भागलपुर। किसान मेले में बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के कुलपति ने कहा कि बिहार पहला राज्य है जहां 2019 से जलवायु अनुकूल खेती हो रही है। अब दो फसल की जगह तीन फसल लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो साल में कतरनी की नई वेरायटी लाया जाएगा जो बौना होगा। अभी इसके ब्रांडिंग पर काम हो रहा है। कहा फसल के अवशेष नहीं जलायें बल्कि उसका प्रबंधन कर खेत को उपजाऊ बनायें। किचन गार्डन पर काम किया जा रहा है। इससे 50 हजार किसानों को जोड़ा जायेगा। रोड मैप में कृषि के पीजी और पीएचडी छात्रों को स्कॉलरशिप देने की योजना लाने जा रहे हैं।
मोटे अनाज के प्रति किया गया जागरूक
बीएयू में किसान मेला इस बार पूर्वी भारत के लिए क्षेत्रीय किसान मेला के रूप में आयोजित किया गया है। मेले के पहले दिन उद्यान प्रदर्शनी, हाइड्रोपोनिक तकनीक, विभिन्न कृषि उत्पादों पर लगे स्टॉल किसानों के आकर्षण के केंद्र रहे। मिलेट्स से बने उत्पादों की प्रदर्शनी व जीविका दीदी द्वारा लगाए गए अचार-मुरब्बा, शहद इत्यादि के स्टॉल मुख्य आकर्षण रहे। इस बार मोटे अनाज भी आकर्षण के केन्द्र रहे। उसे बढ़ावा देने के लिए किसा…