टूटे कूड़ेदान बदलें, चौड़ी सड़क पर लगावाएं;

नगर निगम के सिटी मैनेजर रवीश चन्द्र वर्मा ने रविवार को शहर के दक्षिणी क्षेत्र में साफ-सफाई का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कई जगह सड़कों पर कूड़ेदान बेतरतीब ढंग से रखा हुआ पाया। इस बारे में उन्होंने फौरन जोनल प्रभारी हसन खान से बात की और सभी कूड़ेदान को व्यवस्थित तरीके से लगवाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जो टूटे हुए कूड़ेदान हैं उसकी रिपेयरिंग के लिए गोदाम भिजवा दें और उसकी वजह वहां से दूसरा डस्टबीन लेकर लगवाएं। यह भी निर्देश दिया गया कि सड़क पर जहां जगह कम है वहां डस्टबीन न लगवाएं। जगह बदलकर उन जगहों पर डस्टबीन लगवाएं जहां अपेक्षाकृत जगह अधिक होगी।

Read more about टूटे कूड़ेदान बदलें, चौड़ी सड़क पर लगावाएं;
  • 0

प्लास्टिक मुक्त भागलपुर अभियान के दौरान एक हजार थैले बांटे;

लायंस क्लब ऑफ भागलपुर स्मार्ट सिटी की ओर से रविवार को प्लास्टिक मुक्त भागलपुर अभियान की शुरुआत की गयी। अध्यक्ष कृष्णा गोयल की अध्यक्षता में वेरायटी चौक से खलीफाबाग के बीच लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक से दूर रहने का आग्रह किया गया। अध्यक्ष ने दावा किया कि भागलपुर में पहली हमारी संस्था है जिसने लोगों के बीच एक हजार थैला बांटकर इस अभियान को चलाया और सरकार की इस मुहिम का पालन करने की अपील की गयी। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत आईएमए के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह, सचिव डॉ. बिहारी लाल, ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के पीआरओ दीपक शर्मा व भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष मोंटी जोशी ने संयुक्त रूप से किया। आशीष सर्राफ, अभिषेक सफर, तेजेश शर्मा, राहुल छापोलिका, सूरज अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Read more about प्लास्टिक मुक्त भागलपुर अभियान के दौरान एक हजार थैले बांटे;
  • 0

वैश्य सुरक्षा एक्ट की मांग;

वैश्य चेतना समिति की जिलास्तरीय बैठक रविवार को तिलकामांझी में की गयी। जिसमें वैश्य समाज को लूट, हत्या, अपहरण आदि के विरूद्व एकजुट होने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने सरकार से वैश्य सुरक्षा एक्ट लागू करने की मांग की गयी। बैठक के बाद भागलपुर के व्यवसायी देवकीनंदन झुनझुनवाला के बेटे अजित तुलस्यान झुनझुनवाला की पत्नी देवकीनंदन की हत्या बंगलुरु में होने के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला गया और बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी। इस मौके पर डॉ. संजीव पोद्दार, नंदकिशोर पोद्दार, मंजू देवी, चंदन कुमार साह आदि मौजूद थे।

Read more about वैश्य सुरक्षा एक्ट की मांग;
  • 0

राष्ट्रीय व प्रांतीय कार्यक्रमों में भागलपुर की बढ़ेगी भागीदारी: राष्ट्रीय अध्यक्ष,

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी संगठनात्मक दौरे पर रविवार को भागलपुर पहुंचे। इस दौरान स्थानीय पदाधिकारी अभिषेक जैन के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लाखोटिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित चमरिया, राष्ट्रीय महामंत्री प्रशांत खंडेलिया, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विकास खंडेलिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष अमित खेमका, प्रांतीय महामंत्री निखिल चिरानिया का स्वागत अंग वस्त्र व बुके देकर किया गया। स्थानीय एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भागलपुर शाखा सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है व आने वाले राष्ट्रीय व प्रांतीय कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी देगी। उन्होंने शाखा अध्यक्ष अभिषेक जैन को बेहतर कार्य करने के लिए अपना पिन देकर सम्मानित किया।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमित चमरिया ने कहा कि निकट भविष्य में भागलपुर शाखा और भी अधिक ऊर्जा के साथ सभी काम करेगा। राष्ट्रीय महामंत्री महिला शाखा गठन करने पर बधाई देते हुए बताया कि इस वर्ष पूरे बिहार प्रांत में यह प्रथम महिला शाखा का गठन हुआ है। प्रांतीय अध्यक्ष विकास खंडेलिया ने नवग…

Read more about राष्ट्रीय व प्रांतीय कार्यक्रमों में भागलपुर की बढ़ेगी भागीदारी: राष्ट्रीय अध्यक्ष,
  • 0

कहलगांव के पड़ाव संघ की टोली का विधायक ने किया स्वागत,

कहलगांव के उत्तरवाहिनी गंगा तट से जल भरकर बाबा बासुकीनाथ की यात्रा पर निकले पड़ाव संघ के कांवरियों का कहलगांव विधायक पवन यादव की अगुवाई में सन्हौला वासियों ने स्वागत किया। शिव मंदिर परिसर में कांवरियों के सुबह से दोपहर तक के पड़ाव में विधायक पवन यादव के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। विधायक की अगुवाई में सिलहन खजुरिया पंचायत के पूर्व मुखिया सुभाष भगत, उप मुखिया संतोष भगत, विधायक प्रतिनिधि पवन चौधरी, पूर्व मुखिया कुलदीप मंडल, फाजिलपुर सकरामा की पंचायत समिति सदस्या इत्रा देवी, पूर्व मुखिया अनुज झा, नवीन पासवान, पूर्व मुखिया सोनुडीह सुरेन्द्र मंडल, कौशल तांती,जितेंद्र साह, संदीप कुमार,राजेश यादव,राजू सिंह, मुकेश झा आदि कांवरियों की सेवा में तत्पर रहे। पड़ाव संघ के अध्यक्ष संतोष चौधरी,गौतम चौधरी ने बताया की पड़ाव संघ की 110 वी कावर यात्रा उत्तरवाहिनी गंगा तट कहलगांव से निकलकर दूसरी सोमवारी को फौजदारी बाबा बासुकीनाथ पर जल चढ़ाएगी।

Read more about कहलगांव के पड़ाव संघ की टोली का विधायक ने किया स्वागत,
  • 0

खुशनूमा हुआ मौसम तो उमड़ी कांवरियों की भीड़, केसरियामय हुआ सुल्तानगंज;

इस साल श्रावणी मेला में मौसम के हिसाब से गुरुवार का दिन कांवरियों के लिए बेहतर रहा। आसमान में छाये बादल और बीच-बीच में होती रही झमाझम बारिश से कांवरियों के हौसले बुंलद दिखे। बारिश में कांवरियों के बोल बम के नारों से पूरा मेला परिसर दिनभर गूंजता रहा। खुशनूमा मौसम मिला तो कांवरियों की संख्या भी बढ़ी। गुरुवार को 65058 हजार से अधिक कांवरिये सुल्तानगंज से देवघर के लिए रवाना हुए। सुल्तानगंज मेला क्षेत्र गुरुवार को केसरियामय हो गया था। कांवरियों में उत्साह देखते ही बन रहा था।

सुल्तानगंज में जल भरकर देवघर जाने वालों में हजारों कांवरिये ऐसे थे, जो दूसरी सोमवारी को जल चढ़ायेंगे। इसे लेकर नमामि गंगे घाट (जहाज घाट) में दिनभर कांवरियों की भीड़ लगी रही। सीढ़ी घाट से भी कांवरिये जल लेकर देवघर के लिए रवाना हुए। गोरखपुर से आए अमित पांडेय, गोलू पासवान, विकास पासवान और विशाल पासवान ने बताया कि वह सोमवार को बाबा को जल चढ़ायेंगे। अगर पहले देवघर पहुंच गये तो रात में कहीं रुक जायेंगे। कांवरियों के लिए आज का मौसम बहुत अच्छा है। सहरसा के राजीव कुमार और रूसेन्द्र कुमार ने बताया कि 12 लोगों…

Read more about खुशनूमा हुआ मौसम तो उमड़ी कांवरियों की भीड़, केसरियामय हुआ सुल्तानगंज;
  • 0

कल फिर रेलवे मनायेगा आजादी का अमृत महोत्सव;

भागलपुर। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को फिर रेलवे आजादी का महोत्सव मनायेगा। इस महोत्सव के उपलक्ष्य में आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन से जुड़े कई कार्यक्रम होंगे। इसमें मालदा रेल डिवीजन के डीआरएम यतेंद्र कुमार के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। यह जानकारी स्टेशन अधीक्षक राजीव शंकर ने दी है। बता दें कि 18 जुलाई को आइकॉनिक सप्ताह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ हुआ था। इस आइकॉनिक सप्ताह समारोह के विभन्नि कार्यक्रमों में इस ऐतिहासिक महत्व वाले भागलपुर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों दोनों पर ही फोकस किया गया था।

Read more about कल फिर रेलवे मनायेगा आजादी का अमृत महोत्सव;
  • 0

सत्र को ठीक करना विश्वविद्यालय की चुनौती;

भागलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सह संयोजक कुणाल पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालय न तो छात्रों की समस्या का समाधान कर पा रहा है न तो अपने कर्मचारियों का। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के पदाधिकारी खुद चाहते हैं कि विश्वविद्यालय लंबे समय तक बंद रहे, ताकि वह अपना छुट्टी मना सकें। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी परीक्षाओं व सभी कक्षाओं को रद्द कर दिया गया, जो निंदनीय है। एक तरफ छात्रों का सत्र विलंब से चल रहा है। उनके सत्र को ठीक करने की चुनौती विश्वविद्यालय के समक्ष है। लेकिन यहां तो परीक्षा को भी रद्द कर दिया जाता है, ऐसे में छात्रों के भविष्य का क्या होगा।

Read more about सत्र को ठीक करना विश्वविद्यालय की चुनौती;
  • 0

कहलगांव व्यापार मंडल का मतदान चार अगस्त को  नामांकन 22 एवं 23 जुलाई को;

कहलगांव व्यापार मंडल के अध्यक्ष और प्रबंध समिति के सदस्यों के कुल 13 पदों का निर्वाचन के लिए मतदान चार अगस्त को होगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन प्रपत्र प्रखंड कार्यालय से दिया जा रहा है। 22 एवं 23 जुलाई को नामांकन दाखिल होगा। नामांकन की संवीक्षा 25 एवं 26 जुलाई को होगी। नाम वापस लेने की तिथि 28 जुलाई को निर्धारित है। मतदान चार अगस्त को प्रखंड कार्यालय स्थित लोहिया भवन में होगा। मतदान पश्चात मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल कुल 207 मतदाता है।

Read more about कहलगांव व्यापार मंडल का मतदान चार अगस्त को  नामांकन 22 एवं 23 जुलाई को;
  • 0

आज बरारी क्षेत्र में 10 से 2 बजे तक नहीं रहेगी बिजली;

भागलपुर। बरारी क्षेत्र में शुक्रवार को फिर मेंटेनेंस के लिए बिजली काटी जाएगी। हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास एबी केबल को चार्ज करने के साथ-साथ और भी कुछ काम कराए जाएंगे। सहायक अभियंता प्रणव कुमार मिश्रा ने बताया कि दिन के 10 बजे से 2 बजे तक बरारी फीडर को बंद रखा जाएगा। सभी काम पूरे होने के बाद बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

Read more about आज बरारी क्षेत्र में 10 से 2 बजे तक नहीं रहेगी बिजली;
  • 0

कहलगांव पड़ाव संघ की कांवर यात्रा में तीन हजार कांवरियों का जत्था निकला;

कहलगांव पड़ाव संघ की 110 वीं कांवर यात्रा बुधवार शाम 6 बजे बासुकीनाथ धाम के लिए धूमधाम से निकली। कहलगांव उत्तरवाहिनी गंगा तट से जल भरकर तीन हजार शिव भक्त यात्रा में शामिल हुए।  कांवर यात्रा में करीब आधा दर्जन डीजे और पड़ाव संघ की यात्रा में शामिल नामचीन कलाकारों के द्वारा गाए गए भजनों पर सांसद अजय मंडल, विधायक  पवन कुमार यादव, पूर्व विधायक पीरपैंती अमन कुमार समेत सैकड़ों  शिव भक्त भजनों पर झूमते शिव भक्तों का उत्साहवर्धन करते रहे।

किला दुर्गा स्थान से लेकर  पुरानी बाजार, स्टेशन चौक, बस स्टैंड तक  कांवर यात्रा  को देखने के लिए  बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। इस दौरान कांवरियों पर फूल बरसाई जाती रही। पड़ाव संघ के अध्यक्ष संतोष चौधरी ने बताया कि  कांवर यात्रा में पांच हजार शिव भक्तों की व्यवस्था की गई है। कांवर यात्रा में 51 फीट का कांवर आकर्षण का केंद्र था। जिस पर समुद्र मंथन का दृश्य अंकित किया गया है। इसे 26 बम एक साथ कंधे पर लेकर चल रहे है।  कांवर यात्रा में सुरजीत अलबेला, मेघना शर्मा, ब्यूटी पांडे, रूपेश राज, ऋषिका …

Read more about कहलगांव पड़ाव संघ की कांवर यात्रा में तीन हजार कांवरियों का जत्था निकला;
  • 0

बैठक में नल जल योजना को लेकर दिए निर्देश;

प्रखंड सभागार में बुधवार को बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू ने मुखिया सहित अन्य कर्मी के साथ बैठक की। बैठक में नल जल योजना, पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किए गए नल जल योजना का अनुपालन, कुआं जीर्णोद्धार, वार्ड गठन और प्रभार, प्रधानमंत्री आवास योजना, आवास प्लस की दूसरी किस्त अंतरण की स्थिति, सहित अन्य एजेंडा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Read more about बैठक में नल जल योजना को लेकर दिए निर्देश;
  • 0

टीएमबीयू प्रदर्शन से कामकाज ठप, पढ़ाई बाधित;

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में एक तरफ जहां स्थायी कुलपति की मांग को लेकर छात्र राजद अनिश्चितकालीन तालाबंदी जारी है, वहीं 13 सूत्री मांगों को लेकर कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारियों की भी अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। इससे छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ विश्वविद्यालय के अन्य कामकाज ठप है।

छात्र राजद ने बुधवार को प्रभारी कुलपति प्रो. हनुमान पाण्डेय की बर्खास्तगी और स्थायी कुलपति की नियुक्ति की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रभारी कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। तालाबंदी का नेतृत्व छात्र राजद की विश्वविद्यालय के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने किया। दिलीप कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार पूरी तरह से शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने पर तुली हुई है। उन्हें छात्रों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। इस मौके पर छात्र राजद के प्रदेश महासचिव सह टीएमबीयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शांतनु राउत ने भी अपने विचार रखे। तालाबंदी के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के साथ-साथ एसएसवी कॉलेज कहलगांव, पीबीएस कॉलेज बांका, जीबी कॉलेज नवगछिया में भी प्रभारी कुलप…

Read more about टीएमबीयू प्रदर्शन से कामकाज ठप, पढ़ाई बाधित;
  • 0

बकाया भुगतान के लिए निगम में मजदूरों का हंगामा;

नाला उड़ाही में काम करने वाले लगभग ढाई सौ मजदूरों ने बुधवार को निगम कार्यालय में हंगामा कर दिया। नगर निगम कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर लोगों को आने जाने से रोक दिया गया और अंदर नगर आयुक्त डा. योगेश कुमार सागर के कार्यालय के बाहर नारेबाजी करने लगे। मजदूरों के रवैये को देखते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने आदमपुर थाने की पुलिस को सूचित किया। पुलिस पहुंची तो हंगामा कर रहे मजदूरों को शांति पूर्वक बात करने को कहा। फिर नगर आयुक्त के आश्वासन के बाद मजदूर निगम से वापस हुए।दरअसल इन मजदूरों ने तीन महीने तक शहर के अलग-अलग जोन में नाला उड़ाही का काम किया था। पूर्व नगर आयुक्त के आदेश के अनुसार इन मजदूरों को साप्ताहिक भुगतान किया जाना था। लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों ने साप्ताहिक भुगतान नहीं किया। अब जब मजदूरों ने लगभग एक महीना पहला काम पूरा कर लिया है तब भी भुगतान नहीं हुआ है। मजदूरों का कहना था कि उनलोगों को बुधवार को भुगतान लेने के लिए बुलाया गया था। लेकिन आज जब कार्यालय पहुंचे तो बताया गया कि अभी तक फाइल का निष्पादन नहीं हुआ है। नाला उड़ाही के लिए इस साल 39 लाख का बिल दिया गया है। इसक…

Read more about बकाया भुगतान के लिए निगम में मजदूरों का हंगामा;
  • 0

बाजार और तातारपुर में छह घंटे बिजली गुल;

शहर के मुख्य बाजार और तातारपुर इलाके में बुधवार को छह घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। इस कारण भीषण गर्मी में लोग परेशान रहे। हालांकि बिजली कंपनी ने एक दिन पहले बिजली आपूर्ति बंद करने की घोषणा की थी, लेकिन दोपहर 11 से तीन बजे तक ही काम कराने की बात कही गई थी। यह काम शाम छह बजे के बाद खत्म हुआ। दरअसल, मोजाहिदपुर पावर हाउस सबस्टेशन में हॉस्पिटल फीडर का ब्रेकर बदला जा रहा था, इसके लिए बिजली आपूर्ति बंद रखी गई थी।

मोजाहिदपुर पावर सबस्टेशन में सबसे पहले हॉस्पिटल फीडर की बिजली 11.50 बजे बंद की गई। इसके बाद 1.15 बजे पूरे सबस्टेशन की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। इस कारण रेलवे को भी बिजली आपूर्ति बंद हो गई। हालांकि रेलवे फीडर की बिजली शाम 4.35 बजे बहाल कर दी गई, लेकिन हॉस्पिटल फीडर की बिजली आपूर्ति शाम के 6.10 बजे बहाल की गई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इस बीच भीषण गर्मी में लगभग 25 हजार लोग परेशान रहे। लंबे समय तक बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को पानी का संकट भी झेलना पड़ा। लोगों के घरों में लगे एसी और कूलर ठप पड़े रहे। कई लोगों के घरों में इनवर्टर भी एक-दो घंटे में जवाब द…

Read more about बाजार और तातारपुर में छह घंटे बिजली गुल;
  • 0

दही, धी, लस्सी, मट्ठा, आटा और गुड़ हुआ महंगा, भागलपुर में आज का बाजार भाव;

पैक्ड दही, लस्सी, मट्ठा आदि पर केंद्र सरकार ने पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय का असर आम लोगों पर पडऩे लगा है। बिहार स्टेट मिल्क को-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड ने 18 जुलाई से ही पैक्ड दही, लस्सी और मठ्ठा की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा कर दी। बिहार स्टेट मिल्क को-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के निर्देशानुसार सुधा ने भी लस्सी, दही, मठ्ठा आदि के सभी साइज के कीमतों में वृद्धि कर दी है।

समान पूर्व मूल्य वर्तमान मूल्य

लस्सी 150 एमएल 10 रुपये 12 रुपयेलस्सी 180 एमएल 15 रुपये 15 रुपयेलस्सी 200 एमएल 20 रुपयेमैंगो लस्सी 140 एमएल 10 रुपये 12 रुपयेमैंगो लस्सी 200 एमएल 18 रुपयेछाछ 180 एमएल 10 रुपये 12 रुपयेमिस्टी दही 80 ग्राम 10 रुपये 12 रुपयेमिस्टी दही 100 ग्राम 15 रुपये 18 रुपयेमैंगो दही 100 ग्राम 15 रुपये 18 रुपयेप्लेन दही 200 ग्राम 25 रुपये 30 रुपयेप्लेन दही 400 ग्राम 45 रुपये 50 रुपयेपाउच दही 1000 ग्राम 65 रुपये 72 रुपये

सुधा डेयरी के एमडी हेमेंद्र कुमार ने कहा कि पैक्ड दही, लस्सी और मठ्ठा पर पांच फीसदी जीएसटी लगाने के केंद्र सरकार क…

Read more about दही, धी, लस्सी, मट्ठा, आटा और गुड़ हुआ महंगा, भागलपुर में आज का बाजार भाव;
  • 0

कहलगांव: पेयजल आपूर्ति तीसरे  दिन भी  रही बाधित;

कहलगांव प्रखंड के अनादीपुर गांव के पास निर्मित बहुद्देशीय ग्रामीण जलापूर्ति योजना से मंगलवार को तीसरे दिन भी जलापूर्ति बाधित रही। कहलगांव और पीरपैंती के आर्सेनिक प्रभावित 141 गांवों के करीब 60 हजार घरों के तीन लाख लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। बताया जाता है कि पीएचईडी के अधीन पेयजल संचालित कर रही जेएमसी कंपनी द्वारा बकाया भुगतान की मांग को लेकर जलापूर्ति बाधित कर दी गई। पीएचईडी के कनीय अभियंता जय कुमार जय ने बताया कि कंपनी को पत्राचार के माध्यम से 24 घंटे के अंदर जलापूर्ति शुरू करने का अल्टीमेटम दिया गया है। जलापूर्ति नहीं करने की स्थिति में कंपनी के खिलाफ इकरारनामा के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read more about कहलगांव: पेयजल आपूर्ति तीसरे  दिन भी  रही बाधित;
  • 0

29 माह में सिर्फ 4 दिन ऑफिस में आए बिहार यूनिवर्सिटी के VC, भागलपुर विवि में नहीं जाने को लेकर कई बार आंदोलन;

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित BRA बिहार विवि के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय अपने 29 महीने के कार्यकाल में सिर्फ चार दिन दफ्तर आये हैं। अपने आवास से ही विवि के कार्य कर रहे हैं। कुलपति हनुमान पांडे को शायद राजभवन के उस निर्देश की कोई चिंता नहीं है जिसमें पदाधिकारियों को रोज अपने कार्यालय में बैठने का निर्देश दिया गया था।

प्रो हनुमान पांडे ने बिहार विवि में 12 मार्च 2020 को योगदान किया था। योगदान करने के तीन दिन तक वह अपने विवि स्थित दफ्तर आये। इसके बाद कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया और विवि बंद हो गया। तब से वे विश्वविद्यालय के मुख्यालय में स्थित कार्यालय में नहीं आए। जबकि उनके आवास और कार्यालय के बीच एक सड़क की चौड़ाई भर का फासला है। जब उनसे पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उनसे बात नहीं हो सकी।

कुलपति के दफ्तर में नहीं बैठने को लेकर बिहार विवि में सवाल खड़े होने लगे हैं। कई छात्र संगठनों ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद वीसी ने अपने कार्यालय में पूजा कराई और उसके बाद एक दिन के लिए प्रवेश किया। उल्लेखनीय है कि राजभवन ने वर…

Read more about 29 माह में सिर्फ 4 दिन ऑफिस में आए बिहार यूनिवर्सिटी के VC, भागलपुर विवि में नहीं जाने को लेकर कई बार आंदोलन;
  • 0

जीबी कॉलेज में दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे शिक्षकेत्तरकर्मी;

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के आह्वान पर जीबी कॉलेज इकाई में दूसरे दिन मंगलवार को भी सभी शिक्षकेतर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर धरनास्थल पर बैठे रहे। शिक्षकेत्तर संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल एवं सचिव मनोज कुमार सिंह एवं अन्य कर्मचारी मौके पर उपस्थित थे।

Read more about जीबी कॉलेज में दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे शिक्षकेत्तरकर्मी;
  • 0

कहलगांव पड़ाव संघ की 110वीं कांवर यात्रा आज निकलेगी;

कहलगांव पड़ाव संघ की 110वीं ऐतिहासिक कांवर यात्रा बुधवार अपराह्न में निकलेगी। 109 वर्षों से लगातार पड़ाव संघ के बैनर तले कहलगांव से बासुकीनाथ धाम तक सावन में कांवर यात्रा निकाली जाती रही है। इस कांवर यात्रा में हजारों शिवभक्त समूह में कांवर लेकर पैदल जाते हैं ।

पड़ाव संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि कांवर यात्रा में पांच हजार शिवभक्त शामिल होंगे। कांवर यात्रा में 51 फीट का कांवर आकर्षण का केंद्र होगा। उक्त कांवर में समुद्र मंथन का दृश्य अंकित किया गया है, जिसे 26 बम एक साथ कंधे पर लेकर चलेंगे। उन्होंने बताया कि 20 से 25 जुलाई तक कांवर यात्रा में सुरजीत अलबेला, मेघना शर्मा, ब्यूटी पांडे, रूपेश राज, ऋषिका राज, रानी कौर, मुकुल आनंद आदि गायकों द्वारा पूरे रास्ते भर रंगारंग, भजन, संकीर्तन किया जाएगा। वहीं अजीत सिंह ग्रुप के वादन रहेंगे तो कानपुर के आनंद गुप्ता की टीम द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की जाएगी। 20 जुलाई की रात्रि घोघा में सांसद अजय मंडल द्वारा कांवरियों को खाने ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। 21 जुलाई को दिन में सन्हौला में विधायक पवन यादव द्वारा …

Read more about कहलगांव पड़ाव संघ की 110वीं कांवर यात्रा आज निकलेगी;
  • 0

सिमराहा के ढाई सौ लोगों को ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी के कारण नहीं मिल रही बिजली; 

खेरेहिया पंचायत के वार्ड बारह में पिछले तीन दिनों से ट्रांसफार्मर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण करीब ढाई सौ लोगों को बिजली पानी नहीं मिल रहा है। जिससे उपभोक्ताओं में नाराजगी है।

सिमराहा गांव के वार्ड 12 में पिछले दिन दिनों से ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी आ गयी है जिसके कारण कभी वोल्टेज बढ़ता है तो कभी घटता है। जिसके कारण लोगों को नियमित बिजली नहीं मिल रही है। बिजली नहीं मिलने के कारण समय पर पानी भी नहीं चल रहा है। पानी व बिजली के कारण लोगों को भीषण गर्मी में काफी परेशानी हो रही है। खासकर पानी के लिए लोगों को दर-दर टकना पड़ रहा है। ग्रामीण जाने आलम, फिरदौश, नौशाद, अमरेश ने बताया की जब ट्रांसफार्मर खराब हुआ था उसके बाद से दो से तीन बार बिजली के कनीय अभियंता को इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई पहल नहीं किया गया। जिससे समस्या जस का तस बना हुआ है। एक ओर श्रावणी मेला के नाम पर बिजली कटौती की जाती है तो दूसरी तरफ खराब ट्रांसफार्मर को ठीक नहीं कराया जा रहा है। बिजली विभाग के मनमानी के कारण लोगों को परेशानी होती है।

जेई मंजय कुमार का कहना है कि सिमराहा में ट्रांसफार्मर खराब …

Read more about सिमराहा के ढाई सौ लोगों को ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी के कारण नहीं मिल रही बिजली; 
  • 0