एसटीईटी के रिजल्ट का वितरण शुरू;

Click to rate this post!
[Total: 1 Average: 5]

एसटीईटी-2019 का प्रमाणपत्र बुधवार से जिला स्कूल में मिलने लगा। यह प्रमाणपत्र 12 मार्च तक यहां पर मिलेगा। सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट-2019 का रिजल्ट तो कई दिन पहले ही आ गया था, लेकिन उसका वितरण बुधवार से शुरू किया गया। जिला स्कूल में इसके लिए पांच काउंटर बनाये गये हैं। पहला दिन होने के कारण यहां लंबी कतार थी। हर काउंटर पर छात्र और छात्राओं की भीड़ थी। जल्दी पाने के लिए कुछ लोग स्कूल के अंदर से काउंटर पर पहुंच गये, लेकिन अन्य अभ्यर्थियों के विरोध के बाद उन्हें बाहर निकाल दिया गया। छात्र राहुल ने कहा कि वह छपरा में कार्यरत हैं, लेकिन सिर्फ प्रमाणपत्र लेने आये हैं। प्रियदर्शिनी कुमारी ने कहा कि वह अभी झारखंड में कार्यरत हैं, लेकिन सूचना मिलने पर वह प्रमाणपत्र लेने पहुंचे हैं। व्यवस्था ठीक है, लेकिन काउंटर और बढ़ जाते तो और कम समय में छात्रों को ये प्रमाणपत्र मिल जाते।