भागलपुर। जिला विधिज्ञ संघ चुनाव बाद मतों की गिनती में जयकरण गुप्ता और वीरेश प्रसाद मिश्रा के बीच अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर में जयकरण गुप्ता ने सभी प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए अध्यक्ष पद पर जीत का परचम लहराया। गुप्ता पूर्व में सचिव, उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। मतगणना के दौरान महासचिव पद पर विमल कुमार विमल और मृत्युंजय सिंह के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ और दोनों के वोट में एक-दो का अंतर होते हुए बराबरी पर चला आया था। इस बीच रविवार को तीन बार फिर से गिनती कराई गई और अंत में गिनती बंद करते हुए सोमवार को गिनती कराने का निर्देश निर्वाची पदाधिकारी विनोद यादव ने दिया।
सोमवार को महासचिव पद के मतों की हुई गिनती में विमल कुमार विमल के पक्ष में सात वोटों के सामने आने पर प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी मृत्युंजय सिंह ने कड़ा एतराज जताते हुए निर्वाची पदाधिकारी के नाम सहायक निर्वाची पदाधिकारी को अर्जी दे फिर से मतगणना कराने की मांग की। मृत्युंजय सिंह ने मामले की जानकारी बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष तक को दे दी। सोमवार को उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों के मतों की गिनती का काम भी बंद करा दिया गया…