12 जुलाई को होने वाले तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के 63वां स्थापना दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने विश्वविद्यालय अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय वेश्म में समीक्षा बैठक की।
प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार ने अधिकारियों से स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को लेकर अब तक की गई तैयारी की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। डीएसडब्लू प्रो. राम प्रवेश सिंह और रजिस्ट्रार डॉ निरंजन प्रसाद यादव ने प्रोवीसी को आयोजन को लेकर सभी स्तरों पर की जा रही तैयारियों से अवगत कराया। टीएमबीयू का 63वां स्थापना दिवस समारोह 12 जुलाई को सीनेट हॉल में मनाया जाएगा। भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि टीएमबीयू के पूर्व कुलपति प्रो. क्षमेंद्र कुमार सिंह और केंद्रीय विश्वविद्यालय रांची के पूर्व वीसी प्रो. नन्द कुमार यादव इंदु को विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में आमंत्रित किया गया है।
पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में पूर्व…