भागलपुर। नए साल के अंत तक नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से शहरवासियों को पानी मिलने लगेगा। जैकवेल और इंटकवेल बनाने का काम जारी है। दिसंबर 2022 में यह काम पूरा हो जाना था लेकिन कोरोना काल में काम विलंब हो गया और बाद में फंड की भी दिक्कत हो गई। नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एडीबी वाटर प्रोजेक्ट के फेज 2 का काम है।
लक्ष्य है कि 2023 में नई परियोजना से जलापूर्ति शुरू करा दी जाय। जलापूर्ति परियोजना फेज 2 के तहत शहरी क्षेत्र 93 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनना है जिसपर 277 करोड़ रुपए का लागत आएगा। यह काम वीए टेक कंपनी को दिया गया है। नोडल एजेंसी बुडको है। इंजीनियरिंग कालेज परिसर में बन रहे इंटकवेल से बरारी वाटर वर्क्स तक पानी ले जाया जाएगा। वाटर वर्क्स में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट होगा जिसमें पानी का शुद्धीकरण कर जलापूर्ति की जायेगी। पहले यह इंटकवेल बरारी घाट के पास बनना था। लेकिन गंगा के घटते जलस्तर की वजह से एडीबी वाटर प्रोजेक्ट के फेज-2 के डिजाइन में संशोधन किया गया है। क्योंकि मौजूदा स्थिति में बरारी वाटर वर्क्स पिछले छह साल से लगातार पानी की किल्लत से जूझ रहा है। एडीबी वाटर…