कलश शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर भाग ली महिलाएं;

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

रामपुर शिव मंदिर मे आयोजित श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ एवं माता पार्वती मूर्ति स्थापना को लेकर रविवार को सुल्तानगंज गंगा घाट से कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मे शामिल महिलाएं एवं युवतियां अपने साथ लाए मिट्टी के कलश मे गंगाजल ले पैदल कलश शोभायात्रा मे शामिल हो यज्ञ स्थल पर पहुंचे। पांच आचार्य मे से मिले तीन आचार्य गोपाल राम चंद्रवंशी ,राजेंद्र यादव ,शंभू सिंह ने बताया कि कलश को यज्ञ स्थल पर रख के कलश का पूजन किया जाएगा। तथा सोमवार को माता पार्वती की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी साथ ही श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ का शुरुआत किया जाएगा जो 12 अगस्त तक चलेगा।इस दौरान आज से 12 अगस्त तक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। इन आचार्य ने बताया कि इसके आयोजक बालक दास नागा बाबा है।