हाल में रेडक्रॉस रोड में स्मार्ट रोड नेटवर्क योजना के तहत अच्छी सड़क का निर्माण कराया गया है, लेकिन इस सड़क पर दो लोग अपने घर का पानी बहा रहे हैं। सड़क पर पानी बहने के कारण नई सड़क के खराब होने का खतरा है। सोमवार को स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रोजेक्ट इंचार्ज ने इसकी शिकायत स्मार्ट सिटी कंपनी के सीजीएम संदीप कुमार से की। इसी तरह की समस्या कुछ अन्य जगहों पर भी हो रही है।
प्रोजेक्ट इंचार्ज ने कहा कि रेडक्रॉस रोड में एक व्यक्ति अपने घर का काम करा रहे हैं। वह अपने घर का पानी नाले में न बहाकर सड़क पर बहा रहे हैं। जिस दिन काम कराया जा रहा था उस दिन उनसे बहुत अनुरोध कराने के बाद पानी रोका गया, लेकिन दूसरे दिन से फिर पानी बहाने लगे। यह अलकतरे वाली सड़क और इसपर लगातार पानी बहने से सड़क खराब होने का खतरा है। सीजीएम ने प्रोजेक्ट इंचार्ज से कहा कि जहां भी ऐसी समस्या है उसकी सूची बनाकर दें और इसे नगर आयुक्त को ध्यानार्थ लाया जाएगा। नगर आयुक्त से अनुरोध कर इन सभी लोगों को नोटिस दिया जाएगा। ताकि ऐसी गतिविधि को रोकें, वरना उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।