बिहार राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भागलपुर की टीम मोतिहारी रवाना हुई इसकी जानकारी देते हुये। संघ के महासचिव राजेश कुमार साह ने बताया कि 21 से 22 मई 2022 तक मोतिहारी के खेल भवन में बिहार राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता (सब जूनियर, कैडेट व जूनियर ) आयोजित हो रही है जिसमे भाग लेने के लिए ये खिलाड़ी रवाना हो रहे हैं। ये खिलाड़ी अंडर 14, अंडर 17 और जूनियर के भी हैं।
इन सभी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन केलिए कार्मेल स्कूल कि प्राचार्या सिस्टर सेंड्रा, उपप्रचार्या सिस्टर आशा व सुपीरियर सिस्टर मेरिशियन तथा संघ के सभी पदाधिकारियों अध्यक्ष डॉ तपन घोष आदि ने शुभकामनायें दी।