पीरपैंती का रेफरल अस्पताल के ओपीडी के लिए कुल 59 एवं आईपीडी के लिए कुल 51 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं। मरीजों को दवा का वितरण किया जाता है। इमरजेंसी के लिए अलग से दवा आदि उपलब्ध कराया जाता है। जबकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को डॉक्टर की पर्ची पर दवा दी जाती है। उसका ऑनलाइन रिपोर्ट प्रतिदिन राज्य को की जाती है। जिस तिथि को जो डॉक्टर रहते हैं उनके द्वारा रजिस्टर में रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा जाता है। जो दवा दी जाती है वह भी लिखा जाता है। दवा वितरण के लिए भंडारपाल होते हैं। जिनकी निगरानी, निरीक्षण तथा लेखा-जोखा प्रभारी महीने में दो दिन तथा जिले से आई टीम द्वारा महीने में एक दिन किया जाता है। जो भी दवा एक्सपायर होती है उसका बीएमडब्लू के तहत उसका मैनेजमेंट होता है। जिसका रिकॉर्ड भंडरपाल के पास उपलब्ध रहता है। प्रभारी डॉक्टर सुकेश कुमार ने बताया कि जितनी भी दवाएं हैं सभी मुख्यालय से मिली हैं। स्थानीय स्तर से कोई दवा नहीं खरीदी जाती है।
पीरपैंती रेफरल अस्पताल में सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]