भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज प्लेसमेंट के साथ पैकेज बढ़ाने पर भी कर रहा काम;

भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (बीईसी) छात्रों के प्लेसमेंट के साथ-साथ पैकेज बढ़ाने पर भी काम कर रहा है। अब तक यहां के छात्रों को पांच से सात लाख का सालाना पैकेज मिलता रहा है, मगर अब इसे बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि पिछले दिनों कंप्यूटर इंजीनियरिंग के एक छात्र का 30 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर चयन हुआ।

कॉलेज की प्राचार्य डॉ. पुष्पलता ने बताया कि छात्रों का प्लेसमेंट बढ़ा है। साथ ही उसके पैकेज बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है। इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है। वहीं इसकी तारीफ नैक टीम के सदस्यों ने भी किया था।

Read more about भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज प्लेसमेंट के साथ पैकेज बढ़ाने पर भी कर रहा काम;
  • 0

जल-जीवन-हरियाली थीम पर मनेगा बिहार दिवस;

22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर डीआरसीसी में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस बार बिहार दिवस का थीम जल-जीवन-हरियाली रखा गया है। बिहार दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा अन्य कार्यक्रम भी होंगे।

बिहार दिवस के मौके पर कार्यालयों को रोशनी से सजाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने आदेश जारी किया है। परिसर में पुष्प प्रदर्शनी लगायी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों के स्टॉल और व्यंजन मेला, जागरूकता प्रदर्शनी आदि लगाए जाएंगे। बिहार का नक्शा बनाकर 108 दीपों से सजाया जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी को एथलेटिक्स, खो-खो, शतरंज और लॉन टेनिस आदि कार्यक्रम 20 से 21 मार्च तक सुविधानुसार आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। विजेताओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। डीआरसीसी में जल-जीवन-हरियाली थीम पर मंजूषा पेंटिंग स्टॉल और मंजूषा पेंटिंग प्रतियोगिता मनोज पंडित और किलकारी द्वारा किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी को विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें …

Read more about जल-जीवन-हरियाली थीम पर मनेगा बिहार दिवस;
  • 0

अकबरनगर: दर्जनों गांवों में चार दिनों से पेयजलापूर्ति ठप;

अकबरनगर थाना क्षेत्र के दर्जनों इलाकों में पिछले 4 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है। जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबक हरियो पानीटंकी स्थित जलमीनार में लगे मोटर का पैनल खराब हो गया है। इसकी सूचना विभाग से संबंधित अधिकारियों को दी गई बावजूद पैनल की मरम्मत नहीं हो सकी। इस कारण सिमराहा, आलमगीरपुर, पूर्वी टोला, रसीदपुर, खेरैहिया सहित दर्जनों इलाको में पेयजल आपूर्ति ठप है। भीषण गर्मी शुरू होने के साथ ही ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि हरियो स्थित एकमात्र जलमीनार से करीब सात सौ लोगों को शुद्ध पानी मिलता है। होली जैसे रंगों के त्योहार में पानी नहीं मिलने के कारण लोगों में आक्रोश है। ग्रामीण अमित, राजू, सौरभ, सिंटू, विभाष, सुनील कुमार व संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह से ही पेयजल की आपूर्ति ठप है। इस बाबत पम्पकर्मी मो. सियाजुल ने बताया कि पुराने मोटर को बदल कर नया मोटर लगाया गया है। लो वोल्टेज के कारण मोटर में गड़बड़ी आ रही है। फिलहाल ठीक करा लिया गया है। टंकी भरने के बाद पे…

Read more about अकबरनगर: दर्जनों गांवों में चार दिनों से पेयजलापूर्ति ठप;
  • 0

‘बच्चन पांडे’ में भागलपुर के इंतेखाब का भी है योगदान;

इसमें तातारपुर के हकीम आमिर हसन लेन के इंतेखाब महमूद ने वीजुअल इफेक्ट के सुपरवाइजर के रूप में काम किया है। इंतेखाब ने बताया कि वह मुस्लिम हाई स्कूल और टीएनबी कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद बाहर निकल गये हैं। वह 2004 से इन क्षेत्र में काम कर रहे हैं। फिलहाल वह अजय देवगन के 'एनवाईवीएफएक्स वाला' कंपनी में काम करते हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, कृति सैनन और जैकलीन आदि ने काम किया है। इस फिल्म के निर्देशक फरहाद शामजी और प्रोड्यूटर साजिद नाडियाडवाला हैं।

Read more about ‘बच्चन पांडे’ में भागलपुर के इंतेखाब का भी है योगदान;
  • 0

ताइक्वांडो में तान्या वात्सल्य ने जीता कांस्य पदक;

नवगछिया। खेल विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित राज्य विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मोतिहारी में नवगछिया की तान्या ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। पदक जितने पर जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद यादव, भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, महासचिव सह राष्ट्रीय रेफरी घनश्याम प्रसाद, ताइक्वांडो कोच जेम्स, मोनी कुमारी, मो. नाजिम, विकास चौरसिया, मणिश्याम कुमार, मुकेश कुमार, नवगछिया खेल संघ के अखिलेश पाण्डेय, धर्मचन्द भगत, संजय यादव आदि ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read more about ताइक्वांडो में तान्या वात्सल्य ने जीता कांस्य पदक;
  • 0

गोखला मिशन की 112 छात्राओं को प्रथम स्थान;

पीरपैंती। पीरपैंती प्रखंड के संत माइकल बालिका प्लस 2 विद्यालय गोखला मिशन की छात्राओं ने इंटर की परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की है। प्रिंसिपल सिस्टर अमला ने बताया कि 112 छात्राओं ने प्रथम, 65 छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। सर्वाधिक 87 प्रतिशत अंक विज्ञान में डौली कुमारी, 86 प्रतिशत अंक आर्ट्स में इशरत परवीन, गुड़िया कुमारी, 83 प्रतिशत संध्या राज, 82 प्रतिशत लाली कुमारी, रिशु कुमारी आदि ने प्राप्त किया है। प्रिंसिपल सिस्टर अमला, सिस्टर सीना, वीना, लूसिया ने छात्राओं की सफलता पर उनके उज्ववल भविष्य की कामना की।

Read more about गोखला मिशन की 112 छात्राओं को प्रथम स्थान;
  • 0

राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में रूबी को कांस्य पदक;

कहलगांव। कहलगांव प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर गौघट्टा गांव की रूबी कुमारी को इस्माईलपुर में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य मेडल प्राप्त हुआ है। रूबी की उपलब्धि पर पिता रामचंद्र पासवान, माता सुनीता देवी ने प्रसन्नता जाहिर की। रूबी के खेल प्रशिक्षक सिकंदर यादव, जय शंकर राय, सर्वोत्तम कुमार शर्मा, बिहार कुश्ती संघ सचिव विनय सिंह, अभिलाषा कुमारी, ब्रजेश कुमार ने बधाई दी ।

Read more about राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में रूबी को कांस्य पदक;
  • 0

दिसंबर से शुरू होगा विक्रमशिला सेतु के समानांतर नये फोरलेन पुल का निर्माण, 12 अप्रैल को खुलेगी निविदा;

नये फोरलेन पुल को बनने से करीब 20 साल पुराने विक्रमशिला सेतु पर वाहनों का दबाव कम होगा और इस पुल की आयु भी बढ़ जायेगी. लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी.विक्रमशिला सेतु के समानांतर नये फोरलेन पुल का निर्माण इस साल दिसंबर से शुरू होगा. इस पुल का निर्माण कार्य को 1460 दिनों यानी चार साल में पूरा होने की समयसीमा तय की गयी है. पुल को बनाने के लिए फिर से नया टेंडर जारी किया गया है. इसका बिड 12 अप्रैल को खुलेगा. इस पुल की अनुमानित लागत 958 करोड़ 38 लाख रुपये है.

नये फोरलेन पुल को बनने से करीब 20 साल पुराने विक्रमशिला सेतु पर वाहनों का दबाव कम होगा और इस पुल की आयु भी बढ़ जायेगी. लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इससे खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, अररिया, भागलपुर व बांका सहित झारखंड और बंगाल के रास्ते आने-जाने वाली गाड़ियों को आवागमन में सुविधा होगी.

इस पुल का टेंडर पहले भी हुआ था और इसका ठेका एलएंडटी कंपनी को मिला था और फरवरी में टेंडर अवार्ड किया गया था. पुल की डिजाइन सहित अन्य तकनीकी समस्या के कारण इसमें संशोधन करना पड़ा है. …

Read more about दिसंबर से शुरू होगा विक्रमशिला सेतु के समानांतर नये फोरलेन पुल का निर्माण, 12 अप्रैल को खुलेगी निविदा;
  • 0

अंगिका में और अंग प्रदेश के साहित्यकारों द्वारा प्रकाशित पुस्तकें | Books from Ang Pradesh

नीचे अंगिका भाषा एवं साहित्य से जुड़ी कुछ पुस्तकों की सूची है|  इसके अलावा कुछ ऐसी भी पुस्तकें हैं जो अंगिका में तो नहीं, परन्तु ऐसे साहित्यकारों द्वारा लिखी गयी हैं जो अंग प्रदेश से हैं| 

इनमें से कई पुस्तकें ऐसी हैं, जिनके चित्र पर क्लिक कर आप उनको ऑनलाइन पढ़ सकते हैं|

हमारा प्रयास है कि हम ज्यादा से ज्यादा अंगिका और अंगिका साहित्य को दुनिया के लोगों तक पहुंचाएं 

हमसे सम्पर्क करें

अगर आप एक लेखक और कवि हैं, और अपनी पुस्तक का विवरण इस पेज पर चाहते हैं|  अगर आपको किसी ऐसे लेखक, कवि या पुस्तकों के बारे में जानकारी है जो इस वेबसाइट पर नहीं है और आप उसे यहाँ जोड़ना चाहते हैं। 

हमें कोई भी जानकारी देने के लिए info@angdesh.com पर ईमेल या 9880027443 पर फोन कर सकते हैं|

नीचे सूचीबद्ध पुस्तकों को खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें 

/*! elementor - v3.20.0 - 20-03-2024 */ .elementor-widget-divider{--divider-border-style:none;--divider-border-width:1px;--divider-color:#0c0d0e;--divider-icon-size:20px;--divider-element-spacing:10px;--divider-pattern-height…
Read more about अंगिका में और अंग प्रदेश के साहित्यकारों द्वारा प्रकाशित पुस्तकें | Books from Ang Pradesh
  • 0

एमएलसी चुनाव : 7 प्रत्याशी मैदान में, कोई पर्चा रद्द नहीं;

बिहार विधान परिषद के लिए भागलपुर-बांका स्थानीय प्राधिकार से सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की गुरुवार को स्क्रूटनी हुई। जिसमें सभी पर्चे सही पाये गए। इस तरह जदयू के विजय कुमार सिंह, सीपीआई के संजय कुमार के अलावा निर्दलीय गुलशन कुमार, देवाशीष कुमार, सिम्पल देवी, चिरंजीवी राय और विजय कुमार फिलहाल चुनावी मैदान में हैं। 21 मार्च तक नाम वापसी की आखिरी तारीख है। चुनाव 4 अप्रैल और मतगणना 7 अप्रैल से होगी।

Read more about एमएलसी चुनाव : 7 प्रत्याशी मैदान में, कोई पर्चा रद्द नहीं;
  • 0

भागलपुर: जल्द शुरू होगा सर्वे, विवाद रोकने को इस मशीन से मापी जाएगी जमीन, अफसरों और अमीनों को दिया गया प्रशिक्षण;

भागलपुर जिले में जमीन का सर्वे जल्द शुरू होगा। जमीन पैमाइश में विवाद को रोकने के लिए अब ईटीएस (इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन) मशीन का उपयोग किया जाएगा। अब जरीब चेन की जगह ईटीएस मशीन लेगी। इसकी शुरूआत भागलपुर जिले में भी कर दी गयी। इसके लिए जिला प्रशासन ने आठ मशीनों की खरीद की है। गुरुवार को तीन अनुमंडल, चार अंचल और एक राजस्व शाखा को मशीन सौंप दी गयी। डीएम को भी मशीन के बारे में जानकारी दी गयी।

Read more about भागलपुर: जल्द शुरू होगा सर्वे, विवाद रोकने को इस मशीन से मापी जाएगी जमीन, अफसरों और अमीनों को दिया गया प्रशिक्षण;
  • 0

टीएनबी कॉलेज में 26 को होगा टेक फेस्ट;

टीएनबी कॉलेज में 26 मार्च को टेक फेस्ट और ट्रेनिंग व प्लेसमेंट कार्यक्रम होगा। इसमें बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमिशन (बीएसयूएससी) के चेयरमैन राज्वर्धन आजाद, डीआईजी सुजीत कुमार, ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो. अरविंद चौबे शामिल होंगे। प्राचार्य डॉ. संजय चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम में बीएनएमयू के पूर्व वीसी प्रो. एके राय, सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड रांची के पूर्व वीसी डॉ. एनकेवाय इंदु, बीएसयूएससी के सदस्य डॉ. विजयकांत दास भी शामिल होंगे।

Read more about टीएनबी कॉलेज में 26 को होगा टेक फेस्ट;
  • 0

गंगा महाआरती का आयोजन;

गंगा समग्र खंड द्वारा जहाज घाट में फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। गंगा आरती का उद्घाटन पंजाबी बाबा पहाड़ के पूज्य संत संजय बाबा, प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के साध्वी बहन पूजा कुमारी, गायत्री परिवार के डॉ विपल्व चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य महिला और पुरुष उपस्थित थे।

Read more about गंगा महाआरती का आयोजन;
  • 0

इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू हुई;

कहलगांव से स्टेशन से एनटीपीसी परियोजना के कोयला यार्ड बिजली आधारित ट्रेन गुरुवार को चालू हो गई। कहलगांव स्टेशन अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक और महाप्रबंधक एफएम ने हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक इंजन चालू होने की वजह से कहलगांव स्टेशन में इंजन की पलटी नहीं करनी पड़ेगी। समय की बचत होगी।

Read more about इलेक्ट्रिक ट्रेन शुरू हुई;
  • 0

बांका के हर्बल गुलाल का बढ़ी डिमांड; दिल्‍ली, यूपी, बंगाल व महाराष्ट्र से मिले ऑडर, खासियत जानकर दंग रह जांएगे आप;

बांका वन क्षेत्र की पिरौटा वन समिति होली के अवसर पर इस बार भी बड़े पैमाने पर हर्बल गुलाल तैयार किया है। जीविका की लगभग सौ से अधिक महिलाओं ने प्राकृतिक उत्पादों से तैयार आर्गेनिक हर्बल अबीर बाजार में भी उपलब्ध कराया है। इसकी डिमांड राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक है। इस बार दिल्ली के बिहार भवन दो क्वि‍ंटल गुलाल वन विभाग के प्रयास से भेजा गया है। जबकि बिहारी एजेंट ने कोलकाता एवं महाराष्ट्र तक डेढ़-डेढ़ क्विंटल गुलाल पहुंचाया है। यूपी से दो क्विं‍टल की मांग थी। पर समिति द्वारा आपूर्ति नहीं की गई। अगले साल इसकी मात्रा अधिक तैयार करने की है। इससे जीविका सदस्यों को रोजगार भी मिलेगा। पचास से सौ ग्राम के पैकेट में इसकी पैकिंग की गई है।

जिले के फुल्लीडुमर निवासी सह ललमटिया वन समिति के अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने बताया कि बिहार भवन से पांच साल से गुलाल का आर्डर आ रहा है। वर्ष 2012 में तत्कालीन डीएम आदेश तितरमारे के प्रयास से बिहार के मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रपति तक के यहां भेजा गया था। इसके लिए समिति को शुभकामना पत्र भी प्राप्त हुआ था।

कैसे होता तैयार

उ…

Read more about बांका के हर्बल गुलाल का बढ़ी डिमांड; दिल्‍ली, यूपी, बंगाल व महाराष्ट्र से मिले ऑडर, खासियत जानकर दंग रह जांएगे आप;
  • 0

अग्रवाल सम्मेलन का होली मिलन समारोह 20 को;

भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन 20 मार्च को अग्रसेन भवन में होगा। अध्यक्ष कुंजबिहारी झुनझुनवाला ने बताया कि होली मिलन समारोह की सफलता को लेकर अमरनाथ चमड़िया व प्रदीप जालान को संयोजक बनाया गया है। स्वागताध्यक्ष संजय कुमार जैन होंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण दो साल बाद होली मिलन समारोह का आयोजन होगा।

Read more about अग्रवाल सम्मेलन का होली मिलन समारोह 20 को;
  • 0

अंगिका भाषा एवं साहित्य का इतिहास – History of Angika Language & Literature – by Jasim Uddin

Angika is a language of the Anga region of India, a 58,000 km² area that falls within the states of Bihar, Jharkhand and Bengal

Angika Literature dates back to at least the 7th century and may be divided into three main periods:ancient,medieval, andmodern.

The different periods may be dated as follows: ancient period from 650-1200, medieval period from 1200-1800, and the modern period from 1800 to the present. The medieval period may again be divided into three periods: early medieval-also known as the period of transition- from 1200-1350; high medieval from 1350-1700, including the pre-Chaitanya period from 1350-1500 and the Chaitanya period from 1500-1700; and late medieval from 1700-1800. The modern period begins in 1800 and can again be divided into six phases: the era of prose from 1800-1860, the era of development from 1860-1900, the phase of rabindranath tagore (1861-1941) from 1890-1930, the post-Rabindranath phase from 1930 to 1947, t…

Read more about अंगिका भाषा एवं साहित्य का इतिहास – History of Angika Language & Literature – by Jasim Uddin
  • 0

टीएनबी, मारवाड़ी, एसएम कॉलेज में नामांकन आसान नहीं;

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में स्नातक में हर साल 11 अंगीभूत और 12 संबद्ध कॉलेजों में 66 हजार सीटों पर नामांकन होता है। जिले के इंटरमीडिएट के छात्रों की संख्या इस बार 45461 ही है। इसके अलावा आसपास के 15 जिलों के छात्र भी यहां के मुख्य कॉलेजों में नामांकन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं। इस वजह से भी नामांकन में कटऑफ काफी अधिक चला जाता है। टीएमबीयू में 80 प्रतिशत बिहार बोर्ड और 20 प्रतिशत दूसरे बोर्ड के छात्रों को नामांकन का मौका मिलता है। दोनों पर ही रिजर्वेशन सिस्टम लागू रहता है।

सीसीडीसी प्रो. केएम सिंह बताते हैं कि टीएमबीयू के टीएनबी, मारवाड़ी और छात्राओं के लिए एसएम कॉलेज में नामांकन के लिए सबसे अधिक आवेदन आते है। यही कारण है कि इन कॉलेजों में सिर्फ प्रथम श्रेणी के उत्तीर्ण छात्रों का औसत बिहार बोर्ड से 65-70 प्रतिशत होने पर ही नामांकन संभव है।

Read more about टीएनबी, मारवाड़ी, एसएम कॉलेज में नामांकन आसान नहीं;
  • 0

टीएमबीयू में 20 प्रतिशत बढ़ी सीटों पर होगा नामांकन;

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में इस सत्र से ही स्नातक में 20 प्रतिशत बढ़ी हुई सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। विश्वविद्यालय प्रशासन अगर इसी माह से इस प्रक्रिया को तेजी से कराए और नामांकन की प्रक्रिया को शुरू करे तो इस बार सत्र नियमित हो सकता है। पिछले दो साल से कोरोना की वजह से नवंबर से कक्षाएं शुरू हुईं। लेकिन इस बार सबकुछ सामान्य है। इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी जारी हो चुका है। जानकार बताते हैं कि बिहार बोर्ड के 80 प्रतिशत छात्रों का नामांकन लेने के बाद 20 प्रतिशत दूसरे बोर्ड की सीट को बाद में भरा जा सकता है।

प्रतिकुलपति प्रो.रमेश कुमार ने कहा कि इसके लिए कुलपति से चर्चा करने के बाद नामांकन की प्रक्रिया को जल्द शुरू कराया जाएगा। ताकि इस सत्र को नियमित स्तर पर कक्षा, परीक्षा और रिजल्ट दिया जा सके। इस सत्र को नियमित करने से पिछले सत्र को नियमित करने में भी आसानी होगी। इसी को ध्यान में रखकर विवि प्रशासन रणनीति बनाकर काम करेगा।

Read more about टीएमबीयू में 20 प्रतिशत बढ़ी सीटों पर होगा नामांकन;
  • 0

अंग-बंग की संस्कृति संग दिखेंगे सात रंग;

जिले में रंगों का पर्व होली में सात रंग दिखेंगे। हर समाज की ओर से अलग-अलग ढंग से होली मनायी जाती है। यहां स्थानीय रंग के साथ राजस्थानी परंपरा के साथ अंग-बंग की संस्कृति भी दिखाई पड़ती है। वहीं पंजाबी, जैन, आदिवासी और पछियारा होली भी खेली जाती है।

भीखनपुर की मधु देवी झुनझुनवाला ने बताया कि भागलपुर में वर्षों से राजस्थानी परंपरा निभाई जा रही है। होलिका दहन से पहले गोबार से बड़कुल्ला बनाया जाता है। बड़कुल्ला बनाने वक्त बच्चों व देवताओं की खुशी भी देखी जाती है। बच्चों के लिए खिलौना तो देवताओं के लिए पान, सुपाड़ी, नारियल आदि बनाया जाता है। राजस्थान का प्रतीक के रूप में तलवार, ढ़ाल, कृपाण आदि तैयार किये जाते हैं। इस दौरान सबसे अंतिम में होलिका का प्रतीक चिह्न बनाया जाता है। होलिका दहन के दिन सारे बड़कुल्ला को हल्दी, रोली, राख, सिदूर से सजाकर पूजा की जाती है। उसके बाद उसे अग्नि में डाली जाती है। उन्होंने बताया कि होलिका दहन के दिन बड़कुल्ला जलाने से घर में सुख-शांति आती है।

Read more about अंग-बंग की संस्कृति संग दिखेंगे सात रंग;
  • 0

बुनकरों को मिली पहली किस्त के तौर पर 60-60 हजार रुपये;

बुनकरों का हैंडलूम अब बारिश व धूप में खराब नहीं होगा। उद्योग विभाग ने बुनकरों को वर्क शेड निर्माण के लिए 1.20-1.20 लाख रुपये की राशि में पहली किस्त के तौर पर 60-60 हजार रुपये बुनकरों को उपलब्ध करा दिया है। प्रारंभिक चरण में 12 बुनकरों को यह राशि दी गयी है, लेकिन चार बुनकरों का बैंक के अकाउंट में तकनीकी गड़बड़ी के कारण उन्हें अभी राशि नहीं मिली है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शेड निर्माण के लिए बुनकरों को 1.20-1.20 लाख रुपये मिलना है। पहली किस्त के तौर पर 50 प्रतिशत राशि उनके बैंक खाते में भेज दी गयी है। उन्होंने बताया कि विनोद तांती, मीरा देवी, अर्चना देवी, रतन कुमार तांती, मिथलेश कुमार तांती, बीबी हसीना व अमित कुमार तांती की राशि बैंक में जा चुकी है। वहीं भोला प्रसाद गुप्ता, मुकुंद तांती, रेखा देवी व शिवशंकर तांती के खाते में कुछ गड़बड़ी है। इसे बुनकरों के द्वारा ठीक कराया जा रहा है। उसके बाद उनके भी खाते में राशि भेज दी जाएगी। टेक्निकल सुपरवाइजर हेमंत कुमार ने बताया कि बुनकर कर्मशाला के तहत यह राशि उन्हें मिली है।

Read more about बुनकरों को मिली पहली किस्त के तौर पर 60-60 हजार रुपये;
  • 0