ईएसआई अस्पताल में मरीजों के लिए होंगे 100 बेड;

श्रम संसाधन विभाग ने जिले में दो जगहों पर कर्मचारी राज्य बीमा निगम के हॉस्पिटल के लिए जमीन मांगी है। यह अस्पताल सबौर के बरारी इंडस्ट्रियल इलाका और कहलगांव स्थित एनटीपीसी के समीप खोलने की योजना है। इसके लिए मुख्यालय से डीएम का पत्र भेजा गया है। एडीएम (राजस्व) ने अस्पताल के लिए दोनों अंचल के सीओ को जमीन की रिपोर्ट देने को कहा है।

बता दें कि जुलाई में भी श्रम संसाधन विभाग ने भागलपुर में 100 बेड की सुविधा के अस्पताल के लिए पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। सीओ से मांगी गई रिपोर्ट अब तक राजस्व विभाग को नहीं मिली है। सनद रहे कि जिले में अभी भागलपुर और कहलगांव में कर्मचारी राज्य बीमा निगम की डिस्पेंशनरी चल रही है। जहां ईएसआई के दायरे में आने वाले कर्मचारियों व उनके परिवारवालों का इलाज किया जाता है। चूंकि डिस्पेंशनरी में पूरी सुविधा नहीं होती है। इसलिए यहां आये कर्मचारियों को पर्ची पर पटना रेफर किया जाता है। श्रम अधीक्षक विनोद कुमार प्रसाद ने बताया कि ईएसआई अस्पताल खुलने से 100 बेड की सुविधा होगी। रोजाना 500 मरीजों का यहां इलाज हो सकेगा। अस्पताल के निर्माण पर…

Read more about ईएसआई अस्पताल में मरीजों के लिए होंगे 100 बेड;
  • 0

साहेबगंज महागिरजाघर में 11 पुरोहितों का हुआ पुरोहिताइभिषेक;

साहेबगंज स्थित महागिरजाघर में 11 पुरोहितों का पुरोहिताइभिषेक किया गया। इस अवसर पर बिशप कुरियन कंठाथाडिल ने पुरोहितों को ईशा मसीह के आदर्शों पर चलने एवं अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार रहने का संदेश दिया। इसके पूर्व पल्लीवासियों ने परंपरागत लोक नृत्य कर पुरोहितों का स्वागत किया। साथ ही नव पुरोहितों को बधाई देते हुए नवजीवन की सफलता की कामना की। मौके पर पुरोहितों के माता-पिता और बड़ी संख्या में रिश्तेदार के अलावा कई पल्ली के पुरोहित, सिस्टर एवं पल्लीवासी उपस्थित थे।

Read more about साहेबगंज महागिरजाघर में 11 पुरोहितों का हुआ पुरोहिताइभिषेक;
  • 0

20 घंटे के बाद विक्रमशिला पुल परिचालन हुआ सामान्य;

विक्रमशिला पुल पर कई घंटे बाद वाहनों का परिचालन सामान्य हो सका। गुरुवार की सुबह नवगछिया की तरफ विक्रमशिला पुल पर दो ट्रक की टक्कर के बाद सुबह नौ बजे से परिचालन बाधित हुआ था। शुक्रवार की सुबह पांच बजे वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ और दोनों तरफ से वाहनों का परिचालन ठीक से शुरू हो सका। जिन दो ट्रक में टक्कर हुई थी उनमें एक ट्रक में बालू लदा हुआ था जबकि दूसरा खाली था। बालू लदे ट्रक के पलटने की वजह से जाम लग गया। ट्रक से बालू अनलोड करने और उसे वहां से हटाने में घंटों लग गए जिस वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। गुरुवार की सुबह से देर रात तक पुल पर वाहन रेंगते रहे। छठ में भागलपुर से नवगछिया सहित आस-पास के जिलों की तरफ जाने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहे। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाने तक पुल पर ट्रैफिक को वन-वे कर वाहनों को एक-एक कर निकाला जाता रहा।

Read more about 20 घंटे के बाद विक्रमशिला पुल परिचालन हुआ सामान्य;
  • 0

नए साल से पूरे शहर की निगहबानी होगी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बिल्डिंग से;

नए साल में पूरे शहर की निगहबानी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से होगी। शहर में कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। अभी तक 400 कैमरे इंस्टॉल भी कर दिए गए हैं। 20 नवंबर तक शहर में कुल 1200 कैमरे लगा दिए जाएंगे। इसके बाद हर गतिविधि पर एकीकृत सेंटर से नजर रखी जा सकेगी। स्मार्ट सिटी योजना से कंट्रोल एंड कमांड सेंटर योजना पर काम चल रहा है। यह लगभग 200 करोड़ की योजना है। पुलिस लाइन में बन रहे कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बिल्डिंग के पहले तल्ले पर तमाम जरूरी उपकरण लगाने के लिए संबंधित कंपनी को भवन सौंप दिया गया है।

कंट्रोल एंड कमांड सेंटर मास्टर सिस्टम का काम महाराष्ट्र की कंपनी शापोरजी पल्लनजी लिमिटेड को दिया गया है। मास्टर सिस्टम की योजना 191 करोड़ 68 लाख की है। इसके अलावा लगभग 25 करोड़ की लागत से कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का बिल्डिंग बनाया जा रहा है। इसके पहले तल्ले पर अभी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का मास्टर सिस्टम इंस्टॉल किया जा रहा है। इसमें बड़े एलईडी स्क्रीन से पूरे शहर की कंट्रोलिंग हो सकेगी। एजेंसी को नगर आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर ने निर्देश दिया है कि दिसंबर के अंत तक स…

Read more about नए साल से पूरे शहर की निगहबानी होगी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बिल्डिंग से;
  • 0

अकबरनगर में एक दिवसीय कुशल युवा कार्यक्रम आयोजित;

नगर पंचायत अकबरनगर के सभागार में शुक्रवार को विकसित बिहार के लिए सात निश्चयों में एक कुशल युवा कार्यक्रम आर्थिक हल, युवाओं को बल संपन्न हुई। जिला निबंधन व परामर्श केंद भागलपुर द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर युवाओं को कुशल युवा कार्यक्रम की जानकारी दी गई। तथा पचास से अधिक छात्रो का रजिस्ट्रेशन किया गया। कार्यशाला में युवाओं को संबोधित करते हुए जिला से आये अधिकारी ने बताया कि सात निश्चय अन्तर्गत आर्थिक हल, युवाओं को बल के तहत 15 से 25 वर्ष के युवा जो बिहार के निवासी हैं। साथ ही बिहार के मान्यता बोर्ड से मैट्रिक व इन्टर पास हैं। ऐसे कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता व बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकते हैं। इस दौरान राजीव रंजन, नीरज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Read more about अकबरनगर में एक दिवसीय कुशल युवा कार्यक्रम आयोजित;
  • 0

24 घंटे तक बाधित रही शहर की बिजली, कई इलाके में इसके बाद भी आपूर्ति बंद;

काली प्रतिमा विसर्जन के लिए लगातार 24 घंटे तक शहर की बिजली गुल रही। बुधवार की रात 9 बजे से ही बिजली काटी गई और रविवार को शाम 7 बजे के बाद से कुछ हिस्सों में आपूर्ति बहाल की गई। शहर के आधे हिस्से में इसके बाद भी देर रात तक बिजली नहीं आयी। जिन मोहल्लों में रात के 10 बजे के बाद भी बिजली नहीं आयी थी उसमें आदमपुर, खंजरपुर, तिलकामांझी, मायागंज सहित अन्य मोहल्ले शामिल हैं। रात के 2 बजे के बाद ही इन मोहल्लों में बिजली मिलने की उम्मीद है। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि विसर्जन शोभायात्रा के दौरान एहतियात के तौर पर बिजली काटी गई थी।

बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार पर करीब 220 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। बावजूद इसके शहर के लोगों को विसर्जन के दौरान लंबी कटौती का सामना करना पड़ा। शहर के अलग-अलग हिस्सों में बिजली कटती रही। जहां एक सड़क पर विसर्जन के लिए प्रतिमा जा रही थी वहां के पूरे फीडर की बिजली काट दी गई थी। यह सिलसिला बुधवार रात करीब 8.20 बजे से शुरू हुआ था और अगले दिन यानी गुरुवार रात 2 बजे तक जारी रहा। शहर में दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर पीने का पानी के लिए जेन…

Read more about 24 घंटे तक बाधित रही शहर की बिजली, कई इलाके में इसके बाद भी आपूर्ति बंद;
  • 0

सबौर के बाबूपुर से लेकर शंकरपुर तक छठ घाटों को चिन्हित कर वेरीकेटिंग करने की मांग ;

प्रखंड क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर शंकरपुर तक खतरनाक गंगा घाटों को चिह्नित कर बैरिकेडिंग करने की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता ने सबौर व जिला प्रशासन से की है। सबौर के जिउद्दीनपुर चौका गंगा घाट पर गुरुवार को तीन लड़कियों के डूबने के बाद क्षेत्र के लोगों ने ऐसे घाटों को बैरिकेटिंग कर देने की मांग की है। खास कर जियाउद्दीनपुर चौका इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप इंग्लिश फरका और बाबूपुर रजंदीपुर के खतरनाक घाटों को छठ पूजा में बनने वाले घाट आम लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है। सबौर उत्तरी जिला परिषद जयप्रकाश मंडल फरका मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने कहा कि क्षेत्र के जितने भी गंगा घाट खतरनाक हैं ऐसे घाट को चिह्नित कर लोगों को आम दिन में स्नान करने के अलावा पर्व त्यौहार में ऐसे घाटों पर आने जाने पर वर्जित किया जाए।

Read more about सबौर के बाबूपुर से लेकर शंकरपुर तक छठ घाटों को चिन्हित कर वेरीकेटिंग करने की मांग ;
  • 0

सुल्तानगंज में दूसरे दिन भी जाम से लोग रहे परेशान;

पर्व-त्योहार पर सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। जिसके चलते यहां अक्सर जाम लगने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। छठ पर्व को लेकर बुधवार को गंगा स्नान करने उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ के चलते सात घंटे तक यहां जाम लगा रहा। जबकि गुरुवार को भी शहर जाम से अछूता नहीं रह सका। बायपास रोड, थाना रोड, कृष्णगढ़ मोड़, जहाज घाट चौक पर जाम लगता रहा। अगले दो दिन छठ पर्व को लेकर इसी तरह की भीड़ उमड़ने की संभावना बनी हुई है।

Read more about सुल्तानगंज में दूसरे दिन भी जाम से लोग रहे परेशान;
  • 0

आदिवासी गीत नृत्य प्रतियोगिता में माल झखड़ा ने मारी बाजी;

पीरपैंती निज प्रतिनिधि

प्रखंड के ईशीपुर में चल रहे तीन दिवसीय काली पूजा को लेकर मंदिर परिसर में आदिवासी गीत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे झारखंड के साथ बिहार के भी आदिवासी पुरुष-महिलाओं ने भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ गीत नृत्य का प्रदर्शन करने पर माल झखड़ा को प्रथम, कोलबड्डा पुरुष टीम द्वितीय, नौवाडीह तृतीय, कोलबड्डा महिला टीम चतुर्थ और हरचनपुर मैनाचक को पंचम पुरस्कार प्रखंड उप प्रमुख पति राकेश सिंहा, शंकर राम, सच्चो राम, बबन राम आदि ने दिया।

Read more about आदिवासी गीत नृत्य प्रतियोगिता में माल झखड़ा ने मारी बाजी;
  • 0

नहायखाय के पूर्व गंगा स्नान को उमंडी श्रद्धालुओ की भीड़;

नहाय खाय के एक दिन पूर्व आसपास के कई जिलों के छठव्रतियों की भीड़ गंगा स्नान के लिए गुरुवार को उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही महिला श्रद्धालुओं से भरी गाड़ियों की भीड़ के कारण तेतरी जीरो माइल से पुल तक जाम रहा। धीरे-धीरे चौदह नंबर सड़क भी पूरी तरह से जाम की चपेट में आ गया। दोपहर तक जाम इतना भीषण हो गयी कि पैदल चलना मुश्किल हो गया।

पूर्णिया और कटिहार से आने वाले यात्रियों से भरी बसों में बैठे यात्रियों को नवगछिया से भागलपुर आने में दिनभर लग गए। महाजाम की स्थिति को देखते हुए नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार एसडीपीओ दिलीप कुमार आसपास के तीन थाना के पुलिस बलों के साथ जाम छुड़ाने में लगे हुए थे। शाम के समय पुलिस बलों ने ट्रकों को साइड कराते हुए जाम से निजात दिलाई।

Read more about नहायखाय के पूर्व गंगा स्नान को उमंडी श्रद्धालुओ की भीड़;
  • 0

ममलखा: फुटबॉल चैलेंज कप पर पन्नूचक का कब्जा ;

प्रखंड क्षेत्र के ममलखा हाईस्कूल मैदान में काली पूजा समिति ममलखा द्वारा आयोजित 39वां फुटबॉल चैलेंज कप का फाइनल मुकाबला बुधवार को शंकरपुर एवं पन्नूचक के बीच खेला गया। जिसमें पन्नूचक की टीम ने 1-0 से शंकरपुर को हराकर कप पर कब्जा किया। दोनों टीम ने मैदान में भरे खचाखच लगभग दस हजार दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। दर्शकों ने तालियां बजाकर खिलाड़ियों को उत्साहित किया। मैन ऑफ द मैच पन्नूचक के खिलाड़ी रीतलाल हेंब्रम को दिया गया।

विजेता एवं उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के साथ शील्ड भी दिया गया। मैच के बीच में भारती कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं द्वारा कई धार्मिक झांकियां के द्वारा नाट्य प्रस्तुत किया गया। मैच के पूर्व भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने फुटबॉल मैच का उद्घाटन फीता काटकर किया। वहीं लघु जल संसाधन मंत्री बिहार सरकार जयंत राज ने खिलाड़ियों से परिचय किया। इस मौके पर ममलखा मुखिया अभिषेक अर्णब, फरका पंचायत मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल, शंकरपुर पंचायत मुखिया नारद मंडल, सबौर उत्तरी के पूर्व जिला परिषद महेश यादव, फुटबॉल आयोजक अध्यक्ष चंदन यादव, मनोज मंड…

Read more about ममलखा: फुटबॉल चैलेंज कप पर पन्नूचक का कब्जा ;
  • 0

लोक आस्था का महापर्व छठ चार दिन शेष, प्रशासनिक तैयारी शुरू नहीं;

लोक आस्था का महापर्व छठ को महज चार दिन शेष रह गये हैं। छठ को लेकर प्रशासनिक तैयारी अभी शुरू नहीं हो पाई है। कहलगांव के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई अभी तक शुरू नहीं की जा सकी है। घाटों की बांस से बैरिकेडिंग भी शुरू नहीं की गयी है। रोशनी एवं छठ व्रतियों की सुविधाओं के लिये आवश्यक इंतजाम नहीं किये गये हैं। छठ घाटों पर कचरा एवं गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है।

इस बार गंगा का जलस्तर ऊंचा होने की वजह से सभी घाटें खतरनाक हो चुकी हैं। घाट छोटा होने के साथ सीधा खड़ा है ऐसे में छठ का सूप रखने और गंगा में व्रतियों के खड़ा रहने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर बुधवार को 30.12 सेंटीमीटर पर थी जो वार्निंग लेवल से तीन सेंटीमीटर ऊपर है। हालांकि धीमी रफ्तार से घटक जारी रहने की संभावना है। नहाय खाय 28 को खरना 29 को और पहला अर्घ्य 30 अक्टूबर को है। घाट की तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा साफ-सफाई का कार्य बुधवार से शुरू कर दिया गया है। जल का स्तर ऊंचा है इसलिए कार्य में गति नहीं हो पा रही है। युद्धस्त…

Read more about लोक आस्था का महापर्व छठ चार दिन शेष, प्रशासनिक तैयारी शुरू नहीं;
  • 0

छठ व्रतियों के लिए नगर परिषद बना रहा कृत्रिम तालाब;

नगर परिषद द्वारा छठ व्रतियों के लिए प्रखंड परिसर स्थित पोखर को कृत्रिम छठ घाट के रूप में बनाया जा रहा है। पोखर में जमा गंदा पानी को मशीन से बाहर निकाला जा रहा है। पोखर के तीन हिस्सों में सीढ़ीनुमा बनाया जा रहा है। इसके अलावा छठ व्रतियों के लिए सीढ़ी घाट, नमामि गंगे घाट, कृष्णगढ़ मोड़ स्थित भट्ठा मार्ग से आने-जाने वाले गंगा घाट पर भी नगर परिषद द्वारा तैयारी की जा रही है। अब्जूगंज गंगा घाट पर छठ पर्व के मद्देनजर प्रतिबंधित कर दिया गया है।

नप के सफाई निरीक्षक दिलीप कुमार दुबे ने बताया कि प्रशासक सह कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार के निर्देश पर जेई के साथ भट्ठा मार्ग से जाने वाले गंगा घाट का निरीक्षण किया गया। यहां भी व्यवस्था करने तैयारी शुरू कर दिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड स्थित पोखर को कृत्रिम छठ घाट तैयार किया जा रहा है। घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम, बैरिकेडिंग,जेनरेटर की व्यवस्था के साथ साथ जानमाल की सुरक्षा हेतु सुरक्षा नौका एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है। ड्राप गेट बनाए गए हैं।

Read more about छठ व्रतियों के लिए नगर परिषद बना रहा कृत्रिम तालाब;
  • 0

पीरपैंती: कबड्डी में एकचारी जीता;

मोहनपुर दियारा में चल रहे दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता एकचारी की टीम ने जीत ली। उसने फाइनल में गौघट्टा को हरा दिया। इससे पूर्व सेमीफाइनल में चार टीमें दखली, एकचारी तथा बरोहिया व गौघटा की टीम पहुंची थी। जिसमे एकचारी ने दखली व गौघटा ने बरोहिया को हरा फाइनल में प्रवेश किया था। रेफरी खेल प्रशिक्षक सर्वोत्तम शर्मा, ओमकार थे। कॉमेंटेटर अखिलेश, स्कोरर सुमित थे। पुरस्कार वितरण जिप उपाध्यक्ष प्रणव यादव, प्रमुख रश्मि कुमारी, अशोक राम, अंकिता कुमारी, उमाकांत दास आदि ने किया।

Read more about पीरपैंती: कबड्डी में एकचारी जीता;
  • 0

अकबरनगर: छठ घाटों पर दलदल और गंदगी;

लोक आस्था का महापर्व छठ अब चार दिन ही शेष रह गए हैं, लेकिन घाटों की स्थिति बदतर है। जिससे इस बार छठव्रती को पूजा अर्चना करने में काफी परेशानी होगी। नगर प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है। नगर प्रशासन के दिलचस्पी नहीं लेने के कारण छठ घाटों की सफाई युवाओं ने शुरू की है। अमिया घाट, दियारा घाट, धोबी घाट व खेरैहिया घाट सहित अन्य घाटों पर इस बार व्रतियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। छठ घाटों पर फैली गंदगी के साथ-साथ दलदली मिट्टी से भी दिक्कत होगी। सबसे खराब स्थिति अमिया घाट की है। गंगा में पानी रहने के कारण डलिया रखने की जगह नहीं है। नगर पंचायत प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति के लिए बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम व लाइटिंग की व्यवस्था करने की बात कह रहा है।

अकबरनगर घाट का कार्यपालक ने किया निरीक्षण

बुधवार को छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने अमिया घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान घाटों की स्थिति को देखा। उन्होंने कहा कि अकबरनगर के छह छठ घाटों को चिह्नित कर बेहतर बनाया जाएगा। खतरनाक घाटों को ध्यान में रखते हुए बैर…

Read more about अकबरनगर: छठ घाटों पर दलदल और गंदगी;
  • 0

दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन ;

कहलगांव। कहलगांव प्रखंड के बुद्धूचक थाना क्षेत्र के किशनदासपुर भोला टोला स्थित पुरानी रेलवे लाइन पर रानी दियारा वासियों द्वारा दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कहलगांव टोला, रानीदियारा, किशनदासपुर, अजमेरी, बरोहिया सहित इलाके के जानेमाने पहलवानों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 20 जोड़ी पहलवानों ने दांव आजमाएं। दंगल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 26 अक्टूबर को खेला जाएगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मां काली कमेटी और कटाव निरोधी संघर्ष समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Read more about दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन ;
  • 0

दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन;

प्रखंड के दियारा मोहनपुर में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बालक वर्ग में आठ टीमों ने भाग लिया। दखली टोला ने सोनू टोला कचहरिया को हराया। सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर लोगों का मनोरंजन किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पार्षद विक्की रानी, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शंभू सुमन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सुभाष मंडल, उमेश, प्रमोद, अशोक राम आदि भी उपस्थित थे। रेफरी सर्वोत्तम शर्मा, राम प्रवेश तथा कॉमेंटेटर अखिलेश, ओंकार थे। फाइनल बुधवार को होगा।

Read more about दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन;
  • 0

फुटबॉल का फाइनल मुकाबला आज;

पीरपैंती। प्रखंड के ईशीपुर हाईस्कूल खेल मैदान में चल रहे बैकुंठ मेमोरियल शील्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को शंकरपुर झारखंड एवं बरैनी कहलगांव के बीच संपन्न होगा। टूर्नामेंट में मुख्य अथिति बिहार के लघु सिंचाई मंत्री जयंत राज एवं सांसद अजय मंडल होंगे। उक्त जानकारी सचिव विवेका शंकर उर्फ चीकू राम ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता महागामा के पूर्व विधायक राजेश रंजन करेंगे।

Read more about फुटबॉल का फाइनल मुकाबला आज;
  • 0

सबौर: इंग्लिश में एक सौ फीट ग्रामीण पीसीसी सड़क गंगा में समायी;

प्रखंड क्षेत्र के फरका पंचायत स्थित वार्ड सात इंग्लिश गांव में लगभग एक सौ फीट ग्रामीण पीसीसी सड़क गंगा कटाव में समा गयी। गंगा के जलस्तर में कमी आने के बाद एक सप्ताह से कटाव तेज हो गया है। घटना सोमवार दोपहर बाद की है। स्थानीय ग्रामीण दीपावली के उत्सव की तैयारी में जुटे थे कि अचानक कटाव की जानकारी मिलने के बाद अफरातफरी मच गयी। कटाव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी।

ग्रामीण पीसीसी सड़क कटाव के बाद फरका पंचायत के इंग्लिश व फरका गांव में वार्ड नंबर 5, 6, 7 एवं वार्ड 8 के लोगों को आवागमन करने के लिए सबौर एनएच 80 सड़क के सहारे ही आना-जाना करना पड़ेगा। फरका से मसाढ़ू तक अब ग्रामीण पीसीसी सड़क से आवागमन करना बंद हो चुका है। सड़क के दोनों छोर के घोषपुर फरका से इंग्लिश गांव अलग हो चुका है। ग्रामीण सड़क अब पूरी तरह बंद हो गयी है। पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता संजीत कुमार भगवत चौबे सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि अब तक लगभग 400 फीट ग्रामीण पीसीसी सड़क, 300 फीट ग्रामीण नाला व पुलिया, प्राथमिक विद्यालय, जल मीनार एवं लगभग 2 दर्जन से अधिक बिजली के खं…

Read more about सबौर: इंग्लिश में एक सौ फीट ग्रामीण पीसीसी सड़क गंगा में समायी;
  • 0

कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन;

मुरारका कॉलेज रोड स्थित दुधैला-बैकुंठपुर काली पूजा समिति द्वारा आयोजित मेला में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सीनियर, मध्यम एवं जूनियर स्तर के पहलवान भाग ले रहे हैं। जो स्थानीय के अलावा अंतरजिला एवं अंतराज्यीय पहलवान शामिल होने आ रहे हैं। पहले दिन स्थानीय मिरहट्टी, दुधैला, नोनसर, कमरगंज मोतीचक, शाहकुंड, अजमेरीपुर बैरिया इत्यादि जगहों से आए पहलवानों ने कुश्ती के दांव-पेंच दिखाए। शाम को पहले दिन की कुश्ती प्रतियोगिता के समापन होने के बाद आयोजक ने बताया कि मध्यम ग्रुप में मिरहट्टी के रोहित, जीवन, रोशन एवं धनीष, चोरगांव के लक्ष्मण, शाहकुंड के समद व प्रवीण तथा अठगामा के पांडव तथा सीनियर ग्रुप में मिरहट्टी के मनीष पहलवान ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पटखनी देकर जीत हासिल किया। दुसरे व अंतिम दिन पुनः विजेता पहलवानों द्वारा अपने जोड़ीदार से अखाड़ा लड़ेंगे।

Read more about कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन;
  • 0

चंपानगर बंगाली टोला छठ घाट पर दलदल व बदबू;

गंगा के जलस्तर में तेजी से कमी हो रही है। इसको लेकर अब छठ घाट पर भी दलदल व गंदगी का अंबार दिखने लगा है। चंपानगर स्थित बंगाली टोला घाट पर भी यही स्थिति देखी गई। पानी घटने के बाद घाट किनारे इतनी गंदगी फैली है कि पैर रखने तक का जगह नहीं है। कीचड़ व सड़ांध से आम लोग परेशान हो गए हैं। ऐसे में घाट पर छठ व्रतियों को पहुंचने में काफी परेशानी होगी।

Read more about चंपानगर बंगाली टोला छठ घाट पर दलदल व बदबू;
  • 0