बच्चों के बीच बांटे गए स्टेशनरी सहित स्कूल बैग;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

प्रखंड संसाधन केंद्र रंगरा चौक में ड्रॉपआउट बच्चों को पढ़ाई की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए स्कूल बैग, अंग्रेजी, हिंदी एवं गणित की तीन-तीन कॉपियां, पुस्तक, पेंसिल, कलर बॉक्स एवं अन्य स्टेशनरी वितरित की गई।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगरा चौक कुमारी निर्मला ने कहा कि यह सभी सामग्रियां बच्चों को पढ़ाई की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए दी जा रही है। जिससे बच्चे पढ़ाई के प्रति आकर्षित होंगे। उपस्थित अभिभावकों से भी निवेदन किया गया कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें एवं घर पर भी पढ़ने के लिए प्रेरित करें। वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने कहा कि गत वर्ष प्रबंध पोर्टल पर प्रखंड रंगरा चौक के 234 ड्रॉपआउट बच्चों की सूची पंजीकृत की गई थी जिसे विभाग द्वारा सामग्री उपलब्ध कराते हुए सामान्य बच्चों की तरह पढ़ाई की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित एवं आकर्षित करने का लक्ष्य है। बच्चों के साथ अभिभावकों के भी चेहरे पर खुशी देखी गई कि शिक्षा विभाग का यह अनूठा प्रयास है। इससे बच्चों में पढ़ने के प्रति जागृति आएगी। मौके पर सभी शिक्षक मौजूद थे।