हवाई जहाज संघर्ष समिति का धरना जारी ;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति की ओर से भागलपुर मांगे हवाई जहाज के बैनर तले मंगलवार को 22 वें दिन भी घंटाघर पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के भाई निर्मल चौबे धरनास्थल पर पहुंचकर भागलपुर से हवाई जहाज सेवा शुरू करने की मांग की। वे इस संबंध में मंत्री से बात करेंगे। वहीं शाह मार्केट ट्रेड एसोसिएशन ने भी धरना का समर्थन किया। इध्यक्ष मो. उमर शाहिद, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह, निरंजन चौधरी आदि मौके पर पहुंचे थे।

घंटाघर फुटकर दुकानदार संघ के अध्यक्ष अनुज चौधरी, उपाध्यक्ष अबोध मंडल ने भी समिति को पूर्ण समर्थन दिया। दोपहर में ताड़र कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रदीप कुमार सिंह व गुंजन ठाकुर ने भी हवाई सेवा की मांग की। संयोजक कमल जयसवाल ने बताया कि प्रत्येक मोहल्ले में टीम गठित कर धरना प्रदर्शन अब किया जायेगा। मौके पर अशोक सिंह, अरविंद रामा, सुबोध मंडल, रतन राय, कांति पाठक, इंजीनियर मिथिलेश, प्रोफेसर मनोज कुमार, संजय जयसवाल, चंदन कर्ण, प्रह्लाद चौधरी आदि मौजूद थे।