एकचारी दियारा में भीषण कटाव, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

प्रखंड के सुदूरवर्ती एकचारी दियारा में गंगा का कटाव काफी तेज हो गया है। कई एकड़ जमीन कटाव की भेंट चढ़ गया है। जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है की यदि शीघ्र कटाव रोके जाने का उपाय नहीं किया गया तो घनी आबादी पलायन को विवश हो जाएगी। इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को मंगलवार को एक ज्ञापन सौंपा तथा कहा कि एकचारी दियारा, मोहनपुर, खवासपुर के उत्तरी दिशा में गंगा में भीषण कटाव हो रहा है। अबतक काफी जमीन कटाव की भेंट चढ़ चुका है। निर्माणाधीन केंद्रीय आदिवासी आवासीय विद्यालय जो 720 बेड का है निर्माण पूरा होने पर है व निर्माणाधीन एकचारी थाना भी कटाव के मुहाने पर आता जा रहा है। अतः कटाव से तथा पलायन से बचाए जाने का कोई ठोस उपाय अविलंब कराया जाए। ग्रामीणों ने इस आशय की प्रतिलिपि विधायक ललन पासवान, पूर्व विधायक राम विलास पासवान, सांसद, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, जल संसाधन मंत्री आदि को भी दिया है।