जर्जर एनएच 80 और ओवरलोडिंग ट्रकों के खराब होने के चलते मंगलवार को कहलगांव से लेकर लैलख तक लगभग 20 किलोमीटर तक दोनों ओर दिनभर 8 घंटे जाम लगा रहा। जिसको लेकर आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चो को हुई। दर्जनों बच्चों का स्कूल जाम में गाड़ी फंस जाने के कारण छूट गया। जाम में फंसे छोटे वाहन चालकों और उसमें सवार लोग काफी परेशान रहे।चिलचिलाती धूप में गाड़ी में फंसे लोगों का भूख और प्यास से बुरा हाल था। सबसे बड़ी विडंबना यह की जाम हटाने के लिए लैलख से लेकर कहलगांव और विक्रमशिला तक एक भी पुलिस के पदाधिकारी व जवान नजर नहीं आये। दोपहर बाद एसडीपीओ शिवानंद सिंह की पहल पर वाहनों का सरकना शुरू हुआ। भारी वाहन के चालकों ने बताय कि लैलख और सबौर के बीच वाहन खराब हो जाने और सडक हादसा हो जाने के कारण जाम लगा था। लगभग 8 घंटे जाम के बाद करीब 2 बजे दिन में खराब गाड़ियों को हटाकर जाम छुड़ाया गया। कहलगांव एसडीओ मधुकांत ने बताया कि ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा। ओवरलोड की वजह से ट्रकों के खराब होने के कारण जाम लग रहा है। जिससे आम लोगों को परेशा…
गोड्डा के NGO (NGOs in Godda)
गोड्डा (Godda)
Godda is a town with a municipality in the Godda subdivision of the Godda district in the Indian state of Jharkhand. It is the headquarter of the Godda district. Godda experiences a tropical wet and dry climate, and the basic seasons in this region are summers, winters and the monsoon.
HistoryAs a consequence of the Santhal rebellion of 1845-55 the district of Santhal Paragna was created from portions of Bhagalpur and Birbhum. Godda was a part of undivided Santhal Pargana district until 1981 census. Later, the old Godda sub-division of Santhal Pargana was separated and formed as a new district. The district of Godda was created on 17 May 1983 out of old Santhal Pargana district which was upgraded to the level of division. Godda, the only one town of the district, is the headquarters of Godda district, Godda subdivision and Godda block.
GeographyGodda is located at 24.83°N 87.22°E. It has an average e…
अंगिका होली लोक गीत – 2022- २ – Angika Holi Lok Geet
अंगिका होली लोक गीत – 2022 – २ : Angika Holi Lok Geet
भागलपुर जिले के गोपालपुर प्रखंड के लपटोलिआ गांव में आज में अंग संस्कृति की जड़ें बहुत मजबूत हैं. पॉप, रॉक एंड हिप हॉप के ज़माने में आज भी वहां के लोग पारम्परिक होली के अंगिका भाषा में गीत गाकर होली त्यौहार का मधुर समां बाँध देते हैं.
हमारी अंग संस्कृति को जिन्दा रखने और आगे बढ़ाने के लिए इनके हम हमेशा ऋणी रहेंगे !
https://youtu.be/Hw8Wfz18QkEअंगिका होली लोक गीत - 2022- २ - Angika Holi Lok Geet
अंगदेश.कॉम, ‘अंगदेश’ क्षेत्र की संस्कृति, भाषा, इतिहास, व्यंजनों, त्योहारों, पर्यटन आदि का प्रतिनिधित्व करती है और बढ़ावा देती है. अंगदेश.कॉम, अंगदेश की इस प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को एक जगह सहेजकर इसे फिर से विश्वभर में पहुँचाने का एक प्रयास भर है.
अगर आप किसी भी स्वरुप में हमारे इस प्रयास में आप अपनी भागेदारी करना चाहते हैं तो आप सादर आमंत्रित हैं| आपका सहयोग मिले, तो हम फिर से अपनी हजारों साल पुरानी अंगदेश की गौरवान्वित सभय्ता को पुनर्जिवित कर सकते हैं |
अंगिका होली लोक गीत – 2022- ३ – Angika Holi Lok Geet
अंगिका होली लोक गीत – 2022 – ३
भागलपुर जिले के गोपालपुर प्रखंड के लपटोलिआ गांव में आज में अंग संस्कृति की जड़ें बहुत मजबूत हैं. पॉप, रॉक एंड हिप हॉप के ज़माने में आज भी वहां के लोग पारम्परिक होली के अंगिका भाषा में गीत गाकर होली त्यौहार का मधुर समां बाँध देते हैं.
हमारी अंग संस्कृति को जिन्दा रखने और आगे बढ़ाने के लिए इनके हम हमेशा ऋणी रहेंगे !
https://youtu.be/VUjHyioqc7Uअंगिका होली लोक गीत - 2022- ३ - Angika Holi Lok Geet
अंगदेश.कॉम, ‘अंगदेश’ क्षेत्र की संस्कृति, भाषा, इतिहास, व्यंजनों, त्योहारों, पर्यटन आदि का प्रतिनिधित्व करती है और बढ़ावा देती है.
अंगदेश.कॉम, अंगदेश की इस प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को एक जगह सहेजकर इसे फिर से विश्वभर में पहुँचाने का एक प्रयास भर है. अगर आप किसी भी स्वरुप में हमारे इस प्रयास में आप अपनी भागेदारी करना चाहते हैं तो आप सादर आमंत्रित हैं| आपका सहयोग मिले, तो हम फिर से अपनी हजारों साल पुरानी अंगदेश की गौरवान्वित सभय्ता को पुनर्जिवित कर सकते हैं |
अंगिका होली लोक गीत – 2022 – ४ – Angika Holi Lok Geet
अंगिका होली लोक गीत – 2022 – ४ : Angika Holi Lok Geet
भागलपुर जिले के गोपालपुर प्रखंड के लपटोलिआ गांव में आज में अंग संस्कृति की जड़ें बहुत मजबूत हैं. पॉप, रॉक एंड हिप हॉप के ज़माने में आज भी वहां के लोग पारम्परिक होली के अंगिका भाषा में गीत गाकर होली त्यौहार का मधुर समां बाँध देते हैं.हमारी अंग संस्कृति को जिन्दा रखने और आगे बढ़ाने के लिए इनके हम हमेशा ऋणी रहेंगे !
https://youtu.be/oDp_sez_opsअंगिका होली लोक गीत – 2022 – ४ Angika Holi Lok Geet
अंगदेश.कॉम, ‘अंगदेश’ क्षेत्र की संस्कृति, भाषा, इतिहास, व्यंजनों, त्योहारों, पर्यटन आदि का प्रतिनिधित्व करती है और बढ़ावा देती है.अंगदेश.कॉम, अंगदेश की इस प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को एक जगह सहेजकर इसे फिर से विश्वभर में पहुँचाने का एक प्रयास भर है. अगर आप किसी भी स्वरुप में हमारे इस प्रयास में आप अपनी भागेदारी करना चाहते हैं तो आप सादर आमंत्रित हैं| आपका सहयोग मिले, तो हम फिर से अपनी हजारों साल पुरानी अंगदेश की गौरवान्वित सभय्ता को पुनर्जिवित कर सकते हैं |
अंगिका होली लोक गीत – 2022 – १ – Angika Holi Lok Geet
खेरैहिया में रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज;
अकबरनगर। अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंटर स्तरीय हाई स्कूल खेरैहिया में बुधवार को मां भवानी अंडर आर्म क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जाएगा। आयोजनकर्ता पीयूष कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी लगातार सातवीं बार रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाएगा। मैच के मुख्य अतिथि के रूप में उदघाटनकर्ता उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद आशा जयसवाल व खेरैहिया पंचायत के मुखिया अनिल मंडल, उपमुखिया पवन सिंह व अंग क्रांति सेना के संयोजक शिशिर रंजन सिंह उपस्थित रहेगें।
शाहकुंड में डीईओ ने किया कई स्कूलों का निरीक्षण;
शाहकुंड। डीईओ संजय कुमार ने प्रखंड के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। एक विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम थी, तो एक में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। दो विद्यालयों में बहुत अच्छी व्यवस्था पायी गयी। मिल्की प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इस शिक्षक के एक दिन के वेतन में कटौती करने की बात उन्होंने कही। प्राथमिक विद्यालय दामोदरपुर में शिक्षक उपस्थित थे लेकिन बच्चों की संख्या 17 ही थी। मकंदपुर मध्य विद्यालय और किसनपुर में औसतन अच्छी स्थिति पायी गई।
प्रशस्ति पत्र व पारितोषिक देकर जीएम ने किया सम्मानित;
हाजीपुर के पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने नवगछिया स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक सहित पांच अधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार स्टेशन अधीक्षक एनके तिवारी, स्टेशन मास्टर नीरज कुमार, बुकिंग क्लर्क बसंत कुमार, डीसीआई अमीर साह एवं सीएचआई सतीश चंद्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जीएम ने बताया कि इन अधिकारियों एवं कर्मियों ने स्टेशन पर रख रखाव एवं अपने कार्यों में रुचि रखकर कार्य किया है।
स्टेशन पर यात्रियों को तत्काल सारी सुविधाएं उपलब्ध कराएं : जीएम;
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने सोमवार को सोनपुर मंडल के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में कटिहार-बरौनी रेलखंड के मध्य स्थित छोटे-बड़े स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक, स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया एवं साफ सफाई का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यालय के विभागाध्यक्ष एवं सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) नीलमणी सहित अन्य उच्चाधिकारीगण भी उपस्थित थे। महाप्रबंधक ने निरीक्षण की शुरुआत कटिहार और सेमापुर के मध्य किमी. 7/17-19 पर स्थित समपार संख्या 2/ए से किया। इसके उपरांत महाप्रबंधक द्वारा सेमापुर और काढ़ागोला के मध्य किमी 15/9-15 पर स्थित वृहत पुल संख्या 6 तथा थाना बिहपुर और नारायणपुर के मध्य किमी 73/31-33 पर स्थित लघु पुल संख्या 14 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्रिज के नट बोल्ट एवं पेंडाल क्लिपों के रख-रखाव की विशेष रूप से जांच की।
निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक नवगछिया पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा फुट ओवरब्रिज, ओएचई डिपो का निरीक्षण किया। नवगछिया रेलवे स्टेशन पर राजधान…
शाहकुंड के दासपुर पंचायत के करहरिया में निकाली गई कलश यात्रा;
शाहकुंड। प्रखंड के दासपुर पंचायत के करहरिया गांव में भागवत कथा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 108 महिलाएं शामिल थीं। इस कलश यात्रा में आचार्य के रूप में आशुतोष झा और कोमल झा के अलावा कथावाचक संजय पाराशर थे। इसके अलावा बालमुकुंद, विकास, संजीव और विनय सहित कई लोग उपस्थित हुए। यह कार्यक्रम 27 मार्च तक किया जाएगा।
सराय चौक पर लीकेज, चौराहे पर बह रहा है पानी;
शहर में लीकेज की परेशानी दूर नहीं हो रही है। एक जगह लीकेज ठीक होता है तो दूसरी जगह हो फिर हो जाता है। अभी सराय चौक पर लीकेज हो गया है। इसके कारण बीच चौराहे पर पानी बह रहा है। इस जगह पर एडीबी वाटर प्रोजेक्ट के तहत पाइप बिछाने के लिए सड़क काटी गई थी। अभी तक सड़क की भी मरम्मत नहीं हुई है। ऊपर से लीकेज हो जाने के कारण चौराहे पर पूरा कीचड़ हो गया है।
इससे पहले मानिक सरकार, घंटाघर और खलीफाबाग में लीकेज हो गया था। मानिक सरकार चौक पर चार दिनों तक लीकेज के कारण सड़क पर पानी बहता रहा। रविवार को इसे ठीक किया है। जबकि लीकेज बनाने के अगले दिन बाद से ही वहां लगातार पानी बह रहा था। दो दिन होली में भी वहां से पानी बहता रहा तो स्थानीय लोगों ने पाइप को रस्सी से बांध कर ऊपर कर दिया, ताकि पानी सीधे सड़क पर आ जाए। रविवार को लीकेज बनाने के बाद पानी की बर्बादी रुकी है। हालांकि निगम की टीम ने लीकेज वाले जगह को दोबारा मिट्टी से समतल नहीं किया है। बताया गया है कि अगर इस बीच फिर किसी कारणवश लीकेज हो गया तो ठीक करने में आसानी होगी, इसलिए उस गड्ढ़े को खुला ही रखा है। लेकिन वहां पर किसी तरह का…
चैंबर चुनाव : 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज;
ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव सोमवार को होगा। चुनाव में 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। तीन साल के लिए एक नयी टीम गठित होगी।
चुनाव समिति के संयोजक गिरधारी केजरीवाल, सदस्य सुनील जैन व हरि शर्मा ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया प्रातः नौ बजे से दोपहर चार बजे तक चलेगी। मतदान स्थल पर प्रवेश सिर्फ प्रत्याशियों और प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को ही दी जाएगी। प्रवेश के लिए विशेष पहचान पत्र चुनाव समिति के द्वारा जारी किया गया है। चैंबर कार्यालय में बूथ बनाया गया है। महिलाओं के लिए भी एक विशेष बूथ बनाया गया है। दिव्यांगों की सुविधा के लिए एक बूथ ग्रांउड फ्लोर पर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि नवगछिया में पहली बार मतदान बूथ बनाया गया है। वहां कुल मतदाता 89 हैं। मतदान केंद्र मारवाड़ी विवाह भवन में बनाया गया है। नवगछिया में मतदान सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। दोनों जगहों पर कुल मतदाता 1105 है। जिसमें आजीवन सदस्य 853 व वार्षिक सदस्य 252 हैं।
भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज प्लेसमेंट के साथ पैकेज बढ़ाने पर भी कर रहा काम;
भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीईसी) छात्रों के प्लेसमेंट के साथ-साथ पैकेज बढ़ाने पर भी काम कर रहा है। अब तक यहां के छात्रों को पांच से सात लाख का सालाना पैकेज मिलता रहा है, मगर अब इसे बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि पिछले दिनों कंप्यूटर इंजीनियरिंग के एक छात्र का 30 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर चयन हुआ।
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. पुष्पलता ने बताया कि छात्रों का प्लेसमेंट बढ़ा है। साथ ही उसके पैकेज बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है। इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है। वहीं इसकी तारीफ नैक टीम के सदस्यों ने भी किया था।
जल-जीवन-हरियाली थीम पर मनेगा बिहार दिवस;
22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर डीआरसीसी में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस बार बिहार दिवस का थीम जल-जीवन-हरियाली रखा गया है। बिहार दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा अन्य कार्यक्रम भी होंगे।
बिहार दिवस के मौके पर कार्यालयों को रोशनी से सजाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने आदेश जारी किया है। परिसर में पुष्प प्रदर्शनी लगायी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों के स्टॉल और व्यंजन मेला, जागरूकता प्रदर्शनी आदि लगाए जाएंगे। बिहार का नक्शा बनाकर 108 दीपों से सजाया जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी को एथलेटिक्स, खो-खो, शतरंज और लॉन टेनिस आदि कार्यक्रम 20 से 21 मार्च तक सुविधानुसार आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। विजेताओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। डीआरसीसी में जल-जीवन-हरियाली थीम पर मंजूषा पेंटिंग स्टॉल और मंजूषा पेंटिंग प्रतियोगिता मनोज पंडित और किलकारी द्वारा किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी को विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें …
अकबरनगर: दर्जनों गांवों में चार दिनों से पेयजलापूर्ति ठप;
अकबरनगर थाना क्षेत्र के दर्जनों इलाकों में पिछले 4 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
जानकारी के मुताबक हरियो पानीटंकी स्थित जलमीनार में लगे मोटर का पैनल खराब हो गया है। इसकी सूचना विभाग से संबंधित अधिकारियों को दी गई बावजूद पैनल की मरम्मत नहीं हो सकी। इस कारण सिमराहा, आलमगीरपुर, पूर्वी टोला, रसीदपुर, खेरैहिया सहित दर्जनों इलाको में पेयजल आपूर्ति ठप है। भीषण गर्मी शुरू होने के साथ ही ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि हरियो स्थित एकमात्र जलमीनार से करीब सात सौ लोगों को शुद्ध पानी मिलता है। होली जैसे रंगों के त्योहार में पानी नहीं मिलने के कारण लोगों में आक्रोश है। ग्रामीण अमित, राजू, सौरभ, सिंटू, विभाष, सुनील कुमार व संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह से ही पेयजल की आपूर्ति ठप है। इस बाबत पम्पकर्मी मो. सियाजुल ने बताया कि पुराने मोटर को बदल कर नया मोटर लगाया गया है। लो वोल्टेज के कारण मोटर में गड़बड़ी आ रही है। फिलहाल ठीक करा लिया गया है। टंकी भरने के बाद पे…
‘बच्चन पांडे’ में भागलपुर के इंतेखाब का भी है योगदान;
इसमें तातारपुर के हकीम आमिर हसन लेन के इंतेखाब महमूद ने वीजुअल इफेक्ट के सुपरवाइजर के रूप में काम किया है। इंतेखाब ने बताया कि वह मुस्लिम हाई स्कूल और टीएनबी कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद बाहर निकल गये हैं। वह 2004 से इन क्षेत्र में काम कर रहे हैं। फिलहाल वह अजय देवगन के 'एनवाईवीएफएक्स वाला' कंपनी में काम करते हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, कृति सैनन और जैकलीन आदि ने काम किया है। इस फिल्म के निर्देशक फरहाद शामजी और प्रोड्यूटर साजिद नाडियाडवाला हैं।
ताइक्वांडो में तान्या वात्सल्य ने जीता कांस्य पदक;
नवगछिया। खेल विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित राज्य विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मोतिहारी में नवगछिया की तान्या ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। पदक जितने पर जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद यादव, भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, महासचिव सह राष्ट्रीय रेफरी घनश्याम प्रसाद, ताइक्वांडो कोच जेम्स, मोनी कुमारी, मो. नाजिम, विकास चौरसिया, मणिश्याम कुमार, मुकेश कुमार, नवगछिया खेल संघ के अखिलेश पाण्डेय, धर्मचन्द भगत, संजय यादव आदि ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
गोखला मिशन की 112 छात्राओं को प्रथम स्थान;
पीरपैंती। पीरपैंती प्रखंड के संत माइकल बालिका प्लस 2 विद्यालय गोखला मिशन की छात्राओं ने इंटर की परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की है। प्रिंसिपल सिस्टर अमला ने बताया कि 112 छात्राओं ने प्रथम, 65 छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। सर्वाधिक 87 प्रतिशत अंक विज्ञान में डौली कुमारी, 86 प्रतिशत अंक आर्ट्स में इशरत परवीन, गुड़िया कुमारी, 83 प्रतिशत संध्या राज, 82 प्रतिशत लाली कुमारी, रिशु कुमारी आदि ने प्राप्त किया है। प्रिंसिपल सिस्टर अमला, सिस्टर सीना, वीना, लूसिया ने छात्राओं की सफलता पर उनके उज्ववल भविष्य की कामना की।
राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में रूबी को कांस्य पदक;
कहलगांव। कहलगांव प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर गौघट्टा गांव की रूबी कुमारी को इस्माईलपुर में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य मेडल प्राप्त हुआ है। रूबी की उपलब्धि पर पिता रामचंद्र पासवान, माता सुनीता देवी ने प्रसन्नता जाहिर की। रूबी के खेल प्रशिक्षक सिकंदर यादव, जय शंकर राय, सर्वोत्तम कुमार शर्मा, बिहार कुश्ती संघ सचिव विनय सिंह, अभिलाषा कुमारी, ब्रजेश कुमार ने बधाई दी ।