोको-टोको अभियान के तहत लोगों से हुई पूछताछ
स्वतंत्रता दिवस के दौरान सुरक्षा को लेकर रविवार की देर रात तक पुलिस ने रोको-टोको अभियान चलाया। स्टेशन चौक पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी और थानाध्यक्ष भी पहुंचे। वहां के अलावा मोजाहिदपुर, तिलकामांझी, जोगसर, तातारपुर, जीरोमाइल, इशाकचक आदि थाना क्षेत्रों में पुलिस ने रविवार की रात रोको-टोको अभियान चलाया और संदिग्धों को रोककर पूछताछ भी की। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा कड़ी रखी जाएगी। इसको लेकर एसएसपी ने अपने अधीनस्थ सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सार्वजनिक और भीड़ वाली जगहों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है।