बाबुआ घाट मुंगेर जिले में घूमने वाली मुख्य जगह है। यह घाट गंगा नदी के किनारे बना हुआ है। यह घाट बहुत ही सुव्यवस्थित ढंग से बना हुआ है। मुंगेर में बहुत सारे घाट बने हैं। मगर सबसे सुंदर घाट बाबुआ घाट है। आप यहां पर आकर अपना अच्छा समय बिता सकते हैं।
Babua Ghat Munger
यहां पर आपको गंगा नदी का बहुत सुंदर दृश्य देखने के लिए मिल जाता है। आप यहां पर नौकायान का मजा ले सकते हैं। यहां पर आपको सूर्यास्त का बहुत सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलता है। यहां पर पास ही में आपको दक्षिणेश्वर काली जी का मंदिर देखने के लिए मिलता है, जो बहुत सुंदर है।