प्रतियोगिता परीक्षा में अंगिका भाषा को शामिल किये जाने को लेकर दायर किये गए रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाई कोर्ट ने राज्य सर्कार से जवाब तलब किया है|
तैयारी:भागलपुर, नवगछिया व बांका के 41 थानों में जल्द शुरू होगा महिला हेल्प डेस्क, सामान खरीदारी शुरू;
अब भागलपुर, नवगछिया व बांका जिले की महिलाएं बिना किसी संकोच अपनी समस्याएं महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से थाने में दर्ज करा सकेंगी। भागलपुर, नवगछिया पुलिस जिला व बांका जिले के 41 थानों में महिला हेल्प डेस्क जल्द शुरू होगा। इनमें भागलपुर के 22 नवगछिया के 6 व बांका के 13 थाने शामिल हैं। पहले चरण में सिर्फ 28 थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत करने की बात कही गयी थी, लेकिन बाद में 13 अन्य थानों को भी इसमें जोड़ा गया था। इसके लिए पुलिस मुख्यालय पटना से लेकर जिला स्तर तक तैयारी अंतिम चरण में है। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को पुलिस मुख्यालय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वी रेंज के डीआईजी से जानकारी ली। बांका और नवगछिया पुलिस जिला की तरफ से महिला हेल्प डेस्क के लिए जिला स्तर से कुर्सी, टेबल, प्रचार-प्रसार की सामग्री आदि की खरीदारी पूरी हो चुकी है। पुलिस मुख्यालय से कम्प्यूटर, एंड्रॉइड मोबाइल, प्रिंटर व स्कैनर की भी जल्द खरीदारी कर संबंधित जिलों को मुहैया कराया जाएगा। बता दें कि पिछले एक साल से महिला हेल्प डेस्क शुरू करने की कवायद जारी है। मगर कभी संसाधनों तो कभी पुलिस बल …
जगदीशपुर:-बंजरंगी को पटखनी देकर शरण पहलवान बने विजेता;
जगदीशपुर प्रखंड के चांदपुर गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शनिवार को फाइनल आयोजित की गई। इस दौरान धोरैया विधानसभा के विधायक भूदेव चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। गोराडीह कदवा मोहनपुर के शरण पहलवान ने जगदीशपुर फतेहपुर के बजरंगी पहलवान को पटखनी देकर पहले स्थान पर रहे। वहीं दूसरे स्थान पर राहुल पहलवान और तीसरे स्थान पर अंजुम पहलवान रहे। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शत्रुघ्न सिंह, भूदेव पासवान, सुनील तिवारी, मुनेश्वर पासवान, सज्जो तिवारी, विनोद तिवारी मौजूद थे।
मूल्यांकन समय पर कराने की मांग;
भागलपुर। संबद्ध कॉलेज शिक्षक संघ ने कुलपति को आवेदन देकर पार्ट वन परीक्षा 2022 की कॉपी का मूल्यांकन कार्य समय पर कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि परीक्षा संपन्न करा लिया गया है। शिक्षक राजीव मिश्र, संजय प्रसाद सिंह, शेखर राजपाल, सुभाष चंद्र यादव, डॉ अरविंद कुमार सिन्हा, प्रवीण कुमार चौधरी सहित 45 शिक्षकों ने आवेदन में कहा कि पूर्व में स्नातक पार्ट वन, टू व थ्री की परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन कार्य किया गया था, लेकिन अबतक पारिश्रमिक भुगतान विवि से नहीं किया गया है।
सुल्तानगंज। नवादा पंचायत वार्ड 13 में 15 दिनों से पेयजल संकट;
सुल्तानगंज। प्रखंड के नवादा पंचायत स्थित गोढ़ियाशी वार्ड 13 में नल-जल योजना से बनी जलमीनार की टंकी टूटने से 15 दिनों से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिनों से हमलोग दूर से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। इसकी शिकायत मुखिया और वार्ड सदस्य को किया गया है। वार्ड में पानी नहीं मिलने से ग्रामीण क्षुब्ध एवं आक्रोशित हैं।
पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार ने बताया कि टंकी टूटने के कारण 15 दिनों से जलापूर्ति बाधित है। वार्ड सदस्य सुदामा मंडल के पास ₹24000 जमा है। मंगलवार को जेई के साथ वार्ड 13 पहुंच कर ग्रामीणों के समक्ष वार्ड सदस्य को टंकी लगाने कहा गया है। इधर वार्ड सदस्य सुदामा मंडल ने बताया कि 19 दिसंबर को टंकी का एक पाट गिर जाने से टंकी दो टुकड़ों में विभक्त हो गया। मंगलवार को मुखिया प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार एवं जेई आए थे। जेई द्वारा कहा गया कि वार्ड सभा करके आप जनता से सहमति लेकर हमको आवेदन दीजिए। ताकि स्टीमेट बना सकें। कल स्टीमेट दे देंगे परसों आप टंकी लगा दें। वार्ड सदस्य ने बताया कि टंकी क्षतिग्रस्त होने से 70 घर जिसे कनेक्श…
बाराहाट (बांका)। भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित;
बाराहाट (बांका)। आगामी पांच जनवरी 2023 को मंदार से भारत जोड़ो यात्रा के आरंभ होने को लेकर रविवार को जिला इंटक कार्यालय बाराहाट में रजौन, बाराहाट, बौंसी के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई। जिसमें यात्रा के सफल संचालन को लेकर विचार विमर्श किया गया है। बैठक की अध्यक्षता इंटक के जिलाध्यक्ष विनय कापरी के द्वारा किया गया है। जिसमें बताया गया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे के द्वारा इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी। कुल मिलाकर यात्रा के सफल संचालन हेतु पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हुंकार भरी। मौके पर बाराहाट कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लोहा सिंह, सच्चिदानंद साह, मनीष कुमार घोष, शंभू प्रसाद सिंह, सुरेश कुमार साह, दिवाकर झा सहित दर्जनों अन्य लोग मौके पर मौजूद थे।
यूरिया की कालाबाजारी के विरोध में मुख्य मार्ग किया दो घंटे जाम;
नाथनगर। थाना क्षेत्र के चंपानगर स्थित नरगा चौक पर रविवार को गोसाईंदासपुर, लालुचक समेत कई इलाके के किसानों ने एकजुट होकर यूरिया की किल्लत व कालाबाजारी के विरोध में साहेबगंज-नरगा मुख्य मार्ग दो घंटे तक जाम कर नारेबाजी की। किसानों ने अपने बैलगाड़ी को सड़क के बीचोबीच रखकर टायर जलाकर जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। किसानों ने यूरिया के अवैध कारोबारी पर कार्रवाई करने की मांग की।
किसानों में मोहनपुर के पप्पू मंड़ल, लालुचक के विनोद कुमार, राजेंद्र मंडल आदि ने कहा कि सरकारी रेट यूरिया का 266 रुपये है लेकिन यहां के दुकानदार यूरिया की किल्लत दिखाकर उसे ऊंचे व मनमाने दामों पर बेच रहे हैं। जो किसान 500 रुपये देता है उसे यूरिया की पैकेट मिल जाती है। किसानों ने कहा जबतक संबंधित अधिकारी आकर ऐसे कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करेंगे तबतक हमलोग नहीं हटेंगे। वहीं महिला किसानों ने भी इस कालाबाजारी का विरोध किया व ऊंचे दाम पर यूरिया बेचने वाले दुकानदारों का लाइसेंस रद्द करने की मांग की। सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंची और आक्रोशित किसान…
कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मिलेगा प्रशिक्षण;
भागलपुर। ट्रिपल आईटी भागलपुर में हेल्थकेयर और कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग पर चल रहे फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के दूसरे हफ्ते की शुरुआत मंगलवार को हुई। 12 से 23 दिसंबर तक होने वाले कार्यक्रम के पहले हफ्ते की शुरुआत 12 दिसंबर को ऑनलाइन हुई थी। एआईसीटीई की ट्रेनिंग एंड लर्निंग एकेडमी द्वारा प्रायोजित ऑफलाइन प्रोग्राम के दूसरे हफ्ते की शुरुआत निदेशक प्रो.अरविंद चौबे, एनआईटी पटना के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.अक्षय दीपक, समन्वयक डॉ. दिलीप कुमार चौबे, डॉ. बाबुल प्रसाद तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य हेल्थकेयर, कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग के बुनियादी सिद्धांतों, प्रगति पर ज्ञान और प्रशिक्षण प्रदान करना है। निदेशक ने कहा कि यह कार्यक्रम संकाय सदस्यों, अनुसंधान विद्यानों, पीजी छात्रों के लिए फायदेमंद होगा। जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग जैसी तकनीकों का उपयोग करके डेटा के प्रसंस्करण और विश्लेषण के क्षेत्र में अनुसंधान करना चाहते हैं। स्वास्थ्य देखभाल और कृषि कार्यक्रम में प्रतिभागी स्वास्थ्य देखभाल…
कहलगांव शहर में निकाला फ्लैग मार्च;
कहलगांव नगर पंचायत में रविवार को होने वाले नगर पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को डीएसपी शिवानंद सिंह के नेतृत्व में विधि व्यवस्था संधारण और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। कहलगांव थाना परिसर से निकाली गई फ्लैग मार्च कागजी टोला, पुरानी बाजार, किरांची चौक, काजीपुरा मोहल्ला, गांगुली पार्क चौक, पूरब टोला, बस स्टैंड होते थाना परिसर पहुंच समापन हुआ। फ्लैग मार्च में इंस्पेक्टर बाई के चौहान, एनटीपीसी थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, तथा कहलगांव थाना के पदाधिकारी और जवान शामिल थे। डीएसपी शिवानंद सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी बूथों पर अधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।
एएनएम कॉलेज की छात्राओं ने ली मानव सेवा की शपथ;
अनुमंडलीय अस्पताल कहलगांव में एएनएम पाठ्यक्रम की अध्ययनरत 50 छात्राओं के लिए कैपिंग एंड लैंप लाइटिंग सेरेमनी और सेवा शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक विवेकानंद दास और एनम स्कूल की प्राचार्य अर्चना कुमारी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नर्सिंग की सभी छात्राओं ने मानव सेवा, दृढ़ता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की भावना रखने की शपथ ली। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक विवेकानंद दास ने कहा कि नर्सिंग मानव सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है। मौके डॉ. पुष्प सुधा, डॉ. संजय सिंह, अनिमा कुमारी, रानी कुमारी, मनोहर, रघुवंश, मिथलेश आदि मौजूद थे।
पल पल दिल के पास काव्य संकलन का हुआ विमोचन;
नवगछिया के गोसाई गाँव में माधुरी झा द्वारा संपादित पुस्तक पल-पल दिल के पास का महिलाओं ने विमोचन किया। माधुरी झा एवं विभूति भूषण झा स्वयं के खर्च पर स्थापित रचनाकारों के साथ- नये रचनाकारों की रचनाओं को समाहित कर पुस्तक निकालते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक अवली, इन्नर, बारहबाना और प्रभाती नाम से चार पुस्तक ला चुके हैं। पल-पल दिल के पास पुस्तक में सम्पूर्ण भारत के 51 रचनाकारों की रचनाएं हैं। दो और पुस्तक चदरिया झीनी रे झीनी और भौजिया आने को हैं। कार्यक्रम में मधुमति ठाकुर, बेली झा, संगीता ठाकुर, प्रिया झा, सरोज देवी, अतुल कुमार, कुमार गौरव, विभूति भूषण झा, तरुण कुमार, वरुण बाबुल और अनेक लोग मौजूद थे।
दुलदुलिया दुर्गा मंदिर परिसर में संत मत सत्संग का आयोजन;
प्रखंड के दुलदुलिया स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार को संतमत सत्संग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महगामा झारखंड से पधारे स्वामी श्रद्धानंद जी ने प्रवचन देते हुए कहा कि गुरु महान है। गुरु ही है जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। गुरु बिना ज्ञान संभव नहीं। अतः मनुष्य को चाहिए की वे गुरु की शरण में जाएं। प्रवचन स्वामी दिनेश बाबा,रामधारी बाबा,शंभू बाबा आदि ने दिया।जबकि गुरु भजन लक्ष्मण बाबा ने प्रस्तुत कर माहौल गुरुमय बना दिया।मंच संचालन क्षेत्रीय संत मत के आजीवन अध्यक्ष परशुराम यादव ने किया।जबकि सहयोग संजय मंडल, रामकुमार आदि ने भी किया।
नवगछिया :शिविर में दिव्यांग बच्चों को मिला उपकरण;
प्रखंड संसाधन केंद्र नवगछिया में बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के द्वारा अनुमंडल स्तरीय दिव्यांग बच्चों का सहायक उपकरण वितरण और जांच शिविर का आयोजन...
प्रखंड संसाधन केंद्र नवगछिया में बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के द्वारा अनुमंडल स्तरीय दिव्यांग बच्चों का सहायक उपकरण वितरण और जांच शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवगछिया ने किया। कुल 60 बच्चों को सहायक उपकरण वितरित की गई। शिविर में कानपुर के विशेषज्ञों ने 70 नए बच्चों को ट्राई साइकिल व्हीलचेयर और श्रवण यंत्र के लिए चिह्नित किया। शिविर में संतोष कुमार, रवीश कुमार, मनीष कुमार, रूबी कुमारी, रंजीत झा, प्रवीण कुमार, अरविंद राय, सुनील मिश्रा और ऋषिकेश की सराहनीय भूमिका रही।
होर्डिंग लगाने के लिए 20 स्थान किए गए चिह्नित;
नगर निगम शहर में होर्डिंग लगाने के लिए बीस स्थानों को चिन्हित कर लिया है। इन बीस स्थानों पर ही होर्डिंग लगाये जायेंगे। इसके अलावे शहर में एक भी जगह होर्डिंग नहीं लगाये जायेंगे। अगर अवैध रूप से किसी ने लगाने की कोशिश की तो उसके उपर कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। वहीं शहर के सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर सिर्फ सैंडिस कंपाउंड से जुड़े प्रचार - प्रसार के बोर्ड लगाये जायेंगे वह भी सुव्यवस्थित तरीके से। इधर शहर में लगे बेतरतीब तरीके से अवैध होर्डिंग को हटाने के लिए 29 अगस्त से अभियान चलेगा। इसके लिए निगम 16 कर्मियों की टीम रहेगी। इसके अलावे ट्रैक्टर,जेसीबी व कर्मी रहेंगे जो होर्डिंग को हटाने का काम करेंगे। इसके अलावे जिला बल की पुलिस और मजिस्ट्रेट की भी तैनाती होगी। होर्डिंग शाखा प्रभारी शब्बीर अहमद ने बताया कि यह अभियान 25 दिन से अधिक चलेगा। उन्होंने बताया कि निगम इसके लिए शुल्क तय करेगी। जहां होर्डिंग लगाए जाएंगे उसमें अगलीगंज चौक- गुड्हट्टा चौक- मोजाहिदपुर चौक- शीतला स्थान चौक- स्टेशन चौक- बस स्टैंड चौक- घंटाघर चौक- कचहरी चौक-तिलकामांझी चौक- जीरो माइल चौक- म…
टपुआ दियारा में जलस्तर बढ़ने से कटाव बढ़ा;
पीरपैंती। प्रखंड के सर्वाधिक कटाव प्रभावित टपुआ दियारा में गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। जिससे जगह-जगह कटाव भी हो रहा है। गंगा किनारे स्थित जमीन भी लगातार दरक रही है तथा धंसना भी गिर रहा है। जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि विभाग द्वारा शीघ्र ही कोई ठोस उपाय नहीं किया गया तो गांव पर खतरा बढ़ जाएगा। अभी एक मात्र बुनियादी विद्यालय टपुआ पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि उसको बचाने की कवायद की गई है। कटाव निरोधी कार्य कराए गए हैं। सोमवार को जहां कटाव हुआ था वहां का स्थल निरीक्षण बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष राजीव रंजन चौधरी, एसडीओ मुकेश कुमार तथा जेई विक्रम कुमार ने कर स्थिति का जायजा लिया था। मंगलवार को कटाव स्थल पर बंबू रौल व बेड रौल तथा नायलॉन क्रेट से कटाव निरोधी कार्य कराया गया। ग्रामीण सुबोध यादव, महेश्वर साह, निर्मल यादव, अटल पासवान, भगवान मंडल ने कहा कि बंबू और बेड रौल से काम नहीं चलेगा। एनटी रोजन का ठोस कार्य कराना होगा तभी यह कारगर होगा।
सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित;
जीविका कार्यालय सुल्तानगंज में गुरुवार को पारिवारिक आहार विविधता अभियान के तहत सम्मान और पुरस्कार वित्तरण समारोह का आयोजन डॉ अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे आहार विविधता पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले, सर्वश्रेष्ठ तीन ग्राम संगठनों के तीन पदासीन सदस्य, मुस्कान ग्राम संगठन, महेशी के बबिता देवी, हेमलता देवी, सुमन कुमारी। प्रतिज्ञा ग्राम संगठन, खानपुर की फूलकुमारी देवी, सरिता देवी, किरण कुमारी, प्रगति ग्राम संगठन की रीना देवी, शशी प्रिया, कंचन देवी, सर्वश्रेष्ठ तीन सीएनआरपी ममता देवी, शिवानी सिंह, कुसुम देवी एवं सर्वश्रेष्ठ तीन परियोजना कर्मियों सुभाष प्रसाद वर्मा, श्वेता कुमारी और मुन्नी कुमारी को पुरस्कार दिया गया।
चुटेश्वर नाथ मंदिर, बांका (Chuteshwar Nath Temple) -Banka
चुटेश्वर नाथ मंदिर बांका जिले में स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर शंभूगंज ब्लाक में चुटिया गांव में स्थित है। आप यहां पर घूमने के लिए आ सकते हैं। यह मंदिर एक ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है। मंदिर तक जाने के लिए सीढ़ियां बनी हुई है। यहां पर आपको बड़ी-बड़ी चट्टानें देखने के लिए मिलती है। यह मंदिर प्राचीन है। मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग विराजमान है।
मंदिर के नीचे आपको एक तालाब देखने के लिए मिलता है और यहां पर राम मंदिर भी देखने के लिए मिलता है। मंदिर के आसपास का नजारा बहुत अच्छा है। यहां पर आकर अच्छा लगता है। आप यहां पर आकर अच्छा समय बिता सकते हैं। यहां पर सावन सोमवार और महाशिवरात्रि में बहुत सारे लोग घूमने के लिए आते हैं।
Chuteshwar Nath Temple, Bankaश्रावणी मेला: सुल्तानगंज में आज दोपहर बाद मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक, चार जगहाें पर बनाई गई है पार्किंग;
सुल्तानगंज में श्रावणी मेला का उद्घाटन 14 जुलाई काे हाेगा। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हाे गई है। मेला का उद्घाटन सूबे के डिप्टी सीएम की ओर से करने की संभावना है। सुल्तानगंज में नमामि गंगे घाट पर पर्यटन विभाग की ओर से मंच तैयार किया गया है।
काेराेना की वजह से दाे साल बाद मेला लग रहा है, ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना है। इसके लिए पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। धांधी-बेलारी में रैन शेल्टर भी बन गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयाेजन भी हाेगा। कला, संस्कृति व युवा विभाग के निदेशक ने भागलपुर, बांका, मुजफ्फरपुर व वैशाली के डीएम काे जानकारी दी है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भागलपुर, बांका, मुजफ्फरपुर व वैशाली के लिए क्रमश: 10 लाख, 10 लाख, 10 लाख और 8 लाख रुपए दिये गए हैं। इस बार धांधी-बेलारी के अलावा नमामि गंगे घाट पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हाेगा।
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि डिप्टी सीएम मेले का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए हर स्तर पर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। मंगलवार को सदर एसडीएम धनंजय कुमार, नप के कार्यपालक पदाध…
पथ निर्माण मंत्री आज कांवरिया पथ का निरीक्षण करेंगे;
बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन सात जुलाई को सुल्तानगंज आएंगे। मंत्री कांवरिया पथ का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा श्रावणी मेला को लेकर सड़कों की स्थिति की जानकारी विभाग के अधिकारियों से लेंगे। विभागीय स्तर पर मंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही है। भाजपा के जिला अध्यक्ष रोहित पांडेय ने बताया कि गनगनिया में भाजपा कार्यकर्ता मंत्री का स्वागत करेंगे। का दिन के 11 बजे सुल्तानगंज में कांवरियां पथ अवलोकन हेतु आगमन होने जा रहा है । उनका स्वागत हम सभी भाजपा कार्यकर्ता गनगनिया में मंगलम जी के आवास के पास करेंगे। अतः आप सभी कार्यकर्ता सादर आमंत्रित है।
बीएयू 22 जिलों में करायेगा प्राकृतिक खेती;
बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) राज्य के 22 जिलों में प्राकृतिक खेती करेगा। इसके साथ-साथ किसानों को भी इसके लिये तैयार किया जायेगा। बीएयू में प्राकृतिक खेती को लेकर जमीन को आवंटित कर दिया गया है। इसकी तैयारी भी हो रही है। खरीफ की फसल धान की खेती भी इस विधि से शुरू की जायेगी। यह न सिर्फ सबौर, बल्कि बीएयू के सभी 22 कृषि विज्ञान केन्द्रों में एक-एक एकड़ में शुरू की जायेगी। यह जानकारी निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आरके सोहाने ने दी।
उन्होंने बताया कि नीति आयोग की प्राकृतिक खेती योजना के अनुसार इस खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। पहले केवीके में सफल प्रयोग किया जायेगा और उसका डेमो किसानों को भी दिखाया जायेगा। उसके बाद अगले साल से किसानों को भी इस खेती को करने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। इसके लिये प्राकृतिक खेती के विशेषज्ञ और तमिलनाडु निवासी डॉ. केईएन राघवन को बीएयू ने बुलाया है। निदेशक प्रसार शिक्षा ने कहा कि देश में यह पहला कृषि विश्वविद्यालय है, जहां प्राकृतिक खेती की शुरुआत सबसे पहले की जा रही है।
श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेगी सभी ट्रेनें;
श्रावणी मेला के दौरान भागलपुर रूट से गुजरने वाली तमाम ट्रेनें सुल्तानगंज स्टेशन पर 2 मिनट रुकेंगी। बुधवार को पूर्व रेलवे ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन में कहा गया है ऐसी ट्रेनें जो अभी सुल्तानगंज स्टेशन पर नहीं रुकती है (8 ट्रेनें) उसकी भी मेला अवधि तक सुल्तानगंज में 2 मिनट का स्टॉपेज रहेगा। स्टॉपेज 14 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक रहेगा।