नगर निगम के बजट में स्वास्थ्य का भी ख्याल:निगम के पास होगा चलंत अस्पताल, आपके द्वार पर पहुंचकर करेगा इलाज;

काेविड की त्रासदी के बाद अब नगर निगम शहर के लाेगाें के स्वास्थ्य काे ध्यान में रखकर याेजना बना रहा है। इसके लिए नगर निगम एक चलंत अस्पताल बनाने और चलाने की तैयारी कर रहा है। यह चलंत अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस हाेगा। इसमें डाॅक्टर भी रहेंगे और जरूरी दवा के साथ बाकी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। निगम के जिस वार्ड से फाेन आएगा, वहां चलंत अस्पताल पहुंचेगा और मरीज का इलाज करेगा। मेयर डाॅ. वसुंधरा लाल ने इसके लिए पहल की है।

उन्हाेंने नगर निगम के बजट में इसका प्रावधान करने का सुझाव दिया है। साथ ही एक एंबुलेंस खरीदने का भी सुझाव दिया है, ताकि जरूरत पड़ने पर पार्षद उसे अपने वार्ड में बुला सके और जरूरतमंदाें काे उसका लाभ दिला सकें। इसे भी निगम के बजट में शामिल किया जाएगा। एक दिन पहले स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में प्रस्तावित बजट काे रखा गया। इसमें कई तरह के सुझाव आए, जिसे उसमें शामिल करते हुए अब 27 फरवरी काे सामान्य बाेर्ड की बैठक में रखा जाएगा। फिर सामान्य बाेर्ड की बैठक में बजट पास हाेने के बाद उस दिशा में आगे पहल की जाएगी।

हर वार्ड के एक प्राइमरी स्कूल काे बनाया ज…

Read more about नगर निगम के बजट में स्वास्थ्य का भी ख्याल:निगम के पास होगा चलंत अस्पताल, आपके द्वार पर पहुंचकर करेगा इलाज;
  • 0

मार्च के अंत तक होगी पैट परीक्षा;

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आगामी होने वाले पैट- 2022 को लेकर मंगलवार को कमेटी के चेयरमैन प्रो अशोक कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में डीएसडब्ल्यू कार्यालय में बैठक हुई। परीक्षा को लेकर अबतक की गयी तैयारी की समीक्षा की गयी। सूत्रों के अनुसार पैट परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र की छपाई का काम जारी है। परीक्षा को लेकर अन्य संसाधन के लिए कार्य जारी है। सूत्रों के अनुसार विवि में पैट परीक्षा मार्च के अंत या अप्रैल में आयोजित किया जा सकता है। मालूम हो कि 24 विषयों के 357 सीट को लेकर पैट परीक्षा के लिए 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा।

Read more about मार्च के अंत तक होगी पैट परीक्षा;
  • 0

डीपीएस भागलपुर में घुड़सवारी की हुई शुरुआत;

भागलपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल भागलपुर में बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए घुड़सवारी की शुरुआत की गई है। डीपीएस भागलपुर ने छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद के क्षेत्र में एक अद्वितीय अवसर देने की दिशा में यह कदम उठाया है। विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारे विद्यालय के छात्र सत्य, संकल्प, सम्मान एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण होकर एक योग्य नागरिक बनें और अनुभव से वे अपने शिक्षण को पूर्ण करें। स्कूल की प्राचार्य अरुणिमा चक्रवर्ती ने बताया कि यहां मारवाड़ी नस्ल और सिंधी नस्ल के घोड़ों पर बच्चों को घुड़सवारी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। घुड़सवारी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी दी जाएगी। स्कूल अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है और इसी सिलसिले में शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी विश्वस्तरीय मूलभूत सुविधाओं का विकास काफी तेजी से कर रहा है। यह शहर का एकमात्र स्कूल है जहां जाने वाले छात्रों को घुड़सवारी सिखाया जा रहा है।

Read more about डीपीएस भागलपुर में घुड़सवारी की हुई शुरुआत;
  • 0

मुरारका कॉलेज में कॉमर्स और अंगिका की पढ़ाई होगी: कुलपति;

सुल्तानगंज, मुरारका महाविद्यालय परिवार की ओर से मंगलवार से महाविद्यालय का 69वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलगीत से किए जाने के साथ कुलपति प्रो डॉ जवाहरलाल, विधायक डॉ ललित नारायण मंडल, बिहार विधान परिषद सदस्य डॉक्टर संजीव कुमार सिंह, मुरारका कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरकांत सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ ही कॉलेज के संस्थापक सेठ रंगलाल मुरारका की प्रतिमा का अनावरण कुलपति के हाथों किया गया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कुलपति सहित अन्य अतिथियों ने जहान्वी शोध एवं साहित्य की पत्रिका का विमोचन किया। प्राचार्य द्वारा अतिथियों का अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने स्वागत भाषण देते हुए कॉलेज द्वारा किये गये कार्य एवं किये जाने वाले कार्य से कुलपति को अवगत कराया।

कुलपति प्रो डॉ जवाहरलाल ने कहा कि अगले वर्ष स्थापना दिवस के मौके पर संस्थापक स्व. रंगलाल मुरारका संस्मरण लिखा जाय। उन्होंने सेठ रंगलाल मुरारका को महामानव कहा तथा उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा मुरारका म…

Read more about मुरारका कॉलेज में कॉमर्स और अंगिका की पढ़ाई होगी: कुलपति;
  • 0

फुटबॉल: मेघचातर को हरा दुमका की टीम सेमीफाइनल में पहुंची;

कहलगांव। उच्च विद्यालय मथुरापुर के खेल मैदान में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच दुमका और मेघचातर टीमों के बीच खेला गया। जिसमें दुमका की टीम 5-3 के गोल से मेघचातर को पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंची। रोमांचक मुकाबले में खेल के अंत तक कोई टीम गोल नहीं कर पाई। अतिरिक्त समय में भी किसी टीम ने गोल नहीं कर पायी। पेनाल्टी शूटआउट में 5-3 के गोल अंतर से दुमका ने जीत दर्ज की। रेफरी गौरव और पवन थे। लाइनमैन पंकज, मोजिम थे। अध्यक्ष सुमन सिन्हा, मनीष, चंदन, तुषार, स्पर्श, नितेश, रामायण आदि खेल की सफलता में लगे रहे। फुटबॉल मैच देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Read more about फुटबॉल: मेघचातर को हरा दुमका की टीम सेमीफाइनल में पहुंची;
  • 0

प्रोत्साहन योजना को लेकर छात्राओं ने किया विरोध;

भागलपुर। मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं होने से छात्राओं ने रोष है। सोमवार को टीएमबीयू प्रशासनिक भवन पहुंची थी छात्राओं ने नाराजगी जताते परीक्षा नियंत्रक से मामले की शिकायत कीं। कुछ देर तक छात्राओं व परीक्षा नियंत्रक के बीच मामले में बहसबाजी हुई। परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने मुख्यालय के अधिकारी को फोन लगाकर योजना के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। मुख्यालय से बताया गया कि व्यावसायिक कोर्स की छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन को लेकर फाइल उच्च अधिकारियों के समक्ष बढ़ायी गयी है। सरकार के फैसले के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। इसके बाद छात्राओं का आक्रोश कम हुआ। छात्राओं ने बताया कि एसएम कॉलेज से बीबीए सत्र 2018-21 में पास किया है। उनलोगों को भी मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार मिलना है। लेकिन विवि के अधिकारी उनलोगों का आवेदन नहीं ले रहे है। शिक्षा विभाग से जारी निर्देश में कहा गया है कि 28 फरवरी तक ही योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। इसके बाद से उनलोगों का आवेदन जमा नहीं होगा। छात्राओं ने बताया कि एक सप्ताह से…

Read more about प्रोत्साहन योजना को लेकर छात्राओं ने किया विरोध;
  • 0

पीजी सेमेस्टर चार के लिये 25 फरवरी तक भर सकते हैं फार्म;

भागलपुर। टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने पीजी सेमेस्टर चार (2019-21) के शुल्क और फार्म जमा करने की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 25 फरवरी है। वहीं 27 फरवरी से 28 फवरी तक विलंब शुल्क के साथ जमा किया जा सकेगा। पीजी सेमेस्टर-चार (2019-21) का परीक्षा फार्म और शुल्क जमा करने वाले छात्र-छात्राएं पैट प्रवेश परीक्षा 2022 (पीएचडी प्रवेश परीक्षा- 2022) में भी शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक ने पत्र जारी कर दिया है।

Read more about पीजी सेमेस्टर चार के लिये 25 फरवरी तक भर सकते हैं फार्म;
  • 0

गोपालपुर और रंगराचौक प्रखंड में आज शिविर;

भागलपुर। एपिड और वयोश्री योजना के तहत दिव्यांगजनों को नि:शुल्क बैट्री चालित ट्राई साइकिल, जनरल ट्राई साइकिल, व्हील चेयर श्रवण यंत्र आदि के वितरण के लिए मंगलवार को गोपालपुर और रंगराचौक प्रखंड परिसर में परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के माध्यम से एम्लिको लोकसभा के सभी 14 प्रखंडों में शिविर लगा रही है।

Read more about गोपालपुर और रंगराचौक प्रखंड में आज शिविर;
  • 0

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने तीन तरह का रोबोट बनाना सीखा, ये दीवार के सहारे चलते हैं;

बीसीई में सोमवार से इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ऑफ राेबाेटिक्स साेसाइटी (इसराेज) ने ऑटाेनाॅमस और मैनुअल राेबाेटिक्स पर तीन दिवसीय वर्कशॉप शुरू की। छात्राें ने पहले दिन जाना कि ये दाेनाें तरह के राेबाेट क्या हाेते हैं और कैसे काम करते हैं। छात्राें ने तीन तरह के राेबाेट काे बनाने की तकनीक भी सीखी। छात्रों ने तीन तरह के रोबोट भी बनाए।

इनमें लाइन फॉलोइंग रोबोट, वाॅल फॉलोइंग रोबोट व एज अवॉइडिंग रोबोट शामिल हैं। फाइनल ईयर के छात्र वरुण सिंह ने बताया कि छात्राें काे कार्यशाला में आॅटोनोमस रोबोट और मैनुअल राेबाेट के बारे में भी बताया जा रहा है। छात्रों ने आरडीनो, माइक्रो कंट्रोलर और कई तरह के सेंसर व रोबोट के बारे में बारे सुना व जानकारी प्राप्त की।

जानिये किस राेबाेट की क्या है विशेषता

ऑटाेनाॅमस रोबोट- यह वैसा राेबाेट है जो उच्च स्तर की स्वायत्तता के साथ कार्य करता है। ये रोबोट आमतौर पर खुले वातावरण में कार्य करने के लिए डिजाइन किए जाते हैं जिन्हें मानव पर्यवेक्षण की आवश्यकता नहीं होती है।

मैनुअल रोबोट- यह वैसा रोबोट है जिसे हम रिमोट कंट्रोल से …

Read more about इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने तीन तरह का रोबोट बनाना सीखा, ये दीवार के सहारे चलते हैं;
  • 0

निगम की स्थायी समिति की बैठक में हुआ फैसला:नक्शे के हिसाब से घर नहीं बनाया तो ज्यादा लगेगा होल्डिंग टैक्स;

नगर-निगम की स्थायी समिति की बैठक में सोमवार को 39 लाख का संभावित बजट पेश किया गया। बैठक में मेयर वसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर डॉक्टर सलाहउद्दीन अहसन, प्रीति शेखर, रंजीत मंडल, संध्या गुप्ता समेत अन्य पार्षद मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत में नगर आयुक्त योगेश सागर ने बताया कि बजट इस तरह का होना चाहिए ताकि शहर में विकास कार्यों के बजट की कोई कमी न रहे। बजट शहरवासियों के लिए घाटे का सौदा न हो। पिछली बार 18 करोड़ के लक्ष्य में से 14 करोड़ टैक्स वसूल हुआ था। इस बार होल्डिंग टैक्स वसूली का जिम्मा आउटसोर्सिंग एजेंसी को दिया गया है।

इस बार के 50 करोड़ टैक्स वसूली का लक्ष्य है। ट्रेड लाइसेंस शुल्क से भी वसूली का लक्ष्य पूरा हाेगा। नक्शे के मानक का उल्लंघन कर बनाए गए मकान मालिकों से ज्यादा होल्डिंग टैक्स लेने पर विचार चल रहा है। बैठक में वार्ड 21 के पार्षद संजय सिन्हा ने शहर के सभी विवाह भवन, धर्मशाला, लॉज आदि का सर्वे कर उनसे टैक्स लेने का सुझाव दिया। बैठक में इसपर सहमति बनी। सर्वे कराने को लेकर निर्देश भी दिया गया। साफ-सफाई व जलापूर्ति पर भी चर्चा हुई। नगर आयुक्त ने कहा कि माह के अ…

Read more about निगम की स्थायी समिति की बैठक में हुआ फैसला:नक्शे के हिसाब से घर नहीं बनाया तो ज्यादा लगेगा होल्डिंग टैक्स;
  • 0

जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली:डरिए मत, पुलिस आपकी मदद के लिए आई है, अपनी समस्या बताइये;

कजरैली इलाके के केलापुर, रहमानीगंज और अहमद नगर में साेमवार काे जैसे ही बाइक सवार पुलिस के कई जवान एकाएक पहुंचे ताे लाेग सहम गए। घबड़ाकर घराें में छिपने लगे। इसी बीच कजरैली थानाध्यक्ष नवनीश कुमार ने आवाज आई। डरिए नहीं। पुलिस आपकी मदद करने आई है। आपकी जाे भी समस्या है, खुलकर बताइये। हम उसे हल करेंगे। दरअसल, बिहार पुलिस दिवस पर जवानाें ने जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली निकाल गांवाें में पहुंच रही है। लाेगाें काे जागरूक कर रही है। थानाध्यक्ष की बात सुनकर लाेग उनके पास पहुंचे। रहमानीगंज के लाेगाें ने बताया कि इलाके में जमीन विवाद ज्यादा है। इस पर थानाध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए हर शनिवार काे थाना में शिविर लगता है।

वहां आइये। इसका निपटारा करेंगे। इसी तरह विभिन्न थानाें की पुलिस ने नाथनगर के विभिन्न गांवाें में जाकर लाेगाें से जनसंवाद किया। पुलिस लाइन से 50 की संख्या में बाइक व स्कूटी पर सवार सौ के करीब पुलिसकर्मियाें काे दोपहर एक बजे डीआईजी विवेकानंद व एसएसपी आनंद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में रैली पुलिस लाइन से निकली। कचहरी चौक,…

Read more about जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली:डरिए मत, पुलिस आपकी मदद के लिए आई है, अपनी समस्या बताइये;
  • 0

भागलपुर में इस साल होगा विक्रमशिला महोत्सव:दो वर्षों बाद जिले में होगा आयोजन, लोकल प्रोडक्ट को मिलेगा बढ़ावा;

भागलपुर के समीक्षा भवन में विक्रमशिला महोत्सव को लेकर एक बैठक रखी गई। यह बैठक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में की गई। इस वर्ष विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 17 व 18 मार्च को आयोजित होगी। दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन अंतिम चक विक्रमशिला खुदाई स्थल पर किया जाएगा।

दो वर्षों के बाद होगा महोत्सव

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया आगामी 17 व 18 मार्च को होने वाले विक्रमशिला महोत्सव कोरोनाकाल के दो साल बाद आयोजित की जा रही है। उम्मीद है की यह कार्यक्रम काफी खुशनुमा माहौल में सफल कराया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर एवं अनुमंडल स्तर पर पदाधिकारियों की बैठक की जा रही है। जल्द इस कार्यक्रम का रूट मैप तैयार होगा। पीरपैंती विधायक ललन पासवान ने कहा यह कार्यक्रम विक्रमशिला खुदाई स्थल के समीप आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम में बाहर के कलाकारों के साथ-साथ क्षेत्रीय कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी।

कई तरह के लगेंगे स्टॉल

जिलाधिकारी ने बताया कि इस महोत्सव में कई तरह के स्टॉल लगाए जाएंगे। ऐसे महोत्सव से लोकल ची…

Read more about भागलपुर में इस साल होगा विक्रमशिला महोत्सव:दो वर्षों बाद जिले में होगा आयोजन, लोकल प्रोडक्ट को मिलेगा बढ़ावा;
  • 0

आज डीएम करेंगे बैठक, उठेगा खराब सड़क का मुद्दा:17 से होगा विक्रमशिला महोत्सव, जर्जर एनएच फिर से कलाकारों को रुलाएगा;

सबाैर से कहलगांव के बीच एनएच-80 की दुर्दशा पर तीन साल पहले उनका दर्द छलका था, जब वे 29 फरवरी, 2020 काे विक्रमशिला महाेत्सव में सुराें की महफिल सजाने कहलगांव के प्राचीन विक्रमशिला महाविहार के पास कार्यक्रम स्थल पर मंच पर आए थे। लेकिन हालत यह है कि अब भी एनएच की स्थिति नहीं सुधरी है। तीन साल बाद एक बार फिर से विक्रमशिला महाेत्सव की तैयारी शुरू हाे गई है। 2020 के बाद काेराेना की वजह से दाे साल तक महाेत्सव का आयाेजन नहीं हाे सका। इस बार महाेत्सव के आयाेजन की दिशा में पहल की जा रही है। इसमें स्थानीय कलाकाराें के साथ राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कलाकार शिरकत करेंगे, लेकिन एक बार फिर से फनकाराें काे जर्जर एनएच से हाेकर ही कहलगांव पहुंचने पर विवश हाेना पड़ेगा।

विक्रमशिला महाेत्सव के आयाेजन के लिए इस बार पयर्टन निदेशालय की ओर से 31 जनवरी काे जिला प्रशासन काे पत्र भेजा गया। इसमें कहा गया कि विक्रमशिला महाेत्सव का आयाेजन 17 और 18 मार्च के लिए प्रस्तावित है। इसलिए अब इस दिशा में प्रशासन की ओर से पहल तेज की गई है। जिला प्रशासन ने पर्यटन निदेशालय से 40 लाख रुपए का आवंटन मांगा है।…

Read more about आज डीएम करेंगे बैठक, उठेगा खराब सड़क का मुद्दा:17 से होगा विक्रमशिला महोत्सव, जर्जर एनएच फिर से कलाकारों को रुलाएगा;
  • 0

जल्द शुुरु होगा निर्माण:सुल्तानगंज में जुलाई तक बन जाएगा जिले का पहला पैक हाउस, कृषि उत्पाद को बाहर भेजने में होगी सुविधा;

जिले का पहला पैक हाउस सुल्तानगंज प्रखंड के आभा रतनपुर गांव में बनेगा। यह जुलाई तक बनकर तैयार हाे जाएगा। इससे जिले के आम और सब्जी उत्पादकाें काे अपना उत्पाद बाहर भेजने में सुविधा हाेगी। यहां उत्पाद काे साफ कर उचित तापमान पर रखा जाएगा। उसे बेहतर ढंग से पैक कर बाहर भेजा जाएगा। इससे किसानाें काे अपनी उपज का बेहतर दाम मिलेगा। अभी किसानाें काे उत्पाद की पैकिंग लखनऊ व कोलकाता में करानी पड़ती है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) और निजी एजेंसी पफ ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड मिलकर पैक हाउस बनाएंगे।

पफ ग्लोबल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुब्रतो घोष ने बताया कि मार्च के अंतिम सप्ताह में आभा रतनपुर में पैक हाउस का निर्माण शुरू होगा। चार माह में यह बनकर तैयार हाे जाएगा। यह पैक हाउस कंप्यूटराइज हाेगा। नक्शा तैयार है। 2 करोड़ 45 लाख की लागत से काम हाेगा। इसमें दो कोल्ड स्टोरेज हाेंगे। 63 टन उत्पाद रखने की क्षमता हाेगी। भारत सरकार की संस्था एपीडा 75 प्रतिशत और पफ ग्लोबल 25 प्रतिशत पैसा खर्च करेंगे। इसके लिए यूको बैक ने लोन की सहमति दी है।

सबसे अधिक …

Read more about जल्द शुुरु होगा निर्माण:सुल्तानगंज में जुलाई तक बन जाएगा जिले का पहला पैक हाउस, कृषि उत्पाद को बाहर भेजने में होगी सुविधा;
  • 0

बियाडा खोज रहा जमीन, किसानों से करेगा बात:फोरलेन के नजदीक 100 एकड़ में बनेगा इंडस्ट्रियल एरिया;

मुंगेर से मिर्जाचाैकी तक फाेरलेन बनने से जिले काे बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे नए उद्याेग भी लगेंगे। विकास के साथ निवेश का पहिया भी दौड़ेगा। बियाडा इस फोरलेन के आसपास 100 एकड़ से ज्यादा भूमि की तलाश करेगा। अगले माह से वह इसके लिए किसानों से बात करेगा। बियाडा इस 100 एकड़ के एरिया काे इंडस्ट्रियल क्षेत्र के रूप में विकसित करेगा।

वहां उद्याेग लगाने के लिए बेहतर सुविधाएं देगा ताकि लेदर, टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग उद्याेग लगने की संभावनाएं बढ़े। इससे लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा। बियाडा के उप महाप्रबंधक सौम्य वर्मा ने बताया कि ग्रीनफील्ड फोरलेन बनने से भागलपुर की कनेक्टिविटी अन्य शहरों और राज्यों के साथ बेहतर हाे जाएगी। इस प्रोजेक्ट के आसपास बियाडा को कम से कम सौ एकड़ भूमि की तलाश है। इसके लिए मार्च में प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सड़क मार्ग का बेहतर होना जरूरी है। सड़क बेहतर हाेने से भागलपुर में लेदर, टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग के उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। बियाडा की एक बैठक अगले माह होनी है। इसमें जमीन खाेजने की याेजना क…

Read more about बियाडा खोज रहा जमीन, किसानों से करेगा बात:फोरलेन के नजदीक 100 एकड़ में बनेगा इंडस्ट्रियल एरिया;
  • 0

तीन दिवसीय रोबोटिक्स वर्कशॉप आज से;

भागलपुर। भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार से तीन दिवसीय रोबोटिक्स वर्कशॉप शुरू होगा। इसरोज क्लब के समन्वयक वरुण सिंह ने बताया कि वर्कशॉप में इंजीनियरिंग के छात्रों को ऑटोनॉमस व मैनुअल रोबोट के बारे में बताया जाएगा। यह वर्कशाप 22 फरवरी तक चलेगा। इस मौके पर रोबोटिक्स पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Read more about तीन दिवसीय रोबोटिक्स वर्कशॉप आज से;
  • 0

डाक विभाग का विशेष अभियान आज से शुरू;

भागलपुर। डाक विभाग खाता खोलने के लिए विशेष अभियान चलायेगा। पूरे देश में 20 फरवरी से 24 फरवरी तक यह अभियान चलेगा। प्रधान डाकघर के डाकपाल नृपेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि पांच दिवसीय अभियान 20 से 24 फरवरी तक सभी तरह के खाता खोलने का अभियान चलेगा। भागलपुर में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। इस दौरान शिविर व स्पेशल काउंटर खोलकर ग्राहकों का खाता खोला जायेगा।

Read more about डाक विभाग का विशेष अभियान आज से शुरू;
  • 0

फाइलेरिया अभियान को लेकर एनसीसी छात्रों ने निकाली रैली;

भागलपुर। फाइलेरिया के खिलाफ 10 फरवरी से जिले में शुरू हुए एमडीए कार्यक्रम के तहत रविवार को एनसीसी छात्रों ने पॉलिटेक्निक कॉलेज बरारी परिसर से रैली निकाली। रैली के जरिये एनसीसी छात्रों ने लोगों से अल्बेंडाजोल व डीईसी की गोली खाने की अपील की। इस मौके पर स्वयं सभी एनसीसी कैडेट्स ने अल्बेंडाजोल व डीईसी की गोली खाई। मौके पर मौजूद जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. दीनानाथ ने बताया कि जिले में अभी फाइलेरिया को लेकर एमडीए अभियान चल रहा है। इसके तहत दो वर्ष अधिक उम्र के लोगों को अल्बेंडाजोल और डीईसी की गोली खिलाई जा रही है। जिले में 31 लाख 40 हजार लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान दो से पांच साल तक के लोगों को अल्बेंडाजोल की एक और डीईसी की एक गोली खिलाई जा रही है। छह से 14 साल तक के लोगों को अल्बेंडाजोल की एक और डीईसी की दो गोली खिलाई जा रही है। 15 साल या इससे ऊपर के लोगों को अल्बेंडाजोल की एक और डीईसी की तीन गोली खिलाई जा रही है। इसके अलावा दो साल से कम उम्र के बच्चे, गंभीर रूप से बीमार और गर्भवती महिलाओं को दवा नहीं खिलाई जा रही है। साथ ही स्वास…

Read more about फाइलेरिया अभियान को लेकर एनसीसी छात्रों ने निकाली रैली;
  • 0

विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री ने की मंजूषा कला की प्रशंसा;

भागलपुर। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन मुंबई में हो रहा है। यहां संस्कृति मंत्रालय के 8 जोनल कल्चरल सेंटर से अलग-अलग प्रतिभागी कला, हस्तकला व चाकसू कला के शामिल हुए हैं। भागलपुर से राज्य पुरस्कार प्राप्त पवन कुमार सागर व संतोष कुमार मंजूषा कला के प्रतिनिधि के रुप में महोत्सव में शामिल हुए हैं।

मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित ने बताया कि महोत्सव में मंजूषा कला की धूम मची है। मंजूषा कला स्टॉल पर विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी पहुंची और मंजूषा कला को निहारती रहे। उन्होंने कहा पहली बार मंजूषा कला से रूबरू हो रही हूं। मंजूषा कला की चर्चाएं सुनी है, लेकिन प्रत्यक्ष रूप में देखा नहीं था। यह अंग की अमूल धरोहर है। उन्हे मंजूषा डिजाइन की साड़ी, कुर्ती व स्टॉल दुपट्टा काफी पसंद आया। मंजूषा कला को देश-दुनिया सम्मान दे रही है। बस अपने घरों में भी इसे सम्मान देने की जरूरत है। क्योंकि यह भागलपुर की पहचान है और मंजूषा कला को हाईटेक प्राप्त हो चुका है।

Read more about विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री ने की मंजूषा कला की प्रशंसा;
  • 0

ओलपुरा में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता प्रारम्भ हुआ।

महाशिवरात्रि के अवसर पर ओलपुरा में दो दिवसीय मेला और 41 वां दंगल कुश्ती प्रारम्भ हुआ।महादेव कल्याण संघ द्वारा आयोजित इस दंगल कुश्ती में बिहार के अलावा विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने अपने कुश्ती कला का प्रदर्शन किया।दंगल के पहले दिन 15जोड़ी पहलवानों की कुश्ती हुई।दंगल में प्रथम पुरस्कार 11हजार, द्वितीय पुरस्कार 75000 और तीसरा पुरस्कार 5000का रखा गया है। बड़ी संख्या में दर्शकों ने इस दंगल का आनन्द लिया।रात्रि में नाटक का मंचन का भी कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।

Read more about ओलपुरा में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता प्रारम्भ हुआ।
  • 0

मंदार में साउंड एंड लाइट एवं ओढ़नी डैम में रिसोर्ट का लाभ सैलानियों को जल्द मिलेगा;

आने वाले समय में बांका जिला इको टूरिज्म हब बनेगा और इस दिशा में पर्यटन विभाग काफी तेजी से कार्य कर रहा है। मंदार में साउंड एंड लाइट एवं ओढ़नी डैम में रिसोर्ट का लाभ सैलानियों को मिलेगा। पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह गुरुवार को बांका जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल बेलहर के हनुमाना डैम, बांका के ओढ़नी डैम व मंदार पर्यटन का निरीक्षण के बाद मंदार में उन्होंने यह बात कही। डीएम अंशुल कुमार के साथ तीनों जगहों का निरीक्षण सचिव ने किया। उन्होंने बताया कि बांका में मुख्यमंत्री के हाल में आगमन के बाद विशेष दिशा निर्देश उनके द्वारा दिया गया है कि बांका जिले में पर्यटन को बढ़ावा देना है इसी दिशा में बांका जिले में पर्यटन सुविधाओं को विस्तार रूप दिया जाएगा। ओढ़नी डैम में पैरासेलिंग एवं जेटस्की की सुविधा जल्द ही पर्यटकों को मिलने लगेगी छोटे परिवारों को ध्यान में रखकर तीन सीटों या चार सीटों वाली वोट वहां पर दी जाएगी। ओढ़नी में पर्यटकों को जल्द ही रिसॉर्ट का सुविधा मिलेगी रिसोर्ट का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है और अगले तीन महीने में से पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद सीएम के द्वारा इसका उ…

Read more about मंदार में साउंड एंड लाइट एवं ओढ़नी डैम में रिसोर्ट का लाभ सैलानियों को जल्द मिलेगा;
  • 0