प्रकृति की गोद में बसे जमालपुर काली पहाड़ी से सटे धरहरा प्रखंड का बरमसिया झरना आकर्षण का केंद्र है। जमालपुर, मुंगेर, धरहरा सहित आसपास के दर्जनों गांव के लोग रोजाना यहां आकर झरने में स्नान करने का लुफ्त उठाते हैं। झरने में रोजाना स्नान करने के बाद लोग झरने के जल को घर ले जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि पहाड़ से निकलने वाला मीठा जल पेट से संबंधित बीमारियां दूर करने में सहायक है। खाना बेहतर तरीके से पच जाता है। झरने के पानी से आसपास के खेतों में सिचाई भी होती है।
इस तरह के दर्जनों झरने इस पहाड़ी में है। बरमसिया का इलाका बिल्कुल कश्मीर की तरह है। यहां पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। अगर पर्यटक स्थल का दर्जा मिल जाए तो जमालपुर व धरहरा के स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।