बांका जिले में 22 पैक्स का चुनाव कराया जा रहा है। इसके लिए मंगलवार को सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। मतदान को लेकर पूरी चौकसी बरती जा रही है। हर जगह पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। पैक्स चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। प्रशासनिक पदाधिकारी सभी मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं । मतदाता सुबह से ही मतदान के लिए कतार में लगे है।
त्रिकूट रोपवे हादसा, 2 की मौत, 48 अन्य फंसे।
मेगा स्टेट एक्सपो मेला का आयोजन जुलाई में;
सैंडिस कंपाउंड में 14 दिनों से चल रहे स्टेट एक्सपो मेला का समापन रविवार को होगा। मेला में 40 से अधिक स्टॉल लगाये गये थे। जहां ग्राहकों ने साड़ी, दुपट्टा, कुर्ता, बंडी आदि की खरीदारी की। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि इस मेला में बुनकरों का 52 लाख रुपये का कारोबार हुआ। अब फिर भागलपुर में जुलाई में मेला लगेगा। इस बार मेगा स्टेट एक्सपो मेला लगाने की तैयारी है।
भागलपुर की 600 करोड़ की जलापूर्ति योजना पर ग्रहण;
भागलपुर शहर में लगभग 600 करोड़ की लागत से एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) प्रोजेक्ट पर 10 साल पहले काम शुरू हुआ। योजना अधूरी है और अब इस प्रोजेक्ट से एडीबी ने हाथ भी खींच लिया है। क्योंकि एडीबी का लोन पीरियड पूरा हो गया है। ऐसे में बिहार सरकार ने अब अपने संसाधनों से इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का निर्णय लिया है। फिलहाल प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन की जो स्थिति है उसमें ऊहा पोह की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग के लिए बुडको के द्वारा जो इंजीनियरिंग टीम तैनात की गई थी, उसे वापस बुला लिया गया है। अब यह काम कैसे होगा, कौन निगरानी करेगा उसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।बुडको के कार्यपालक अभियंता एसके कर्मवीर ने नगर निगम भागलपुर के कार्यपालक अभियंता को कार्यभार सौंप दिया है। नगर निगम के इंजीनियर पहले से काम के दबाव में हैं। यहां इंजीनियर की काफी कमी है। पिछले दिनों डिप्टी सीएम सह नगर विकास मंत्री तारकिशोर प्रसाद और नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर भागलपुर आए थे, उनके संज्ञान में भी ये बातें दी गई थी। निगम में कार्यपालक अभियंता के अलावा एक सहायक अभियंता हैं। इ…
गंगा किनारे मुंडन कराने वाले श्रद्धालुओं की लगी भीड़;
सुल्तानगंज। रामनवमी के अवसर पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा तट पर लगी रही। दूरदराज से आए श्रद्धालु गंगा स्नान कर गंगा पूजन करने के साथ अजगैबीनाथ मंदिर पहुंचकर उनकी पूजा अर्चना की। गंगा घाट के पंडितों ने बताया कि मुंडन की आज तिथि होने के कारण दूरदराज से लोग यहां पहुंच कर मुंडन कराए। यही कारण था कि आज मुंडन कराने वालों की भीड़ गंगा तट पर देखी गई।
सोनवर्षा से आज निकलेगी शोभायात्रा, सभी तैयारियां पूरी;
बिहपुर। रुद्र सेना संगठन के संयोजन में कन्या प्लस टू हाईस्कूल के मैदान से रामनवमी के मौके पर सोमवार को भव्य शोभायात्रा निकलेगी। रुद्र सेना संगठन के संस्थापक सौरव कुमार चौधरी, अध्यक्ष बिट्टू चौधरी एवं जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि शोभायात्रा के लिये सक्षम पदाधिकारी से लाइसेंस प्राप्त कर लिया गया है। शोभायात्रा दिन के 12 बजे सोनवर्षा के गर्ल्स प्लस टू हाईस्कूल के मैदान से निकलेगी।
रामनवमी के अवसर पर निकला जुलूस, हुआ ध्वजारोहण;
शाहकुंड। स्थानीय बाजार सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी को लेकर जुलूस निकाला गया। शाहकुंड में निकाले गए जुलूस में जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह सहित दर्जनों लोग शामिल थे। यह जुलूस शाहकुंड बाजार से पुरानी खेरही होते हुए असरगंज रोड से बाजार लाया गया। इसके अलावा सभी जगहों पर हनुमान मंदिर में ध्वजारोहण किया गया। हर जगह पूजा-पाठ कर प्रसाद का वितरण किया गया।
47वां नवाह परायण यज्ञ का आयोजन;
नवगछिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर श्री रामचरित मानस नवाह परायण यज्ञ समिति नवगछिया का 47वां वार्षिक महोत्सव स्थानीय बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी नवगछिया में धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें 13 विद्वानों द्वारा नवाह परायण पाठ किया जा रहा है। कमेटी के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने बताया कि यह नवाह परायण यज्ञ 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलेगा एवं रामनवमी के दिन हवन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, सचिव शिव नारायण जयसवाल, कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार केडिया, उपाध्यक्ष बनवारी लाल पंसारी, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया शंकरलाल चिरानिया, नरसिंह चिरानिया, कैलाश अग्रवाल विनीत चिरानिया अनिल केजरीवाल आदि लगे हुए है।
शाहकुंड: कसवा खेरही में जल संकट को लेकर विरोध;
शाहकुंड,प्रखंड मुख्यालय स्थित कसवा खेरही पंचायत के एक से चार वार्डों में जल संकट को लेकर लोगों के सब्र का बांध टूट गया। वार्ड नंबर चार के लोगों ने शुक्रवार को काफी विरोध जताया।
ग्रामीण मो. जावेद, प्रशांत कुमार, डब्लू, नजमू, सर्फराज, मुस्तफा, शौकत, मुस्तरी बेगम, जुबैदा, अख्तरी खातून और माजा खातून सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि पानी सप्लाई दस मिनट भी नहीं होती है। जितना देर भी होता है, उतने देर में सभी घरों में पानी नहीं मिल पाता है। पाइपों में कई जगह लिकेज है। इसे ठीक नहीं किया जाता। पाइप भी तीन फीट के बदले महज छह इंच गहराई में बिछाया गया है।
चार नंबर वार्ड के कुछ भाग में तो अभी पाइप ही नहीं बिछाया गया है। गर्मी में पीने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे में और घरेलू काम कैसे होगा। इसकी शिकायत कई बार विभाग में की गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस तरह की समस्या एक से चार वार्डों में है। इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता महेंद्र प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि संवेदक को वहां भेजकर ठीक करने और पानी सप्लाई दुरुस्त करने को कहा गया है।
सनोखर शिव मंदिर प्रांगण में 20 से महारुद्र यज्ञ;
कहलगांव। सनोखर बाजार स्थित कार्तिक मंडप प्रांगण में शुक्रवार को सनोखर निवासी अंबिका सिंह की अध्यक्षता में सनोखर के ग्रामीणों की एक बैठक हुई l बैठक में ग्रामीणों ने यज्ञ आयोजन को लेकर तन-मन और धन से सहयोग करने की बात कही l 14 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद सनोखर शिव मंदिर में महारुद्र यज्ञ का आयोजन 20 मई से 28 मई तक होगा। जिसके लिए ध्वजारोहण 18 अप्रैल को किया जाएगा l
एनएच 80 पर सात घंटे लगा रहा जाम;
कहलगांव। जर्जर एनएच और ट्रक हाईवा में ओवरलोडिंग परिचालन की वजह से ट्रकों के खराब होने का सिलसिला जारी है। कहलगांव से घोघा तक लगातार तीसरे दिन भी एनएच 80 पर लगभग सात घंटे जाम लगा रहा। शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे के बाद से दिन के लगभग 12 बजे तक एनएच 80 पर भीषण जाम लगा रहा। दोनों ओर से गाड़ियों का काफिला लगा रहा। जिसको लेकर आमलोगों को बाइक लेकर चलने में भी घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को स्कूल ले जाने और लाने वाले वाहनों एवं अभिभावकों को हुई। बच्चे को लेकर आने और जाने समय भीषण जाम के कारण परेशानी उठानी पड़ी। लोगों का जाम के कारण कड़ी धूप में प्यास से बुरा हाल था। स्कूली बच्चे भूख और प्यास से बिलखते रहे।
हिन्दी नववर्ष सह प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित;
नारायणपुर। मां दुर्गा यूथ क्लब भ्रमरपुर द्वारा हिन्दी नववर्ष सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता शिक्षक कन्हैया झा व मंच संचालन अभिमन्यु गोस्वामी ने किया। मुख्य अतिथि नवोदय विद्यालय प्राचार्य रोशनलाल, भाजपा नेता महंथ नवल किशोर दास, प्रशांत विक्रम, प्रो अरविंद कुमार झा सहित अन्य ने 10वीं व 12वीं के मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण बच्चों को सम्मानित किया। मौके पर मनोहर झा, अधिवक्ता नवनीत कुमार झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
मुंबई से भागलपुर होते हुए मालदा तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन;
मुंबई से भागलपुर होते ही मालदा तक समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसकी सूचना भागलपुर स्टेशन के अधिकारियों को भी मालदा रेल मंडल के द्वारा दी गई है। अगले तीन महीने में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से मालदा के बीच यह ट्रेन 9 ट्रिप चलेगी। इसके लिए समय सारिणी भी जारी कर दी गई है।01031/01032 नंबर की यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से अप्रैल महीने में 11, 18 और 25 तारीख, मई महीने में 2, 09, 16, 23 और 30 तारीख और जून महीने में 6 तारीख को चलेगी। वहीं मालदा से यह ट्रेन अप्रैल महीने में 13, 20, 27 तारीख, मई महीने में 4, 11, 18 और 25 तारीख और जून महीने 01 एवं 08 तारीख को चलेगी। छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से यह ट्रेन 11.05 बजे दिन में खुलेगी और अगले दिन शाम 4.20 बजे किउल, 5.27 बजे जमालपुर, 6.14 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी। भागलपुर पहुंचने का समय शाम 7.07 बजे और रवानगी का समय 7.12 बजे शाम में होगा। मालदा से यह ट्रेन 12.30 बजे दिन में रवाना होगी और भागलपुर दिन के 3.41 बजे पहुंचकर 3.43 बजे रवाना हो जाएगी। सुल्तानगंज शाम 4.04 बजे पहुंचेगी और 4.06 …
आठ हजार वर्ग फीट में पांच लाख से अधिक दीयों से बनाई श्रीराम की भव्य आकृति, वर्ल्ड रिकॉर्ड का दावा;
लाजपत पार्क में गुरुवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य आकृति बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा किया गया। यहां स्थानीय कलाकारों के द्वारा पांच लाख आठ हजार दीपों से श्रीराम की आकृति बनायी गयी थी। इनके चारों ओर 11 हजार दीप जलाये गये। जय श्रीराम, भारत माता की जय की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। कई महिलाएं दीप लेकर पार्क पहुंची थी और वहां आरती की। भारतीय नववर्ष आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में आयोजन किया गया। चेन्नई से वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन दल से पहुंचे शरीफा व अनीफा ने कहा कि लाजपत पार्क पर भव्य श्रीराम की प्रतिमा पांच लाख आठ हजार दीप से बनायी गयी। यह दिव्य आकृति आठ हजार वर्गफीट में बनी थी। इससे पहले विश्व में ऐसी आकृति कहीं नहीं बनी थी। उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को सौंपी। इस दौरान लोगों ने कलाकारों के लिए जोरदार तालियां बजाकर हौसलाअफजाई की। सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम हर …
व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य;
सुल्तानगंज। चैती छठ को लेकर गंगा घाट पर अर्घ्य देने की भीड़ लगी रही। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों अपने-अपने व्यवस्था के तहत चैती छठ के मौके पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिए जाने के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ संपन्न हो जाएगा। छठ पूजा को लेकर सफाई पर विशेष ध्यान रखा गया है।
चारों धाम से निराला ब्रजधाम है: किशोरी जी;
शाहकुंड। चारो धामों से निराला ब्रजधाम है। जहां भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन सरलता से हो जाता है। ब्रजवासियों के लिए इसके आगे वैकुंठ भी फीका है। उक्त बातें प्रिया किशोरी जी ने प्रखंड के माणिकपुर गांव में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठे दिन कथावाचन में कही। भगवान ने गोपियों का मनोरथ पूरा करने के लिए रास किया है। भगवान की रासलीला को उन्होंने कथावचन में विस्तार से बताया। भगवान से प्रेम हो जाय, तो वे किसी रूप में मिल जाते हैं।
कहलगांव: 20 घंटे से लगा है एनएच पर महाजाम;
कहलगांव, संवाद सूत्र। जर्जर एनएच 80 पर चल रहे ओवरलोड भारी वाहनों तथा ट्रकों के खराब होने से बुधवार मध्य रात्रि से एनएच पर महाजाम की स्थिति बनी रही। कहलगांव से सबौर तक लगभग करीब 20 घंटे से महाजाम लगा हुआ है। इस कारण एनएच से जुड़ी सभी सड़कों पर भी भीषण जाम लगा रहा।
आलम यह कि बुधवार की मघ्य रात्रि से गुरुवार देर शाम तक एनएच सहित सभी सड़कें भीषण जाम की चपेट में रही। इस दौरान आम नागरिकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुई। सैकड़ों बच्चों की स्कूल छूट गई। जो बच्चे स्कूल चले गये थे उनको घर पहुंचने में काफी लम्बा समय लगा। जिसको लेकर बच्चों के अभिभावकों को खासी परेशानी हुई। एनएच के अलावा स्टेट हाईवे की त्रिमुहान-मोहनपुर, घोघा-सन्हौला सड़क भी जाम की चपेट में रहा। त्रिमुहान मोहनपुर सड़क में एकचारी बाजार तक जाम लगा रहा। ट्रेन से उतर कर झारखंड की ओर जाने वाले लोग भी गाड़ियों के लिए काफी परेशान रहे।
जाम लगने का मुख्य कारण जर्जर एनएच के चलते गाड़ियों का खराब होना बताया गया। कहलगांव से लेकर घोघा तक चार गाड़ियों के खराब रहने क…
डीबीए चुनाव: अब तक 53 पर्चा दाखिल, आज अंतिम दिन;
डीबीए चुनाव के लिए अब तक 53 नामांकन वकीलों ने पर्चे दाखिल किए हैं। गुरुवार को पर्चा दाखिल का अंतिम दिन है। वरीय अधिवक्ता ओमप्रकाश तिवारी ने उपाध्यक्ष पद के लिए बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए जयकरण गुप्ता ने पर्चा दाखिल किया है। तदर्थ समिति द्वारा मनोनीत निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) विनोद यादव ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 8 और 9 अप्रैल को होगी। जबकि नामांकन सूची का अंतिम प्रकाशन 11 अप्रैल को होगा। प्रकाशित सूची पर 12 से 14 अप्रैल तक आपत्ति ली जाएगी। नामांकन वापसी 15 व 16 अप्रैल को किया जा सकेगा। प्रत्याशियों के नाम की अंतिम सूची 17 अप्रैल को प्रकाशित की जाएगी। आरओ ने बताया कि कुल 21 पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा है। अध्यक्ष के 1, उपाध्यक्ष के 3, महासचिव के 1, संयुक्त सचिव के 3, सहायक सचिव के 3, कोषाध्यक्ष के 1, अंकेक्षक के 2 व कार्यकारिणी समिति के 7 पदों पर 30 अप्रैल को चुनाव होगा। जबकि एक मई को मतों की गिनती होगी।
इधर, विक्षुब्ध गुटों का तीसरे दिन बुधवार को भी अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन का कार्यक्रम व्यवहार न्यायालय के पश्चिमी गेट पर जा…
अंगिका जोन की नंबर वन टीम भागलपुर क्वार्टर फाइनल में पहुंची;
सूर्यवंश के नाबाद 173 व कुमार गौरव राज के नाबाद 103 रनों की धुआंधार पारी की बदौलत भागलपुर ने मुंगेर को 209 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। हेमन ट्रॉफी के अंगिका जोन में भागलपुर नबंर वन टीम बन गई है और क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
नौ अप्रैल को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में अंगिका जोन की नंबर वन टीम भागलपुर का क्वार्टर फाइनल मुकाबला पाटलिपुत्र जोन की नंबर वन टीम जहानाबाद से होगा। मालूम हो कि भागलपुर की टीम 2018 से रणजी खिलाड़ी बासुकीनाथ की कप्तानी में हेमन ट्रॉफी में बिहार की नंबर वन जिला क्रिकेट टीम है। भागलपुर टीम के हेड कोच सह पूर्व रणजी खिलाड़ी मो. रहमतुल्लाह ने बताया कि भागलपुर टीम क्वार्टर फाइनल में भी अच्छा खेलेगी। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जिला क्रिकेट संघ द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित हेमन ट्रॉफी (अंगिका जोन) का 10वां मैच बुधवार को खेला गया। 50 ओवर के मैच का टॉस भागलपुर के कप्तान बासुकीनाथ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भागलपुर की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 344 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सूर्यवंश ने 17 चौके व…
अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर कबड्डी का आयोजन;
पीरपैंती,निज प्रतीनिधि। प्रखंड के शादीपुर में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर कबड्डी का अयोजन किया गया। इसका नेतृत्व खेल प्रशिक्षक सर्वोत्तम शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि समाज मे खेल की भूमिका एवं योगदान को बढ़ावा देने के लिए हर साल अंतराष्ट्रीय खेल दिवस 6 अप्रैल को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 23 अगस्त 2013 को इसकी घोषणा की थी। कबड्डी का शुभारंभ किया गया। इसमें शादीपुर ने हरिसपुर को 30 28 से हरा दिया। यह महिला कबड्डी थी। जबकि बेस्ट रेडर का खिताब सिंमरण एवं बेस्ट कैचर का खिताब नेहा को मिला। खेल का आनंद बड़ी संख्या में लोगों ने लिया।
निगम का नया भवन बनेगा, होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन होगी;
भागलपुर नगर निगम का नया भवन बनेगा। प्रधान सचिव आनंद किशोर ने नगर आयुक्त से पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नया भवन बनाने का प्रस्ताव देने को कहा है। प्रधान सचिव ने यह भी कहा है कि नगर निगम की तमाम सुविधाएं जैसे होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, नक्शा पास कराने आदि की व्यवस्था ऑनलाइन की जाएगी। एक पोर्टल के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की जाएगी। इसके लिए नगर आयुक्त को कार्ययोजना बनाकर देने को कहा गया है। प्रधान सचिव बुधवार की शाम को औचक निरीक्षण करने भागलपुर पहुंचे थे।
प्रधान सचिव ने नगर निगम कार्यालय की एक-एक शाखा में जाकर निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इसमें स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे। प्रधान सचिव ने कहा है कि सम्राट अशोक भवन के लिए राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। इसका निर्माण छह महीने में पूरा करें। उन्होंने कहा कि भागलपुर राज्य का महत्वपूर्ण शहर है, लेकिन इसके भवन की स्थिति अच्छी नहीं है।