डाक विभाग द्वारा दीन दयाल स्पर्श प्रतियोगिता की घोषणा हो गयी है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को 29 अगस्त तक आवेदन नजदीकी डाक अधीक्षक कार्यालय में जमा करना होगा। डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि फिलाटेली की पहुंच को बढ़ाने के उद्देश्य से डाक विभाग की ओर से दीन दयाल स्पर्श योजना के नाम से छात्रवृति प्रदान की जाती है। इसमें कक्षा छह से नौंवी के दस-दस छात्रों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी। छात्रवृति की राशि प्रतिमाह पांच सौ रुपये की दर से छह हजार रुपये एक वर्ष के लिए दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसमें वैसे छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जिसके विद्यालय में फिलाटेली क्लब हो और उम्मीदवार क्लब का सदस्य होना चाहिए। यदि विद्यालय में फिलाटेली क्लब नहीं है तो उस विद्यालय के ऐसे बच्चे जिनका अपना फिलाटेली जमा खाता है के नाम पर भी विचार किया जायेगा। उम्मीदवार का शैक्षणिक रिकार्ड अच्छा होना चाहिए। डाक अधीक्षक ने बताया कि 25 सिंतबर को जांच परीक्षा होगी। उसमें करेंट अफेयर, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल, संस्कृति, राष्ट्रीय फिलाटेली आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।