आईपीआर पर ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला 15 को;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बीएन कॉलेज के रसायन विभाग द्वारा भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के इंडस्ट्री प्रमोशन एंड इंटर्नल ट्रेड विभाग के पेटेंट, डिजाइन व ट्रेडमार्क कंट्रोलर जेनेरल कार्यालय के सहयोग से आगामी 15 मार्च को दिन के 1 से 2:30 बजे तक इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (आईपीआर) विषय पर राष्ट्रीय स्तर का ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम कन्वेनर सह बीएन कॉलेज प्रभारी प्राचार्या डॉ. नीलू कुमारी ने बताया कि ऑनलाइन कार्यशाला के संरक्षक डीन एकेडमिक प्रो. एके ठाकुर और कुलसचिव डॉ. निरंजन प्रसाद यादव सह-संरक्षक की भूमिका में होंगे। जबकि बीएन कॉलेज के रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. बलिराम प्रसाद सिंह और सहायक प्राध्यापक डॉ. अंबिका कुमार कोऑर्डिेनेटर की भूमिका निभायेंगे। कार्यशाला में शामिल होने के लिए 14 मार्च तक नि:शुल्क पंजीयन हेतु लिंक उपलब्ध है।