प्याऊ के टेंडर की आज हार्ड कॉपी जमा होगी;

नगर निगम में प्याऊ निर्माण के लिए किये गए टेंडर के अनुसार सोमवार से हार्ड कॉपी जमा ली जाएगी। योजना शाखा प्रभारी रेहान अहमद ने बताया कि सभी संवेदकों को इसकी सूचना दे दी गई है। हार्ड कॉपी जमा होने के बाद स्क्रूटनी की जाएगी। इसके बाद टेक्निकल बिड खोला जाएगा। इसमें चयनित एजेंसी का फाइनेंशियल बिड खोला जाएगा, तब वर्क ऑर्डर निर्गत किया जाएगा। बता दें कि सभी वार्डों में एक-एक नया प्याऊ बनाया जाएगा। इसकी प्रक्रिया पिछले चार महीने से चल रही है। एक बार टेंडर रद्द भी हो चुका है। री टेंडर के बाद फिर से प्रक्रिया शुरू की गई है।

Read more about प्याऊ के टेंडर की आज हार्ड कॉपी जमा होगी;
  • 0

एमएड की परीक्षा संपन्न;

टीएमबीयू अंतर्गत एमएड की प्रवेश परीक्षा रविवार को टीएनबी कॉलेज केंद्र पर संपन्न हुआ। 463 छात्रों में से 409 के करीब छात्र शामिल हुए थे। इसमें चयनित छात्रों का एमएड के लिए नामांकन होगा। दो घंटे की परीक्षा में सारे प्रश्न अब्जेक्टिव पूछे गए थे।

Read more about एमएड की परीक्षा संपन्न;
  • 0

अजगैबीनाथ मंदिर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित;

महाशिवरात्रि के अवसर पर अजगैबीनाथ मंदिर से निकाली गई झांकी में भाग लेने वाले कलाकारों में से सफल प्रतिभागी कलाकारों को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में जहां महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न झांकियों में भाग लेने वाले संस्था के निर्देशक को महंत के हाथों सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वहीं चलंत झांकी में प्रथम स्थान पप्पू साह को 11 सौ नगद एवं प्रशस्ति पत्र, शील्ड दिया गया। बैलगाड़ी में प्रथम सल्लन यादव, घोड़ा में प्रथम रविंद्र यादव, स्वागत द्वार में प्रथम कुटिदार संघ अबजूगंज, प्रसाद में प्रथम मीरा कृषि केंद्र के संजय चौधरी, झांकी में प्रथम स्थान बाल डमरू वाला सुमित कुमार को प्रथम पुरस्कार के साथ-साथ बाल झांकी के सर्वश्रेष्ठ कलाकार के रूप में सम्मानित करते हुए इन्हें 3100 रुपया नगद शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। नवग्रह पर रावण का विजय रावण हैं हम के निर्देशक कुमार दीपांशु दीपक के नेतृत्व में निकाली गई इस झांकी के कलाकार मुकेश कुमार चौधरी उर्फ टिंकू चौधरी को सर्वश्रेष्ठ युवा झांकी के क…

Read more about अजगैबीनाथ मंदिर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित;
  • 0

इंग्लिश चिचरौंन में 40 दिन से मोटर खराब, जलापूर्ति ठप;

 थाना क्षेत्र इंग्लिश चिचरौंन पंचायत के वार्ड 3 में नलजल योजना का मोटर खराब होने के कारण पिछले 40 दिनों से पानी की आपूर्ति ठप है। इस कारण आसपास के सैकड़ों लोगों को प्यास बुझाने के लिए मजबूरन हैंड पम्प का आयरनयुक्त दूषित पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे विभाग के प्रति लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीण बंशी कुमार, कपिल कुमार, सोनू कुमार, पिंटू कुमार, रघुनंदन मंडल, गोरेलाल, सोनू, निशिकांत, मनोज ने बताया कि पंचायत चुनाव के दो दिन पूर्व ही मोटर खराब हुआ था। हम लोग चंदा कर एक बार मोटर को ठीक कराया लेकिन फिर खराब हो गया है। मोटर खराब की सूचना विभाग को कई बार दी गयी लेकिन समस्या का कोई निदान नहीं हुआ। बोरिंग की गहराई कम होने के चलते पानी में बालू भी आता है।

Read more about इंग्लिश चिचरौंन में 40 दिन से मोटर खराब, जलापूर्ति ठप;
  • 0

पीएम आवास योजना:195 लाभुकों को दी प्रथम किश्त की राशि;

प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि उनके बैंक खाते में भेजी गई। जानकारी हो कि पंचायतों से आए लाभुकों की वस्तु स्थिति का अवलोकन कर उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम किस्त देने के लिए सभी से बैंक पासबुक, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, शपथ पत्र व जमीन का कागजात लिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि उक्त पंचायत के आवास योजना के प्रथम किस्त पाने वाले सभी लाभुक को बिचौलिया से दूर रहने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा राशि उठाव कर दो महीने के अंदर भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ करें। जिसके बाद उन्हें दूसरी और तीसरी किस्त की राशि भी भेजी जाएगी। पहली किस्त में कुर्सी व दूसरी में लिंटर व ढ़लाई तक का निर्माण कार्य करना है। बताते चलें कि शनिवार को ईटहरी पंचायत के 10, सरबेला पंचायत के 74, महारस पंचायत के 48, रसलपुर पंचायत के 33 व जमालनगर पंचायत के 30 कुल 195 लाभुकों को 40,000 की राशि खाते में भेजी गई। जानकारी हो पीएम आवास योजना का उद्देश्य 2022 तक सभी योग्य परिवारों यानी लाभार्थियों को पक्का घर उपलब्ध कराना है। जि…

Read more about पीएम आवास योजना:195 लाभुकों को दी प्रथम किश्त की राशि;
  • 0

किसानों को नहीं मिल रहा नहर का लाभ, 2000 हेक्टेयर में सिंचाई प्रभावित;

भीमनगर से कटिहार सब डिवीजन तक बड़ी नहर का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है। नहर का चैनल ध्वस्त हो गया है। खेतों तक पानी नहीं पहुंचा पा रहा है। इस कारण नहर में पानी छोड़े जाने के बावजूद किसानों को नहर में पंपसेट लगाकर फसलों में पानी पटवन करना पड़ता है। इससे किसानों को फसल उत्पाद में ज्यादा लागत पड़ती है। पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के लगभग 2000 हेक्टेयर जमीन में नहर के पानी से सिंचाई होती थी, लेकिन विभाग के कुव्यवस्था के कारण किसानों को पानी पटवन में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।

Read more about किसानों को नहीं मिल रहा नहर का लाभ, 2000 हेक्टेयर में सिंचाई प्रभावित;
  • 0

सुविधा:आज भी खुला रहेगा बिजली बिल जमा काउंटर, करें भुगतान;

बिजली उपभोक्ता की सुविधा के लिए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल शहरी क्षेत्र का राजस्व संग्रहण केन्द्र (कलेक्शन काउंटर) रविवार को भी खुला रहेगा। बिजली विभाग के शहरी एसडीओ विपिन कुमार विजेता ने बताया कि बिजली बिल जमा करने से बचे सभी उपभोक्ता अपना बिजली बिल जमा कर निश्चिंत हो जाएं। अन्यथा उनकी बिजली बकाया रहने के कारण कभी भी कट सकती है। जिन उपभोक्ता का लाइन बकाया पर काटा गया है। अभी तक बकाया राशि जमा किए बिना बिजली जलाते हैं। ऐसे में उन्हें शीघ्र बकाया राशि जमा करनी चाहिए। ऐसा नहीं करने पर जुर्माना के साथ साथ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।

Read more about सुविधा:आज भी खुला रहेगा बिजली बिल जमा काउंटर, करें भुगतान;
  • 0

परेशानी:जानकी एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनें विलंब;

बनमनखी रेलवे क्षेत्र में तार टूटने से हुई याक्षियों को परेशानी;

पूर्णिया कोर्ट से सहरसा होकर पटना के रास्ते हटिया जाने वाली कोसी एक्सप्रेस शनिवार को दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई। मामले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। रेल सूत्रों के मुताबिक दीनापट्टी रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन संख्या - 18625 कोसी एक्सप्रेस निकल रही थी। तभी अचानक एक विशाल पेड़ की टहनी रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार के ऊपर गिरी हुई थी। ट्रेन के निकलने के दौरान विद्युत तार इंजन में फस गई। करीब 300 मीटर आगे तक ट्रेन दौड़ती रही। इसके बाद चालक ने सूझबूझ से ट्रेन में ब्रेक लगाया। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

Read more about परेशानी:जानकी एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनें विलंब;
  • 0

भागलपुर और बांका के 6610 मतदाता करेंगे वोटिंग:MLC चुनाव में 4 अप्रैल को मतदान, 7 को उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

4 अप्रैल को मतदान और 7 अप्रैल को होगी मतगणना;

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कु्मार सेन ने बताया कि एमएलसी चुनाव को लेकर तिथि जारी कर दी गई है। 4 अप्रैल 22 को मतदान तिथि व 7 अप्रैल 22 को मतगणना तिथि निर्धारित है। भागलपुर जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 3698 है।

भागलपुर में 16 और बांका में 11 मतदान केंद्र बने;भागलपुर जिला प्रशासन ने बताया कि एमएलसी चुनाव को लेकर भागलपुर और बांका में 27 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से भागलपुर में 16 और बांका में 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

भागलपुर में 3698 और बांका में 2868 मतदाता देंगे वोट;

एमएलसी चुनाव को लेकर भागलपुर में 3698 और बांका में 2868 मतदाता‌ वोट देंगे। इसमें भागलपुर में पंचायत प्रतिनिधि 3621, नगर निकाय में 67 और एमपी, एमएलए और एमएलसी 10 शामिल हैं। बांका में पंचायत प्रतिनिधि 2826, नगर निकायत में 38 और एमपी, एमएलए और एमएलसी 6 मतदाता हैं।

Read more about भागलपुर और बांका के 6610 मतदाता करेंगे वोटिंग:MLC चुनाव में 4 अप्रैल को मतदान, 7 को उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
  • 0

सबौर: 15 दिनों से बोरिंग खराब, 500 घरों को पानी की समस्या ;

नवनिर्वाचित नगर पंचायत सबौर के भूतेश्वरी माता मंदिर के समीप 15 दिनों से बोरिंग खराब हो जाने के कारण लगभग 500 घरों को पानी नहीं मिल रहा है। ब्राह्मण टोला, हरिजन टोला, मुस्लिम टोला, प्रेम नगर, आर्य टोला, पटेल नगर सहित अन्य जगहों के लोगों को इसी बोरिंग से पानी मिलता था। मोटर में खराबी होने के साथ ही बोरिंग से बालू मिला पानी आ रहा था। जो पीने योग्य तो दूर कपड़ा साफ करने के भी काम नहीं आ रहा था।

Read more about सबौर: 15 दिनों से बोरिंग खराब, 500 घरों को पानी की समस्या ;
  • 0

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को बीडीओ ने किया जागरूक;

प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली की रोकथाम को लेकर योजना के लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार से बैजलपुर पंचायत में बीडीओ की अगुवाई में कार्यक्रम किया गया। बैजलपुर पंचायत में बीडीओ ने पीएम आवास लाभार्थियों को आवास योजना में किसी भी बिचौलिया के बिना सीधे लाभार्थी को राशि मिले इसके लिए लाभार्थियों को जागरूक किया गया। यदि पीएम आवास लाभार्थी से कोई राशि मांगता है तो सीधे लाभुक प्रखंड कार्यालय में आकर शिकायत करे, वैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ प्रतीक राज ने बताया कि क्षेत्र के सभी 13 पंचायतों में 598 लाभुकों को पीएम आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया िक पंचायतों में 4 मार्च से जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। बैजलपुर, परघड़ी, चंदेरी, लैलख पंचायत में कार्यक्रम किया गया। शनिवार को फतेहपुर, बरारी व रजंदीपुर में कार्यक्रम होगा। 8 मार्च को लोदीपुर, ममलखा, फरका, शंकरपुर एवं खानकित्ता पंचायत में कार्यक्रम होगा।

Read more about पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को बीडीओ ने किया जागरूक;
  • 0

पीरपैंती:दो दिवसीय सुखद सत्संग में उमड़े श्रद्धालु;

प्रखंड के सुदूरवर्ती मोहनपुर गोबिंदपुर दियारा में आयोजित दो दिवसीय सुखद सत्संग के अंतिम दिन शुक्रवार को श्रद्धालु उमड़ पड़े। लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश से पधारे राष्ट्रीय संत स्वामी असंगदेव महाराज ने विभिन्न विषयों पर विस्तृत प्रवचन किया। रामायण, महाभारत से लेकर राष्ट्रीय एवं विश्व परिदृश्य पर भी चर्चा की। उन्होंने लोगों को मानव धर्म के बारे में बताया तथा कहा कि मानव धर्म का पालन करो। नशा, व्यसन से दूर रहो। उन्होंने कहा कि कबीर स्वामी कहते हैं कि जीवों पर दया करो तथा आत्मा की पूजा करो। सत्संग में अन्य लोगों के अलावा पूर्व सांसद बुलो मंडल, राजद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, पीरपैंती, कहलगांव अध्यक्ष रंजीत साह, बासुकी यादव, जिला पार्षद जनार्दन आजाद, विष्णु खेतान आदि ने भी भाग लिया। संध्या आरती में भी पूर्व सांसद ने आरती की।

Read more about पीरपैंती:दो दिवसीय सुखद सत्संग में उमड़े श्रद्धालु;
  • 0

कहलगांव: शहरी जलापूर्ति पांचवें दिन भी ठप;

कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र की जलापूर्ति शुक्रवार को पांचवें दिन भी बाधित रही। कुलकुलिया स्थित मोटर पम्प की मरम्मत नहीं हो पाई । नगर पंचायत सूत्रों की मानें तो दो दिनों तक और पेयजल आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है। कुलकुलिया स्थित वाटर प्लांट का मोटर और स्टार्टर जलने से कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र की लगभग 40 हजार की आबादी में पानी के लिए हाहाकार मचा है। नगर पंचायत के अघ्यक्ष अजय कुमार मंडल ने बताया कि मोटर की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। रविवार तक पानी आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी।

Read more about कहलगांव: शहरी जलापूर्ति पांचवें दिन भी ठप;
  • 0

मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से;

मैट्रिक के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए लाइन स्थित नेशनल हाई स्कूल को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इस मूल्यांकन केंद्र पर 13 विषयों के 53,591 उत्तर पुस्तिका जांच के लिए भेजी गई है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 05 मार्च से लेकर 17 मार्च तक चलेगा। इस वजह से नेश्नल हाई स्कूल मूल्यांकन केंद्र पर सह परीक्षक और प्रधान परीक्षक शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे से लेकर संध्या चार बजे तक अपना योगदान देने के लिए पहुंचते रहे।

बताते चले कि मैट्रिक परीक्षा 2022 की परीक्षा संपन्न होने के बाद बीएसईबी के निर्देशानुसार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन करने तिथि पूर्व में ही निर्धारित कर दिए गए हैं। मूल्यांकन के लिए 181 सह परीक्षक और 28 प्रधान परीक्षक का चयन किया गया है। साथ ही मा‌र्क्स पोस्टिग पर्सनल करने वाले 77 एमपीपी की मदद लिए जाएंगे। इसके अलावा छह चेकर, छह मेकर और एक सुपरवाइजर भी मूल्यांकन कार्य में अपना सहयोग देंगे।

Read more about मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आज से;
  • 0

शार्क में छा गए सब्जीकोठी वाले ये भाई-बहन, जानिए भागलपुर के निक्‍की और रश्मि को, छोटे किसानों की बनी उम्मीद;

अब देश में 'सब्जी कोठी' को पहचान की दरकार नहीं है। उसकी खासियत की वजह से ही उसे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी लगातार नवाजा जा रहा है। इसे बनाने वाले नाथनगर के नया टोला दुधैला निवासी निक्की कुमार झा हैं। वे 'सब्जी कोठी' का निर्माण अपने स्टार्टअप 'सप्तकृषि' के तहत कर रहे हैं। सब्जी कोठी विशेष रूप से छोटी और सीमांत किसानों की सुविधाओं और ज्यादा से ज्यादा लाभ को देखकर तैयार किया गया है। यह किसी भी मौसम और जलवायु में एक ही तरह कार्य करता है।

Read more about शार्क में छा गए सब्जीकोठी वाले ये भाई-बहन, जानिए भागलपुर के निक्‍की और रश्मि को, छोटे किसानों की बनी उम्मीद;
  • 0

परीक्षा का आयोजन:मारवाड़ी कॉलेज में इग्नू की परीक्षा आज से, 8 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल;

प्रवेश के लिए आईकार्ड व हॉल टिकट अनिवार्य, 11 अप्रैल तक होगी परीक्षा;

मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र में 04 मार्च से सत्रांत, दिसंबर 2021 की परीक्षा शुरू होगी। समन्वयक सह केंद्राधीक्षक डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ ने परीक्षा की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक की भी तैनाती की है। उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा दोनों पालियों में होगी। इस परीक्षा में कुल 8431 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कोरोना काल के कारण इग्नू प्रशासन ने देश भर में यह परीक्षा स्थगित कर दी थी। पर, अब पूरे देश में एक साथ 04 मार्च से परीक्षा ली जाएगी।

Read more about परीक्षा का आयोजन:मारवाड़ी कॉलेज में इग्नू की परीक्षा आज से, 8 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल;
  • 0

विवि:बीए पार्ट टू के छात्र 6 मार्च तक भर सकते हैं फॉर्म;

पूर्णिया विश्वविद्यालय ने बीए पार्ट टू ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 मार्च से बढ़ा कर 6 मार्च कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनय कुमार ने बताया के छात्र-छात्राओं को फार्म भरने में परेशानी हो रही थी। छात्रहित को ध्यान रखते हुए पूर्णिया विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि को बढ़ाकर 6 तक किया गया है।

Read more about विवि:बीए पार्ट टू के छात्र 6 मार्च तक भर सकते हैं फॉर्म;
  • 0

सुविधा:स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगा बनाया यूडीआईडी कार्ड;

भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में प्रमाणिक कृत दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जानकरी देते हुए बताया कि 1 अप्रैल से किसी भी दिव्यांग का ऑफ लाइन प्रमाणपत्र जारी नहीं होना है।जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड में प्रमाणीकृत दिव्यागजनो के आफलाईन प्रमाणिकता कार्ड को ऑनलाइन इंट्री किया जाएगा।साथ ही साथ वैसे दिव्यांग जिनका यूडीआईडी कार्ड नहीं बना है उनका कार्ड बनाया जाएगा।उन्होंने बताया कि कार्ड निर्माण के लिए पंचायतवार रोस्टर तैयार कर दिव्यांग जनों को बुलाया जा रहा है।

Read more about सुविधा:स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगा बनाया यूडीआईडी कार्ड;
  • 0

तैयारी:विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल का 5 से शुरू होगा धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान;

विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल पूर्णिया का धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान 5 मार्च से शुरू किया जाएगा जो दो दिनों तक चलेगा। विहिप के क्षेत्रीय मंत्री विरेंद्र सिन्हा विमल की उपस्थिति व जिलाध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार के नेतृत्व में 5 मार्च से 7 मार्च तक निधि समर्पण अभियान चलाया जाएगा।

Read more about तैयारी:विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल का 5 से शुरू होगा धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान;
  • 0

परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग:एलएलबी पार्ट-2 की अविलंब परीक्षा को लेकर प्रभारी कुलपति से मिला एमएसयू का शिष्टमंडल;

पूर्णिया विश्वविद्यालय में एलएलबी 2019- 22 सत्र में अध्ययनरत छात्रों का द्वितीय वर्ष की परीक्षा जो जून 2021 में हो जानी थी वो अभी तक नही हुई है, जिसके कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय है। गुरूवार को छात्रों ने मिथिला स्टूडेंट यूनियन, पूर्णिया के विवि अध्यक्ष रितेश कुमार के नेतृत्व में प्रभारी कुलपति सह नोडल पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा से मुलाकात किया और जल्द से जल्द परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग की।

Read more about परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग:एलएलबी पार्ट-2 की अविलंब परीक्षा को लेकर प्रभारी कुलपति से मिला एमएसयू का शिष्टमंडल;
  • 0

तैयारी:2312 दिव्यांगों के प्रमाण-पत्रों का होगा ऑनलाइन सत्यापन;

यूडीआईडी कार्ड बनाने को ले बीडीओ ने की बैठक;

दिव्यागजनो के यूडी कार्ड प्रमाणीकरण को लेकर प्रखंड कार्यालय में.प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येन्द्र सिंह ने प्रखंड कार्यालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्य पालक पदाधिकारी चंदन कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नव नियुक्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अहमर हसन व बीसीएम कंचन कुमारी मौजूद थे।बीडीओ ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 2 हजार 3 सौ 12 कुल दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्रों का आन लाइन सत्यापन किया जाना विभाग की ओर से सुनिश्चित किया गया है।बताया कि जिसके लिए 10 मार्च तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शिविर का आयोजन किया गया है।

Read more about तैयारी:2312 दिव्यांगों के प्रमाण-पत्रों का होगा ऑनलाइन सत्यापन;
  • 0