कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र में शान से फहराया गया तिरंगा;

कहलगांव। कहलगांव अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस पर शान से झंडा फहराया गया। अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत ने मुख्य समारोह स्थल शारदा पाठशाला के मैदान में तिरंगा झंडा फहराया। एनसीसी कैडेटों के परेड का निरीक्षण किया। झंडोत्तोलन के बाद संबोधित करते कहा कि देश के विकास में सभी की सहभागिता जरूरी है।

अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ मधुकांत, एसडीपीओ कार्यालय डीएसपी शिवानंद सिंह, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख नूतन देवी, कहलगांव थाना में श्रीकांत भारती, एसएसवी कॉलेज में  प्राचार्य मीना सिंह  समेत अनुमंडल अस्पताल, व्यवहार न्यायालय, विभिन्न सरकारी संस्थान, विभिन्न राजनीतिक दल, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षण संस्थान, पंचायत स्तर पर पंचायत भवन समेत घरों आदि जगहों पर शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। मुख्य समारोह स्थल पर अधिकारी के निर्देश के आलोक में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। नगर एकादश एवं प्रशासन एकादश के बीच फुटबॉल फैंसी मैच का आयोजन हुआ जिसमें प्रशासन एकादश में जीत दर्ज की। इसके पहले विभिन्न स्कूलों द्वारा भव्य प्रभात फेरी निकाली गई ।<…

Read more about कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र में शान से फहराया गया तिरंगा;
  • 0

240 फीट के झंडे के साथ निकाली तिरंगा यात्रा;

कहलगांव के युवाओं ने आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में तिरंगा यात्रा निकली। जिसमें कहलगांव के सैकड़ों की संख्या में युवा, छात्रों ने 75 मीटर यानी 240 फीट का तिरंगा लेकर यात्रा का शुभारंभ किया। तिरंगा यात्रा शहर के गांगुली पार्क से निकाली गयी जो प्रमुख मार्गों से होते हुए गांगुली पार्क पहुंच समाप्त हुई।

Read more about 240 फीट के झंडे के साथ निकाली तिरंगा यात्रा;
  • 0

बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिए चयन प्रतियोगिता आज;

बिहपुर रेलवे मैदान पर बिहार राज्य बॉल संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा प्रथम बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन सितंबर के दूसरे सप्ताह में नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न स्थलों पर किया जायेगा। जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि पहली बार आयोजित हो रहे इस बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग में सिर्फ चार टीमों को खेलने की अनुमति दी जायेगी। टीमों के चयन के लिए थाना बिहपुर (नवगछिया) में बुधवार को सुबह 10 बजे से एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रीमियर लीग के विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व नगद इनाम दिया जायेगा।

Read more about बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिए चयन प्रतियोगिता आज;
  • 0

क्रॉस कंट्री दौड़ में कलगीगंज के मनीष प्रथम;

कहलगांव अनुमंडल प्रशासन और एनटीपीसी के संयुक्त तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के पूर्व रविवार की सुबह क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। शुभारंभ शारदा पाठशाला के खेल मैदान से एसडीओ मधुकांत और डीसीएलआर संतोष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया।

शारदा पाठशाला से अनादिपुर होते हुए श्यामपुर चौक स्थित एनटीपीसी के आवासीय परिसर के सिद्धार्थ द्वार पर करीब 2 किमी की दूरी तय कर दौड़ का समापन हुआ। इसमें कलगीगंज के मनीष कुमार, खुटेरी के अंकित कुमार और रानीपुर के मिथिलेश कुमार क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे। जिन्हें एसडीओ और डीसीएलआर ने सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मना रहे हैं। इस तरह की प्रतिस्पर्धा से बच्चों का मानसिक विकास होता है उन्होंने कहा कि जीवन में सब कुछ मिल जाए स्वास्थ्य नहीं है तो कुछ नहीं। इस अवसर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा, अंचल अधिकारी राम अवतार यादव समेत शहर के गणमान्य लोग शामिल थे।

Read more about क्रॉस कंट्री दौड़ में कलगीगंज के मनीष प्रथम;
  • 0

होटल, धर्मशाला और लॉज की हुई जांच, चला रोको-टोको अभियान;

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रविवार की रात स्टेशन चौक सहित अन्य जगहों पर स्थित होटल, धर्मशाला, लॉज आदि की जांच की गई। पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने सघन जांच अभियान चलाया। होटल और धर्मशाला में ठहरने वालों के नाम और उनके पहचान पत्र का सत्यापन किया गया। होटल के रजिस्टर से आगंतुक का मिलान भी किया गया। देर रात तक यह जांच जारी रही। स्टेशन चौक पर तातारपुर और कोतवाली पुलिस ने जांच अभियान चलाया।

रोको-टोको अभियान के तहत लोगों से हुई पूछताछ

स्वतंत्रता दिवस के दौरान सुरक्षा को लेकर रविवार की देर रात तक पुलिस ने रोको-टोको अभियान चलाया। स्टेशन चौक पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी और थानाध्यक्ष भी पहुंचे। वहां के अलावा मोजाहिदपुर, तिलकामांझी, जोगसर, तातारपुर, जीरोमाइल, इशाकचक आदि थाना क्षेत्रों में पुलिस ने रविवार की रात रोको-टोको अभियान चलाया और संदिग्धों को रोककर पूछताछ भी की। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा कड़ी रखी जाएगी। इसको लेकर एसएसपी ने अपने अधीनस्थ सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सार्वजनिक और भीड़ वाली जगहों पर विशेष नजर…

Read more about होटल, धर्मशाला और लॉज की हुई जांच, चला रोको-टोको अभियान;
  • 0

बिन बारिश तेज हवा में उड़ गई शहर की बिजली, लोग परेशान;

बिजली संसाधनों को दुरुस्त करने के लिए शहर में 220 करोड़ की लागत से काम कराया गया। लेकिन रविवार को बिना बारिश के दिन में 12 बजे के बाद चली तेज हवा में शहर की बिजली गुल हो गई। लगभग हर सबस्टेशन के 33 केवीए और 11 केवीए फीडर में ब्रेकडाउन हो गया। रात के 9 बजे तक यही सिलसिला चलता रहा। दिन के 12 बजे से रात 9 बजे तक लगभग एक दर्जन से अधिक ब्रेकडाउन हुए। कहीं तार टूटकर गिर गया तो कहीं तार पर पेड़ की टहनी और पेड़ गिर गए। कई इलाकों में तो छह-छह घंटे तक बिजली कटी रही।

शहर के पूर्वी हिस्से में मायागंज, सुरखीकल, तिलकामांझी, जेल रोड, गोपालपुर, जीरोमाइल, बरारी, आनंदगढ़ कालोनी हर जगह दिन में बिजली कटी रही। मायागंज पावर सबस्टेशन के 33 केवीए लाइन में शाम 5 बजे फिर ब्रेकडाउन हुआ और रात 9 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। दिन भर बिजली संकट रहने के कारण लोगों को पानी की भी समस्या हो गई। लोगों के घरों में मोटर नहीं चल सका। पानी की टंकियां सूख गईं। रविवार होने के कारण लोगों को घरेलू काम में भी दिक्कत हुई। इधर अलीगंज सबस्टेशन के 33 केवीए लाइन में दिन के 3.15 बजे ब्रेकडाउन हो गया। पश्च…

Read more about बिन बारिश तेज हवा में उड़ गई शहर की बिजली, लोग परेशान;
  • 0

तिरंगा यात्रा निकालकर दिया हम एक हैं का संदेश;

देश की शान है तिरंगा। तिरंगा हर किसी के विचार व धर्म को एक साथ लेकर चलता है। कुछ ऐसा ही नजारा रविवार को शहर में दिखा, जहां हर मजहब के लोग एक साथ तिरंगा लेकर कदम-से-कदम मिला रहे थे। तिरंगा यात्रा को देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। हर कोई 75 मीटर के तिरंगा संग सेल्फी लेते दिख रहे थे।

दरअसल, अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा आयोजन समिति की ओर से रविवार को जिला स्कूल से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यह तिरंगा यात्रा खलीफाबाग, वेरायटी चौक, स्टेशन चौक, लोहिया पुल, पटल बाबू, घंटाघर होते हुए वापस जिला स्कूल पहुंचकर समाप्त हुई। इससे पूर्व रैली का शुभारंभ एमएलसी एनके यादव, खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के 15वें सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम, राजीवकांत मिश्रा, गुरुद्वारा कमेटी के जसपाल सिंह व कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार ने किया। तिरंगा यात्रा के दौरान मंच संचालन राकेश रंजन केशरी ने की।

Read more about तिरंगा यात्रा निकालकर दिया हम एक हैं का संदेश;
  • 0

बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिए चयन प्रतियोगिता 17 को;

बिहपुर रेलवे मैदान पर बुधवार को बिहार राज्य बॉल संघ के निर्देशानुसार और नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा प्रथम बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन सितंबर के दूसरे सप्ताह में नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न स्थलों पर किया जायेगा। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर व राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि पहली बार आयोजित हो रहे इस बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग में सिर्फ चार टीमों को खेलने की अनुमति दी जायेगी। लीग में खेलने वाली चार विभिन्न टीमों के चयन के लिए थाना बिहपुर ( नवगछिया ) में 17 अगस्त को सुबह 10 बजे से एकदिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रीमियर लीग के विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व नगद इनाम दिया जायेगा।

Read more about बिहार बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिए चयन प्रतियोगिता 17 को;
  • 0

दिव्यांग बच्चों की सर्वे हेतु दिया गया प्रशिक्षण;

प्रखंड संसाधन केंद्र मे शनिवार को दिव्यांग बच्चों की सर्वे हेतु प्रशिक्षण आंगनवाड़ी सेविका सहित टोला सेवक, विकास मित्र एवं तालमी मर्कज को दिया गया। प्रशिक्षण दे रहे पुनर्वास विशेषज्ञ प्रतीक राजा एवं बीआरपी समावेशी शिक्षा कुमार युवराज ने बताया कि जीरो से 18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों का प्रपत्र में सर्वे कर बीआरसी में जमा करना है। प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांगता का प्रकार, उसकी पहचान एवं सर्वे प्रपत्र भरने का तरीका बताया गया। साथ ही निर्देश दिया गया कि 1 सप्ताह के अंदर प्रपत्र भरकर बीआरसी में जमा कर दें।

Read more about दिव्यांग बच्चों की सर्वे हेतु दिया गया प्रशिक्षण;
  • 0

साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी आज के बाद रविवार को नहीं चलेगी;

साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी का परिचालन 14 अगस्त के बाद रविवार को नहीं होगा। क्योंकि एक महीने पहले रेलवे के नोटिफिकेशन के अनुसार 14 अगस्त तक के लिए इस ट्रेन का परिचालन रविवार को कराया जाना है। इसके बाद इसके लिए अलग से कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है। फिलहाल, यह ट्रेन साहिबगंज से दानापुर तक श्रावणी मेला स्पेशल बनकर रविवार को भी चल रही है।

वहीं भागलपुर होकर दानापुर-बांका के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 13 अगस्त को अंतिम खेप चली। इस ट्रेन का परिचालन अब बंद हो जायेगा। दोनों दिशाओं से यह ट्रेन 15-15 दिन तक यानी दानापुर से 12 अगस्त तक और बांका से 13 अगस्त तक चलायी गई। कांवरियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कई ट्रेनों के परिचालन सेवा में विस्तार किया था। इस दौरान कई ट्रेनों का ठहराव सुल्तानगंज स्टेशन पर दिया था। 03480 किऊल-जमालपुर डेमू 12 अगस्त तक जमालपुर के बजाय सुल्तानगंज तक चली। 03634/03633 सुल्तानगंज-देवघर ट्रेन 14 अगस्त तक ही सुल्तानगंज के बजाय जमालपुर तक जायेगी। 05551/05552 गोरखपुर-देवघर 11 अगस्त तक मंगलवार और शुक्रवार को छोड़ सभी दिन यह ट्रेन…

Read more about साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी आज के बाद रविवार को नहीं चलेगी;
  • 0

सुल्तानगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना;

प्रखंड मुख्यालय, सुल्तानगंज में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी, सुल्तानगंज प्रखंड द्वारा नगर अध्यक्ष नवीन कुमार बन्नी की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना में भारतीय जनता पार्टी दक्षिणी ग्रामीण मंडल, उत्तरी ग्रामीण मंडल और नगर मंडल की पूरी भाजपा टीम शामिल थी। कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार की जनादेश का उल्लंघन करने पर निंदा की। संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण कुमार चौधरी ने किया।

Read more about सुल्तानगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना;
  • 0

खेरेहिया हाई स्कूल में सूचना प्रसारण के तहत चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित;

लस टू हाई स्कूल खेरेहिया में शनिवार को भागलपुर इकाई के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के 60 छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।सभी छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के झंडे व अन्य चित्र बनाकर लोगों को आजादी का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में विभाग के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मो रजा आलम, कार्यक्रम सहायक शमीम अजहर व श्रीप्रसाद मंडल उपस्थित थे। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं चित्रांगन प्रतियोगिता में विद्यालय की प्राचार्या अनु ज्योति, कविता, वीणा, विल्किश, डॉ नीतू सहित कई शिक्षक शिक्षकाएं मौजूद रहे।

Read more about खेरेहिया हाई स्कूल में सूचना प्रसारण के तहत चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित;
  • 0

रजंदीपुर में छात्रों ने निकाली हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर जागरूकता रैली;

प्रखंड क्षेत्र के रजंदिपुर पंचायत स्थिति मध्य विद्यालय रजंदीपुर से शनिवार को स्कूल के छात्रों ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी घर में झंडा फहराने को लेकर जागरूक किया गया। रैली का उद्घाटन सबौर बीडीओ प्रतिक राज ने किया।

Read more about रजंदीपुर में छात्रों ने निकाली हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर जागरूकता रैली;
  • 0

अनाथालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से;

रामानंदी देवी हिन्दू अनाथालय में 75वीं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सचिव शारजानंद मिश्र ने बताया कि शनिवार को बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगता, रविवार को एक शाम आजादी के नाम- सांस्कृतिक कार्यक्रम और सोमवार को झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, सीटीएस के प्राचार्य आईपीएस मिथिलेश कुमार आदि रहेंगे।

Read more about अनाथालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से;
  • 0

जोनल बास्केट बॉल प्रतियोगिता में संज जोसफ बना चैंपियन;

होली फैमिली स्कूल में आयोजित जोनल बास्केट बॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन संत पॉल स्कूल के प्राचार्य बैजल क्वाड्रेस ने किया। मैच में ओवरऑल चैंपियन सेंट जोसेफ स्कूल भागलपुर रहा। दूसरे स्थान पर सेंट जेवियर साहिबगंज और तीसरे स्थान पर होली फैमिली स्कूल भागलपुर रहा। पुरस्कार वितरण होली फैमिली स्कूल के प्राचार्य सविधा जॉन ने किया।

Read more about जोनल बास्केट बॉल प्रतियोगिता में संज जोसफ बना चैंपियन;
  • 0

नौका रेस में दिलीप मंडल तीन साल से लगातार बिजेता;

रंगरा चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में नौका रेस और तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सात टीमों ने भाग लिया। जिसमें विजेता दिलीप मंडल रहे, जो तीन साल से लगातार प्रथम स्थान पर आ रहे हैं। उन्हें गोल्डन कुमार वार्ड पार्षद 06 रंगरा ने ट्रॉफी प्रदान की। द्वितीय विजेता घुटर मंडल हुए जिसे कमलेश्वरी मंडल ने ट्रॉफी दी। तृतीय विजेता बोधी मंडल रहे जिसे गजेन्द्र मंडल और नवल किशोर मंडल ने दीवार घड़ी दिया गया। वहीं तैराकी में प्रथम स्थान पर कुल 15 प्रतियोगी में मोनू कुमार मंडल प्रथम रहे। जिसे इनाम में 500 रुपये सुनील चटर्जी के द्वारा दिया गया। इस मौके पर राज कुमार रंजन, जाप प्रखंड अध्यक्ष प्रीतम जयसवाल, कार्यकर्ता रंटी मंडल, जटेश्वर मंडल, नवलकिशोर मंडल बुचकन मंडल और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Read more about नौका रेस में दिलीप मंडल तीन साल से लगातार बिजेता;
  • 0

टीएनबी कॉलेज में एनसीसी कैडेट के बीच तिरंगे का वितरण;

टीएनबी कॉलेज भागलपुर के एनसीसी ऑफिसर डॉ. देवाशीष द्वारा एनसीसी कैडेट के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया गया। भारत के आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत ‘हर घर तिरंगा का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत एनसीसी ऑफिसर डॉ. देवाशीष द्वारा सभी कैडेटों के बीच तिरंगे झंडे का वितरण कर इसे फहराने का नियम एवं शर्तों को बताया। तिरंगा घर के सबसे ऊंचे जगह पर सीधे डंडे/छड़ी में लगाना, तिरंगे से ऊंचा कोई और झंडा नहीं होना, जिस डंडे में तिरंगा हो, उसमें कोई और झंडा नहीं लगाना, तिरंगा फटा हुआ या उसमें किसी प्रकार का दाग लगा हुआ नहीं होना चाहिए। झंडे का उपयोग करने के बाद उसे भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है या विधिपूर्वक विघटन कर देना है, इधर-उधर फेंकना नहीं है।

Read more about टीएनबी कॉलेज में एनसीसी कैडेट के बीच तिरंगे का वितरण;
  • 0

कटाव की जद में बिजली के खंभे, लोकमानपुर की आपूर्ति हुई ठप;

खरीक प्रखंड के कोसी पार लोकमानपुर में नदी किनारे बने स्थित गाइड बांध से होकर बिजली गई है। जिस पोल होकर 11 हजार की तार गुजरी है । वह पोल कटाव के मुहाने पर आ चुका है । जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त समस्या के कारण शुक्रवार की दोपहर से ही बिजली कंपनी द्वारा 12-14 हजार की आबादी वाले पूरे गांव की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। जिस कारण पूरे गांव अंधेरे की चपेट में आ गया और बाढ़ एवं बरसात का मौसम होने के कारण बरसाती कीड़े-मकोड़े एवं सांप-बिच्छु के भय से लोग भयभीत है। छात्रों की पढ़ाई बाधित हो गई है। अगर शीघ्र फ्लड फायटिंग का कार्य शुरू नहीं कराया गया तो शीघ्र ही सभी बिजली के खंभे नदी में समा जाएगा और पूरे गांव बिजली की लंबी समस्या से जूझने को मजबूर हो जाएगी। इसलिए हमलोग संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से शीघ्र इस दिशा में आवश्यक पहल की मांग करते हैं।

Read more about कटाव की जद में बिजली के खंभे, लोकमानपुर की आपूर्ति हुई ठप;
  • 0

नाथनगर बिजली सबडिवीजन ऑफिस में शिविर आज;

भागलपुर। नाथनगर बिजली सबडिवीजन ऑफिस में शनिवार को बिजली बिल सुधार के लिए शिविर लगाया जाएगा। दिन के 10 बजे से यह शिविर शुरू होगा और शाम के चार बजे तक चलेगा। सहायक अभियंता कन्हैया प्रसाद ने बताया कि कई उपभोक्ता बिजली बिल की त्रुटियों को लेकर आते हैं। इसलिए एक अलग से शिविर लगाया जा रहा है ताकि ऐसे उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान हो सके और वह नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान कर सकें।

Read more about नाथनगर बिजली सबडिवीजन ऑफिस में शिविर आज;
  • 0

सुल्तानगंज में निकाली गई तिरंगा यात्रा;

भारतीय जनता पार्टी सुल्तानगंज नगर मंडल के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 मीटर का भव्य तिरंगा यात्रा शहर‌ में निकला गया। यात्रा का नगर भ्रमण करते हुए नमामि गंगे घाट पर समापन हुआ। क्षेत्रीय प्रभारी व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा संजय चौधरी ने बताया कि यात्रा में शहर के शैक्षणिक संस्था, सांस्कृतिक संस्था के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मारवाड़ी युवा मंच जयसवाल समिति, आदर्श योग समिति के अलावा सुल्तानगंज के आम नागरिक का सहयोग रहा। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट जयराम विप्लव की उपस्थिति भी रही।

Read more about सुल्तानगंज में निकाली गई तिरंगा यात्रा;
  • 0

भागलपुर: टेक्निकल प्रोजेक्ट्स प्रदर्शनी शुरू;

भागलपुर। भागलपुर अभियंत्रण महाविद्यालय में बुधवार को टेक्निकल प्रोजेक्ट्स प्रदर्शनी का आयोजन शुरू हो गया है। प्राचार्य डॉ. पुष्पलता ने बताया कि इसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किया जायेगा। तीन सफल प्रोजेक्ट बनाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी यात्रिकी अभियंत्रण विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. मनीष कुमार व ईसीई विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रो. अभिनव कुमार को दिया गया है।

Read more about भागलपुर: टेक्निकल प्रोजेक्ट्स प्रदर्शनी शुरू;
  • 0