डीबीए चुनाव: अब तक 53 पर्चा दाखिल, आज अंतिम दिन;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

डीबीए चुनाव के लिए अब तक 53 नामांकन वकीलों ने पर्चे दाखिल किए हैं। गुरुवार को पर्चा दाखिल का अंतिम दिन है। वरीय अधिवक्ता ओमप्रकाश तिवारी ने उपाध्यक्ष पद के लिए बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए जयकरण गुप्ता ने पर्चा दाखिल किया है। तदर्थ समिति द्वारा मनोनीत निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) विनोद यादव ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 8 और 9 अप्रैल को होगी। जबकि नामांकन सूची का अंतिम प्रकाशन 11 अप्रैल को होगा। प्रकाशित सूची पर 12 से 14 अप्रैल तक आपत्ति ली जाएगी। नामांकन वापसी 15 व 16 अप्रैल को किया जा सकेगा। प्रत्याशियों के नाम की अंतिम सूची 17 अप्रैल को प्रकाशित की जाएगी। आरओ ने बताया कि कुल 21 पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा है। अध्यक्ष के 1, उपाध्यक्ष के 3, महासचिव के 1, संयुक्त सचिव के 3, सहायक सचिव के 3, कोषाध्यक्ष के 1, अंकेक्षक के 2 व कार्यकारिणी समिति के 7 पदों पर 30 अप्रैल को चुनाव होगा। जबकि एक मई को मतों की गिनती होगी।

इधर, विक्षुब्ध गुटों का तीसरे दिन बुधवार को भी अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन का कार्यक्रम व्यवहार न्यायालय के पश्चिमी गेट पर जारी रहा। अधिवक्ता संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा के नेतृत्व में धरना पर बैठे कपिलदेव कुमार यादव, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अजीत कुमार सोनू ने कहा कि मनोनीत आरओ तदर्थ समिति के सदस्य पद से बिना इस्तीफा दिए ही चुनाव करा रहे हैं। यह मॉडल नियम का उल्लंघन है। नियम के मुताबिक कि कोई भी सदस्य समिति का न चुनाव लड़ सकता है और न ही निर्वाचन प्रक्रिया के पदाधिकारी बनाए जा सकते हैं।