मोजाहिदपुर से बागबाड़ी तक हटाया गया अतिक्रमण;

शहर में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन और नगर निगम का अभियान गुरुवार को मोजाहिदपुर से लेकर बौंसी रोड, अलीगंज, बागबाड़ी तक चलाया गया। अभियान की शुरुआत मोजाहिदपुर थाना के पास से दोपहर 12 बजे शुरू किया गया। हालांकि अतिक्रमण हटाने गई टीम ने जैसे ही सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया जेसीबी का टायर फट गया। इसको लेकर कुछ दिक्कतें तो हुईं लेकिन बाद में कुछ मजदूरों को अतिरिक्त बुलाया गया और अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू हुआ।

गुड़हट्टा चौक के पास सड़क किनारे फुटपाथी नास्ता, चाय, सत्तु, टायर पंक्चर, फल सहित अन्य दुकानों को बलपूर्वक हटाया गया। कई स्थानीय दुकानों के ऊपर लगे शेड को मजदूरों के जरिये तोड़ा गया तो लोगों ने विरोध किया लेकिन अतिक्रमण रोधी टीम ने उसे तोड़ कर गिरा दिया। अतिक्रमण हटाने से पहले मोजाहिदपुर से लेकर अलीगंज तक सुबह 11 बजे से ही माइकिंग कर लोगों अतिक्रमण हटाने की सूचना दी गयी थी। दोपहर 2 बजे अतिक्रमण रोधी टीम हुसैनाबाद पहुंची। वहां मस्जिद के नीचे कई दुकानों के आगे शेड लगे हुए थे। हालांकि कई लोगों ने पहले से ही अपनी दुकानों के आगे का शेड हटा रहे …

Read more about मोजाहिदपुर से बागबाड़ी तक हटाया गया अतिक्रमण;
  • 0

रोजगार को बढ़ाने के लिए स्कूलों में शुरू होगा व्यावसायिक कोर्स;

रोजगार को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग सूबे के 33 जिलों में चयनित एक-एक विद्यालयों में इस बार से नौवीं में व्यावसायिक कोर्स शुरू करेगा। राज्य में पहली बार इस तरह का प्रयास किया जा रहा है। भागलपुर में इसके लिए नाथनगर स्थित एसएस बालिका हाईस्कूल को चयनित किया गया है।

इस कोर्स के आधार पर कुल 25 छात्राओं का दो कोर्स में नामांकन भी ले लिया गया है। ब्यूटी एंड वेल्नेस में 15 और रीटेल मैनेजमेंट में 10 छात्राओं का नामांकन लिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पोर्टल खोले जाने के बाद इन विषयों के लिए इन छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा। प्रखंडों से भी पहले दो स्कूल और फिर प्रत्येक प्रखंड से दो-दो स्कूलों का नाम मुख्यालय भेजा गया है ताकि बच्चे इस तरह की पढ़ाई कर सकें।

पांच तरह के कोर्स, लैब भी हो गया तैयार

बिहार में नौवीं में पांच विषयों ब्यूटी एंड वेलनेस, रीटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी और टूरिज्म के रूप में यह कोर्स शुरू किया जायेगा। एसएस बालिका स्कूल में इसके लिए दो कोर्स ब्यूटी एंड वेलनेस, रीटेल मैनेजमेंट का चयन किया गया है। इस…

Read more about रोजगार को बढ़ाने के लिए स्कूलों में शुरू होगा व्यावसायिक कोर्स;
  • 0

ग्रेस अंक से पैट में चयन का छात्रों ने जताया विरोध;

पास होने के बाद भी ग्रेस अंक नहीं मिलने से चयन नहीं | तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पैट (पीएचडी एडमिशन टेस्ट) में नामांकन को लेकर फिर से आवाज उठने लगी है। इसको लेकर एक बार फिर छात्र विवि में पहुंचकर अपनी बातें रखी। कॉमर्स व राजनीति विज्ञान विषय के करीब आधा दर्जन छात्र बुधवार को विवि पहुंचे। इन छात्रों ने बताया कि इस बार ग्रेस अंक से पास छात्रों का मेथेडोलॉजी कोर्स में नामांकन के लिए चयन किया गया है। वहीं बिना ग्रेस अंक यानी क्वालीफाई वाले छात्रों का चयन नहीं किया गया है। छात्रों ने मामले को लेकर कुलपति, प्रतिकुलपति व डीएसडब्ल्यू कार्यालय में लिखित शिकायत की है। छात्रों ने दिये आवेदन में कहा कि पैट परीक्षा-2021 के प्रथम मेरिट लिस्ट में उत्तीर्ण हुए हैं, लेकिन उनलोगों का मेथेडोलॉजी कोर्स में नामांकन के लिए चयन नहीं किया गया है।

पैट परीक्षा में राजनीति विज्ञान विषय से उत्तीर्ण छात्रा प्रतिमा कुमारी, कॉमर्स संकाय से पास छात्र सौरभ कुमार, मो इजराइल खान व प्रतिक्षा वर्मा ने आरोप लगाया है कि पीजी राजनीति विज्ञान विभाग व पीजी कॉमर्स विभाग में विवि के शिक्षकों व अधि…

Read more about ग्रेस अंक से पैट में चयन का छात्रों ने जताया विरोध;
  • 0

स्काउट एंड गाइड का दिया गया प्रशिक्षण;

टेढ़ागाछ। उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाला चरघरिया टेढ़ागाछ में स्काउट एंड गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया। बताते चलें कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर मध्य विद्यालयों में बारी-बारी से प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छात्र उत्सुकता पूर्वक अनुशासन में रहकर स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं। बुधवार को प्रात: काल झंडोत्तोलन केबाद प्रशिक्षण में विद्यालय के छात्र-छात्रा ने भाग लिया।

Read more about स्काउट एंड गाइड का दिया गया प्रशिक्षण;
  • 0

मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग विषय में बीटेक कोर्स को सीनेट की मंजूरी;

ट्रिपल आईटी (इंडियन इंस्टीट्यूटी ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) के भागलपुर कैंपस में मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग विषय में बीटेक कोर्स व वीएलएसआइ यानी इलेक्ट्रोनिक्स चिप निर्माण के लिए एमटेक कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव को सीनेट ने पास कर दिया है। बुधवार को ऑनलाइन आयोजित सीनेट की बैठक में ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो अरविंद चौबे समेत एनआईटी जमशेदपुर, ट्रिपल आईटी बडोदरा व आईआईटी दिल्ली के प्रतिनिधि शामिल हुए। भागलपुर कैंपस के पीआरओ डॉ धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि सीनेट की अनुमति के बाद बीटेक कोर्स को 2023 में, वहीं एमटेक कोर्स को इसी वर्ष जुलाई में शुरू कर दिया जायेगा। मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग विषय में बीटेक कोर्स शुरू करने वाला भागलपुर कैंपस देश का पहला ट्रिपल आईटी संस्थान बन गया है। भागलपुर कैंपस में फिलहाल कंप्यूटर साइंस, मेकाट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन विषय में बीटेक कोर्स कराया जा रहा है। अगले साल से मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग विषय में भी बीटेक कोर्स होगा। वहीं संस्थान में एमटेक कोर्स की संख्या चार हो जायेगी।

Read more about मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग विषय में बीटेक कोर्स को सीनेट की मंजूरी;
  • 0

बीसीई में शुरू हुआ टेक्नो फेस्ट;

इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार से टेक्नोरिटी फेस्टिवल शुरू हो गया। फेस्ट के पहले दिन क्विज, रंगोली आदि प्रतियोगिता हुई। बैडमिंटन, टेबुल टेनिस व क्रिकेट का स्क्रीनिंग राउंड हुआ। पहले सत्र में कंप्यूटर साइंस विभाग में इंजीनियरिंग छात्र-छात्राओं ने रंग बिरंगी 12 रंगोली सजायी। रंगोली से किसी ने धार्मिक सद्भाव, तो किसी ने महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया। भीषण गर्मी के बीच छात्रों ने घंटों मेहनत के बाद खूबसूरत रंगोली सजायी। प्रतियोगिता में जज शिक्षक सुनील कुमार सुमन, अनुभूति पूर्वे व शैलेंद्र कुमार ने निभायी। विजयी छात्रों को फेस्टिव के अंतिम दिन 25 मई को पुरस्कृत किया जायेगा। दूसरे सत्र में आयोजित क्विज में 80 प्रतिभागियों ने लिखित परीक्षा दी। परीक्षा के आधार पर टॉप 12 छात्र-छात्राओं को मिला कर छह ग्रुप तैयार किया गया। शिक्षक गौरव कुमार ने बताया कि क्विज का फाइनल राउंड गुरुवार को आयोजित किया जायेगा।

Read more about बीसीई में शुरू हुआ टेक्नो फेस्ट;
  • 0

सच्चे नागरिक पर प्रत्यक्ष कर का दवाब व प्रभाव अधिक;

टीएनबी कॉलेज में चल रहे वैल्यू एडेड कोर्स के अंतर्गत बुधवार को साइबर क्राइम, इंडियन टैक्सेशन सिस्टम ,योग विषय पर परिचर्चा की गई। योग विषय एवं इसके स्वास्थ्य तथा जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों तथा छात्र जीवन पर योग की सार्थकता विषय पर टीएनबी कॉलेज के दर्शन शास्त्र विषय के अध्यक्ष डॉ चंदन कुमार ने व्याख्यान दिया। वहीं इंडियन टैक्सेशन सिस्टम पर कोर्स कोऑर्डिनेटर व अर्थशास्त्र विषय के शिक्षक डॉ सुमन कुमार ने विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा एजुकेशन सेस का शिक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बतलाया कि देश में अच्छे और सच्चे नागरिक पर प्रत्यक्ष कर का दवाब व प्रभाव अधिक है, जबकि प्रत्यक्ष कर के दायरे में आने वाले करोड़ों लोग किसी न किसी रूप से अपने आप को इससे बचा लेते हैं। अतः रेट के साथ इसका दायरा बढ़ाना होगा। व्याख्यान माला में श्वेता पाठक तथा डॉ रवि शंकर चौधरी भी उपस्थित थे।

Read more about सच्चे नागरिक पर प्रत्यक्ष कर का दवाब व प्रभाव अधिक;
  • 0

फोरलेन : मुआवजा नहीं मिलने से काम बाधित कर रहे रैयत;

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन के निर्माण में मुआवजा भुगतान, नगर निगम का कूड़ा और 3435 पेड़ बाधा बना हुआ है। निर्माण करने वाली एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि मुआवजा नहीं मिलने के चलते कई जगहों पर रैयत मजदूरों को भगा देते हैं। बाहर मजदूर होने के चलते काम करने में डरते हैं। पेड़ों को काटने और हटाने को लेकर मार्गदर्शन नहीं मिलने से परेशानी हो रही है।

मुआवजा का भुगतान जल्द करें

समीक्षा के दौरान निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा भुगतान नहीं होने से कई जगहों पर परेशानी हो रही है। रैयत मजदूरों को भगा देते हैं। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि करीब 736 करोड़ रुपये मुआवजा का भुगतान करना है। उसमें से 400 करोड़ रुपये भुगतान हो चुका है। त्वरित गति से मुआवजा का भुगतान किया जा रहा है। सांसद ने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को कहा कि अगर कहीं रैयत विरोध करें तो जानकारी उन्हें दी जाए। ताकि रैयतों को समझा-बुझाकर काम शुरू कराया जा सके।

पेड़ों को लेकर दिशा-निर्देश मिले

मंगलवार को स्थानीय परिसदन में सांसद अजय …

Read more about फोरलेन : मुआवजा नहीं मिलने से काम बाधित कर रहे रैयत;
  • 0

वन-वे ट्रैफिक का पहला दिन : कहीं सड़क खाली दिखी तो कहीं लग गई भीड़, जानकारी नहीं होने से भटकते भी;

सैंडिस के चारों तरफ वन-वे ट्रैफिक का मंगलवार को ट्रायल हुआ। पहले दिन कहीं पर लोगों ने राहत महसूस किया तो कुछ जगहों पर वाहनों की संख्या ज्यादा होने से परेशानी भी हुई। घूनरपीर बाबा चौक से तिलकामांझी की तरफ वन-वे होने से वाहन चालकों को राहत मिली तो तिलकामांझी से आगे निकलने पर कचहरी चौक पर परेशानी का भी सामना करना पड़ा। तिलकामांझी से कचहरी चौक होते हुए ही घूरनपीर बाबा चौक और आदमपुर की तरफ जाने की अनुमति थी, इसलिए कचहरी चौक पर वाहनों की संख्या बढ़ने से परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि वन-वे ट्रैफिक जारी रहेगा।

डीआईजी भी निकले ट्रैफिक का जायजा लेने

डीआईजी विवेकानंद भी वन-वे ट्रैफिक के पहले दिन जायजा लेने निकले। वे कचहरी चौक पहुंचे। वहां पर उन्होंने डीएसपी ट्रैफिक प्रकाश कुमार और ट्रैफिक थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार से बात की। उन्होंने डीएसपी से कहा कि वन-वे ट्रैफिक का पहला दिन है, इसलिए लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने इसको लेकर साइनएज लगाने और व्यवस्था को लगातार रखने को कहा ताकि लोगों को इसके बारे में जानकारी मिल जाए और परेशानी कम हो स…

Read more about वन-वे ट्रैफिक का पहला दिन : कहीं सड़क खाली दिखी तो कहीं लग गई भीड़, जानकारी नहीं होने से भटकते भी;
  • 0

शहर के चार वार्डों में पेयजल की घोर किल्लत, स्टैंड पोस्ट पर भी पानी नहीं;

कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र के पूर्वी क्षेत्र के चार वार्डों में फिल्टर प्लांट के मोटर पंप में आयी खराबी की वजह से पिछले एक सप्ताह से जलापूर्ति बाधित है। भीषण गर्मी में पानी की आपूर्ति नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को स्टैंड पोस्ट से भी खाली डिब्बा लेकर लौटना पड़ रहा है।

 वार्ड संख्या  14,15,16 और 17 के  नगरवासियों को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसको लेकर शहर की दस हजार की अबादी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। इसकी सुधि लेनेवाला कोई नहीं है। नगर के उक्त सभी चारों वार्ड के लोगों की स्थिति  पेयजल के कारण काफी कष्टमय हो चुकी है। सोमवार की सुबह फिल्टर प्लांट के मोटर जलने की बात भी बताई जा रही है। पीएचईडी विभाग और नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही के कारण नगर के लोगों को अब पेयजल भी समुचित रूप से नहीं मिल पा रहा है। नगर के वार्ड संख्या 15 के मो. मासुम,छोटू पांडे, पंकज, दिवाकर, संजय ठाकुर आदि ने बताया कि हमलोगों के घर में दो दिनों से शौच करने के लिए भी पानी नहीं बचा है। लोगों ने बताया कि पीने के पानी की समस्या का समाधा…

Read more about शहर के चार वार्डों में पेयजल की घोर किल्लत, स्टैंड पोस्ट पर भी पानी नहीं;
  • 0

शहर में सफाई के लिए हर रोड हर गली के लिए नामित होंगे कर्मी;

शहर में सफाई के लिए सफाईकर्मियों की तैनाती अब सिर्फ वार्डवार नहीं होगी। हर वार्ड में एक सफाईकर्मी के जिम्मे कौन कौन सी गलियां या सड़कें होगी, यह चिह्नित होगा। नगर आयुक्त ने इसके लिए सभी जोनल प्रभारियों और वार्ड प्रभारियों को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह में यह सूची बनाकर दें। नगर आयुक्त ने बताया कि हर काम की जिम्मेदारी तय होगी। अगर किसी गली या सड़क पर गंदगी रहेगी तो यह किसी न किसी की जिम्मेदारी तय होगी। ताकि काम नहीं होने पर उनसे जवाब तलब हो सके और एक सिस्टम में काम हो सके।

उन्होंने कहा कि वह जल्द ही एक-एक वार्ड का निरीक्षण शुरू करेंगे। निरीक्षण के दौरान स्थानीय वार्ड पार्षद, जोनल प्रभारी और वार्ड प्रभारी भी रहेंगे। वार्ड की सफाई में कहां क्या दिक्कत है, वह भी देखना चाहते हैं। जनप्रतिनिधियों की जो शिकायत है उसको भी वार्ड में जाकर देखेंगे और संबंधित कर्मचारी से वहीं इसके बारे में पूछा जाएगा।

Read more about शहर में सफाई के लिए हर रोड हर गली के लिए नामित होंगे कर्मी;
  • 0

शामपुर में उर्स मेले में भव्य कव्वाली के आयोजन में उमड़ी भीड़;

प्रखंड के शामपुर पहाड़ पर स्थित हजरत इब्राहिम शाह बलखी रहमतुल्लाह अलैह एवम हजरत सुलतान शाह बुगदादी के मजार शरीफ पर सोमवार की देर रात्रि उर्स मेले को लेकर भव्य कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग बिहार झारखंड एवम पश्चिम बंगाल से भी लोग पहुंचे।पुरुषो के साथ महिलाओं ने भी कव्वाली का आनंद लिया।जबकि यूपी के मशहुर कव्वाल जुनैद सुलतानी तथा नई दिल्ली के फहीम गुलाम वारसी ने एक से बढ़कर एक कव्वाली प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।लोग कव्वाली पर रात भर झूमते रहे।जबकि इशीपुर थानाध्यक्ष अरबिंद सहनी भी पुलिस बलों के साथ मौजूद रहे।

Read more about शामपुर में उर्स मेले में भव्य कव्वाली के आयोजन में उमड़ी भीड़;
  • 0

पीरपैंती के रेलवे उल्टापुल संख्या 91 के रुके कार्य के फिर शुरू होने की कवायद शुरू;

पीरपैंती के रेलवे पुल संख्या 91 सोमवार को टीआई बीबी तिवारी, एसएससी कंस्ट्रक्शन बृज बिभाष सिंह, जेईटीआरडी निताय प्रधान, चीफ पी डब्लू आई नवीन कुमार,सिग्नल इंस्पेक्टर बीडी मंडल आदि ने जायजा लिया। इस दौरान खासकर आगे के पुल निर्माण गाडर आदि चढ़ाने में आड़े आने वाले बिजली तार आदि को कैसे हटाया जाय, कहां लगाया जाय आदि को जांचा परखा। बहरहाल अधिकारियों ने बताया की बिजली के तार का प्रोफाइल एडजस्टमेंट किया जाएगा। इसके बाद बीच में फाल्स पाया खड़ा किया जाएगा। तब रॉलिंग गाडर चढ़ाया जाएगा। इन सभी कार्यों में हफ्ता दस दिन लग सकता है। जबकि इसके बाद नट बोल्ट टाइट किया जाएगा और मेन गार्डर चढ़ाया जाएगा। हालांकि इससे पूर्व मेगा ब्लॉक के लिए डिविजन को लिखा जा रहा है। एक दिन के कार्य के लिए कम से कम 6 से 8 घंटा भी लग सकता है। मेगा ब्लॉक मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बताया कि गार्डर चढ़ाने में पांच से सात घंटे का समय लग सकता है। दूसरी तरफ साथ चल रहे कुछ रेल कर्मी ने बताया की कार्य शुरू होने के तकरीबन 15 दिन में लोग पैदल चल सकेंगे। ऐसी हमें उम्मीद है।

Read more about पीरपैंती के रेलवे उल्टापुल संख्या 91 के रुके कार्य के फिर शुरू होने की कवायद शुरू;
  • 0

शामपुर पहाड़ पर उर्स मेले में उमड़ी भीड़;

प्रखंड के रिफातपुर पंचायत के शामपुर पहाड़ पर स्थित हजरत इब्राहिम शाह बलखी रहमतुल्ला अलैह और हजरत सुलतान शाह बुगदादी रहमतुल्ला अलैह के मजार शरीफ पर 47 वां उर्स मेला धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से श्रद्धालु पहुंचे और बाबा की चादर पोशी की। पंचायत की मुखिया जुली सिंहा, जिला पार्षद परवेज आलम, सचिव अली इमाम गिरी, सदर शमशाद मियां, कोषाध्यक्ष दिलावर हुसैन, सय्यद अंसारी, जहान अंसारी, रियाजुल हक आदि मेले की देखरेख में लगे थे। जबकि कमिटी के सचिव ने बताया की रात्रि में इस अवसर पर यहां कव्वाली का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिसमें मुल्क के मशहूर कव्वाल यूपी के जुनैद सुल्तानी और दिल्ली के फहीम गुलाम वारिस अपनी कव्वाली पेश करेंगे।

Read more about शामपुर पहाड़ पर उर्स मेले में उमड़ी भीड़;
  • 0

पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान को उमड़ी भीड़;

बैशाख पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट पर उमड़ पड़ी। इस दौरान जहां गंगा घाट पर वाहनों की भीड़ लगी रही। वही गंगा स्नान कर अजगैबीनाथ की पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर पर उमड़ती रही। मन्नतें पूर्ण होने पर श्रद्धालु मुंडन कराया और मां गंगा को पाठी चढ़ाया। भीड़ के कारण एवं श्रद्धालुओं द्वारा लाए गए वाहनों की भीड़ से मुख्य चौक पर जाम लग गया। प्रातः 5:00 बजे से दिन के 11:00 बजे तक शहर के घाट रोड, थाना रोड, अपर रोड, बायपास रोड, में वाहनों की भीड़ लगती रही। गंगा घाट पर बांस बैरिकेडिंग किए जाने के साथ खतरनाक घाट होने, बैरिकेटिंग के बाहर स्नान न करने का बोर्ड लगाया गया है। ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार गंगा घाट पर किया जा रहा है। ताकी श्रद्धालु सुरक्षित गंगा स्नान कर सकें। अजगैबीनाथ मठ के स्थाना पति महंत प्रेमानंद गिरि ने बताया कि बैसाख पूर्णिमा के कारण मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रही।

Read more about पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान को उमड़ी भीड़;
  • 0

भागलपुर-गांधीधाम और अमरनाथ एक्सप्रेस रहेगी रद्द;

भागलपुर, वरीय संवाददाता। नार्थ इस्टर्न रेलवे जोन के गोंडा स्टेशन पर इंटरलॉकिंग वर्क के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसमें भागलपुर रेलखंड की भी दो ट्रेनें शामिल हैं। गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 मई और 3 जून को रद्द रहेगी। वहीं भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस स्पेशल 30 मई और 6 जून को रद्द रहेगी। इसी रेलखंड से गुजरने वाली भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 9 जून और जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस 7 जून को रद्द रहेगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने दी है।

Read more about भागलपुर-गांधीधाम और अमरनाथ एक्सप्रेस रहेगी रद्द;
  • 0

30 मई तक हर हाल में पूरा करे कटाव निरोधी कार्य : डीएम;

डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार  के दोपहर को चार वर्षों से निर्माणाधीन जाह्नवी चौक से इस्माईलपुर तक बनने वाली तटबंध, लक्ष्मीपुर से स्पर संख्या पांच तक जमीनदारी तटबंध के जीर्णोद्धार कार्य व पिछले वर्ष स्पर संख्या दो व तीन के बीच डिमाहा गांव के निकट ध्वस्त हुए भाग में मिट्टी भराई कार्य व स्पर संख्या छह के डाउन स्ट्रीम में कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई. दिनेश कुमार को निर्देश दिया कि  हर हाल में 30 मई तक सभी कटाव निरोधक कार्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण हो यह ध्यान रहे। कार्यपालक अभियंता ने डीएम को बताया कि नदी की विपरीत दिशा में मिट्टी कटिंग व बंडालिंग का कार्य भी करवाया जा रहा है।

ब्रह्मोत्तर बांध का प्रपोजल बनाने का निर्देश

सैदपुर निवासी अधिवक्ता मुकेश कुमार व गोपालपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष साकेत बिहारी ने ब्रह्मोत्तर बांध के जीर्णोद्धार कराने की मांग की, ताकि गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय सहित अधिकांश गांवों को बाढ़ से बचाया जा सके। डीएम ने मौके पर मौजूद अ…

Read more about 30 मई तक हर हाल में पूरा करे कटाव निरोधी कार्य : डीएम;
  • 0

वाराणसी के एक्सपोर्टरों ने देखा जिले में जर्दालू आम का बाग;

वाराणसी से आए दो एक्सपोर्टरों ने रविवार को जिले में जर्दालू आम के कुछ बागों को देखा और किसानों से बातचीत की। एक्सपोर्टरों ने कहा है कि अभी आम परिपक्व नहीं है। 15 दिन के बाद वे लोग फिर भागलपुर आएंगे और आम को देखेंगे। उसी दौरान सभी एक्सपोर्टर अपनी अपनी जरूरत भी बता देंगे। साथ ही आम का फाइटो साइनेटरी टेस्ट भी कराया जाएगा।

बागों के भ्रमण के दौरान आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह और एपेडा की फील्ड ऑफिसर, सबौर केवीके की वैज्ञानिक डा. ममता कुमारी भी थीं। एक्सपोर्टरों को कहलगांव, सिमरो और नवगछिया में तेतरी ले जाया गया था। वहां के किसानों ने भी एक्सपोर्टरों से बातचीत की। उप परियोजना निदेशक ने बताया कि एक्सपोर्टरों ने आम के बाग को देखकर संतोष व्यक्त किया है लेकिन 30 मई तक वे लोग फिर आएंगे।

Read more about वाराणसी के एक्सपोर्टरों ने देखा जिले में जर्दालू आम का बाग;
  • 0

महर्षि मेंहीं के 138 वी जयंती पर श्रद्धालुओं ने निकाली शोभायात्रा;

सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 138वीं जयंती पर सत्संग भवन से शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा भवानीपुर एनएच 31 होते हुए नवगछिया नगर के मेन रोड, स्टेशन रोड मखातकिया, कुम्हार पट्टी होते हुए वापस सत्संग मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में जगह-जगह सत्संग प्रेमियों के लिए नींबू पानी बिस्किट शीतल पेय जल आदि की व्यवस्था की गई थी। क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा महाराज जी चौक पर सत्संग प्रेमियों के लिए शीतल पेय जल एवं शरबत की व्यवस्था की गई थी। शोभायात्रा के मंदिर पहुंचने के बाद मंदिर में प्रवचन एवं ध्याना अभ्यास का कार्यक्रम हुआ। उसके बाद महाभंडारा का आयोजन किया गया। संतोष कुमार कनोडिया, गोपी यादव, कैलाश यादव, प्रेम सागर उर्फ डब्ल्यू यादव, पितांबरी देवी, उपेंद्र यादव, गोपाल यादव, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, वीरेंद्र यादव, अजय कुमार यादव, मंगल किशोर, शशि धर साह, अंकेक्षक अनिल कुमार यादव, श्याम सुंदर पोद्दार, राजेश कुमार साह, अशोक केडिया, राजू गुप्ता, सुरेश कुमार पुष्कर कुमार, विभा देवी, बुद्धि मती देवी, शिरोमणि देवी, ललिता देवी, मीरा देवी, पार्वती देवी, संजू भग…

Read more about महर्षि मेंहीं के 138 वी जयंती पर श्रद्धालुओं ने निकाली शोभायात्रा;
  • 0

शहरी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का सिलसिला जारी;

शहर की प्रमुख सड़कों पर से रविवार को चौथे दिन भी अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान शहर की महत्वपूर्ण सड़कों से अतिक्रमण तो हटा दिया गया है, लेकिन फिर अतिक्रमण को रोकना प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। 12 से 15 मई तक शहर में अतिक्रण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी।

निगम के वरीय अतिक्रमण प्रभारी सह कनीय अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि रविवार को तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक तक, कचहरी चौक से पीरबाबा चौक तक तथा पीरबाबा चौक से एसएम कॉलेज बजरंगवली चौक से बड़गाछ चौक तक अतिक्रमण हटाया गया। बुलडोजर से सड़क किनारे के दुकानों को हटाया गया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए चार दिनों तक शहर की महत्वपूर्ण सड़कों पर से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के पहले माइकिंग करायी गयी। इसके चलते बहुत से दुकानदार खुद अपना सामान लेकर चले गये।

Read more about शहरी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का सिलसिला जारी;
  • 0

कल से सैंडिस के चारो तरफ बदल जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था;

शहर में मंगलवार से ट्रैफिक व्यवस्था बदल जाएगी। जाम से निजात दिलाने को कई महत्वपूर्ण रूट पर ट्रैफिक को वन-वे कर दिया जाएगा। हालांकि मंगलवार से इसकी शुरुआत सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू कर ट्रायल किया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने मैप तैयार किया है। वरीय अधिकारियों की बैठक के पास ट्रैफिक डीएसपी को जाम से निजात दिलाने के उपाय करने को कहा गया था। इसे लेकर तैयार किए गए मैप के अनुसार ही ट्रैफिक व्यवस्था लागू हो, इसके लिए पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी। खास बात यह है कि खलीफाबाग चौक से वेरायटी चौक होते हुए स्टेशन तक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।

पहले सैंडिस के चारो तरफ ही लागू होगी व्यवस्था, बाद में अन्य जगहों पर;

ट्रैफिक की नई व्यवस्था सबसे पहले सैंडिस कम्पाउंड के चारो तरफ ही लागू की जाएगी। यानी तिलकामांझी से कचहरी चौक और तिलकामांझी से घूरनपीर बाबा चौक तक ही इसे लागू कर देखा जाएगा। इसके सफल रहने पर अन्य जगहों पर भी उसे लागू किया जाएगा। नई व्यवस्था का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर टेम्पो और टोटो एसोसिएशन के लोगो…

Read more about कल से सैंडिस के चारो तरफ बदल जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था;
  • 0