आयोजन:बनगांव में 16 से तीन दिवसीय होली महोत्सव का आयोजन;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बनगांव के कलावती उच्च विद्यालय एवं गोस्वामी लक्ष्मीनाथ गोसाईं मंदिर परिसर में तीन दिवसीय होली महोत्सव का आयोजन होगा। मुख्य एवं उद्घाटन समारोह का आयोजन 16 मार्च को कलावती उच्च विद्यालय के प्रांगण में होगा। उद्घाटन समारोह का आयोजन शाम के 5 बजे होगा तथा 9.30 तक देश के नामी गिरामी कलाकार अपने गायन से होली महोत्सव के आयोजन को रंगीन बनाएंगे। तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव के दूसरे दिन 17 मार्च को गोस्वामी लक्ष्मीनाथ गोसाईं मंदिर परिसर में शाम 5.30 बजे से रात के 9.30 बजे तक एवं 18 मार्च को गोस्वामी लक्ष्मीनाथ गोसाईं मंदिर परिसर में अपराह्न 12 बजे से शाम के 5 बजे तक शास्त्रीय संगीत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

मुख्य समारोह स्थल कलावती उच्च विद्यालय प्रांगण में 16 मार्च को भजन सम्राट अनूप जलोटा, इंद्राणी मुखर्जी एवं प्रो .श्रुति शक्ति अपने सुरों से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। 17 मार्च को गोस्वामी लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में काशी के मशहूर गायक पंडित इंद्रेश मिश्रा अपनी सुरों का जलवा बिखेरेंगे। कार्यक्रम के आखिरी दिन 18 मार्च को गोस्वामी लक्ष्मीनाथ गोसाईं मंदिर प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में काशी की ही ममता शर्मा शास्त्रीय गायन से होली के माहौल को रंगीन बनाएंगी। सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा ने बताया कि कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर ली गई है।