भागलपुर : जिले में सोमवार को जहां विद्युत कर्मियों की लापरवाही के कारण आनंदगढ़, तुलसीनगर, जबारीपुर सहित शहर के कई इलाकों में 15 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। वहीं मंगलवार को भागलपुर के कई इलाकों में बत्ती गुल रहेगी। वजह देर रात आई भीषण बारिश है। सोमवार को कई इलाकों में बिजली न आने के कारण पानी के लिए हाहाकार मचा रहा। अब मंगलवार को हालात इससे भी बुरे होने वाले हैं। आंधी-पानी के चलते कई जगह पोल-खंभे उखड़ गए हैं और कई जगह विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। बरारी इलाके में देर रात से ही बत्ती गुल है।
तिलकामांझी, बरारी, कचहरी चौक, घंटाघर समेत कई इलाकों में देर रात से बिजली कट कर दी गई है। इससे पहले रविवार की रात 12 बजे आनंदगढ़ के पास ट्रक के धक्के से बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया था। स्थानीय लोगों ने विभाग के अभियंता और लाइनमैन को रात में सूचना दे दी थी, लेकिन लोगों की शिकायत को अनदेखी कर दी गई। सोमवार की सुबह आठ बजे एक लाइनमैन पहुंचकर दोनों मुहल्ले की बिजली काटकर सेंट्रल जेल के तिलकामांझी फीडर को चालू करा लौट गए। इसके बाद आनंदगढ़, तुलसीनगर कालोनी, जबारीपुर सहित आधा दर्जन क्…