एनएसएस का सात दिवसीय शिविर शुरू;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

कहलगांव। एसएसवी कॉलेज कहलगांव में एनएसएस विभाग में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ अनादी प्रसाद सिंह ने कहा कि एनएसएस का कार्य समाज से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों में संगठित सेवा भावना को विकसित करता है। साथ ही इसके द्वारा किये गये कार्य से छात्रों में एक विकसित सोच के माघ्यम से पर्यावरण स्वच्छता का भी ख्याल रखा जाता है। कार्यक्रम को डॉ कीर्ति वर्धन, कार्यक्रम पदाधिकारी शत्रुधन प्रसाद, प्रो. निकेश कुमार के अलावा छात्र सन्नी कुमार, सुमित कुमार, अनोखी कुमारी, जुही कुमारी, सुमन कुमारी, सहित सभी एनएसएस के स्वयंसेवक मौजूद रहे।