निपुण बिहार बनाने के लिए शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सन्हौला प्रखंड के चहक प्रशिक्षण के जिला मास्टर ट्रेनर सह मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन केशरी ने शुक्रवार को प्रखंड अंतर्गत तीनों केन्द्रों पर चल रहे चहक प्रशिक्षण का अवलोकन किया l उच्च विद्यालय ताड़र में प्रशिक्षक राजेश कुमार राज और मोजाहिद आलम, मेंटर हरेन्द्र कुमार, गर्ल्स इंटर स्कूल ताड़र में प्रशिक्षक राकेश कुमार निकुंज और श्रीकृष्ण बिहारी, मेंटर हंसराज कुमार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पाठकडीह में परमेश्वर दयाल और विश्वनाथ साह प्रशिक्षक और अजीत कुमार मेंटर के रूप में प्रतिनियुक्त होकर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दे रहे हैं l प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा विद्यालय में बच्चों को विभिन्न गतिविधि करायी जाएगी, जिससे बच्चों में चहुंमुखी विकास यथा शारीरिक विकास,भाषा विकास, बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान, पर्यावरणीय जागरुकता आदि का विकास होगा l मौके पर योगेश रजक, ओमप्रकाश शर्मा, बबिता कुमारी, प्रीति कुमारी, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, बिपिन कुमार आदि के साथ सभी प्रशिक्षु आनंददायी माहौल में प्रशिक्षण ले रहे हैं l