आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को स्वस्थ वातावरण देने की मिलेगी ट्रेनिंग;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

समग्र शिक्षा के अंतर्गत सपोर्ट एट प्री प्राइमरी के तहत जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को ईसीसीई (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा) के अंतर्गत सशक्त बनाया जाएगा। इसके लिए जिले के दो शिक्षक चंदन कुमार व प्रीतम कुमार छह दिवसीय प्रशिक्षण पाकर पटना से लौटे हैं। अब वे सीडीपीओ और नामित सुपरवाइजर व दो शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। जिला समन्वयक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र के 3 से 6 वर्ष के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हेतु स्वस्थ वातावरण को आंगनबाड़ी केंद्र पर उपलब्ध कराना है। जिससे बच्चे अपनी पूरी क्षमता का अनुभव करते हुए प्रेरक माहौल में विकसित हो सके। वर्तमान में जिले में 3050 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है।