एशिया कप की कंमेंट्री के लिए दुबई जाने से पहले अभिषेक शानू का स्वागत;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

नवगछिया का नाम रौशन करनेवाले भ्रमरपुर के लाल अभिषेक मिश्र शानू का स्वागत दुबई जाने से पहले नवगछिया स्टेशन पर किया गया। अभिषेक एशिया कप के लिए दुबई स्टेडियम के कमेंट्री करते नज़र आयेंगे। अभिषेक दिल्ली के लिए रवाना हुए, जहा से वे दुबई की फ्लाइट पकरेंगे। स्वागत कार्यक्रम की अगुवाई अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने की। इस मौके पर प्रो. विभांशु मंडल, गौतम यादव, कवि पिंटू यादव, सुजीत यादव, वरुण चौधरी, डॉ. अनंत विक्रम, डॉ. राजू डॉक्टर देव, कपिल देव सिंह, अनुराग कश्यप, आशुतोष कुमार, शिवाय झा, सोनू झा, राजपूत विशाल, सोनल झा, देव कुमार आदि मौजूद थे।