भागलपुर का बनेगा नया गजट, सर्वे शुरू;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर जिले का नया गजट बनेगा। इसको लेकर सर्वे शुरू किया गया है। जिले के क्षेत्रफल व अन्य धरोहरों को लेकर ड्राफ्ट तैयार किया गया है। इस पर आमलोगों से आपत्ति मांगी गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यह सर्वे हो रहा है। पहले 2017 में भी सर्वे कार्य शुरू हुआ था, लेकिन मामला कोर्ट में जाने के बाद उस वक्त पूरा नहीं हो सका था।

सर्वे में जिले की पांच नदियों का जिक्र किया गया है। इसमें बालू की अधिकता है। गेरुआ, चानन व अंधरी नदी को पीला बालू और कोसी व गंगा को सफेद बालू का स्रोत बताया गया है। जिले में खनिज बहुलता की जानकारी भी दी गई है। बताया गया कि भागलपुर में सिर्फ बालू ही नहीं, अभ्रख, क्वार्टजाइट (बेशकीमती पत्थर), कोयला भी प्रचूर मात्रा में है। सर्वे में गंगा व कोसी बेसिन में डॉल्फिनों की सुरक्षा व घाटों का भी जिक्र है। नदी की धारा का नक्शा भी दिया गया और पानी की दिशा बतायी गई है। भागलपुर में उपजने वाले अनाज से लेकर तमाम संसाधन का जिक्र किया गया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सिविल अपील संख्या 3661-3662/2020 बिहार राज्य बनाम अन्य एवं पवन कुमार बनाम अन्य के मामले में पारित अंतरिम आदेश के अनुपालन में भागलपुर का सर्वेक्षण प्रतिवेदन तैयार किया गया है। इसमें आम लोगों से आपत्ति, सुझाव व कमेंट मांगने के उद्देश्य से प्रारूप वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।