भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (बीसीडीए) के चुनाव में आम चुनाव का हर रंग दिखा। रविवार को मंदरोजा स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर दिन भर हुए मतदान के दौरान प्रत्याशी दवा कारोबारियों से अपने-अपने पक्ष में वोट करने की अपील किये तो रात में वोट में गड़बड़ी को लेकर प्रत्याशियों का आपस में बवाल भी हुआ। अंततोगत्वा रविवार की देर रात में एक बार फिर बीसीडीए के अध्यक्ष घनश्याम दास कोटरीवाला बने तो महासचिव का ताज प्रशांत लाल ठाकुर के सिर पर सजा। परिणाम घोषित होने के बाद मंदिर से ही फूल-मालाओं से लदे प्रत्याशी नारेबाजी के बीच बाहर निकले। इस दौरान प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों ने अबीर-गुलाल उड़ाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इससे पूर्व रविवार की सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ। इसके बाद वोट की गिनती शुरू हुई। रात करीब दस बजे मतों की गिनती के दौरान एक प्रत्याशी ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए बवाल कर दिया गया। उसका कहना था कि मतदान की समाप्ति के बाद 689 वोट पड़ना बताया गया था, जबकि जब वोट की गिनती हो रही है तो कुल 736 वोट होना पाया गया है। हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और लोगों को शांत करायी। हालांकि मुख्य चुनाव अधिकारी अर्जुन शर्मा ने बताया कि प्रिटिंग की मिसिंग के कारण ये गलतफहमी हुई।
देर रात हुए चुनाव में ये-ये हुए विजयी
चुनाव अधिकारी अर्जुन शर्मा, सहायक चुनाव अधिकारी मनोज महाराणा व प्रबोध राय ने बताया कि घनश्याम दास कोटरीवाला ने पंकज कुमार साह को 24 वोट से हराकर अध्यक्ष बने, जबकि प्रशांत लाल ठाकुर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शंकर कुमार घोष को 99 वोट से हराकर महासचिव बने। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए नीरज कोटरीवाला ने मुन्ना लाल गुप्ता को 41 मत से, सहसचिव पद पर अरुण गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रवि कुमार को 82 वोट से, कोषाध्यक्ष पद पर कृष्णानंद भगत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लक्ष्मण प्रसाद को 48 वोट से और संगठन सचिव पद दिलीप कुमार गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजय शर्मा को 23 वोट से हरा दिया।