शहर में जाम के स्थायी समाधान की जरूरत : आयुक्त;

भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडेय ने कहा कि शहर में जाम की गंभीर समस्या है। इसका स्थायी समाधान निकालना होगा। जाम से राहत दिलाने के लिए प्रशासन हर बिन्दुओं पर विचार कर रहा है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव वीडियो कानफ्रेंसिंग से यातायात और सड़क जाम की विस्तृत समीक्षा करेंगे। इसको लेकर कार्ययोजना तैयार की गयी है।

शनिवार को मुंगेर से लौटने के दौरान आयुक्त ने शहर में जाम की समस्या को देखा। कई जगहों पर जाम लगा था। ‘हिन्दुस्तान से बातचीत में आयुक्त ने कहा कि भागलपुर एतिहासिक और पुराना शहर है। सड़कों की संख्या सीमित है और वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे जाम लगता है। आयुक्त ने कहा कि स्टेशन के आसपास बहुत जाम लग रहा है। सदर एसडीओ और थानाध्यक्षों को इसको देखना चाहिए। ताकि लोगों को राहत मिल सके। जाम से राहत के लिए शहर में फ्लाइओवर और वनवे ट्रैफिक की जरूरत है। उसके हिसाब से सड़क भी होनी चाहिए। 14 मार्च को अपर मुख्य सचिव के साथ बैठक में जाम से राहत के उपायों पर विस्तृत चर्चा होगी। जिले से अगर कोई पूर्व में प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है तो उस पर भी चर्चा किय…

Read more about शहर में जाम के स्थायी समाधान की जरूरत : आयुक्त;
  • 0

आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को स्वस्थ वातावरण देने की मिलेगी ट्रेनिंग;

समग्र शिक्षा के अंतर्गत सपोर्ट एट प्री प्राइमरी के तहत जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को ईसीसीई (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा) के अंतर्गत सशक्त बनाया जाएगा। इसके लिए जिले के दो शिक्षक चंदन कुमार व प्रीतम कुमार छह दिवसीय प्रशिक्षण पाकर पटना से लौटे हैं। अब वे सीडीपीओ और नामित सुपरवाइजर व दो शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। जिला समन्वयक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र के 3 से 6 वर्ष के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हेतु स्वस्थ वातावरण को आंगनबाड़ी केंद्र पर उपलब्ध कराना है। जिससे बच्चे अपनी पूरी क्षमता का अनुभव करते हुए प्रेरक माहौल में विकसित हो सके। वर्तमान में जिले में 3050 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है।

Read more about आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को स्वस्थ वातावरण देने की मिलेगी ट्रेनिंग;
  • 0

अंग भूगोल (Geography of Anga)

Coordinates: 25°15′N 87°0′E

Elevation: 52 m (171 ft)

Satellite map of Anga Region (Source: Google Map)

Google Location Map of Bhagalpur

Climate of Anga

Flora and fauna of Anga

Greater adjutant (Leptoptilos dubius), a member of the stork family, associated with the mythical bird Garuda, has a Rescue and Rehabilitation Area located in Bhagalpur, the second largest of its kind. Loss of nesting habitat and feeding sites through drainage, pollution and disturbance, together with hunting and egg collection, caused a massive dip in the population of the species. Garuda birds were first spotted nesting and breeding on a silk cotton tree near a village in the Ganga-Diara area in Bhagalpur in 2007. In May 2006, 42 birds were seen by the Mandar Nature Club team for the first time. Prior to this, the species had never been seen in Bihar duri…

Read more about अंग भूगोल (Geography of Anga)
  • 0

महिलाओं के लिए 15 को लगेगा नियोजन कैंप;

भागलपुर। अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय परिसर में 15 मार्च को एकदिवसीय नियोजन कैंप लगाया जाएगा। इसमें रिलायंस निपोन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड महिलाओं के रोजगार के लिए अवसर प्रदान करेगा। लाइफ प्लानिंग ऑफिसर के 10 पदों के लिए 29-45 वर्ष की विवाहिता या विधवा ही आवेदन कर सकेंगी। आवेदक की योग्यता स्नातक है और उनका नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य माना गया है।

Read more about महिलाओं के लिए 15 को लगेगा नियोजन कैंप;
  • 0

25 तक जमा कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन स्लीप ;

टीएनबी कॉलेज प्रशासन ने बीए, बीएससी पार्ट-1 के सत्र 2021-24 के डमी रजिस्ट्रेशन स्लीप में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर उसे ठीक कर जमा करने के लिए कहा है। इसके लिए अंतिम तिथि 25 मार्च रखा गया है। कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार चौधरी ने नोटिस जारी कर प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है।

Read more about 25 तक जमा कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन स्लीप ;
  • 0

कोलकाता से भागलपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलेगी;

कोलकाता के शालीमार स्टेशन से भागलपुर के लिए एक होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस बारे में पूर्व रेलवे मुख्यालय ने स्टेशन को शेड्यूल भेजा है। यह ट्रेन 16 मार्च को शालीमार से चलेगी और 17 मार्च की सुबह भागलपुर पहुंचेगी। 17 मार्च को भागलपुर से चलेगी और 18 मार्च को शालीमार पहुंचेगी। हालांकि अभी तक टिकट बुकिंग के लिए फीडिंग नहीं किया गया है।

Read more about कोलकाता से भागलपुर के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलेगी;
  • 0

फरक्का में आज से पेंट्रीकार की सुविधा शुरू;

मालदा से दिल्ली के लिए भागलपुर होकर चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस में शनिवार से पेंट्रीकार की सुविधा मिलने लगेगी। इस बारे में मालदा रेल मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है। बकायदा पूर्व रेलवे के सीपीटीएम को इसकी जानकारी भी दे दी गई है। कोरोना काल के दौरान इस ट्रेन से पेंट्रीकार की सुविधा हटा ली गई थी।

Read more about फरक्का में आज से पेंट्रीकार की सुविधा शुरू;
  • 0

भागलपुर का बनेगा नया गजट, सर्वे शुरू;

भागलपुर जिले का नया गजट बनेगा। इसको लेकर सर्वे शुरू किया गया है। जिले के क्षेत्रफल व अन्य धरोहरों को लेकर ड्राफ्ट तैयार किया गया है। इस पर आमलोगों से आपत्ति मांगी गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह सर्वे हो रहा है। पहले 2017 में भी सर्वे कार्य शुरू हुआ था, लेकिन मामला कोर्ट में जाने के बाद उस वक्त पूरा नहीं हो सका था।

सर्वे में जिले की पांच नदियों का जिक्र किया गया है। इसमें बालू की अधिकता है। गेरुआ, चानन व अंधरी नदी को पीला बालू और कोसी व गंगा को सफेद बालू का स्रोत बताया गया है। जिले में खनिज बहुलता की जानकारी भी दी गई है। बताया गया कि भागलपुर में सिर्फ बालू ही नहीं, अभ्रख, क्वार्टजाइट (बेशकीमती पत्थर), कोयला भी प्रचूर मात्रा में है। सर्वे में गंगा व कोसी बेसिन में डॉल्फिनों की सुरक्षा व घाटों का भी जिक्र है। नदी की धारा का नक्शा भी दिया गया और पानी की दिशा बतायी गई है। भागलपुर में उपजने वाले अनाज से लेकर तमाम संसाधन का जिक्र किया गया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सिविल अपील संख्या 3661-3662/2020 बिहार राज्य बनाम अन्य एवं पवन कुमार बनाम अन्य के मामले में …

Read more about भागलपुर का बनेगा नया गजट, सर्वे शुरू;
  • 0

एनएसएस शिविर आयोजित;

नारायणपुर। जयप्रकाश महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार को स्वयंसेवकों को पहले सत्र में आर्ट ऑफ लिविंग के गुरु जयराम ने योग एवं आर्ट ऑफ लिविंग सिखाया। द्वितीय सत्र में स्वयंसेवक ने संस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। छात्र स्वयंसेवक लीडर ज्योतिष कुमार और छात्रा स्वयंसेवक लीडर सुप्रिया कुमारी ने बताया कि बबिता, अनुभा, रूपा, मौसम, आरती कुमारी, प्रीतम कुमार, भानु कुमार, आकाश कुमार आदि छात्र-छात्राओं ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Read more about एनएसएस शिविर आयोजित;
  • 0

ओढ़नी बांध, बाँका (Odhni Dam) – Banka

Odhni Dam (ओढ़नी बांध) is known for its water sports adventures. It is located in the south - east of Banka district in the state of Bihar. Banka Town is the region’s administrative centre and for Boating activities in odhni dam is area’s most recognizable landmark.

A hot summer and a lovely Winter season characterize the climate of this location. Belharni and Barua streams are located in the north-western part of the region’s territory. Streams Chanan and Orhni flow from the centre of the area, where they meet. Mandar Giri rises in the east of Mandar and is bridged by the river Cheer. 

It is framed by a few tidal surges that flow across these streams, making it suitable for boating rides in Odhni Dam Banka, Bihar. These streams have a long life span. It almost evaporates in the summer, but floods occur in the windy season. In the case of Chanan and Barua streams, dikes and canals have been constructed that have been quite useful. …

Read more about ओढ़नी बांध, बाँका (Odhni Dam) – Banka
  • 0

रंगरा में यूरिया के लिए किसानों की उमड़ी भीड़;

नवगछिया में यूरिया के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। रंगरा में भी किसान खाद के लिए सड़क पर उतर गये। किसानों की भीड़ खाद के लिए दुकान पर उमड़ पड़ी। भीड़ के कारण अफरातफरी की स्थिति बनी रही। यहां बड़ी संख्या में किसानों को यूरिया नहीं मिल पाई। रंगरा प्रखंड के कई किसानों ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से यूरिया का वितरण शुरू किया गया। किसान 8:00 बजे से ही दुकान पर पहुंच कर हंगामा करने लगे। विक्रेता का कहना था जब तक कोई पदाधिकारी नहीं आते वितरण नहीं होगा। जब तक समय हुआ किसानों की भीड़ बेकाबू होने लगी। इसी बीच बेकाबू भीड़ के कारण विक्रेता को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।

Read more about रंगरा में यूरिया के लिए किसानों की उमड़ी भीड़;
  • 0

कहलगांव के आरटीपीएस में 5302 आवेदन लंबित;

कहलगांव अंचल आरटीपीएस काउंटर में सर्वर डाउन होने के कारण जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र बनाने का कार्य प्रभावित हो गया है। जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करते हैं लेकिन अंचल आरटीपीएस काउंटर पर सर्वर डाउन रहने के कारण वह डाउनलोड नहीं हो पा रहा है। प्रमाणपत्र बनाने का कार्य प्रभावित हो रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। कई लोगों ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद समय पूरा होने पर भी प्रमाणपत्र अंचल कार्यालय से नहीं मिल रहा है। सर्वर डाउन होने की बात कहकर वापस कर दिया जाता है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अंचल आरटीपीएस काउंटर के कार्यपालक सहायक अनूप मिश्रा ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण प्रमाण पत्र डाउनलोड नहीं हो पा रहा है। जिससे प्रमाण पत्र बनाने का कार्य प्रभावित हो रहा है। वर्किंग आवर 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक सर्वर काम करता ही नहीं है। यह स्थिति करीब डेढ़ माह से बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कहलगांव में 5302 आवेदन लंबित हैं। सन्हौला में 1738 आवेदन और पीरपैंती में 2745 आवेदन रिजेक्ट हुए हैं।

Read more about कहलगांव के आरटीपीएस में 5302 आवेदन लंबित;
  • 0

बिहपुर: अब शहर की तर्ज पर गांवों में भी डोर टू डोर होगा कचरे का उठाव;

अब शहर की तर्ज पर गांवों में भी डोर टू डोर कचरे का उठाव होगा। कुछ महीने बाद ही पंचायतों में यह  कार्य शुरू हो जायेगा। शहर की तरह पंचायतों में भी कचरा उठाव के लिये हर घर में नीला एवं हरा डस्टबिन बांटा जायेगा। इससे पहले मुखिया एवं पंचायत सचिवों को ट्रेनिंग दी जायेगी। चयनित पंचायत की डीपीआर ग्रामसभा में पारित की जायेगी।

पंचायत की आबादी के आधार पर राशि आवंटित की जायेगी। घर-घर से संग्रहित कचरे की डंपिंग करने के लिए जमीन चिह्नित की जा रही है। गांव के सार्वजनिक जगहों पर बड़े-बड़े डस्टबिन लगाये जाएंगे। इन पंचायतों में ठोस व गीला कचरा प्रबंधन की कार्य योजना भी बनाई गई है। उपयोग के बाद बचे जल का निस्तारण किया जाएगा। जल का निस्तारण व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दोनों स्तर पर करने की व्यवस्था की जायेगी। घरों से  उठाये जाने वाले कचरे के निस्तारण को ले पंचायत में एक कचरा एकीकरण इकाई का भी निर्माण किया जाएगा। जहां गीला व सूखा कचरा को अलग-अलग कर निस्तारण किया जाएगा।

Read more about बिहपुर: अब शहर की तर्ज पर गांवों में भी डोर टू डोर होगा कचरे का उठाव;
  • 0

सैनिक स्कूल के नामांकन परीक्षा में प्रांजल को जिले में पहला स्थान;

पीरपैंती। प्रखंड के बाखरपुर दियारा के होनहार छात्र प्रांजल कुमार पांडे ने अखिल भारती स्तर पर आयोजित सैनिक स्कूल वर्ग 6 के लिए आयोजित नामांकन परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त कर न केवल गांव, प्रखंड बल्कि भागलपुर का भी नाम रोशन किया है। सैनिक स्कूल में नामांकन के लिए 25 होनहार छात्रों का चयन किया था तथा सभी परीक्षा में बैठे थे। प्रांजल ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने चयन को सार्थक कर दिया। उसके माता पिता ने बताया कि उसका नामांकन सैनिक स्कूल नालंदा में होगा।

Read more about सैनिक स्कूल के नामांकन परीक्षा में प्रांजल को जिले में पहला स्थान;
  • 0

भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा;

कहलगांव। प्रखंड के अंतीचक पंचायत के मलकपुर गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा में सैकड़ों कन्या श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया। कथा स्थल मलकपुर गांव से निकाली शोभायात्रा अंतीचक, ओरियप गांव होते बटेश्वर स्थान पहुंची। कलश भरकर पुनः वापस कथा स्थल पहुंचकर समापन हुआ। वृंदावन के कथावाचक नारायण दर्शन जी महाराज 11 मार्च से 17 मार्च तक भागवत कथा का वाचन करेंगे। कलश शोभायात्रा में काफी संख्या में ग्रामीण पुरुष भी शामिल हुए।

Read more about भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा;
  • 0

दरियापुर पैक्स में मेगा कैंप का आयोजन;

प्रखंड के दरियापुर पैक्स में गुरुवार को मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्रीय सहकारी अधिकोष लिमिटेड, भागलपुर द्वारा सहकारी अधिकोष से किसानों के हित में संचालित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही किसानों को यह भी बताया गया कि तीन लाख रुपये तक के केसीसी ऋण जमीन के कागजात एवं एलपीसी के आधार पर किए जाने, वाहन क्रय ऋण, आवास ऋण, ठेला एवं छोटे तथा बड़े दुकान के संचालन हेतु व्यवसाय ऋण के अलावा कई प्रकार के ऋणों की स्वीकृति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

सहकारी अधिकोष द्वारा पूर्व में वितरित किए गए ऋण, केसीसी ऋण एवं अन्य प्रकार के ऋण, जो वर्तमान समय में एनपीए की श्रेणी में आ गया है, वैसे ऋणों की एकमुश्त वसूली के क्रम में ब्याज पर 70 प्रतिशत राशि की छूट दी गई है। यह योजना 31 मार्च 2022 तक लागू है । इस संबंध में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इस कैंप में एक सौ से अधिक विभिन्न प्रकार का खाता खुलवाया गया। एनपीए हो गए पूर्व वितरित ऋण की एकमुश्त वसूली योजना अंतर्गत कई बकाएदारों द्वारा ऋण चुकता किया गया। कई पुराने केसीसी ऋण की वसूली और नवी…

Read more about दरियापुर पैक्स में मेगा कैंप का आयोजन;
  • 0

सफलता:केंद्रीय सूचना आयोग में द्वितीय अपील वाद जीतने वाली भारत की पहली महिला बनीं शिक्षिका अर्चना;

कटिहार के कन्या मध्य विद्यालय, मनिहारी की विज्ञान शिक्षिका अर्चना कुमारी केंद्रीय सूचना आयोग में द्वितीय अपील वाद जीतने वाली भारत की पहली महिला बनीं। उनके नामों पर कई यू ट्यूब चैनलों ने प्रश्न बनाए हैं, तो वहीं कोरोना काल में खुद सिलाई मशीन से तैयार कर 5 लाख से अधिक मास्क को निःशुल्क जरूरतमंदों के बीच घर-घर जाकर वितरित किए हैं। शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान के कारण उन्हें इंटरनेशनल लीडर्स एंड एचीवर्स अवार्ड संस्था द्वारा आउटस्टैंडिंग कांट्रीब्यूशन इन द फील्ड ऑफ एजुकेशन अवॉर्ड 2022 और इंटरनेशनल आइकॉन अवॉर्ड 2022 से भी नवाजा गया है।

मनिहारी नवाबगंज की रहने वाली अर्चना का नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड और नेशनल रिकॉर्ड में दर्ज है। उनके नाम कई रिकॉर्ड हालिया प्रकाशित लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स 2020-2021 संस्करण में दर्ज है। अर्चना कुमारी की शिक्षा-दीक्षा विज्ञान स्नातक, इतिहास और ग्रामीण प्रबंधन में स्नातकोत्तर तथा डीएलएड है।

बिहार की पहली महिला ग्राम कचहरी सचिव बनीं अर्चनालिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स सहित वर्ल्ड रिकार्ड्स इंडिया, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, मार्वलस वर्ल्ड रिकॉ…

Read more about सफलता:केंद्रीय सूचना आयोग में द्वितीय अपील वाद जीतने वाली भारत की पहली महिला बनीं शिक्षिका अर्चना;
  • 0

आयोजन:बनगांव में 16 से तीन दिवसीय होली महोत्सव का आयोजन;

बनगांव के कलावती उच्च विद्यालय एवं गोस्वामी लक्ष्मीनाथ गोसाईं मंदिर परिसर में तीन दिवसीय होली महोत्सव का आयोजन होगा। मुख्य एवं उद्घाटन समारोह का आयोजन 16 मार्च को कलावती उच्च विद्यालय के प्रांगण में होगा। उद्घाटन समारोह का आयोजन शाम के 5 बजे होगा तथा 9.30 तक देश के नामी गिरामी कलाकार अपने गायन से होली महोत्सव के आयोजन को रंगीन बनाएंगे। तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव के दूसरे दिन 17 मार्च को गोस्वामी लक्ष्मीनाथ गोसाईं मंदिर परिसर में शाम 5.30 बजे से रात के 9.30 बजे तक एवं 18 मार्च को गोस्वामी लक्ष्मीनाथ गोसाईं मंदिर परिसर में अपराह्न 12 बजे से शाम के 5 बजे तक शास्त्रीय संगीत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

मुख्य समारोह स्थल कलावती उच्च विद्यालय प्रांगण में 16 मार्च को भजन सम्राट अनूप जलोटा, इंद्राणी मुखर्जी एवं प्रो .श्रुति शक्ति अपने सुरों से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। 17 मार्च को गोस्वामी लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में काशी के मशहूर गायक पंडित इंद्रेश मिश्रा अपनी सुरों का जलवा बिखेरेंगे। कार्यक्रम के आखिरी दिन 18 मार्च को गोस्वामी लक्ष…

Read more about आयोजन:बनगांव में 16 से तीन दिवसीय होली महोत्सव का आयोजन;
  • 0

PHED विभाग एक फोन पर ठीक करेगा चापकल और बोरिंग:गर्मी आते ही भागलपुर का घटा जलस्तर, पानी की किल्लत को दूर करने का प्रयास;

अभी गर्मी की ठीक ढंग से शुरुआत भी नहीं हुआ और कई जगहों पर जलस्तर घटने लगा है। वहीं कई इलाकों में चापाकल और बोरिंग भी खराब है। ऐसे में ‌PHED विभाग ने लोगों की समस्या के साथ खराब चापाकल और बोरिंग को ठीक करने का जिम्मा उठाया है। इसके लिए विभाग ने पूरे जिले के सभी प्रखंडों के संबंधित अधिकारी का नंबर जारी किया है। इन नंबरों पर लोग फोन कर खराब चापाकल को ठीक करा सकते हैं।

पानी की समस्या को दूर करने के लिए लगातार टीम घुमेगीलोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने चिट्‌ठी जारी कर बताया कि गर्मी में पानी समस्या संबंधित शिकायत निवारण के लिए PHED ने फिर से इंजीनियरों का नंबर जारी किया है। गर्मी में पानी की समस्या के निराकरण के लिए क्षेत्रवार संबंधित इंजीनियरों का नम्बर जारी किया है। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, भागलपुर पूर्व / पश्चिम भागलपुर अन्तर्गत सभी प्रखंडों में पानी की समस्या है। सभी जगह चापाकल मरम्मती दल कार्यरत है। इस संबंध में सभी क्षेत्रीय एई व जेई को विशेष तौर पर हिदायत दी गई है कि समस्या के निराकरण के लिए लगातार क्षेत्र में घूमते रहें। तथा खराब चापाकलों की मरम्मत क…

Read more about PHED विभाग एक फोन पर ठीक करेगा चापकल और बोरिंग:गर्मी आते ही भागलपुर का घटा जलस्तर, पानी की किल्लत को दूर करने का प्रयास;
  • 0

आयोजन:मां गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ 13 मार्च से, तैयारी शुरू;

14 और 15 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ, सद्गुरु ज्ञान एवं हवन होगा |

सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद स्थित गायत्री मंदिर परिसर में आगामी 13 मार्च से शुरू होने वाले प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ की तैयारी जोरों पर है। 13 मार्च को कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। 14 और 15 मार्च को शांतिकुंज हरिद्वार की टोली के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ, सद्गुरु ज्ञान एवं हवन का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। हालांकि, बीते 7 मार्च को भूमि-पूजन के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया जा चुका है।

मंदिर परिसर में रंग-रोगन एवं भव्य-पंडाल का निर्माण कार्य तेज है। यज्ञ को लेकर पूरे मंदिर परिसर को बिजली के झालर, रोलेक्स एवं अन्य विद्युत उपकरण से सजाया जा रहा है। मंदिर कमेटी के रवि कुमार ने बताया कि कलश यात्रा में दूरदराज से आयी कुंवारी कन्याओं एवं महिला श्रद्धालु भी भाग लेंगे। मौके पर अभय भगत, डॉ. प्रमोद भगत, अमल केशरी, अजय कुमार, गोविंद सिंह, विजेंद्र कुमार सहित समस्त गायत्री परिवार उपस्थित थे।

Read more about आयोजन:मां गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ 13 मार्च से, तैयारी शुरू;
  • 0