नगर निगम शहर में होर्डिंग लगाने के लिए बीस स्थानों को चिन्हित कर लिया है। इन बीस स्थानों पर ही होर्डिंग लगाये जायेंगे। इसके अलावे शहर में एक भी जगह होर्डिंग नहीं लगाये जायेंगे। अगर अवैध रूप से किसी ने लगाने की कोशिश की तो उसके उपर कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। वहीं शहर के सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर सिर्फ सैंडिस कंपाउंड से जुड़े प्रचार – प्रसार के बोर्ड लगाये जायेंगे वह भी सुव्यवस्थित तरीके से। इधर शहर में लगे बेतरतीब तरीके से अवैध होर्डिंग को हटाने के लिए 29 अगस्त से अभियान चलेगा। इसके लिए निगम 16 कर्मियों की टीम रहेगी। इसके अलावे ट्रैक्टर,जेसीबी व कर्मी रहेंगे जो होर्डिंग को हटाने का काम करेंगे। इसके अलावे जिला बल की पुलिस और मजिस्ट्रेट की भी तैनाती होगी। होर्डिंग शाखा प्रभारी शब्बीर अहमद ने बताया कि यह अभियान 25 दिन से अधिक चलेगा। उन्होंने बताया कि निगम इसके लिए शुल्क तय करेगी। जहां होर्डिंग लगाए जाएंगे उसमें अगलीगंज चौक- गुड्हट्टा चौक- मोजाहिदपुर चौक- शीतला स्थान चौक- स्टेशन चौक- बस स्टैंड चौक- घंटाघर चौक- कचहरी चौक-तिलकामांझी चौक- जीरो माइल चौक- मनाली चौक- आदमपुर चौक- आकाशवाणी चौक- कोतवाली चौक- उर्दू बाजार चौक- सराय चौक- नरगा चौक- चंपा नदी पुल- टमटम पड़ाव नाथनगर – तातारपुर चौक।
होर्डिंग लगाने के लिए 20 स्थान किए गए चिह्नित;
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]