टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रखंड स्तर पर ट्रूनेट मशीन से टीबी मरीजों की जांच की जाएगी। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से सिविल सर्जन को पत्र जारी किया है। जारी पत्र में बताया गया है कि कोई भी टूनेट मशीन जो किसी स्वास्थ्य संस्थान में उपयोग में नहीं लाया जा रहा हो वहां से सिविल सर्जन और जिला संचारी रोग पदाधिकारी के आदेशानुसार दूसरे स्वास्थ्य संस्थान में स्थापित किया जाएगा। इस कार्य को दो सप्ताह के अंदर पूरा कर “निक्षय “ पोर्टल पर मैपिंग कर ली जाएगी ताकि उस मशीन से प्रतिदिन की जाने वाली जांचों का अनुश्रवण और समीक्षा समय से की जा सके। साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के समय टीबी के लक्षणों की स्क्रीनिंग कर टीबी के लक्ष्ण वाली महिलाओं को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बलगम की जांच सुनिश्चित करने के लिए एएनएम और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर क़े सीएचओ को प्रशिक्षण और एसटीएस के माध्यम से आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। जारी पत्र में निर्देशित है कि जिलों के अंतर्गत टीबी डायग्नोस्टिक सेंटर में अविलंब लैबोरेट्री टेक्नीशियन की उपस्थिति सुनिश्च…
परीक्षा का आयोजन:जिले में वर्ग 5 व 8 के छात्रों की हुई वार्षिक परीक्षा;
कोरोना के बाद पहली बार सरकारी स्कूलों में ली गई परीक्षा, बच्चों में दिखा उत्साह |
प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में वर्ग 5 एवं 8 के छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई। कोरोना की तीसरी लहर के बाद संक्रमण कम होने से सरकारी स्कूलों में भी वार्षिक परीक्षा ली जा रही है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में पांचवी और आठवीं की वार्षिक परीक्षा 7 से 11 मार्च तक ली जाएगी। मध्य विद्यालय पथरा के प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार ने बताया कि वर्ग 8 में 113 बच्चे में 95 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए हैं। वही वर्ग 5 में कुल 81 बच्चे में 72 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। वही उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कटैया गोठ के प्रधानाध्यापक राम कुमार राही के द्वारा बताया गया कि इस विद्यालय में वर्ग 8 में 70 बच्चे में से 68 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त हो रहा है। वही वर्ग 5 में 30 बच्चे में से 28 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए कोरोना संक्रमण के बाद बच्चे को वार्षिक परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला है …
सुविधा:सहरसा से आनंद विहार के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन;
आगामी होली पर्व को लेकर रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। जिसके तहत समस्तीपुर के रास्ते जयनगर और सहरसा से नई दिल्ली के बीच ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा एक फेरे में कोलकाता से रक्सौल के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। समस्तीपुर के रास्ते सहरसा से आनंदविहार टर्मिनल के बीच भी होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जिसके तहत ट्रेन संख्या 04412 आनन्द विहार से सहरसा के लिए आगामी 10 मार्च से 21 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार को सुबह 11.10 बजे रवाना होगी। उक्त ट्रेन समस्तीपुर होते हुए दूसरे दिन सुबह 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या - 04411 सहरसा से आनन्द विहार टर्मिनस के लिए 11 मार्च से 22 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी।
भागलपुर में तीन चरणों में चलेगा मिशन इंद्रधनुष:जिले में 486 सत्रों का होगा आयोजन, 6834 बच्चों और 1200 गर्भवतियों को लगेगा टीका;
जिले के बच्चों और गर्भवती की सुरक्षा को लेकर मिशन इंद्रधनुष चलेगा। अभियान तीन चरणों में चलेगा। जिला प्रशासन ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान 7 मार्च से शुरू हो गया है। मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान का अवलोकन डीएम सुब्रत कुमार सेन ने किया। इंद्रधनुष अभियान 7 मार्च से 13 मार्च तक चलेगा। जिसमें 0-2 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो, टीवी, डिप्थीरिया, निमोनिया, टेटनस , काली खांसी, हेपेटाइटिस बी, डायरिया, खसरा जैसे गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए व गर्भवती महिलाओं को टेटनस से बचाने के लिए टीका लगेगा।
तीन चरणों में चलेगा अभियान
जिले में 95 प्रतिशत कंप्लीट इम्यूनिटी प्राप्त करने के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 3 चक्रों में पूरा होगा। जिसका पहला चरण 7 मार्च से 13 मार्च तक, दूसरा चरण 4 अप्रैल से 10 अप्रैल तक, एवं तीसरा चरण 2 मई से 8 मई तक चलेगा। जिले में 486 सत्रों का आयोजन किया गया है। जिसमें 6834 बच्चों व 1200 गर्भवती महिलाओं को टीका दिया जाएगा।
546 एएनएम, 1593 आशा व 1403 सेविका हुईं है प्रशिक्षित
अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 546 एएनए…
पत्र लेखन प्रतियोगिता के लिए 10 तक जमा होगा आवेदन;
भारतीय डाक विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए दस मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। यह प्रतियोगिता जलवायु संकट विषय पर आयोजित होगी। इसमें दो स्तर पर सर्किल लेवल और राष्ट्रीय लेवल पर प्रतिभागी को सम्मानित किया जाएगा। इसमें केंद्रीय विद्यालय, आइसीएसई, सीबीएसई के वैसे छात्र जिनकी उम्र चार से 15 वर्ष के बीच वाले प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
सहायक डाक अधीक्षक रोहित नंदन ने बताया कि डाक विभाग द्वारा युवाओं को पत्र लेखन के प्रति रूचि पैदा करने, सामान्य ज्ञान सहित पूरे विश्व में जलवायु संकट के विषय पर जागरूकता फैलाने एवं अपने विचार व्यक्त करने के लिए यह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें केंद्रीय विद्यालय, आइसीएसई, सीबीएसई के वैसे छात्र जिनकी उम्र चार से 15 वर्ष के बीच है। वे भाग ले सकते हैं। किसी भी प्रभावशाली व्यक्ति को पत्र लिखना है। जिसमें यह स्पष्ट किया हो कि उन्हें जलवायु संकट पर क्यों और कैसे कार्रवाई करनी चाहिए। यह हिन्दी या अंग्रेजी किसी में भी हो सकता है। यह अधिकतम आठ सौ शब्दों में लिखी जा सक…
प्याऊ के टेंडर की आज हार्ड कॉपी जमा होगी;
नगर निगम में प्याऊ निर्माण के लिए किये गए टेंडर के अनुसार सोमवार से हार्ड कॉपी जमा ली जाएगी। योजना शाखा प्रभारी रेहान अहमद ने बताया कि सभी संवेदकों को इसकी सूचना दे दी गई है। हार्ड कॉपी जमा होने के बाद स्क्रूटनी की जाएगी। इसके बाद टेक्निकल बिड खोला जाएगा। इसमें चयनित एजेंसी का फाइनेंशियल बिड खोला जाएगा, तब वर्क ऑर्डर निर्गत किया जाएगा। बता दें कि सभी वार्डों में एक-एक नया प्याऊ बनाया जाएगा। इसकी प्रक्रिया पिछले चार महीने से चल रही है। एक बार टेंडर रद्द भी हो चुका है। री टेंडर के बाद फिर से प्रक्रिया शुरू की गई है।
एमएड की परीक्षा संपन्न;
टीएमबीयू अंतर्गत एमएड की प्रवेश परीक्षा रविवार को टीएनबी कॉलेज केंद्र पर संपन्न हुआ। 463 छात्रों में से 409 के करीब छात्र शामिल हुए थे। इसमें चयनित छात्रों का एमएड के लिए नामांकन होगा। दो घंटे की परीक्षा में सारे प्रश्न अब्जेक्टिव पूछे गए थे।
अजगैबीनाथ मंदिर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित;
महाशिवरात्रि के अवसर पर अजगैबीनाथ मंदिर से निकाली गई झांकी में भाग लेने वाले कलाकारों में से सफल प्रतिभागी कलाकारों को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में जहां महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न झांकियों में भाग लेने वाले संस्था के निर्देशक को महंत के हाथों सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं चलंत झांकी में प्रथम स्थान पप्पू साह को 11 सौ नगद एवं प्रशस्ति पत्र, शील्ड दिया गया। बैलगाड़ी में प्रथम सल्लन यादव, घोड़ा में प्रथम रविंद्र यादव, स्वागत द्वार में प्रथम कुटिदार संघ अबजूगंज, प्रसाद में प्रथम मीरा कृषि केंद्र के संजय चौधरी, झांकी में प्रथम स्थान बाल डमरू वाला सुमित कुमार को प्रथम पुरस्कार के साथ-साथ बाल झांकी के सर्वश्रेष्ठ कलाकार के रूप में सम्मानित करते हुए इन्हें 3100 रुपया नगद शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। नवग्रह पर रावण का विजय रावण हैं हम के निर्देशक कुमार दीपांशु दीपक के नेतृत्व में निकाली गई इस झांकी के कलाकार मुकेश कुमार चौधरी उर्फ टिंकू चौधरी को सर्वश्रेष्ठ युवा झांकी के क…
इंग्लिश चिचरौंन में 40 दिन से मोटर खराब, जलापूर्ति ठप;
थाना क्षेत्र इंग्लिश चिचरौंन पंचायत के वार्ड 3 में नलजल योजना का मोटर खराब होने के कारण पिछले 40 दिनों से पानी की आपूर्ति ठप है। इस कारण आसपास के सैकड़ों लोगों को प्यास बुझाने के लिए मजबूरन हैंड पम्प का आयरनयुक्त दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
ग्रामीण बंशी कुमार, कपिल कुमार, सोनू कुमार, पिंटू कुमार, रघुनंदन मंडल, गोरेलाल, सोनू, निशिकांत, मनोज ने बताया कि पंचायत चुनाव के दो दिन पूर्व ही मोटर खराब हुआ था। हम लोग चंदा कर एक बार मोटर को ठीक कराया लेकिन फिर खराब हो गया है। मोटर खराब की सूचना विभाग को कई बार दी गयी लेकिन समस्या का कोई निदान नहीं हुआ। बोरिंग की गहराई कम होने के चलते पानी में बालू भी आता है।
पीएम आवास योजना:195 लाभुकों को दी प्रथम किश्त की राशि;
प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि उनके बैंक खाते में भेजी गई। जानकारी हो कि पंचायतों से आए लाभुकों की वस्तु स्थिति का अवलोकन कर उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम किस्त देने के लिए सभी से बैंक पासबुक, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, शपथ पत्र व जमीन का कागजात लिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि उक्त पंचायत के आवास योजना के प्रथम किस्त पाने वाले सभी लाभुक को बिचौलिया से दूर रहने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा राशि उठाव कर दो महीने के अंदर भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ करें। जिसके बाद उन्हें दूसरी और तीसरी किस्त की राशि भी भेजी जाएगी। पहली किस्त में कुर्सी व दूसरी में लिंटर व ढ़लाई तक का निर्माण कार्य करना है। बताते चलें कि शनिवार को ईटहरी पंचायत के 10, सरबेला पंचायत के 74, महारस पंचायत के 48, रसलपुर पंचायत के 33 व जमालनगर पंचायत के 30 कुल 195 लाभुकों को 40,000 की राशि खाते में भेजी गई। जानकारी हो पीएम आवास योजना का उद्देश्य 2022 तक सभी योग्य परिवारों यानी लाभार्थियों को पक्का घर उपलब्ध कराना है। जि…
किसानों को नहीं मिल रहा नहर का लाभ, 2000 हेक्टेयर में सिंचाई प्रभावित;
भीमनगर से कटिहार सब डिवीजन तक बड़ी नहर का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है। नहर का चैनल ध्वस्त हो गया है। खेतों तक पानी नहीं पहुंचा पा रहा है। इस कारण नहर में पानी छोड़े जाने के बावजूद किसानों को नहर में पंपसेट लगाकर फसलों में पानी पटवन करना पड़ता है। इससे किसानों को फसल उत्पाद में ज्यादा लागत पड़ती है। पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के लगभग 2000 हेक्टेयर जमीन में नहर के पानी से सिंचाई होती थी, लेकिन विभाग के कुव्यवस्था के कारण किसानों को पानी पटवन में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
सुविधा:आज भी खुला रहेगा बिजली बिल जमा काउंटर, करें भुगतान;
बिजली उपभोक्ता की सुविधा के लिए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल शहरी क्षेत्र का राजस्व संग्रहण केन्द्र (कलेक्शन काउंटर) रविवार को भी खुला रहेगा। बिजली विभाग के शहरी एसडीओ विपिन कुमार विजेता ने बताया कि बिजली बिल जमा करने से बचे सभी उपभोक्ता अपना बिजली बिल जमा कर निश्चिंत हो जाएं। अन्यथा उनकी बिजली बकाया रहने के कारण कभी भी कट सकती है। जिन उपभोक्ता का लाइन बकाया पर काटा गया है। अभी तक बकाया राशि जमा किए बिना बिजली जलाते हैं। ऐसे में उन्हें शीघ्र बकाया राशि जमा करनी चाहिए। ऐसा नहीं करने पर जुर्माना के साथ साथ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।
परेशानी:जानकी एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनें विलंब;
बनमनखी रेलवे क्षेत्र में तार टूटने से हुई याक्षियों को परेशानी;
पूर्णिया कोर्ट से सहरसा होकर पटना के रास्ते हटिया जाने वाली कोसी एक्सप्रेस शनिवार को दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई। मामले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। रेल सूत्रों के मुताबिक दीनापट्टी रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन संख्या - 18625 कोसी एक्सप्रेस निकल रही थी। तभी अचानक एक विशाल पेड़ की टहनी रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार के ऊपर गिरी हुई थी। ट्रेन के निकलने के दौरान विद्युत तार इंजन में फस गई। करीब 300 मीटर आगे तक ट्रेन दौड़ती रही। इसके बाद चालक ने सूझबूझ से ट्रेन में ब्रेक लगाया। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
भागलपुर और बांका के 6610 मतदाता करेंगे वोटिंग:MLC चुनाव में 4 अप्रैल को मतदान, 7 को उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
4 अप्रैल को मतदान और 7 अप्रैल को होगी मतगणना;
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कु्मार सेन ने बताया कि एमएलसी चुनाव को लेकर तिथि जारी कर दी गई है। 4 अप्रैल 22 को मतदान तिथि व 7 अप्रैल 22 को मतगणना तिथि निर्धारित है। भागलपुर जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 3698 है।
भागलपुर में 16 और बांका में 11 मतदान केंद्र बने;भागलपुर जिला प्रशासन ने बताया कि एमएलसी चुनाव को लेकर भागलपुर और बांका में 27 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से भागलपुर में 16 और बांका में 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
भागलपुर में 3698 और बांका में 2868 मतदाता देंगे वोट;
एमएलसी चुनाव को लेकर भागलपुर में 3698 और बांका में 2868 मतदाता वोट देंगे। इसमें भागलपुर में पंचायत प्रतिनिधि 3621, नगर निकाय में 67 और एमपी, एमएलए और एमएलसी 10 शामिल हैं। बांका में पंचायत प्रतिनिधि 2826, नगर निकायत में 38 और एमपी, एमएलए और एमएलसी 6 मतदाता हैं।
सबौर: 15 दिनों से बोरिंग खराब, 500 घरों को पानी की समस्या ;
नवनिर्वाचित नगर पंचायत सबौर के भूतेश्वरी माता मंदिर के समीप 15 दिनों से बोरिंग खराब हो जाने के कारण लगभग 500 घरों को पानी नहीं मिल रहा है। ब्राह्मण टोला, हरिजन टोला, मुस्लिम टोला, प्रेम नगर, आर्य टोला, पटेल नगर सहित अन्य जगहों के लोगों को इसी बोरिंग से पानी मिलता था। मोटर में खराबी होने के साथ ही बोरिंग से बालू मिला पानी आ रहा था। जो पीने योग्य तो दूर कपड़ा साफ करने के भी काम नहीं आ रहा था।
पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को बीडीओ ने किया जागरूक;
प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली की रोकथाम को लेकर योजना के लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार से बैजलपुर पंचायत में बीडीओ की अगुवाई में कार्यक्रम किया गया। बैजलपुर पंचायत में बीडीओ ने पीएम आवास लाभार्थियों को आवास योजना में किसी भी बिचौलिया के बिना सीधे लाभार्थी को राशि मिले इसके लिए लाभार्थियों को जागरूक किया गया। यदि पीएम आवास लाभार्थी से कोई राशि मांगता है तो सीधे लाभुक प्रखंड कार्यालय में आकर शिकायत करे, वैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ प्रतीक राज ने बताया कि क्षेत्र के सभी 13 पंचायतों में 598 लाभुकों को पीएम आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया िक पंचायतों में 4 मार्च से जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। बैजलपुर, परघड़ी, चंदेरी, लैलख पंचायत में कार्यक्रम किया गया। शनिवार को फतेहपुर, बरारी व रजंदीपुर में कार्यक्रम होगा। 8 मार्च को लोदीपुर, ममलखा, फरका, शंकरपुर एवं खानकित्ता पंचायत में कार्यक्रम होगा।
पीरपैंती:दो दिवसीय सुखद सत्संग में उमड़े श्रद्धालु;
प्रखंड के सुदूरवर्ती मोहनपुर गोबिंदपुर दियारा में आयोजित दो दिवसीय सुखद सत्संग के अंतिम दिन शुक्रवार को श्रद्धालु उमड़ पड़े। लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश से पधारे राष्ट्रीय संत स्वामी असंगदेव महाराज ने विभिन्न विषयों पर विस्तृत प्रवचन किया। रामायण, महाभारत से लेकर राष्ट्रीय एवं विश्व परिदृश्य पर भी चर्चा की। उन्होंने लोगों को मानव धर्म के बारे में बताया तथा कहा कि मानव धर्म का पालन करो। नशा, व्यसन से दूर रहो। उन्होंने कहा कि कबीर स्वामी कहते हैं कि जीवों पर दया करो तथा आत्मा की पूजा करो। सत्संग में अन्य लोगों के अलावा पूर्व सांसद बुलो मंडल, राजद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, पीरपैंती, कहलगांव अध्यक्ष रंजीत साह, बासुकी यादव, जिला पार्षद जनार्दन आजाद, विष्णु खेतान आदि ने भी भाग लिया। संध्या आरती में भी पूर्व सांसद ने आरती की।
कहलगांव: शहरी जलापूर्ति पांचवें दिन भी ठप;
कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र की जलापूर्ति शुक्रवार को पांचवें दिन भी बाधित रही। कुलकुलिया स्थित मोटर पम्प की मरम्मत नहीं हो पाई । नगर पंचायत सूत्रों की मानें तो दो दिनों तक और पेयजल आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है। कुलकुलिया स्थित वाटर प्लांट का मोटर और स्टार्टर जलने से कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र की लगभग 40 हजार की आबादी में पानी के लिए हाहाकार मचा है। नगर पंचायत के अघ्यक्ष अजय कुमार मंडल ने बताया कि मोटर की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। रविवार तक पानी आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी।
मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से;
मैट्रिक के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए लाइन स्थित नेशनल हाई स्कूल को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इस मूल्यांकन केंद्र पर 13 विषयों के 53,591 उत्तर पुस्तिका जांच के लिए भेजी गई है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 05 मार्च से लेकर 17 मार्च तक चलेगा। इस वजह से नेश्नल हाई स्कूल मूल्यांकन केंद्र पर सह परीक्षक और प्रधान परीक्षक शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे से लेकर संध्या चार बजे तक अपना योगदान देने के लिए पहुंचते रहे।
बताते चले कि मैट्रिक परीक्षा 2022 की परीक्षा संपन्न होने के बाद बीएसईबी के निर्देशानुसार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन करने तिथि पूर्व में ही निर्धारित कर दिए गए हैं। मूल्यांकन के लिए 181 सह परीक्षक और 28 प्रधान परीक्षक का चयन किया गया है। साथ ही मार्क्स पोस्टिग पर्सनल करने वाले 77 एमपीपी की मदद लिए जाएंगे। इसके अलावा छह चेकर, छह मेकर और एक सुपरवाइजर भी मूल्यांकन कार्य में अपना सहयोग देंगे।
शार्क में छा गए सब्जीकोठी वाले ये भाई-बहन, जानिए भागलपुर के निक्की और रश्मि को, छोटे किसानों की बनी उम्मीद;
अब देश में 'सब्जी कोठी' को पहचान की दरकार नहीं है। उसकी खासियत की वजह से ही उसे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी लगातार नवाजा जा रहा है। इसे बनाने वाले नाथनगर के नया टोला दुधैला निवासी निक्की कुमार झा हैं। वे 'सब्जी कोठी' का निर्माण अपने स्टार्टअप 'सप्तकृषि' के तहत कर रहे हैं। सब्जी कोठी विशेष रूप से छोटी और सीमांत किसानों की सुविधाओं और ज्यादा से ज्यादा लाभ को देखकर तैयार किया गया है। यह किसी भी मौसम और जलवायु में एक ही तरह कार्य करता है।
परीक्षा का आयोजन:मारवाड़ी कॉलेज में इग्नू की परीक्षा आज से, 8 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल;
प्रवेश के लिए आईकार्ड व हॉल टिकट अनिवार्य, 11 अप्रैल तक होगी परीक्षा;
मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र में 04 मार्च से सत्रांत, दिसंबर 2021 की परीक्षा शुरू होगी। समन्वयक सह केंद्राधीक्षक डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ ने परीक्षा की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक की भी तैनाती की है। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा दोनों पालियों में होगी। इस परीक्षा में कुल 8431 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कोरोना काल के कारण इग्नू प्रशासन ने देश भर में यह परीक्षा स्थगित कर दी थी। पर, अब पूरे देश में एक साथ 04 मार्च से परीक्षा ली जाएगी।