आयोजन:जन औषधि योजना के तहत उपलब्ध हो रही दवा;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

प्रधानमंत्री भारतीय परियाेजना अंतर्गत सोमवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित जन औषधि केन्द्र में जन औषधि दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से अतिथियों एवं लाभार्थियों ने संबोधन सुना। कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथि के रूप में मौजूद सिविल सर्जन डॉ इन्द्रजीत प्रसाद, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नूतन वर्मा, डॉ अरूण वर्मा, पंकज झा, सुपौल चैंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह पप्पु, भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार राय, जदयू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमन कुमार चंद, भाजपा जिला महामंत्री सुरेश सुमन यादव, वरिष्ठ पत्रकार भरत कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं पीएम जन औषधि केन्द्र के संचालक विजय कुमार झा के पिता नारायण झा ने अतिथियों को शॉल एवं बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि यह योजना लोगों के लिए काफी लाभकारी है। इस योजना का मरीज के परिजनों एवं आमजनों को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष राम कुमार राय ने कहा कि यह योजना गरीबों को ध्यान में रख कर शुरू की गई है। गरीब परिवारों के मरीजों को बाजार से काफी कम कीमत पर दवा उपलब्ध कराना योजना का उद्देश्य है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन संचालक विजय कुमार झा ने किया। मौके पर एनडीए कार्यकर्ता खुर्शीद आलम, सुमन कुमार, राहुल झा, रंजू झा, विमलेन्दु ठाकुर, मो जहीर आलम, प्रमोद कुमार मंडल, साजन जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे।