अकबरनगर में राम जानकी का विवोहत्सव का मंचन देखने श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़ ;

नगर पंचायत अकबरनगर के दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे सात दिवसीय रामलीला कार्यक्रम के तीसरे दिन सोमवार को देर रात राम-सीता विवाह का मंचन हुआ। राम सीता विवाह की झांकी देखने के लिए आसपास इलाकों के भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। सात दिवसीय तक चल रहे रामलीला में तीसरे दिन धनुष तोड़ने के बाद सीता ने जयमाल राम के गले में डाल दिया।

उत्तरप्रदेश के विंध्य प्रयाग काशी से पहुंचे श्री राधे श्याम रामलीला मंडल के कलाकारों ने लोक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।रामलीला व भजन कीर्तन से अकबरनगर क्षेत्र भक्तिमय में सराबोर हो गया है।कार्यक्रम में आए दर्शको द्वारा स्वरूपों की आरती उतारी। मंचन में उत्तरप्रदेश से आये राधेश्याम चौरसिया, आशीष पांडे, राजाराम, महिमा शंकर, सुनील कुमार, मनोज, रजनीश, पन्ना, आकाश के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। देर रात तक नाटक देखने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। 

Read more about अकबरनगर में राम जानकी का विवोहत्सव का मंचन देखने श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़ ;
  • 0

बांका : विजयनगर की टीम ने जीता मैच;

बांका। नववर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को क्रिकेट मैच आयोजित की गयी। इस आयोजन में विजयनगर की टीम व एसएमएस इलेवन ने हिस्सा लिया। विजयनगर की टीम 16 ओवर में 175 रन बना सकी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएमएस इलेवन की टीम 148 रन पर सिमट गयी। इस तरह विजयनगर की टीम विजेता बनी। मैन ऑफ द मैच रोबिन को दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर सभापति संतोष सिंह थे। मौके पर सिटी मैनेजर विनय यादव, रंजीत यादव, सिंटू घोष, अरविंद कुमार सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे।

Read more about बांका : विजयनगर की टीम ने जीता मैच;
  • 0

राजकीय बालिका इंटर विद्यालय में पहली एस्ट्रोनॉमी लैब खुली;

भागलपुर। स्मार्ट सिटी योजना से राजकीय बालिका इंटर विद्यालय में एस्ट्रोनॉमी लैब बनकर तैयार हो गयी है और रविवार को नगर आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर ने इसका उद्घाटन भी कर दिया। अब यह लैब न केवल राजकीय बालिका इंटर विद्यालय, बल्कि अन्य स्कूलों के बच्चों के लिए भी तैयार है। इस लैब में खगोलीय जानकारी के अलावा फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ साइंस आदि से भी जुड़ी जानकारी मिलेगी। इसमें 82 तरह के उपकरण रखे गए हैं, जिसमें गैलीलियों टेलीस्कोप सहित तीन तरह के टेलीस्कोप भी हैं। इससे छात्र-छात्राएं सूरज, चांद सहित विभिन्न ग्रहों एवं उपग्रहों की स्थिति भी देख सकेंगे।

नगर आयुक्त डॉ. योगेश कुमार सागर ने बताया कि एस्ट्रोनॉमी लैब अभी एक स्कूल में बनायी गयी है। इसके बाद उन शेष स्कूलों में भी यह लैब बनाने की योजना है, जिसका स्मार्ट सिटी योजना से आधुनिकीकरण किया गया है और जहां 20 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा कमरे में जगह उपलब्ध हो। नगर आयुक्त ने बताया कि इस लैब में सौर मंडल और अंतरिक्ष के बारे में छात्रों को बताया जाएगा, ताकि उनके इन विषयों के प्रति अभिरुचि जगे। इस लैब में एक टेलीस्कोप भी रहेगा जिस…

Read more about राजकीय बालिका इंटर विद्यालय में पहली एस्ट्रोनॉमी लैब खुली;
  • 0

नाथनगर में एनएच-80 पर आज से 5 जनवरी तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा;

भागलपुर। भागलपुर-सुल्तानगंज एनएच-80 पर नाथनगर में सोमवार से ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। यह ब्लॉक 5 जनवरी तक चलेगा। इसके लिए वैकल्पिक रूट बनाया गया है जिस होकर वाहनों का आवागमन सुनिश्चित कराया जाएगा।

इस बारे में नगर निगम के कार्यपालक अभियंता एनएन मिश्रा ने पुलिस उपाधीक्षक (नगर) को पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि तीन दिनों को ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है, लेकिन कोशिश होगी काम निर्धारित समय से पहले पूरा करा लिया जाय। दरअसल, यहां जैन मंदिर रोड का पानी निकालने के लिए पुलिया का निर्माण करना है। यहां पहले से एक पुलिया है जो बुरी तरह जाम है। इससे पानी नहीं निकल पाता है। पहले इस पुलिया की सफाई का प्रयास किया गया, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली। अब यहां पुराने पुलिया का हूम पाइप निकालकर नया पाइप लगाया जाएगा और ढलाई किया जाएगा। नगर निगम के कार्यपालक अभियंता ने पुलिस उपाधीक्षक को ट्रैफिक डाइवर्जन का प्लान भी दिया है। इसमें बताया गया है कि डोमासी ठाकुरबाड़ी से सुभार्ष चौक के बीच क्रॉस ड्रेनेज का काम होना है। इसके लिए एनएच-80 से गुजरने वाले बड़े वाहनों को चंपापुल के पास से साहेबगंज-सराय रोड…

Read more about नाथनगर में एनएच-80 पर आज से 5 जनवरी तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा;
  • 0

उद्घाटन मैच का विजेता बना नारायणपुर;

नारायणपुर । प्रखंड के पहाड़पुर हाईस्कूल मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच में नारायणपुर ने रायपुर को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नारायणपुर टीम ने 16 ओवर में पांच विकेट खोकर 157 रन बनाए। जवाब में रायपुर टीम ने 16 ओवर में दस विकेट खोकर मात्र 90 रन ही बना पाई। नारायणपुर के मुन्ना कुमार को 54 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इससे पूर्व उद्घाटन जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के मुखिया नीतीश कुमार ने फीता काट कर किया। मौके पर आयोजन समिति के शिक्षक विन्देश्वरी शर्मा, जितेंद्र कुमार शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Read more about उद्घाटन मैच का विजेता बना नारायणपुर;
  • 0

कदवा : 551 कन्याओं के द्वारा कलश शोभायात्रा के साथ निकली शोभा यात्रा;

नवगछिया। खैरपुर कदवा के दुर्गा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय रामधुन संकीर्तन महायज्ञ के पूर्व संध्या पर गाजे बाजे के साथ 551 कन्याओं के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा यज्ञ स्थल से कदवा के फोरलेन सड़क होते हुए, बाबा बिशु राउत पुल समीप कोसी नदी पहुंच कर कलश में जलभरी कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंची। शोभा यात्रा में नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार के साथ पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि शामिल थे। वहीं समस्त ग्रामवासियों की ओर से आयोजित इस यज्ञ को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा था। यज्ञ के साथ साथ मेले का भी आयोजन किया गया है।

Read more about कदवा : 551 कन्याओं के द्वारा कलश शोभायात्रा के साथ निकली शोभा यात्रा;
  • 0

कोलगंग सिक्सर को हरा  फाइनल में पहुंचा नवभारत कहलगांव;

कहलगांव। एकचारी उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे एकचारी प्रीमियर लीग क्रिकेट  टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच गुरुवार को कोलगंग सिक्सर और नवभारत कहलगांव के बीच खेला गया। नवभारत कहलगांव ने कोलगंग सिक्सर को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलगंग सिक्सर  ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 219 रन बनाये। जवाब में नवभारत की टीम 19वें ओवर में   5 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मैन  ऑफ द मैच का खिताब   विजयी टीम के  अमर सिंह को दिया गया। जिसने  बल्लेबाजी करते हुए 34 रन बनाए और दो महत्वपूर्ण   विकेट झटके। अंपायरिंग टिंकू और टनटन ने की। कमेंटरी संजीत पाठक तथा अमित चौबे तो  स्कोरर रवि पटेल और चेतन थे।

सलेमपुर पंचायत 13 रन से विजयी

 कहलगांव। नवभारत क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत कप क्रिकेट टूर्नामेंट  का आठवां लीग मैच सलेमपुर पंचायत और रामपुर पंचायत के बीच खेला गया। रामपुर पंचायत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। सलेमपुर पंचायत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर म…

Read more about कोलगंग सिक्सर को हरा  फाइनल में पहुंचा नवभारत कहलगांव;
  • 0

टीएमबीयू की खो-खो टीम आज रवाना होगी त्रिपुरा;

भागलपुर। टीएमबीयू की 12 सदस्यीय खो-खो टीम शुक्रवार को नवगछिया स्टेशन से ईस्ट जोन खो-खो अंतर विश्वविद्यालय स्पर्धा में भाग लेने त्रिपुरा जायेगी। यह प्रतियोगिता त्रिपुरा विश्वविद्यालय आयोजित कर रही है। टीएमबीयू के प्रतिभागियों में गोविन्द कुमार (कप्तान), राजा इन्द्र कुमार, अनीश कुमार, विष्णु कुमार, छोटू, अश्विन कुमार, दिलखुश, विनीत, सूरज, सुनील, मुकेश एवं चन्द्रशेखर शामिल हैं। टीम के कोच मानस कुमार यादव एवं मैनेजर प्रो. संतोष कुमार हैं। गुरुवार को विगत एक सप्ताह से चल रहे खो-खो कोचिंग कैम्प के समापन पर टीम को ड्रेस, किट व विवि का झंडा विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के सचिव प्रो. सुनील कुमार सिंह ने प्रदान किया। इस अवसर पर टीम मैनेजर प्रो. संतोष कुमार, अभिमन्यु कुमार सिंह, कमर आजम, कोच मानस कुमार यादव, अशोक पंडित एवं दिनेश मंडल उपस्थित थे।

Read more about टीएमबीयू की खो-खो टीम आज रवाना होगी त्रिपुरा;
  • 0

रेशम भवन में खुलेगी एमएसएमई की शाखा;

भागलपुर। अब भागलपुर में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) का कार्यालय जल्द ही खुलेगा। इसके लिए रेशम भवन में एमएसएमई की शाखा खोलने के लिए जगह उपलब्ध करा दी गयी है। कार्यालय खुलने से अब जिले के उद्यमियों को पटना का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। एमएसएमई मंत्रालय से इसकी मंजूरी मिल चुकी है।

गुरुवार को विभाग के सहायक निदेशक रवि कुमार जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा से मिलकर इस संबंध में बात की। यहां जगह के लिए कमरे की तलाश भी पूरी हो गयी है। रेशम भवन में एक जगह को फिलहाल चिह्नित की गई है। महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि एमएसएमई की शाखा खोलने के लिए भारत सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। इससे छोटे-बड़े उद्योग लगाने वाले लाभुकों को हर प्रकार की जानकारी मिलेगी। उनके लिए विशेष प्रशिक्षण का भी इंतजाम किया जायेगा। इससे भागलपुर व आसपास के जिलों के 19 हजार से अधिक उद्यमियों को लाभ मिलेगा। बताया गया कि राज्य में पटना और मुज्जफरपुर के बाद राज्य में तीसरा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम(एमएसएमई) का कार्यालय भागलपुर में खुल रहा है। इधर, सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला …

Read more about रेशम भवन में खुलेगी एमएसएमई की शाखा;
  • 0

वस्तानिया का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी;

भागलपुर। बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड वस्तानिया यानी 8वीं का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। पहले फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर तक था। लेकिन अब 30 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। मदरसा शिक्षक संघ के सचिव मोहम्मद मोनाजिर अहसन ने बताया कि जिला में 44 मदरसे हैं, जहां वस्तानिया तक की पढ़ाई की जाती है।

Read more about वस्तानिया का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी;
  • 0

नए साल के अंत तक नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से शहरवासियों को मिलेगा पानी;

भागलपुर। नए साल के अंत तक नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से शहरवासियों को पानी मिलने लगेगा। जैकवेल और इंटकवेल बनाने का काम जारी है। दिसंबर 2022 में यह काम पूरा हो जाना था लेकिन कोरोना काल में काम विलंब हो गया और बाद में फंड की भी दिक्कत हो गई। नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एडीबी वाटर प्रोजेक्ट के फेज 2 का काम है।

लक्ष्य है कि 2023 में नई परियोजना से जलापूर्ति शुरू करा दी जाय। जलापूर्ति परियोजना फेज 2 के तहत शहरी क्षेत्र 93 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनना है जिसपर 277 करोड़ रुपए का लागत आएगा। यह काम वीए टेक कंपनी को दिया गया है। नोडल एजेंसी बुडको है। इंजीनियरिंग कालेज परिसर में बन रहे इंटकवेल से बरारी वाटर वर्क्स तक पानी ले जाया जाएगा। वाटर वर्क्स में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट होगा जिसमें पानी का शुद्धीकरण कर जलापूर्ति की जायेगी। पहले यह इंटकवेल बरारी घाट के पास बनना था। लेकिन गंगा के घटते जलस्तर की वजह से एडीबी वाटर प्रोजेक्ट के फेज-2 के डिजाइन में संशोधन किया गया है। क्योंकि मौजूदा स्थिति में बरारी वाटर वर्क्स पिछले छह साल से लगातार पानी की किल्लत से जूझ रहा है। एडीबी वाटर…

Read more about नए साल के अंत तक नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से शहरवासियों को मिलेगा पानी;
  • 0

आज कहलगांव व पीरपैंती फीडर में छह घंटे नहीं रहेगी बिजली;

कहलगांव। कहलगांव और पीरपैंती फीडर की बिजली गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक यानी 6 घंटे कटी रहेगी। एसबीपीडीसीएल के  एसडीओ विकास चौधरी ने बताया कि कहलगांव  के भदेर स्थित  पावर सब स्टेशन में 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर को स्टॉलेशन किया जायेगा।  उक्त समय में  एकचारी बाजार, नंदलालपुर, मथुरापुर, कलगीगंज, पीरपैंती बाजार, शेरमारी बाजार और कहलगांव शहर के कुछ भाग की बिजली कटी रहेगी। उन्होंने बताया कि भदेर और पीरपैंती फीडर पूरी तरह प्रभावित रहेगा।

Read more about आज कहलगांव व पीरपैंती फीडर में छह घंटे नहीं रहेगी बिजली;
  • 0

वीरबन्ना पंचायत की 44 रन से जीत;

कहलगांव। ग्राम पंचायत क्रिकेट टूर्नामेंट का छठा लीग मैच वीरबन्ना पंचायत और बाखरपुर पंचायत के बीच खेला गया l पहले बल्लेबाजी करते हुए वीरबन्ना टीम  ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 189 रन का  स्कोर खड़ा किया। जवाब में बाखरपुर पंचायत की टीम 6 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी l मैन ऑफ द मैच का खिताब वीरबन्ना पंचायत के  अंजुम  को दिया गया। जिसने 34 गेंदों पर 82 रनों की  पारी खेली। अंपायर की भूमिका में राकेश यादव और बंटी यादव थे।

Read more about वीरबन्ना पंचायत की 44 रन से जीत;
  • 0

कोलगंज सिक्सर विजयी;

कहलगांव। एकचारी उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे एकचारी  क्रिकेट लीग टूर्नामेंट बुधवार को क्वार्टर फाइनल का मुकाबला कोलगंज  सिक्सर और  खुटहरी टीमों  के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलगंज  सिक्सर निर्धारित 15 ओवर में 215 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाये। जबाब में खुटहरी  की टीम 178 रन ही   बना  पायी।  मैन ऑफ द मैच विकास पटेल को दिया गया। जिसने 48 रन तथा 3 विकेट प्राप्त किए। अंपायर  कृष्णा और रवि थे। उद्घोषक संजीत पाठक, अमित चौबे थे।

Read more about कोलगंज सिक्सर विजयी;
  • 0

जेएलएनएमसीएस को मिल सकती है सिटी स्कैन मशीन;

भागलपुर। जेएलएनएमसीएस को जल्द नया सिटी स्कैन मशीन मिल सकता है। यह आश्वासन अधीक्षक की मांग के बाद प्रधान सचिव ने दी। बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सिटी स्कैन मशीन की मांग जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने विभाग के प्रधान सचिव एवं अन्य अधिकारियों की। अधीक्षक ने कहा कि सिटी स्कैन मशीन आठ साल पुराना हो चुका है। कभी भी यह खराब हो जाता है। जिससे जांच प्रभावित होती है। ऐसे में अगर नयी सिटी स्कैन मशीन मिल जाये तो मरीजों को सुविधा होगी। प्रधान सचिव ने जांच को लेकर सवाल किया। जवाब मिलने के बाद प्रधान सचिव ने मशीन जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

Read more about जेएलएनएमसीएस को मिल सकती है सिटी स्कैन मशीन;
  • 0

‘रिसर्च ट्रेंड्स इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ पर आज से अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार;

भागलपुर। टीएमबीयू के पीजी फिजिक्स विभाग में ‘रिसर्च ट्रेंड्स इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर 29 और 30 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार होगा। यह सेमीनार वर्तमान समय और शोध के रुझान को देखते हुए आयोजित किया गया है। इस अवसर पर सैद्धांतिक और प्रायोगिक के विषयों पर चर्चा होगी। इसमे मुख्य रूप से नैनो टेक्नोलॉजी, हाईड्रोजन एनर्जी और उसके उपयोग, फैक्टर इन सांइस, मैटेरियल साइंस, आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस पर विशेषज्ञ जानकारी साझा करेंगे।

पीजी फिजिक्स के विभागाध्यक्ष प्रो.आरके मंडल ने बताया कि नैनोटेक्नोलॉजी में जीव विज्ञान,एग्रीकल्चर साइंस, मेडिकल साइंस, इंजीनियरिंग व स्पेस साइंस में अपार संभावनाएं हैं। हाइड्रोजन एनर्जी गैर प्रदूषण तथा ग्रीन हाउस प्रभाव को कम करने वाला होता है। फ्रैक्टल इन सांइस शोध का ज्वलंत सैद्धांतिक क्षेत्र है। मैटेरियल साइंस में थ्योरी और एक्सपेरिमेंटल में रिसर्च डेवलपमेंट का सर्वोत्तम क्षेत्र है। इस क्षेत्र में शोध से रोबोटिक साइंस, मेडिकल साइंस, डिफेंस सेक्टर व स्पेस सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से रिसर्च को शीर्ष आयाम पर पहुंचाया जा सकता है।

Read more about ‘रिसर्च ट्रेंड्स इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ पर आज से अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार;
  • 0

अंगधात्री नवरात्र महापर्व 22 जनवरी से, होंगे विविध आयोजन;

भागलपुर। अंगधात्री शक्तिपीठ ट्रस्ट के तत्वावधान में अंगधात्री नवरात्र महापर्व का आयोजन 22 से 31 जनवरी तक होगा। कार्यक्रम बाबा बूढ़ानाथ मंदिर के पिछले प्रशाल में होगा। 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से प्रधान कलश एवं सभी यजमानों द्वारा दिए जा रहे कलश की स्थापना व चंडी पाठ का संकल्प, पूजन, पीठ पूजन एवं शाम सात बजे आरती होगी।

23 से 27 जनवरी तक सुबह नौ बजे से कलश पूजन, चंडी पाठ एवं शाम सात बजे से आरती होगी। 28 जनवरी को सुबह नौ बजे से कलश पूजन, पाठ व माता अंगधात्री के प्रतिमा की स्थापना तथा रात्रि में निशा पूजा होगी। 29 जनवरी को सुबह महाष्टमी पूजन, पाठ, रंगोली एवं शाम सात बजे से दीप महायज्ञ और भजन संध्या होगी। 30 जनवरी को सुबह नौ बजे से महानवमी पूजन, हवन एवं कन्या भोजन होगा। 31 जनवरी को सुबह महादशमी पूजन, विसर्जन व पीठ के आचार्य द्वारा माता का आशीर्वाद जयंती वितरण होगा।

Read more about अंगधात्री नवरात्र महापर्व 22 जनवरी से, होंगे विविध आयोजन;
  • 0

रेल विस्तार के लिए हटाया अतिक्रमण, ट्रैक किनारे फिर जमने लगे लोग;

भागलपुर। भीखनपुर से तीन नंबर गुमटी के बीच पांच और छह दिसंबर को भारी संख्या में पुलिस बल के साथ रेल अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। ट्रैक किनारे रेलवे की अतिक्रमित जमीन को मुक्त करने के लिए बुलडोजर चलाए गए, लेकिन 23 दिन बाद ही उस जगह फिर से अतिक्रमणकारियों ने डेरा जमा लिया। उस जगह से 125 ज्यादा झोपड़ियां हटाई गईं थीं। फिर से खूंटे गाड़े जाने लगे। इसके अलावा भीखनपुर के अन्य रेल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू होना था, इस पर आगे की कार्रवाई नहीं बढ़ी। ये कार्रवाइयां रेलवे विस्तारीकरण के लिए की जा रही थी।

रेलवे विस्तारीकरण के लिए चार किलोमीटर के दायरे में अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है। इस क्षेत्र में इशाकचक के भीखनपुर गुमटी नंबर एक से छोटी लाइन हवाई अड्डा तक का दायरा है। इस बीच एक हजार से ज्यादा लोग रेलवे की जमीन पर अवैध तरीके से बसे हुए हैं। सामान्य तरीके से उन लोगों को कई बार अतिक्रमण हटाने को कहा गया, बावजूद जब वे लोग नहीं हटे। इसके बाद उन लोगों को नोटिस देकर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। तब उन लोगों ने रेलवे की टीम के सामने खुद भी क…

Read more about रेल विस्तार के लिए हटाया अतिक्रमण, ट्रैक किनारे फिर जमने लगे लोग;
  • 0

डॉ. अर्चना साह अब 30 को धरने पर बैठेंगी;

भागलपुर। टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य पद के लिए सीनियर होने का दावा कर रहीं डॉ. अर्चना साह मांग पूरी नहीं होने पर 29 दिसंबर को धरना पर बैठने वाली थीं, लेकिन वह अब 30 दिसंबर से धरने पर बैठेंगी। पहले वह टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन में 29 दिसंबर से धरने पर बैठने वाली थीं, लेकिन 29 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह के जन्मोत्सव के कारण छुट्टी घोषित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अब वह 30 से धरने पर बैठेंगी। उन्होंने कहा कि कई दिनों से विश्वविद्यालय प्रशासन से इस बात को कह रही थीं, लेकिन विवि प्रशासन ने अभी तक इस पर निर्णय नहीं लिया है।

Read more about डॉ. अर्चना साह अब 30 को धरने पर बैठेंगी;
  • 0

मॉकड्रिल में मायागंज और सदर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट पास, हो रही आपूर्ति;

भागलपुर। कोरोना की संभावित लहर की आशंका के मद्देनजर मंगलवार को सदर अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट एवं अन्य सुविधाओं का मॉकड्रिल किया गया। दोनों ही अस्पतालों में मॉकड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट चालू पाया गया। हालांकि मायागंज में एक ऑक्सीजन प्लांट के फिल्टर को बदलने की जरूरत बताई गई।

मायागंज अस्पताल में लगे तीनों ऑक्सीजन प्लांट का अधीक्षक ने टीम के साथ मॉकड्रिल किया। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ असीम कुमार दास के साथ डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ. महेश कुमार, डॉ. राजीव सिन्हा, विश्व स्वास्थ्य संगठन की डॉ. पल्लवी राव, जयेश कुमार, हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता, पवन पांडे, वीरमणी व आभा कुमारी मौजूद थीं। सबसे पहले 20 हजार क्षमता वाली क्रायोजेनिक ऑक्सीन प्लांट को चेक किया गया। तीन सौ एलपीएम प्लांट में अधिकारी गये। प्लांट की जांच की गई। यह पूरी तरह दुरुस्त था। सबसे अंत में दो हजार एलपीएम प्लांट का मॉकड्रिल किया गया। यह भी ठीक चल रहा था, लेकिन अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने बताया कि 20 हजार घंटा चलने के बाद इसके फिल्टर को बदलने की जरूरत होती है। इसके लिये संबंधित विभाग को लिखा …

Read more about मॉकड्रिल में मायागंज और सदर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट पास, हो रही आपूर्ति;
  • 0

इस साल कला केन्द्र में लगेगा नववर्ष सांस्कृतिक मेला;

भागलपुर। कला केंद्र में सांस्कृतिक समन्वय समिति के बैनर तले नववर्ष सांस्कृतिक मेला की तैयारी बैठक मंगलवार को उज्ज्वल घोष की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सांस्कृतिक समन्वय समिति के संयोजक उदय ने कहा कि पूर्व की बैठक के निर्णयनुसार मंगलवार को नगर आयुक्त से मुलाकत की। लेकिन सैंडिस कम्पाउंड में सांस्कृतिक मेला लगाने की अनुमति नहीं मिली। कहा गया कि जिनको कार्यक्रम करना है, वे ओपेन थिएटर में अनुमति लेकर कर सकते हैं। ओपन थिएटर का चार्ज 10 हजार लगेगा। उदय ने कहा कि इसलिए निर्णय लिया गया कि सैंडिस कम्पाउंड में इस साल नववर्ष मेला का आयोजन नहीं किया जायेगा।

बैठक में डॉ. हबीब मुर्शिद खां ने कहा कि नववर्ष सांस्कृतिक मेला भागलपुर ही नहीं, बिहार और संभवतः देश का एक अनूठा आयोजन था, जो साझी संस्कृति और साझी विरासत को केंद्र में रखकर किया जाता था। मेला संयोजक राहुल ने कहा कि हिंदी, उर्दू, बंगला, मैथिली, अंगिका और मलयाली संस्कृति की विविधता यहां दिखती थी। बैठक में सभी ने एक स्वर से नगर निगम द्वारा सैंडिस कम्पाउंड में नववर्ष सांस्कृतिक मेला लगाने की अनुमति नहीं देने की निंदा की। बैठक …

Read more about इस साल कला केन्द्र में लगेगा नववर्ष सांस्कृतिक मेला;
  • 0