अकबरनगर में समपार में गड़बड़ी के कारण लगता रहा जाम ;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

अकबरनगर शाहकुंड मार्ग के श्रीरामपुर गांव के समीप पश्चिमी समपार के विनस में तकनीकी गड़बड़ी आने के कारण पांच घण्टे तक स्लाइडर का प्रयोग कर आधा दर्जन ट्रेन को पार कराया गया। जिसके कारण रुक-रुककर दिनभर जाम लगता रहा। जाम के कारण समपार में फंसे राहगीर परेशान दिखे।

अकबरनगर के 5 सी पश्चिम समपार का विनस स्लीप करने के कारण अक्सर फाटक लगाने व उठाने के कठिनाई का सामना करना पड़ता था। बुधवार को भी समपार के विनस में तकनीकी गड़बड़ी आ गयी। जिसके कारण सिग्नल डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश के नेतृत्व में करीब दस बजे मेकेनिकल गेट का विनस मरम्मत करने पहुंचा। विनस बदलने के कारण रेलकर्मी को परिचालन सुचारू रूप से चलाने के लिए स्लाइडर मशीन का प्रयोग करना पड़ा। स्लाइडर मशीन से ट्रेन पार कराने के कारण रेलकर्मी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पांच घण्टे तक रेलकर्मी को स्लाइडर मशीन का प्रयोग करने के कारण काफी दिक्कतें हुई। रेल फाटक के गेटमैन अशोक कुमार ने बताया कि स्लाइडर के साथ साथ ट्रेन को पार कराने के लिए झंडी को भी दिखाना पड़ता है। तेज धूप व गर्मी के चलते दिनभर कार्य करने में परेशानी हुई। पांच घंटे के दौरान करीब आधा दर्जन ट्रेन को पार कराया गया। जबकि स्लाइडर गेट के कारण समपार पर दिनभर रुक-रुककर जाम लगता रहा।इस संबंध में इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि समपार की समस्या को दुरुस्त कर दिया गया है। विनस बदलने के कारण दिनभर स्लाइडर गेट से कार्य किया गया।