कहलगांव। कहलगांव अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस पर शान से झंडा फहराया गया। अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत ने मुख्य समारोह स्थल शारदा पाठशाला के मैदान में तिरंगा झंडा फहराया। एनसीसी कैडेटों के परेड का निरीक्षण किया। झंडोत्तोलन के बाद संबोधित करते कहा कि देश के विकास में सभी की सहभागिता जरूरी है।
अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ मधुकांत, एसडीपीओ कार्यालय डीएसपी शिवानंद सिंह, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख नूतन देवी, कहलगांव थाना में श्रीकांत भारती, एसएसवी कॉलेज में प्राचार्य मीना सिंह समेत अनुमंडल अस्पताल, व्यवहार न्यायालय, विभिन्न सरकारी संस्थान, विभिन्न राजनीतिक दल, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षण संस्थान, पंचायत स्तर पर पंचायत भवन समेत घरों आदि जगहों पर शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। मुख्य समारोह स्थल पर अधिकारी के निर्देश के आलोक में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। नगर एकादश एवं प्रशासन एकादश के बीच फुटबॉल फैंसी मैच का आयोजन हुआ जिसमें प्रशासन एकादश में जीत दर्ज की। इसके पहले विभिन्न स्कूलों द्वारा भव्य प्रभात फेरी निकाली गई ।<…