अंगिका भाषा में फिलहाल पच्चीस से भी अधिक पत्र-पत्रिकायें प्रकाशित हो रही है. इनमें मासिक पत्रिका ‘अंगमाधुरी’ सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, जो पिछले पैंतीस वर्ष से नियमित प्रकाशित हो रही है. इसके सम्पादक हैं – डा0 नरेश पांडेय चकोर.
अंगमाधुरी – डा0 नरेश पांडेय चकोर (सम्पादक)
अंगिका – डा0 परमानन्द पांडेय (सम्पादक)
आंगी – डा0 अमरेन्द्र (सम्पादक)
उत्तरांगी – चन्द्र प्रकाश जगप्रिय (सम्पादक)
पुरबा – सुधाकर (सम्पादक)
चम्पा, अंगिकांचल – डा0 आत्मविश्वास (सम्पादक)
कात्यायनी – कैलाश झा किंकर (सम्पादक)
अंग तरंगिनी – परशुराम ठाकूर ब्रहमवादी (सम्पादक)
अंग धात्री – कुमार संभव (सम्पादक)
अंग गौरव – प्रदीप प्रभात (सम्पादक)

