इस साल कला केन्द्र में लगेगा नववर्ष सांस्कृतिक मेला;

भागलपुर। कला केंद्र में सांस्कृतिक समन्वय समिति के बैनर तले नववर्ष सांस्कृतिक मेला की तैयारी बैठक मंगलवार को उज्ज्वल घोष की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सांस्कृतिक समन्वय समिति के संयोजक उदय ने कहा कि पूर्व की बैठक के निर्णयनुसार मंगलवार को नगर आयुक्त से मुलाकत की। लेकिन सैंडिस कम्पाउंड में सांस्कृतिक मेला लगाने की अनुमति नहीं मिली। कहा गया कि जिनको कार्यक्रम करना है, वे ओपेन थिएटर में अनुमति लेकर कर सकते हैं। ओपन थिएटर का चार्ज 10 हजार लगेगा। उदय ने कहा कि इसलिए निर्णय लिया गया कि सैंडिस कम्पाउंड में इस साल नववर्ष मेला का आयोजन नहीं किया जायेगा।

बैठक में डॉ. हबीब मुर्शिद खां ने कहा कि नववर्ष सांस्कृतिक मेला भागलपुर ही नहीं, बिहार और संभवतः देश का एक अनूठा आयोजन था, जो साझी संस्कृति और साझी विरासत को केंद्र में रखकर किया जाता था। मेला संयोजक राहुल ने कहा कि हिंदी, उर्दू, बंगला, मैथिली, अंगिका और मलयाली संस्कृति की विविधता यहां दिखती थी। बैठक में सभी ने एक स्वर से नगर निगम द्वारा सैंडिस कम्पाउंड में नववर्ष सांस्कृतिक मेला लगाने की अनुमति नहीं देने की निंदा की। बैठक …

Read more about इस साल कला केन्द्र में लगेगा नववर्ष सांस्कृतिक मेला;
  • 0

कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में 131 पदों पर होगी बहाली;

भागलपुर। जिले के विभिन्न कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में जल्द ही वार्डन, शिक्षक, लेखापाल, अनुसेवक, रात्रि प्रहरी, मुख्य रसोइया, सहायक रसोइया आदि मिलेंगे। इसके लिये 10 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। जिले में संचालित कस्तूरबा विद्यालय में इस बार वार्डन के 12, भाषा विषयों के लिए 14 शिक्षकों की बहाली होगी। वहीं, विज्ञान और गणित विषय के 19, सामाजिक विज्ञान के 19 पदों के लिए आवेदन मांगा गया है।

सर्व शिक्षा अभियान के कस्तूरबा विद्यालय संभाग के प्रभारी रविश कुमार ने बताया कि लेखापाल के चार, अनुसेवक के तीन, रात्रि प्रहरी के 22, मुख्य रसोइया के 10 और सहायक रसोइया के 28 पदों पर भी बहाली होगी। 10 जनवरी तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। वार्डन और शिक्षक बहाली के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक निर्धारित की गई है। इसमें डीएलएड, बीएड या शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, अनुसेवक, रात्रि प्रहरी, मुख्य रसोइया, सहायक रसोइया आदि पदों के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक और इंटर निर्धारित की गई है। इन पदों पर अगर किसी दो अभ्यर्थी के समान अंक होंगे, तो इंटर पास अभ…

Read more about कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में 131 पदों पर होगी बहाली;
  • 0

पार्किंग के लिए बढ़ी बोली तो बढ़ेगा स्टेशन पार्किंग का किराया;

भागलपुर । भागलपुर जंक्शन समेत चार रेलवे स्टेशनों पर नए सिरे से दो, तीन और चार पहिया वाहनों के पार्किंग स्टैंड के लिए नई एजेंसी तय होगी। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने मालदा रेल मुख्यालय से ई-नीलामी में हिस्सा लिया। सुबह आधे घंटे के लिए ऑनलाइन नीलामी में लोगों ने अलग-अलग पार्किंग स्टैंड के लिए करोड़ों रुपय की बोली लगाई है। बड़ी है बात है कि बोली जितनी जाएगी, इसके बाद पार्किंग के नाम पर तय एजेंसी यात्रियों से ही किराए के रूप में रुपये वसूलेगी।

ई-नीलामी में हिस्सा लेने वाले कुछ लोगों के मुताबिक भागलपुर जंक्शन स्थित दो, तीन व चार पहिया वाहन के पार्किंग स्टैंड के लिए डेढ़ करोड़ से ज्यादा, डिक्सन मोड़ स्थित तीन व चार पहिया स्टैंड के लिए तीन करोड़ से ज्यादा की बोली लगाई गई। इसके अलावा कहलगांव रेलवे स्टेशन में तीन, चार व आठ पहिया पार्किंग स्टैंड और अकबरनगर रेलवे स्टेशन में दो, तीन व चार पहिया पार्किंग स्टैंड के लिए लोगों ने ई-नीलामी में हिस्सा लिया। इसके साथ भागलपुर जंक्शन के सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल के के शौचालय के लिए भी बोली लगाई गई…

Read more about पार्किंग के लिए बढ़ी बोली तो बढ़ेगा स्टेशन पार्किंग का किराया;
  • 0

सिग्नल ट्रायल के लिए शुरू हुआ डिवाइडर लगाने का काम;

भागलपुर। स्मार्ट सिटी में स्मार्ट ट्रैफिक के लिए सड़कों पर डिवाइडर लगाने का काम शुरू हो गया है। सोमवार की रात को कचहरी से नगर निगम चौक और तिलकामांझी चौक जाने वाले रास्ते में डिवाइडर लगाया गया है। सुरक्षा कारणों से सड़कों पर प्लास्टिक के डिवाइडर लगाए जा रहे हैं, ताकि किसी तरह की दुर्घटना न हो। दरअसल, चौक-चौराहों पर लोहे का डिवाइडर लगाया गया था। इससे कई वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो गए थे। इस कारण प्लास्टिक के डिवाइडर लगाए जा रहे हैं।

सड़कों की मरम्मती का शुरू नहीं हुआ काम

ट्रैफिक पुलिस ने स्मार्ट सिटी को प्रस्ताव दिया था कि जिन स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल का ट्रायल शुरू होना है, वहां टूटी सड़क की मरम्मती जरूरी है। इसके साथ फुटपाथ को भी डेवलप करना है, ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति न हो। बावजूद अबतक इस दिशा में किसी तरह का काम शुरू नहीं हुआ है।

तीन जनवरी से शुरू होगा ट्रायल

24 दिसंबर को शहर में तीन स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल का ट्रायल शुरू किया गया, लेकिन शुरू होते ही पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो गई। पूरा शहर जाम की चपेट में आ गया। कुछ घंटे बाद स्थ…

Read more about सिग्नल ट्रायल के लिए शुरू हुआ डिवाइडर लगाने का काम;
  • 0

उम्मीदें: बीएयू के तीन नये कॉलेजों के भवन का काम होगा शुरू;

भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यालय में तीन नये कॉलेजों के भवन का काम 2023 शुरू हो जायेगा। इसमें एक कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी सबौर में बनना है। दूसरा कॉलेज ऑफ एग्री बिजनेस एंड मैनेजमेंट पटना में बनना है। वहीं कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग आरा में बनना है जो अभी डुमरांव में चल रहा है। इन तीनों कॉलेजों के भवन को लेकर अधिकतर प्रक्रिया पूरी हो गई हैं। नये साल में इसके निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा। सबौर स्थित बीएयू के परिसर में नये कैंटीन का भवन बन गया है। इसका भी नये साल में उद‌्घाटन हो जायेगा। वहीं इसके परिसर में डीएवी स्कूल के नये ब्रांच की शुरुआत हो जायेगी।

टीएनबी लॉ कॉलेज में मिलेंगे नये प्राध्यापक, शुरू होगा नामांकन

वहीं टीएनबी लॉ कॉलेज को नौ सहायक प्राध्यापक मिल गये हैं जो नये साल में कॉलेज में योगदान कर लेंगे। इसके बाद यहां भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। जानकारी हो कि उच्च न्यायालय ने संसाधन की कमी के कारण यहां नामांकन पर रोक लगायी थी और बीसीआई को जांच के आदेश दिये थे, लेकिन अब शिक्षकों की संख्या बढ़ जाने से नामांकन में बाधा नहीं…

Read more about उम्मीदें: बीएयू के तीन नये कॉलेजों के भवन का काम होगा शुरू;
  • 0

आज सीएस और भीखनपुर सबस्टेशन ढाई घंटे बंद रहेगा;

भागलपुर। सिविल सर्जन और भीखनपुर पावर सबस्टेशन मंगलवार को सुबह 9.30 बजे से दिन के 12 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान सबौर ग्रिड में मेंटेनेंस का काम होगा। तिलकामांझी बिजली सबडिवीजन के सहायक अभियंता प्रणव कुमार मिश्रा ने बताया कि मेंटेनेंस खत्म होने के बाद इन दोनों सबस्टेशन की बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी। दोनों सबस्टेशन बंद रहने से मध्य शहर और दक्षिणी क्षेत्र के कई मोहल्ले प्रभावित रहेंगे।

Read more about आज सीएस और भीखनपुर सबस्टेशन ढाई घंटे बंद रहेगा;
  • 0

बिहार राज्य सब जूनियर वॉलीबॉल बालक-बालिका के सात खिलाड़ी भागलपुर से;

भागलपुर । नई दिल्ली में 2 से 8 जनवरी तक राष्ट्रीय सब जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप में बिहार वॉलीबॉल बालक-बालिका सब जूनियर टीम हिस्सा लेगी। इसकी घोषणा बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह ने सोमवार को की। बिहार टीम की चयन प्रतियोगिता पूर्णिया में आयोजित हुई थी। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर 12-12 महिला-पुरुष खिलाड़ियों की टीम का चयन किया गया। महिला टीम में 12 में से पांच खिलाड़ी भागलपुर से हैं। जिसमें कुमारी साक्षी, रचना भारती, सिमरन, पलक कुमारी और पूर्वी कुमारी (नवगछिया) को शामिल किया गया है। वहीं पुरुष टीम में भागलपुर से दो खिलाड़ी सुशांत कुमार और साकेत कुमार शामिल किये गये हैं।

बिहार टीम 31 दिसंबर की रात्रि बरौनी से रवाना होगी। कोचिंग सचिव नील कमल राय ने बताया कि चयनित बिहार बालक एवं बालिका सब जूनियर टीम बहुत ही संतुलित है। नेशनल में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। टीम को बिहार वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष आनंद राजहंस, इवेंट सचिव अजय कुमार राय, कोषाध्यक्ष एनके कापड़ी, संयुक्त सचिव अनिल कुमार, निखिल कुमार, संतोष कुमार समेत बिहार वॉलीबॉल संघ के तमाम सदस्यों …

Read more about बिहार राज्य सब जूनियर वॉलीबॉल बालक-बालिका के सात खिलाड़ी भागलपुर से;
  • 0

ओएमएसपी की प्रैक्टिकल परीक्षा छह जनवरी से;

भागलपुर। टीएमबीयू में ओएमएसपी और इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरीज के पांचवें सेमेस्टर सत्र 2018-21 की प्रैक्टिकल व प्रोजेक्ट परीक्षाएं 6 जनवरी से होंगी। परीक्षा नियंत्रक ने इसकी सूचना जारी की है। ओएमएसपी की परीक्षा एसएम कॉलेज में जबकि इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरीज की परीक्षा जीबी कॉलेज नवगछिया में होगी। ओएमएसपी के पेपर 5.3 की परीक्षा 6 और पेपर 5.4 की परीक्षा 7 जनवरी को होगी जबकि इंडस्ट्रियल फिश एंड फिशरीज के पेपर 504 की परीक्षा 6 जनवरी को होगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सूचना की पुष्टि विवि की वेबसाइट या विभाग से अवश्य कर लें।

Read more about ओएमएसपी की प्रैक्टिकल परीक्षा छह जनवरी से;
  • 0

सभी अस्पतालों के अलावा स्टेशनों पर होगी कोरोना जांच;

भागलपुर। भागलपुर सदर अस्पताल, सभी अनुमंडलीय रेफरल और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा स्टेशनों और बस स्टैंड पर भी कोरोना की जांच करायी जाएगी। सिविल सर्जन डा. उमेश शर्मा ने बताया कि भागलपुर स्टेशन के अलावा सबौर, कहलगांव, पीरपैंती, नवगछिया, नाथनगर और सुल्तानगंज आदि स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की जांच की जाएगी। विशेष रूप से दिल्ली और लंबी दूरी की ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की जांच करने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली, मुम्बई और बेंगलुरु से आने वाले यात्रियों में कई ऐसे हो सकते हैं जो दूसरे देशों से आए हों।

Read more about सभी अस्पतालों के अलावा स्टेशनों पर होगी कोरोना जांच;
  • 0

33वा श्याम महोत्सव होगा ऐतिहासिक जुटेंगे देश के नामचीन भजन गायक;

नवगछिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम भक्त मंडल का 33 वां श्री श्याम महोत्सव स्थानीय बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड नवगछिया में शनिवार 31 दिसंबर और एक जनवरी 2023 दिन रविवार को बड़े ही धूमधाम मनाया जाएगा। श्याम भक्त मण्डल के सचिव बरुण केजरीवाल नव बताया कि कार्यक्रम में भजन गायक चैतन्य दाधीच, जयपुर, निर्मल शर्मा, बरेली, अमन परवाना, कोलकाता , आयुष मोदी, कोलकाता, आनंद खेतान, भागलपुर और विनायक डांस ग्रुप कोलकाता बाबा को रिझाने आ रहे हैं। 31 दिसंबर की शआम मारवाड़ी विवाह भवन से महा छप्पन भोग यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम में श्याम भक्त मंडल के वरुण केजरीवाल, वरीय कार्यकर्ता रवि सर्राफ, अनिल केजरीवाल, अशोक केडिया, मनोज चौधरी, संतोष यादुका नंदलाल तिवारी, महेश चिरानिया, संदीप चिरानिया शंभू रुंगटा शिव डोकानिया मानस चिरानिया केशव सराफ गोविंद केडिया आदि सदस्य थे।

Read more about 33वा श्याम महोत्सव होगा ऐतिहासिक जुटेंगे देश के नामचीन भजन गायक;
  • 0

नए साल में बांका को मॉडल अस्पताल, अमरपुर में ऑक्सीजन प्लांट;

बांका। वर्ष 2022 अंतिम दौर में है। अगले सप्ताह नये साल के रूप में 2023 कोरोना के नये वेरिएन्ट के साथ दस्तक देने जा रहा है। एक ओर जहां पिछले दो वर्षों से आमलोगों की कमर कोरोना ने तोड़ रखी है। वहीं दूसरी ओर नये साल से जिलेवासी स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी उम्मीदें लगा रखी है। दरअसल, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बांका को बेहतर बनाने की कवायद पिछले दो वर्षों से चल रही है। जिसे वर्ष 2023 में पूरा किये जाने की उम्मीद है। इसमें बांका सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में स्थापित किया जाना और अमरपुर रेफरल अस्पताल में बढ़ते मरीजों की तादात को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना करना शामिल है। मालूम हो कि, बांका सदर अस्पताल परिसर में भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसे मॉडल के रूप में बनाया जाना है। इससे बनने से एक ओर जहां मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बांका के दिन भी बहुर सकेंगे।

Read more about नए साल में बांका को मॉडल अस्पताल, अमरपुर में ऑक्सीजन प्लांट;
  • 0

बौंसी मेले में कृषि प्रदर्शनी को लेकर चल रही तैयारी;

बौंसी (बांका)। बौंसी मेले की तैयारी जोर पकड़ चुकी है। तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की आवाजाही प्रतिदिन मेला ग्राउंड हो रही है। साथ ही तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इस बार कृषि प्रदर्शनी में किसानों के लगभग हर सवालों का जवाब उपलब्ध रहेगा कई तरह के नई नस्लों के समावेश का भी कृषि प्रदर्शन किया जाएगा। रविवार को स्व. मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी में पहुंचे जिला कृषि पदाधिकारी विष्णु देव कुमार रंजन ने बताया कि किसानों को जरूरी जानकारियां भी एक ही कैम्पस से किसानों को मिलेगा। कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण सभी मिलकर कार्यक्रम बना रहे हैं, जिसको प्रदर्शनी में दिखाया जाएगा। कृषि प्रदर्शनी का स्ट्रक्चर तैयार किया गया है, जिस प्रदर्शनी में अन्य विभागों के स्टाल प्रदर्शनी लगाई जाएगी यहां एग्रीकल्चर से संबंधित प्रदर्शनी होगा छत पर बागवानी करने संबंधित जानकारी भी दी जाएगी। खेती की जानकारी होगी। बौंसी मेला में आपदा प्रबंधन की टीम एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम मौजूद रहेगी। एसडीआरएफ 10 जनवरी के आसपास मंदार पहुंच जाएगी। आपदा प्रबंधन के पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि…

Read more about बौंसी मेले में कृषि प्रदर्शनी को लेकर चल रही तैयारी;
  • 0

बाराहाट (बांका)। भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित;

बाराहाट (बांका)। आगामी पांच जनवरी 2023 को मंदार से भारत जोड़ो यात्रा के आरंभ होने को लेकर रविवार को जिला इंटक कार्यालय बाराहाट में रजौन, बाराहाट, बौंसी के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई। जिसमें यात्रा के सफल संचालन को लेकर विचार विमर्श किया गया है। बैठक की अध्यक्षता इंटक के जिलाध्यक्ष विनय कापरी के द्वारा किया गया है। जिसमें बताया गया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे के द्वारा इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी। कुल मिलाकर यात्रा के सफल संचालन हेतु पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हुंकार भरी। मौके पर बाराहाट कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लोहा सिंह, सच्चिदानंद साह, मनीष कुमार घोष, शंभू प्रसाद सिंह, सुरेश कुमार साह, दिवाकर झा सहित दर्जनों अन्य लोग मौके पर मौजूद थे।

Read more about बाराहाट (बांका)। भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित;
  • 0

सबौर के फरक में 40वां फुटबॉल चैलेंज कप में हवाई अड्डा ने 3-0 से किशनपुर को हराया।

सबौर । प्रखंड क्षेत्र के फरका पंचायत स्थित बाबू सूर्यनारायण सिंह मैदान में रविवार को आयोजित 40 वां फुटबॉल चैलेंज कप के क्वार्टर फाइनल मैच में हवाई अड्डा ने 3-0 से किशनपुर को हराया हवाई अड्डा की टीम के खिलाड़ी विजय कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। निर्णायक की भूमिका में जीतू और मुकेश रहे। इस मौके पर मेला अध्यक्ष सह फरका पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल उप मुखिया कुंदन कुमार मंडल शिक्षक रामदेव भारती उमाकांत मंडल जयप्रकाश मंडल पप्पू कुमार, देवकांत निरंजन कुमार, विजय भास्कर मिस्टर सोनू सत कमेटी के लोग मौजूद थे।

Read more about सबौर के फरक में 40वां फुटबॉल चैलेंज कप में हवाई अड्डा ने 3-0 से किशनपुर को हराया।
  • 0

35 साल के बाद भागलपुर खंडेलवाल महासभा का गठन;

भागलपुर। 35 साल बाद रविवार को भागलपुर खंडेलवाल महासभा का गठन हुआ। महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल व सचिव संगीता खंडेलवाल। पुरुष अध्यक्ष की जिम्मेदारी विनय खंडेलवाल व सचिव उमेश खंडेलवाल को सौंपी गयी। महासभा का गठन चुनिहारी टोला स्थित टिबड़ेवाल भवन में आयोजित खंडेलवाल वैश्य महासंघ बिहार-झारखंड की आमसभा में हुई।

कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार-झारखंड के अध्यक्ष ओम प्रकाश खंडेलवाल ने की। इस दौरान समाज के ओम प्रकाश कूलवाल व विश्वनाथ खंडेलवाल को सम्मानित किया गया। महामंत्री विनोद अमेरिया ने कहा कि समाज को एकजुट करने की दिशा में यह आमसभा रखी गई। उन्होंने कहा समाज के बच्चे काफी होनहार है, भविष्य में उन्हें सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ गरीब लड़कियों की शादी समाज की मदद से की जाएगी। महिला मंडल की उपाध्यक्ष सीमा अमेरिया ने बताया कि 35 साल बाद भागलपुर खंडेलवाल महासभा का गठन किया गया। कार्यक्रम संयोजक संदीप खंडेलवाल ने बताया कि समाज को एकजुट कर गरीबों का उत्थान करेगी। अब महासभा की बैठक हर साल होगी। धन्यवाद ज्ञापन ओम प्रकाश ने किया। मुख्य अतिथि रूपा वैद्य व पवन मेथी ने समाज की…

Read more about 35 साल के बाद भागलपुर खंडेलवाल महासभा का गठन;
  • 0

यूरिया की कालाबाजारी के विरोध में मुख्य मार्ग किया दो घंटे जाम;

नाथनगर। थाना क्षेत्र के चंपानगर स्थित नरगा चौक पर रविवार को गोसाईंदासपुर, लालुचक समेत कई इलाके के किसानों ने एकजुट होकर यूरिया की किल्लत व कालाबाजारी के विरोध में साहेबगंज-नरगा मुख्य मार्ग दो घंटे तक जाम कर नारेबाजी की। किसानों ने अपने बैलगाड़ी को सड़क के बीचोबीच रखकर टायर जलाकर जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। किसानों ने यूरिया के अवैध कारोबारी पर कार्रवाई करने की मांग की।

किसानों में मोहनपुर के पप्पू मंड़ल, लालुचक के विनोद कुमार, राजेंद्र मंडल आदि ने कहा कि सरकारी रेट यूरिया का 266 रुपये है लेकिन यहां के दुकानदार यूरिया की किल्लत दिखाकर उसे ऊंचे व मनमाने दामों पर बेच रहे हैं। जो किसान 500 रुपये देता है उसे यूरिया की पैकेट मिल जाती है। किसानों ने कहा जबतक संबंधित अधिकारी आकर ऐसे कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करेंगे तबतक हमलोग नहीं हटेंगे। वहीं महिला किसानों ने भी इस कालाबाजारी का विरोध किया व ऊंचे दाम पर यूरिया बेचने वाले दुकानदारों का लाइसेंस रद्द करने की मांग की। सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंची और आक्रोशित किसान…

Read more about यूरिया की कालाबाजारी के विरोध में मुख्य मार्ग किया दो घंटे जाम;
  • 0

सडक निर्माण की मांग  को लेकर किया धरना-प्रदर्शन;

कहलगांव  अनुमंडल मुख्यालय से  पीरपैंती प्रखंड, बाराहाट सहित झारखंड को  जोड़ने वाली जर्जर हो चुकी अति महत्वपूर्ण कहलगांव-नंदलालपुर-प्यालापुर सड़क के निर्माण को लेकर  रविवार को टिकलूगंज गांव के समीप आधा दर्जन गांव के  दर्जनों  लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया।

धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे  पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव ने बताया कि  नंदलालपुर-प्यालापुर बादशाही सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। उक्त सड़क से संबंधित ग्रामीणों के द्वारा रविवार को पांचवा दिवस  धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके पहले उक्त मार्ग में पड़ने वाली गांव प्यालापुर, कमलचक, लकड़ाकोल, हेमजापुर में किया गया था। लगभग दस वर्ष से इस सड़क का न तो मरम्मती कार्य कराया गया है और न ही सड़क का जीर्णोद्धार  ही किया जा सका है। जर्जर हो चुकी सड़क से आने जाने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पडता है।

 धरना पर बैठे बंशीधर उपाध्याय ने बताया कि  हमलोग लगातार प्रत्येक गांव के सामने सड़क पर अपनी मांगों  को लेकर धरना-प्रदर्शन करते आ रहे ह…

Read more about सडक निर्माण की मांग  को लेकर किया धरना-प्रदर्शन;
  • 0

बलहा में लगा निःशुल्क कैंसर जांच शिविर;

नारायणपुर संवाद सूत्र- प्रखंड अंतर्गत जयपुर चुहर पुरब बलाहा पंचायत के आशा-उपेंद्र कुशवाहा सेवा सदन बलाहा भागलपुर के प्रांगण में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर और अभिषेक राज कुशवाहा उर्फ़ जीतू के सहयोग से कैंसर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग स्वाथ्य निःशुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. स्नेहा ने बताया कि जांच ही नहीं जांच के उपरांत कैंसर रोगी के इलाज में भी सहयोग करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में सामुदायिक स्तर पर कैंसर को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया जिससे कैंसर को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतिया कम हुई हैं।

Read more about बलहा में लगा निःशुल्क कैंसर जांच शिविर;
  • 0

बरौनी में नौ घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति;

बरौनी। बरौनी शहरी व ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को मेंटेनेंस कार्य को लेकर लगातार नौ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। गुरुवार को भी तकनीकी खराबी को लेकर छह घंटे लगातार बिजली ठप रही। इस दौरान उपभोक्ताओं को खासकर पेयजल व मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए फजीहत झेलनी पड़ी। दो दिनों से लगातार लोगों के घरों के विद्युतीय उपकरण भी शोभा की वस्तु बने रहे। सहायक विद्युत अभियंता विष्णुकांत पंडित ने बताया कि मेंटेनेन्स कार्य को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित रही।

Read more about बरौनी में नौ घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति;
  • 0

बेगूसराय। प्रगति राज को मिला जिले में द्वितीय स्थान;

बेगूसराय। बिहार सरकार की ओर से आयोजित श्रीरामानुजम टैलेंट सर्च इन मैथेमेटिक्स में प्रगति राज ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तर पर वर्ग छह से बारहवीं तक के बच्चों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें डॉन बास्को एकेडमी के वर्ग दस की छात्रा प्रगति राज ने 70 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रगति राज को गणित दिवस के अवसर पर ज्ञान भवन पटना में प्रमाण पत्र, मेडल व कैश प्राइज से सम्मानित किया गया।

Read more about बेगूसराय। प्रगति राज को मिला जिले में द्वितीय स्थान;
  • 0

फुटबॉल टूर्नामेंट में शालिग्रामी ने खरहट को 4-1 से हराया;

साहेबपुरकमाल,। प्रखंड के तेजनारायण हाईस्कूल मैदान में गुरुवार को शिवनाथ सिंह शर्मा मेमोरियल बेगूसराय फुटबॉल लीग-2022-23 के पुल-बी के मैच का आयोजन किया गया। इसमें स्टूडेंट्स क्लब शालिग्रामी ने आजाद स्पोर्टिंग क्लब खरहट को 4-1 से हराकर अगले दौर के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। खेले गए निर्धारित 90 मिनट के मैच में 10वें मिनट में खरहट की टीम के रुपेश कुमार शानदार गोल दाग अपनी टीम को बढ़त दिलाने में कामयाब रहे। लेकिन, शालिग्रामी की टीम सुदर्शन राय दीनू ने 15वें मिनट में गोल दाग अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। इससे मुकाबला रोमांचक होता दिखाई दिया। शालिग्रामी की टीम मुकाबले में खरहट पर लगातार हावी नजर आयी। शालिग्रामी के विनित मुरमुर व रवि राज एक के बाद एक तीन गोल दाग अपनी टीम को अजेय बढ़त दिलाने में कामयाब रहे। मैच के रेफरी संजीव कुमार, मनीष कुमार व अमन कुमार थे। इससे पहले मैच का उद्घाटन विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर स्टूडेंट क्लब शालिग्रामी के अध्यक्ष बिनोदानंद, बिपिन यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुबोध यादव, प्रमुख प्रतिनिधि …

Read more about फुटबॉल टूर्नामेंट में शालिग्रामी ने खरहट को 4-1 से हराया;
  • 0