शिवनारायणपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में चल रहे एसपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को माही इलेवन और शिक्षा इलेवन की टीमों के बीच खेला गया। माही इलेवन ने शिक्षा इलेवन को 81 रन से पराजित कर जीत दर्ज किया।
टॉस जीतकर माही इलेवन की टीम पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 179 रन बनाया। जवाब में खेलते शिक्षा इलेवन की टीम निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 98 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच का खिताब बृजेश को दिया गया। निर्णायक के तौर पर गौरव सोनू और ओमप्रकाश थे। स्कोरिंग सूरज और रितेश ने की तो उद्घोषक डेविड अनिल और रितिक थे।