काेविड की त्रासदी के बाद अब नगर निगम शहर के लाेगाें के स्वास्थ्य काे ध्यान में रखकर याेजना बना रहा है। इसके लिए नगर निगम एक चलंत अस्पताल बनाने और चलाने की तैयारी कर रहा है। यह चलंत अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस हाेगा। इसमें डाॅक्टर भी रहेंगे और जरूरी दवा के साथ बाकी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। निगम के जिस वार्ड से फाेन आएगा, वहां चलंत अस्पताल पहुंचेगा और मरीज का इलाज करेगा। मेयर डाॅ. वसुंधरा लाल ने इसके लिए पहल की है।
उन्हाेंने नगर निगम के बजट में इसका प्रावधान करने का सुझाव दिया है। साथ ही एक एंबुलेंस खरीदने का भी सुझाव दिया है, ताकि जरूरत पड़ने पर पार्षद उसे अपने वार्ड में बुला सके और जरूरतमंदाें काे उसका लाभ दिला सकें। इसे भी निगम के बजट में शामिल किया जाएगा। एक दिन पहले स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में प्रस्तावित बजट काे रखा गया। इसमें कई तरह के सुझाव आए, जिसे उसमें शामिल करते हुए अब 27 फरवरी काे सामान्य बाेर्ड की बैठक में रखा जाएगा। फिर सामान्य बाेर्ड की बैठक में बजट पास हाेने के बाद उस दिशा में आगे पहल की जाएगी।
हर वार्ड के एक प्राइमरी स्कूल काे बनाया ज…