पाइपलाइन के काम के कारण पिछले कई दिनों से बरारी रोड बदहाल है। माउंट कार्मेल स्कूल के आगे बढ़ने पर हाउसिंग बोर्ड कालोनी से लेकर लगभग 500 मीटर तक पक्की सड़क ऐसी हो गई है कि इसपर पैदल चलना भी दुभर हो गया है। यह सड़क शहर की तमाम सड़कों से सबसे अच्छी सड़क मानी जाती थी। सड़क पर एक भी गड्ढे नहीं थे। लेकिन पाइप बिछाने के कारण सड़क काट दी गयी है। अब भी पाइपलाइन का काम चल ही रहा है। जेसीबी से काम कराया जा रहा है। सड़क की इस बदहाली के कारण बारिश होने के बाद कीचड़ तो धूप होने के बाद धूल ही धूल होती है।
इस सड़क पर नए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक इंजीनियरिंग कालेज परिसर में बन रहे इंटकवेल से पानी लाने के लिए मेन पाइपलाइन बिछायी जा रही है। इस पाइप की मोटाई अधिक है और इसके कारण सड़क अधिक चौड़ाई में काटी जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो महीने से इस सड़क पर काम चल रहा है। काम धीमा होने के कारण लोगों की समस्या बनी हुई है। काटी गई सड़क की मरम्मत भी नहीं की जा रही है। बारिश होने के बाद पक्की सड़क पर न सिर्फ कीचड़ हो जाता है बल्कि बाइक से आने जाने के दौरान लोग स्लीप भी कर रहे …