जमुई (Jamui)

Jamui is a town and a municipality in Jamui district in the Indian state of Bihar. It is the district headquarter of Jamui district. Jamui was formed as a district on 21 February 1991 as a result of its separation from Munger. It is part of Munger Division.The town is situated about 60km South-West of Munger.

Historical existence of Jamui has been observed from the period of Mahabharta war. Archaeological and historical evidence shows its close association with the Jain tradition for a long past to the present time. A large part of this area is covered by forest.

/*! elementor - v3.20.0 - 20-03-2024 */ .elementor-widget-divider{--divider-border-style:none;--divider-border-width:1px;--divider-color:#0c0d0e;--divider-icon-size:20px;--divider-element-spacing:10px;--divider-pattern-height:24px;--divider-pattern-size:20px;--divider-pattern-url:none;--divider-pattern-repeat:repeat-x}.elementor-widget-divider .elementor-divider{displa…
Read more about जमुई (Jamui)
  • 0

जैन मंदिर, लछुआर, जमुई (Jain Temple, Lachhuar) – Jamui

This Jain temple is the gateway to the place believed to be the birthplace of Lord Mahavira. This temple is part of Jain circuit of Bihar and is a popular Jain pilgrimage. Many in Jainism believes and claims that , this place kshatriyakund, not Vaishali, is the birthplace of Lord Mahavir, the tithankar of Jains. The temple is in the Lachhuar near Sikandra in the Jamui District of Bihar.

The birthplace is about 15 km from this place.

/*! elementor - v3.20.0 - 20-03-2024 */ .elementor-widget-divider{--divider-border-style:none;--divider-border-width:1px;--divider-color:#0c0d0e;--divider-icon-size:20px;--divider-element-spacing:10px;--divider-pattern-height:24px;--divider-pattern-size:20px;--divider-pattern-url:none;--divider-pattern-repeat:repeat-x}.elementor-widget-divider .elementor-divider{display:flex}.elementor-widget-divider .elementor-divider__text{font-size:15px;line-height:1;max-width:95%}.elementor-widget-divider .elementor-div…
Read more about जैन मंदिर, लछुआर, जमुई (Jain Temple, Lachhuar) – Jamui
  • 0

बिहार योग स्कूल, मुंगेर (Bihar School Of Yoga) – Munger

Bihar Yoga Bharati is dedicated to the study of yoga in an ashram environment, providing a spiritual oasis in the material and technological desert of the 21st century. Bihar Yoga Bharati (BYB), an Institute for Advanced Studies in Yogic Sciences, is the first of its kind in the world wholly devoted to the subject of yoga. A great place to learn life skills and yoga culture, it has been an object of fascination with huge fan following from international tourists looking for peace and good health. Some of the specialized courses offered here are Yogic Sadhana, Yogic Health Management and Yogic Stress Management. It also guides Yoga projects in various corporations and medical research.

It is located within the Ganga Darshan Complex in Munger on a powerful energy center about 172 km from Patna. It is on top of the hill overlooking the river Ganga.

 

Bihar School of Yoga, Munger

/*! element…
Read more about बिहार योग स्कूल, मुंगेर (Bihar School Of Yoga) – Munger
  • 0

बारिश के बाद भोलानाथ पुल के नीचे जलजमाव;

सोमवार को दोपहर में हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया। एक तरफ नगर निगम में बजट पर चर्चा हो रही थी तो दूसरी ओर भोलानाथ पुल के नीचे लोग नाले के पानी में छपछपा रहे थे। लोगों का इस रास्ते से आना जाना मुश्किल हो गया। पुल के नीचे बारिश का पहले से पानी जमा था, क्योंकि नाला ओवर फ्लो हो गया था। उसको निकालने के लिए नगर निगम के कर्मचारी नहीं पहुंचे। जब बारिश हुई तो पानी कमर भर हो गया। बाइक लेकर जा रहे कई लोगों की गाड़ी बंद हो गई। लोग पानी में उतरकर किसी तरह बाइक खींचते हुए बाहर निकले। बारिश के बाद भी काफी देर तक वहां पानी निकालने के लिए नगर निगम की गाड़ी नहीं पहुंची थी। उधर बौंसी रेल लाइन पुल के नीचे भी काफी पानी जमा हो गया था। इसके बावजूद वहां बाइक सवार किसी तरह निकल जा रहे थे, लेकिन टोटो अपनी सवारी को पुल के पहले ही उतार दे रहे थे। नतीजा यह हो रहा था कि लोगों को पैदल ही पेट्रोल पंप तक आना पड़ रहा था। सड़क पर नाले का पानी बह रहा था और लोग उसी में चलते हुए आ जा रहे थे। महिलाओं को इसके कारण काफी परेशानी हुई।

Read more about बारिश के बाद भोलानाथ पुल के नीचे जलजमाव;
  • 0

मृत व वृद्ध लाइसेंसधारकों के आर्म्स शस्त्रागार में होंगे जमा;

जिले के मृत व वृद्ध हो चुके लाइसेंसधारकों के आर्म्स शस्त्रागार में जमा होंगे। इनमें 10 लाइसेंसधारक की मृत्यु हो गई है। जबकि तीन वृद्घ हो चुके हैं। इसे लेकर जिला शस्त्र दंडाधिकारी ने निर्देश जारी किया है। आर्म्स मजिस्ट्रेट ने बताया कि जिनकी सूची जारी की गई है, उनके लाइसेंस तत्कालिक प्रभाव से रद्द किया गया है। उन्हें लाइसेंस संबंधित थाना के शस्त्रागार या अधिकृत शस्त्र प्रतिष्ठान में जमा करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि जीवित लाइसेंसधारक और मृत के वैध उत्तराधिकारी को निदेश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर शस्त्र जमाकर रसीद ले लें। इसके लिए 1000 रुपये की रसीद भी कटा लें ताकि ऐलिस पोर्टल पर डाटा हटाने की कार्रवाई की जा सके।

Read more about मृत व वृद्ध लाइसेंसधारकों के आर्म्स शस्त्रागार में होंगे जमा;
  • 0

एनएच और बायपास से कूड़े का उठाव शुरू;

एनएच-80 और बायपास पर नगर निगम ने डंप किए गए कूड़े को उठाने का काम शुरू कर दिया है। सोमवार को हाईवा और जेसीबी से कूड़े का उठाव किया जा रहा था। पहले दिन 29 हाइवा कूड़े का उठाव रात नौ बजे तक हुआ, लेकिन बायपास के पास अभी 500 से ज्यादा फेरा लगाना पड़ेगा। क्योंकि यहां काफी मात्रा में कूड़ा जमा है। इसको हटाने में करीब 15 दिन का वक्त लग सकता है। नगर आयुक्त डा. योगेश सागर के निर्देश पर सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा ने निगमकर्मी राकेश भारती, पुर्णेंदु झा व अन्य कर्मियों को इस काम में लगाया है। बताया गया कि बायपास के अलावा भी शहर के किसी हिस्से में अगर लंबे समय से कूड़ा डंप है तो वहां से भी अभियान चलाकर हटाया जाएगा। इसके बाद डंपिंग ग्राउंड में सभी कूड़े को पहुंचाया जाएगा। वहां भी आने वाले दिनों में कूड़े की प्रोसेसिंग करायी जाएगी। बायपास और एनएच 80 पर कूड़ा जमा होने के बारे में एनएच के अधिकारियों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया था कि जल्द से जल्द वहां से कूड़े का उठाव कराएं और डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाएं।

Read more about एनएच और बायपास से कूड़े का उठाव शुरू;
  • 0

एनटीपीसी  एक महीने में बच्चियों को बनाएगा आत्मनिर्भर;

एनटीपीसी कहलगांव ने सोमवार से आस-पास के क्षेत्रों की बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए बालिका सशक्तिकरण अभियान प्रारंम्भ किया है। इस अभियान का मुख्य उदेश्य एनटीपीसी परियोजनाओं के आस-पास के रहने वाली सुविधा विहिन बालिकाओं को शिक्षित और सशक्त बनाना है। चार सप्ताह तक चलने वाली इस आवासीय कार्यशाला में परियोजना प्रभावित विभिन्न प्राथमिक विद्यालय के 10-12 आयुवर्ग के 120 बालिकाएं हिस्सा ले रही हैं।

एनटीपीसी कहलगांव के अंग भवन में आयोजित कार्यक्रम में एनटीपीसी के दिल्ली स्थित मुख्यालय के  राकेश प्रसाद, कार्यकारी निदेशक (सीएसआर/आर एंड आर) एवं  शुभा प्रसाद, अरिंदम सिन्हा, मुख्य महाप्रबंधक (कहलगांव) एवं  रूपाली सिन्हा, अध्यक्षा, सृष्टि समाज के साथ-साथ सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोशियेशन, एनटीपीसी कर्मी एवं बड़ी संख्या में बालिका सशक्तिकरण अभियान में चयनित बालिकाओं और उनके अभिभावकों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर बालिका सशक्तिकरण अभियान 2022 का शुभारंभ किया। 

बालिका सशक्तिकरण अभियान 28 दिन का एक आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला है। इसमें योग, ड्राईंग-पेन्टिग, नृत्य एव…

Read more about एनटीपीसी  एक महीने में बच्चियों को बनाएगा आत्मनिर्भर;
  • 0

कविगुरु एक्सप्रेस और जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस रहेगी रद्द;

जमालपुर से भागलपुर दुमका होते हुए हावड़ा जाने वाली कविगुरु एक्सप्रेस और जयनगर से भागलपुर साहिबगंज होते हुए हावड़ा जाने वाली जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस मंगलवार को रद्द रहेगी। दरअसल बांडेल सेक्शन में थर्ड लाइन के नन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। यह काम 31 मई तक चलेगा। इसलिए इन दोनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 27 से गया-हावड़ा एक्सप्रेस भी रद्द हो जाएगी।

Read more about कविगुरु एक्सप्रेस और जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस रहेगी रद्द;
  • 0

नगर निगम सामान्य बोर्ड की बैठक आज, पेश होगा बजट;

वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर चर्चा के लिए सोमवार को नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक होगी। बैठक की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी पार्षदों के घर पर एजेंडा की कॉपी भेज दी गई है। इधर नगर निगम के सभागार की व्यवस्था ठीक की गई है। इसके लिए रविवार को भी कुछ कर्मचारी निगम कार्यालय पहुंचे थे। इस कार्यकाल में सामान्य बोर्ड की यह अंतिम बैठक होगी। क्योंकि 9 जून को नगर निगम के मौजूदा बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

बजट के दो दिन पहले डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने नगर आयुक्त के चेंबर में जाकर मुलाकात की थी। वहीं निगम प्रशासन की ओर से अलग-अलग कुछ पार्षदों से भी बात की गई और इस आवश्यक बैठक में बजट को पारित करने पर सहमति बनी है। लिहाजा बजट पारित होने में किसी तरह की अड़चन नहीं लग रही है। कुछ पार्षद अन्य मुद्दों को भी उठाएंगे। पिछले साल सामने आए नगर निगम के कुछ घोटालों पर सदन में हंगामा हो सकता है। हालांकि निगम प्रशासन ने इन घोटालों को लेकर कुछ कर्मियों को निलंबित कर दिया है। लेकिन पार्षदों की मांग है कि इस मामले में हर पहलू की जांच हो। जहां किसी तरह की अनियमितता हुई है उसकी भी …

Read more about नगर निगम सामान्य बोर्ड की बैठक आज, पेश होगा बजट;
  • 0

सबौर कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार 28 से;

सबौर कॉलेज में 28 और 29 मई को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। ‘वैश्विक महामारी कोविड -19 के कारण बदलती सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और शैक्षणिक संरचना भारतीय समाज के परिपेक्ष्य में विषय पर आयोजित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ टीएमबीयू के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय करेंगे। सेमिनार संयोजक सह प्रधानाचार्य प्रो. कामिनी दुबे और आयोजन सचिव डॉ. राकेश रंजन ने बताया कि सेमिनार के मुख्य अतिथि बीएन मंडल विवि के पूर्व कुलपति प्रो. अवध किशोर राय और विशिष्ट अतिथि टीएमबीयू के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार होंगे। इसके अलावा टीएमबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. राम प्रवेश सिंह और कुलसचिव डॉ. निरंजन प्रसाद यादव भी सेमिनार में शिरकत करेंगे।

Read more about सबौर कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार 28 से;
  • 0

आज से बायपास का कूड़ा उठाया जाएगा, डंपिंग ग्राउंड पहुंचेगा;

बायपास पर नगर निगम द्वारा गिराए गए कूड़े का उठाव सोमवार से शुरू हो जाएगा। इसके लिए रविवार को सिटी मैनेजर रवीश चन्द्र वर्मा ने डंपिंग ग्राउंड और बायपास पर जमा कूड़े का जायजा लिया। बताया गया कि डंपिंग ग्राउंड में कूड़े को व्यवस्थित करने के लिए पोकलैंड गाड़ी का भी इंतजाम कर लिया गया है। हाईवा से बायपास से कूड़ा उठाया जाएगा और उसे डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जाएगा।

Read more about आज से बायपास का कूड़ा उठाया जाएगा, डंपिंग ग्राउंड पहुंचेगा;
  • 0

भागलपुर: चंपानगर जामा मस्जिद में हज की ट्रेनिंग 5 जून को;

भागलपुर। हज की ट्रेनिंग का सिलसिला अभी लगातार चलता रहे है। क्यों कि अब हज यात्रा के जाने में समय कम बचे है। 17 जून से हज यात्रियों की पहली फ्लाइट होगी। कसवा, मोजाहिदपुर में हज की ट्रेनिंग खत्म हो गया है। अब नाथनगर, चंपानगर और भीखनपुर में हज की ट्रेनिंग होगी। 29 मई को नाथगनर में हज की ट्रेनिंग दी जाएगी। जबकि चंपानगर जामा मस्जिद में 5 जून को हज की ट्रेनिंग दी जाएगी। हज कार्यकर्ता हाजी शहाबउद्दीन और हाजी उमर फारूक ने बताया कि 29 मई को नाथगनर में हाजी महताब की जानीब से हज की ट्रेनिंग का इंतजाम किया जाएगा। ट्रेनिंग सुबह 9 बजे से शुरू होगा। शहाबउद्दीन ने बताया कि 17 जून से हज यात्रियों की पहली फ्लाइट होगी और यह सिलसिला 3 जुलाई तक चलता रहेगा।

Read more about भागलपुर: चंपानगर जामा मस्जिद में हज की ट्रेनिंग 5 जून को;
  • 0

भागलपुर: विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द;

भागलपुर।बड़हिया स्टेशन पर स्थानीय लोगों के रेल चक्का जाम आंदोलन के कारण भागलपुर रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है। रद्द की गई ट्रेनों में सोमवार को रवाना होने वाली भागलपुर दानापुर इंटरसिटी, बांका राजेंद्र नगर इंटरसिटी, साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी, विक्रमशिला एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल है। लगातार ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की जा रही है। भागलपुर सूरत एक्सप्रेस को गया होकर रवाना करने की घोषणा की गई है।

Read more about भागलपुर: विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द;
  • 0

TMBU: स्‍नातक पार्ट-1 के कापियों की जांच में मार्क्‍स फाइल बना बाधक, परीक्षा विभाग को अब तक नहीं कराया गया है उपलब्‍ध;

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में माक्र्स फाइल की वजह से स्नातक पार्ट वन (सत्र : 2020-23) की कापियों का मूल्यांकन कार्य अटकेगा। इस बार भी करीब 250000 लाख माक्र्स फाइल की आवश्यकता है। पिछली बार भी परीक्षाओं में मूल्यांकन केंद्र पर माक्र्स फाइल की वजह से अंक देने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

मूल्यांकन केंद्रों को जब विवि से यह उपलब्ध नहीं कराया गया तो उन लोगों ने एक माक्र्स फाइल की फोटो कापी कराकर परीक्षकों को उपलब्ध कराया। तब जाकर जिन कापियों की जांच हुई थी। उसका नंबर चढ़ाया गया।

क्या है माक्र्स फाइल

माक्र्स फाइल एक फार्मेट है। इसका काम कापी मूल्यांकन के समय मूल्यांकन केंद्रों पर वीक्षकों द्वारा किया जाता है। वे जिन विषयों की कापी जांचते हैं, कापी का नंबर उसी माक्र्स फाइल के फार्मेट में भरते हैं। इसमें छात्रों का रोल नंबर और माक्र्स होता है। जिसे गोपनीय तरीके से मूल्यांकन के बाद परीक्षा विभाग को भेज दिया जाता है। वहां टेबुलेटि‍ंग रजिस्टर तैयार होता है। जिसमें छात्रों के सभी पेपर का अंक समेत अन्य जानका…

Read more about TMBU: स्‍नातक पार्ट-1 के कापियों की जांच में मार्क्‍स फाइल बना बाधक, परीक्षा विभाग को अब तक नहीं कराया गया है उपलब्‍ध;
  • 0

आज से भागलपुर के डाकघरों में विशेष अभियान, नया आधार कार्ड हो या सुधार करवाना हो, तुरंत होगा काम;

भागलपुर। नया आधार कार्ड बनाने और संशोधन के लिए गुरुवार को डाक विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत प्रधान डाकघर, सिटी डाकघर, मिरजानहाट, चंपानगर समेत जिले भर के डेढ़ दर्जन डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध होगी। डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि जितने भी लोग डाकघर पहुंचेंगे उन सभी का नया आधार कार्ड बनाने व संशोधन कार्य किया जाएगा। यदि किसी का आधार कार्ड नहीं बना है या फिर पहले से बने आधार कार्ड में कोई संशोधन कराना चाहते हैं तो गुरुवार को डाकघर पहुंचकर आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि डाक आने के बाद इसकी डिलिवरी हर हाल में 48 घंटे में होगी। पहले दिन अगर किसी का घर बंद रहा या फिर कोई नहीं मिला तो भी उन्हें प्राथमिकता के तौर पर दूसरे दिन निश्चित रूप से चि_ी, स्पीड पोस्ट, अंतरदेशी पत्र आदि की डिलिवरी होगी। बुधवार को प्रधान डाकघर में डाकिया के साथ बैठक कर उन्हें दो दिनों में डाक की डिलिवरी करने का निर्देश देते हुए उन्होंने पोस्टमैन मोबाइल एप से शत प्रतिशत डिलिवरी करने की बात कही है।

गड़बड़ी करने वालों पर की गई थी कार्रवाई <…

Read more about आज से भागलपुर के डाकघरों में विशेष अभियान, नया आधार कार्ड हो या सुधार करवाना हो, तुरंत होगा काम;
  • 0

भारतीय रेल : 24 मई को रूट बदलकर चलेगी मालदा से खुलने वाली फरक्का एक्सप्रेस, देवघर-अगरतला का परिचालन रद;

भागलपुर। नार्दन रेलवे के लखनऊ मंडल में दोहरीकरण कार्य को लेकर आगामी 25 मई को साढ़े छह घंटे यानी सुबह आठ बजे से दोपहर के 2.30 बजे तक ट्रैफिक व पावर ब्लाक रहेगा। इसके कारण 24 तारीख को भागलपुर के रास्ते चलने वाली 13483 अप मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है। यह ट्रेन वाराणसी-प्रतापगढ़-लखनऊ होकर जाएगी। वहीं, 24 मई को दिल्ली से खुलने वाली 13484 डाउन दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस को 70 मिनट तक कंट्रोल कर चलाने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने दी है|

भागलपुर-दुमका रेलखंड का करेंगे निरीक्षण

पूर्व रेलवे के ङ्क्षप्रसिपल चीफ इंजीनियर अनिल कुमार दूबे आगामी 21 मई यानी शनिवार को भागलपुर पहुंचेंगे और भागलपुर-दुमका रेलखंड का निरीक्षण करेंगे। वे लाइट गुड्स स्पेशल ट्रेन से आएंगे। दुमका की ओर से ही निरीक्षण शुरू करेंगे। दुमका से भागलपुर के बीच ट्रैक अपग्रेडेशन, विद्युतीकरण समेत अन्य कार्यों देखते हुए वे भागलपुर पहुंचेंगे। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार इस दौरान कई स्टेशनों का भी निरीक्षण …

Read more about भारतीय रेल : 24 मई को रूट बदलकर चलेगी मालदा से खुलने वाली फरक्का एक्सप्रेस, देवघर-अगरतला का परिचालन रद;
  • 0

बुनकरों का सम्मेलन आज;

राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम लिमिटेड की ओर से क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन शनिवार को स्थानीय एक होटल में होगा। शाखा प्रबंधक चंदन मरी त्रिपाठी ने कहा कि हथकरघा बुनकरों व कच्चा माल आपूर्तिकर्ताओं को आपस में बातचीत के लिए एक मंच पर लाया जा रहा है। यहां के बुनकरों को सस्ती दरों पर धागा मिल सके इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। साथ ही यहां के बुनकरों द्वारा उत्पादित माल को बाजार मिल सके। संस्थान इसके लिए बाजार की व्यवस्था कराने में जुटी हुई है।

Read more about बुनकरों का सम्मेलन आज;
  • 0

तलवारबाजी में भाग लेने के लिये मोतिहारी रवाना हुई टीम;

बिहार राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भागलपुर की टीम मोतिहारी रवाना हुई इसकी जानकारी देते हुये। संघ के महासचिव राजेश कुमार साह ने बताया कि 21 से 22 मई 2022 तक मोतिहारी के खेल भवन में बिहार राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता (सब जूनियर, कैडेट व जूनियर ) आयोजित हो रही है जिसमे भाग लेने के लिए ये खिलाड़ी रवाना हो रहे हैं। ये खिलाड़ी अंडर 14, अंडर 17 और जूनियर के भी हैं।

इन सभी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन केलिए कार्मेल स्कूल कि प्राचार्या सिस्टर सेंड्रा, उपप्रचार्या सिस्टर आशा व सुपीरियर सिस्टर मेरिशियन तथा संघ के सभी पदाधिकारियों अध्यक्ष डॉ तपन घोष आदि ने शुभकामनायें दी।

Read more about तलवारबाजी में भाग लेने के लिये मोतिहारी रवाना हुई टीम;
  • 0

एक से 14 जून तक भाजपा चलायेगी सेवा सुशासन अभियान;

सेवा सुशासन अभियान के माध्यम से भाजपा गरीब कल्याण पर्व चलायेगी। यह अभियान देशभर में एक जून से 14 जून तक चलेगा। जिसमें कई कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता बूथ स्तर तक पहुंचकर लोगों के बीच सरकारी योजनाओं से लेकर संगठनात्मक कार्यक्रमों को जानकारी देंगे।

इस अभियान की सफलता को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। गुरुवार को रानी तालाब स्थित कार्यालय में आयोजित जिला संगठनात्मक बैठक हुई। पार्टी अध्यक्ष रोहित पाण्डेय ने कहा कि 21 जून को योग दिवस के साथ 22 जून को क्रीड़ा भारती द्वारा कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए 30 मई तक पन्ना प्रमुख तय कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पन्ना प्रमुख बनाने के लिए प्रत्येक विधानसभा में प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिसमें पीरपैंती में प्रदीप सिंह, कहलगांव में रविभूषण तिवारी, भागलपुर में आशुतोष डील्लू, नाथनगर में कुश पाण्डेय, सुल्तानगंज में श्रवण कुमार होंगे। ये सभी इस कार्यक्रम को आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर समय समाज हित और राष्ट्रहित के लिए कार्य करते हैं, यह सिर्फ चुनावी पार्टी नहीं है। बैठ…

Read more about एक से 14 जून तक भाजपा चलायेगी सेवा सुशासन अभियान;
  • 0

महारुद्र यज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा;

सनोखर गांव में शुक्रवार से शुरू होने वाले महारूद्र यज्ञ को लेकर गुरुवार को कलशयात्रा निकाली गयी। जिसमें ग्यारह सौ कुंवारी कन्या एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया। कलशयात्रा सनोखर हाईस्कूल से जल भरकर सनोखर का परिभ्रमण करते कलश यज्ञ मंडप शिव मंदिर परिसर पहुंच समापन हुआ। यज्ञ समिति के सदस्यों ने शांति समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव के तहत कलश यात्रियों की परेशानी को देखते हुए जगह जगह ग्रामीणों के द्वारा मार्ग सुलभ करने की दिशा में साफ-सफाई की गयी। कलशयात्रा के दौरान धार्मिक भजन की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते यज्ञ कमिटी अर्जुन केसरी ने बताया कि महारुद्र यज्ञ को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई। 20 मई से हवन, प्रवचन व रासलीला का प्रतिदिन आयोजन किया जाएगा। यज्ञ स्थल पर बने विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियों को कलाकार अंतिम रूप देकर तैयार कर दिए हैं। यज्ञ कमेटी के सहयोग से भव्य मेला का भी आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 28 मई को यज्ञ का समापन वैदिक विधि विधान से किया जाएगा। वहीं देर शाम आई आंधी में आयोजित यज्ञ में बने पांडाल वगैरह और मूर्त…

Read more about महारुद्र यज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा;
  • 0

स्नातक सहित अन्य कोर्स में नामांकन पर निर्णय आज;

भागलपुर। टीएमबीयू में स्नातक में नामांकन को लेकर गुरुवार को आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो गई। शुक्रवार को विश्वविद्यालय नामांकन समिति की बैठक कर आगे का कार्यक्रम तय किया जायेगा। प्रतिकुलपति डा. रमेश कुमार ने बताया कि कुल आवेदनों की संख्या की समीक्षा करने के बाद हमलोग आगे की तारीख तय करेंगे कि कब मेरिट लिस्ट निकाली जाये और कब से नामांकन शुरू किया जाये। स्नातक में अभी तक करीब 46 हजार छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिये आवेदन किया है, जबकि इसमें करीब 66 हजार सीटें हैं। वहीं पीजी, एलएलबी में नामांकन एमएड में नामांकन के लिये तीसरी मेरिट लिस्ट भी जारी करने को लेकर निर्णय लिया जायेगा।

Read more about स्नातक सहित अन्य कोर्स में नामांकन पर निर्णय आज;
  • 0