वाराणसी के एक्सपोर्टरों ने देखा जिले में जर्दालू आम का बाग;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

वाराणसी से आए दो एक्सपोर्टरों ने रविवार को जिले में जर्दालू आम के कुछ बागों को देखा और किसानों से बातचीत की। एक्सपोर्टरों ने कहा है कि अभी आम परिपक्व नहीं है। 15 दिन के बाद वे लोग फिर भागलपुर आएंगे और आम को देखेंगे। उसी दौरान सभी एक्सपोर्टर अपनी अपनी जरूरत भी बता देंगे। साथ ही आम का फाइटो साइनेटरी टेस्ट भी कराया जाएगा।

बागों के भ्रमण के दौरान आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह और एपेडा की फील्ड ऑफिसर, सबौर केवीके की वैज्ञानिक डा. ममता कुमारी भी थीं। एक्सपोर्टरों को कहलगांव, सिमरो और नवगछिया में तेतरी ले जाया गया था। वहां के किसानों ने भी एक्सपोर्टरों से बातचीत की। उप परियोजना निदेशक ने बताया कि एक्सपोर्टरों ने आम के बाग को देखकर संतोष व्यक्त किया है लेकिन 30 मई तक वे लोग फिर आएंगे।